बठिंडा। करीब दो माह के इंतजार के बाद बठिंडा नगर निगम को मेयर मिल गया। सभी को चौकाते हुए व सीनियर नेताओं के दावों को दरकिनार करते रमन गोयल को मेयर बनाया गया जबकि मेयर के दावेदार माने जा रहे अशोक प्रधान को सीनियर डिप्टी मेयर व अकाली दल से कांग्रेस में पहुंचे व पूर्व एफएनसीसी मैंबर मास्टर हरमंदर सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला प्लानिंग बोर्ड की चेयरमैनी छोड़कर चुनाव लड़ने वाले जगरुप सिंह गिल का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा था लेकिन हाईकमान ने सभी को एक तरफ कर इस बात पर जोर दिया कि नगर निगम में 50 फीसदी कोटा महिलाओं का है व इतनी ही महिलाएं जीतकर सदन में पहुंची है इस स्थिति में मेयर का पद भी किसी जरनल महिला को दिया जाना चाहिए।
इसी के चलते वार्ड नंबर 35 से पार्षद बनी कांग्रेस कमेटी के उपप्रधान संदीप गोयल की पत्नी रमन गोयल को मेयर पद पर नवाजा गया है। वही कांग्रेस में चार दशकों से अपना सिक्का जमाