Friday, March 5, 2021

अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने अवैध शराब, साहन सहित तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि दीपक वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर दो लीटर अवैध शराब व 40 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि अमरिक सिंह वासी बीड़तलाब से 100 लीटर लाहन बरामद की गई है जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी बीड़चलाब से करीब 10 बोतल अवैध शराब नजदीक डेरा राधा स्वामी के पास से बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बठिंडा के युवक ने इस्टाग्राम में शेयर की अश्लील विडियों, पोर्टन में शिकायत के बाद मामला दर्ज


बठिंडा.
बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने इस्टाग्राम सोशल मीडिया से अश्लील विडियों शेयर की। इसमें दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने नई दिल्ली स्थित सरकार के नेशनल सेंटर फार मिसिंग एंड एक्सपलोटिड चिल्ड्रन पोर्टन से एमएचए विभाग के पास लिखित शिकायत कर दी। इस शिकायत के आधार पर बठिंडा के एसएसपी को मामले में जांच करने व आरोपी लोगों पर मामला दर्ज करने की हिदायत दी थी। इसमें सिविल लाइन पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। मामले में शिकायतकर्ता आमरीन कौर ने बताया कि भूषण कुमार वासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम से एक अश्लील विडियो शेयर की। हालांकि शेयर की विडियो सार्वजनिक तौर पर सभी को दिखाई दे रही थी जिससे समाज में अश्लीलता फैलाने का काम उक्त व्यक्ति ने किया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत दिल्ली सरकार के एमएचए सैल के पास की व मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। इसमें विभाग के मैंबर्स ने जांच के दौरान पेश किए सबूतों के आधार पर बठिंडा पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई करने की हिदायत दी जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

बस स्टेंड बठिंडा बैकसाइड में मकान खाली करवाने गए मालिक पर चलाई गोली, गंभीर रूप से घायल


बठिंडा.
मालिक ने किरायेदार को मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने चार लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया व छाती में गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घायल मकान मालिक को उपचार के लिए डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली पुलिस के पास सोनी कुमार उम्र 25 साल वासी अजीत रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि ताज होटल वाली गली बस स्टेंड की बैक साइड में उनके पास एक पुस्तैनी मकान है। इस मकान को उन्होंने कुछ समय पहले बूटा सिंह को किराये पर दिया था। पिछले कुछ दिनों से मकान को बेचने की योजना बनी तो उन्हें खरीदार भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने किराये पर रह रहे बूटा सिंह को मकान खाली करने के लिए कहा था। दिए गए समय पर जब उसने मकान खाली नहीं किया तो वह उनके पास गए। इस दौरान आग बबूला हुआ बूटा सिंह ने अपने दूसरे साथियों मक्खन लाल, विमला देवी, तरसेम चंद सभी वासी बस स्टेंड की बैंक साइड को बुला लिया व उसे भला बुरा कहकर उसे मारने के लिए आए। जब वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से जाने लगा तो आरोपी बूटा सिंह ने 12 बोर की राइफल से उस पर गोली चला दी जो उसकी छाती में लगी व वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

बठिंडा में नहर मार्केट के पास लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट ने शुरू की कारर्वाई, दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया


बठिडा :
नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से नहर मार्केट में लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रस्ट की ओर से सब्जी मंडी में अड्डे लगाने वाले दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया है। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से एक्शन लिया जाएगा। हालांकि इस मंडी को खाली करवाने के लिए ट्रस्ट द्वारा पहले वीरवार को शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था। मगर इसका पता लगने पर दुकानदार वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मिले। जहां पर उनको तीन दिन का समय दिया गया।

मंडी खाली करवाने को लेकर पप्पू राम ने बताया कि वह यहां पर पिछले लंबे समय से सब्जी का अड्डा लगाए हुए हैं। अब एकदम से मंडी खाली करवाने के आदेश मिलने के बाद उसका सारा काम बंद हो जाएगा। इस मंडी में 80 से ज्यादा दुकानदार सब्जी व फलों का कारोबार करते हैं। जिनके पास कमाई का कोई ओर साधन भी नहीं है। वहीं ट्रस्ट के अधिकारियों का दावा है कि मंडी लगने से आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसको देखते हुए मंडी खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं। दूसरी तरफ नगर सुधार ट्रस्ट के एक्सईएन गुरराज सिंह का कहना है कि यह जगह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की है, जिसको खाली करवाने की अब कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मंडी में काम करने वालों को 3 दिन का समय दिया गया है। अगर इस समय में यह खाली नहीं होती तो उनके द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।

स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी


बठिडा :
पंजाब अनुसूचित जातियों से विकास व वित्तीय कारपोरेशन के चेयरमैन मोहनलाल सूद ने बताया कि कारपोरेशन द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जातियों के लाभपात्रियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से एक करोड रुपये की सब्सिडी जारी कर दी गई है। इसके साथ विभिन्न बैंकों द्वारा लाभपात्रियों को लगभग 8.25 करोड़ रुपये के कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे।

उनका कहना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान शेयर कैपिटल व सब्सिडी के कुल 792.53 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि भविष्य में लगभग 170 लाख रुपये ओर जारी होने की उम्मीद है। चेयरमैन सूद ने बताया कि कारपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कीमों के अधीन अब तक 405 लाभपात्रियों को 703.58 लाखों रुपये का कर्ज भी मुहैया करवाया जा चुका है। वहीं कारपोरेशन द्वारा कर्ज बांटने के साथ-साथ अब तक 811.46 रुपये के कर्जों की वसूली भी की गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा अनुसूचित जातियों के 18 गरीब लाभपात्रियों को 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी के मंजूरी पत्र भी दिए गए। इस मौके पर जिला मैनेजर हरप्रीत सिंह, जिला सामाजिक न्याय अधिकारिता अफसर सरदूल सिंह भी उपस्थित थे।


गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला किया, तीनों जख्मी


मानसा : गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला कर दिया, जिससे तीनों जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा गया। यह आवारा कुत्ते स्कूल वैन के पीछे ही स्कूल में आ घुसे थे। घटना के बाद स्कूल स्टाफ के साथ इस संबंधी कोई संपर्क नहीं हो सका।

अकाल अकेडमी उड्डत सैदेवाला में पढ़ते 18 वर्षीय कीर्त सिंह, सात वर्षीय साचीप्रीत कौर व 17 वर्षीय सिमरन कौर को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। साचीप्रीत कौर के दादा कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले हैं और जब उनके बच्चे सुबह समय स्कूल गए तो उनको फोन आया कि उनके बच्चों को कुत्तों ने काट लिया है।

उन्होंने बताया कि यह कुत्ते स्कूल वैन के पीछे ही अंदर आ घुसे थे जिनको मुश्किल से भगाया। एसएमओ डॉ. हरचंद सिंह ने बताया कि इन विद्यार्थियों को आवारा कुत्तों ने काटा था, जिनको दवाई व इलाज देकर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की हालत ठीक है और दवाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं लोगों ने मांग की कि कुत्तों की नसबंदी व नलबंदी के लिए नगर कौंसिल की ओर से अभियान चलाया जाना चाहिए। गौर हो कि गत सोमवार सांय को बठिंडा में पांच वर्षीय बच्चे को कुत्तो ने नोंचकर मार डाला था। इसके बाद वहां पर कुत्तों की नसबंदी के लिए योजना को शुरू कर दिया गया है।

सरब एग्रो इंडिया के एमडी पिता-पुत्र को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया तो आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों पर करवाया केस



गोलमाल-चिटफंड कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले आरोपी काबू

बठिंडा। चिटफंड कंपनी बनाकर बठिंडा और पंजाब के लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाली सरब एग्रो इंडिया लिमिटेड के एमडी अमरजीत सिंह ढींगरा और उसके बेटे कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस पीओ विंग ने गत दिनों लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों बाप बेटों ने राजस्थान के जयपुर में दर्ज एक जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व चैक में जबरन साइन करवाने के आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों बाप-बेटे पर थाना नहियाबाला में 8 सितंबर 2017 को 420 की एफआईआर नंबर 152 दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ठगी का ये केस कंपनी में पैसे निवेश करने वाले गणेश नगर वासी दर्शन सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। दर्शन सिंह ने दोनों पिता-पुत्रों के अलाबा कंपनी के अन्य अधिकारियों 'नवजीत सिंह वासी मोगा, राम सिंह वासी ओमेक्स कालोनी बठिंडा, विजय कुमार बासी ओमेक्स कालोनी, प्रवीण रानी, व जिंदरप्रीत कौर वासी ओमेक्स कालोनी 'गोनियाना मंडी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। कुशलदीप सिंह ढींगरा व अमरजीत सिंह ढींगरा को अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था। पीओ विंग के एएसआई देसराज सिंह ने बताया कि दोनों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है और बाद में नहियांवाला थाना के हवाले कर दिया। दोनों को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कुशलदीप सिंह दींगरा ने इन लोगों पर दर्ज करवाई एफआईआर

आरोपी कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 27 जनवरी 2020 को जोधपुर के थाना कोतवाली में जीरो नंबर केस दर्ज करवाया। उसने आरोप लगावा कि 4 मई 2017 को बरनाला रोड पर स्थित उसके रेस्टोरेंट से राम सिंह, विजय नेगी, नवजीत सिंह 'पर उसे अगवा करके मारपीट करने व खाली चेकों पर साइन करवाने के तहत केस दर्ज करवाया। कुशलदीप ढींगरा ने इन तीनों आरोपी समेत बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। इस केस को जोधपुर पुलिस ने बठिंडा का मामला होने के चलते थाना थर्मल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। अब इस केस की जांच थाना थर्मल पुलिस करेगी।

आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान समेत 27 पर करवाया केस

पुलिस ने राम सिंह, विजय नेगी, नवजी सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी, डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा, अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह, हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार, बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा के खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज करवाया है।

प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी पुलिस

उनको ये केस राजस्थान की जोधपुर पुलिस की ओर से ट्रांसफर किया गया है जिसको जांच के लिए शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी ताकि उसे इस मामले की जांच में शामिल किया जा सके।

-रविंदर सिंह संधू, एसएचओ

 

केस झूठा है इंसाफ के लिए हाईकोर्ट जाएंगे- खातादार यूनियन

 कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 2017 में हुई एक घटना में झूठा केस दर्ज करवाया है। इसमें कुशलदीप ढींगरा ने अपने और पिता पर दर्ज कई केसों में चल रही सुनवाई को प्रभावित करने के लिए किया है। उनके और उनके मेंबरों पर दर्ज किए गए केस के विरोध में वो हाईकोर्ट जाएंगे।

-गुरभेज सिंह सिद्धू, प्रधान खातेदार यूनियन


 

CoronaVirus: पंजाब में तेज हुई कोरोना की मार, एक दिन में 1074 नए मामले और 15 की मौत


जालंधर/चंडीगढ़।
CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस की मार में तेजी आ गई है और कोरोना के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हजार का आंकड़ा पार कर गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1074 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 385 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6264 हो गई है। इनमें से 94 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोग पाए गए संक्रमित

पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 13 अध्यापक व 79 विद्यार्थी हैं। अहम पहलू यह है कि कोरोना संक्रमित इन विद्यार्थियों में अकेले सरकारी स्कूल फिल्लौर के 38 व जालंधर के मेरीटोरियस स्कूल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। अमृतसर में सात व लुधियाना में पांच अध्यापकों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। गुरदासपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के पांच विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

25 अध्यापकों व 83 विद्यार्थियों को हुआ संक्रमण, राज्य में 6264 हुई सक्रिय मामलों की संख्या

24 घंटे के दौरान जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 147, होशियारपुर में 115, एसएएस नगर (मोहाली) में 111 और लुधियाना में 106 लोग कोरोना से पीडि़त पाए गए। जबकि जालंधर में पांच, होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन और कपूरथला, पटियाला व नवांशहर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। पंजाब में कोरोना से अब तक कुल 5887 लोगों की मौत हो चुकी है।

फारूक-अमरिंदर का डांस वायरल:गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गाने पर जमकर नाचे फारूक, डांस करते-करते अमरिंदर को भी खींच लिया



जम्मू-कश्मीर
के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला यूं तो सियासी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन दिल्ली में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में फारूक फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके। नाचते हुए फारूक ने कैप्टन को भी हाथ पकड़कर उठाया और उनके साथ डांस करने लगे। फारूक के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अमरिंदर की पोती की शादी में पहुंचे थे फारूक

पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंद्र कौर की नई दिल्ली में पिछले रविवार को शादी हुई थी। कार्यक्रम में कैप्टन के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई नेता भी शरीक हुए थे। शादी में संगीत कार्यक्रम के दौरान जब गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गीत बजा, तो फारूक के पैर भी थिरकने लगे। इसके बाद जब आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे गीत बजने लगा, तो फारूक अपने साथ अमरिंदर को खींच लाए। नीली शेरवानी पहने हुए फारूक अब्दुल्ला काफी देर तक डांस करते रहे। शादी में मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।

फारूक की जिंदादिली के कायल हुए मेहमान

फारूक अब्दुल्ला की कई सर्जरी हो चुकी हैं। उनकी उम्र भी काफी ज्यादा है। इसके बावजूद फारूक की जिंदादिली देखकर शादी में मौजूद कई लोग उनका साथ देने चले आए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फारूक के डांस के दौरान परिवार के कुछ लोगों को साथ देने के लिए बुला लिया। सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

केस दर्ज:बहन की सहेली के भाई ने नौकरी लगवाने का झांसा दे 4 लाख की ठगी की, पीड़ित व्यक्ति ने निगली जहरीली चीज


फाजिल्का।
गांव घुबाया में के युवती की सहेली के भाई द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामला जलालाबाद के थाना सदर में दर्ज किया गया है। नौकरी पाने में असफल रहने वाले निराश हुए एक व्यक्ति ने जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया। जांच अधिकारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि उनको सुखदेव सिंह वासी घुबाया ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह बीए पास है और उसकी बहन सोमा रानी निवासी पंजे के उताड़ ने मोगा से आईटीआई की हुई थी। उसकी बहन के साथ आईटीआई में पढ़ने वाली एक सहेली सुरेश रानी का उनके घर आना जाना था।

इस दौरान सुरेश रानी ने उसकी बहन सोमा रानी को कहा कि उसके भाई मनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली का बड़े-बड़े अफसरों के साथ बैठना-उठना है। उसने उसके छोटे भाई संदीप सिंह को भी जेई लगवाया था और कुछ अन्य लड़के भी सरकारी नौकरी लगवाए हैं इसलिए वह अब उसके भाई सुखदेव सिंह को भी सरकारी नौकरी लगवा देते हैं।

इसके बाद सुखदेव सिंह ने अपने घर सलाह मशवरा करके मनजीत सिंह को 4 लाख रुपए सरकारी नौकरी लगवाने के लिए के दे दिए। कुछ दिनों बाद उसके रिश्तेदार अमरीक सिंह निवासी बघ्घे के उताड़ और सुखविंदर सिंह निवासी पीरे के उताड़ ने बताया कि उनको सरकारी नौकरी लगवाने के लिए मनजीत सिंह को 6 लाख रुपए दिए थे किंतु मनजीत सिंह ने उनको नौकरी नहीं लगाया और वह उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा। जिसके बाद जब उन्होंने मनजीत सिंह के साथ बातचीत करने का प्रयास किया तो वह उनको बहाने लगाता रहा और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जिससे वह काफी परेशान रहने लगा।

नौकरी न मिलने और ठगी का शिकार होने की परेशानी में 19 फरवरी सुखदेव सिंह ने अपने घर में कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दवा पीने से वह बेहोश हो गया। उसको देखते ही उसके पिता ने उसे पहले प्रथामिक इलाज के लिए गांव घुबाया के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया और किसी अन्य जगह ले जाने की सलाह दी। फिर सुखदेव सिंह के पिता ने उसे जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसके बाद उनको छुट्टी दे दी।

बताया गया है कि कुछ दिनों तक पीड़ित सुखदेव सिंह और आरोपी मनजीत सिंह के बीच राजीनामे की बातचीत चलने के कारण और पूरा ठीक होने के कारण बयान नहीं दे सका। अब सुखदेव सिंह नेमनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली के खिलाफ बयान लिखा दिया है। सुखदेव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पुलिस ने उक्त आरोपी मनजीत सिंह वासी ढाणी अमीर सिंह पर धारा 116 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Thursday, March 4, 2021

Punjab Cabinet Meeting: छठे पंजाब वित्त कमीशन की छह सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी



चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने वीरवार को विभिन्न खातों के राजस्व घाटों के विरुद्ध मुआवजे सहित छठे पंजाब वित्त कमीशन की कई प्रमुख सिफारिशों को मंज़ूरी दे दी।कमीशन ने 29 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल को साल 2021-22 के लिए सात सिफारिशें सौंपी और मंत्रिमंडल की तरफ से आज छह सिफारशों को मंज़ूरी दे दी गई है।

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है। 

वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को राज्य सरकार के करों की संग्रह के 4 प्रतिशत हिस्से की बांट की निरंतरता से संबंधित एक सिफारिश को मंत्रियों के समूह द्वारा जांचा जाएगा। मंत्रियों का समूह वित्त मंत्री, स्थानीय निकाय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री और जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री पर आधारित होगा।

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है।


चंडीगढ़ कोठी प्रकरणः पत्रकार संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई, करोड़ों के वैट घोटाले से भी जुड़ा नाम


चंडीगढ़।
सेक्टर-37 ए स्थित कोठी के फर्जी सौदे में आरोपित पत्रकार संजीव महाजन की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगीं हैं। संजीव महाजन के तार अब इंडस्विफ्ट कंपनी से जुड़े पांच करोड़ के वैट घोटाले से भी जुड़ रहे हैं। इसीलिए सेक्टर-31 थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस को पता चला है कि संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई है। उसे प्रति माह डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती थी। कंपनी से जुड़े वैट घोटाले की 17 जुलाई, 2018 को तत्कालीन एडवाइजर परिमल राय ने जांच के आदेश दिए थे। अब इस केस को यूटी विजिलेंस से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करवाने में संजीव की भूमिका की भी जांच शुरू की गई है।

गौरतलब है कि वैट घोटाले के मामले में क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अमनजोत ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक वैट घोटाले के मामले की सेटलमेंट के बदले संजीव महाजन ने पत्नी को कंपनी में नौकरी दिलवाई थी। पुलिस का कहना है कि संजीव महाजन से पूछताछ में गलत तरीके से प्रॉपर्टी और पैसा बनाने के मामले में लगातार नई जानकारी मिल रही है।

खन्ना में युवती ने की खुदकुशी:नेशनल हाईवे पर खुद को लगा ली आग; किसी ने मदद को नहीं बढ़ाया हाथ, नौकरी चले जाने से परेशान थी


खन्ना(लुधियाना). 
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में गुरुवार ने एक युवती ने खुदकुशी कर ली। लड़की ने नेशनल हाईवे पर गांव बीजा के पुल पर खुद को आग लगा ली। लेकिन, किसी ने भी उसकी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया। लोग लड़की को जलते देखते रहे। हां, उन्होंने पुलिस को जरूर मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इतना पुलिस पहुंची, लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। शव के पास मिले पर्स से कुछ दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे युवती की पहचान हुई। युवती की पहचान दोराहा के गांव भट्‌ठल निवासी 31 साल की मनप्रीत कौर पुत्री भजन सिंह के रूप में हुई।
मनप्रीत कौर के शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई करती पुलिस।
मनप्रीत कौर के शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई करती पुलिस।

पुलिस ने ही मनप्रीत के फोन से उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि मनप्रीत एक फैक्ट्री में काम करती थी। लेकिन, इन दिनों वह नई नौकरी की तलाश में थी। मनप्रीत के पिता ने नौकरी चले से उसके परेशान होने या अन्य कोई विवाद होने की बात से भी इनकार किया है।

DSP राजन परमिंदर सिंह ने कहा कि एक पुलिस वाले ने मनप्रीत को अपनी आंखों से खुद आग लगाते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। मनप्रीत के खुदकुशी करने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE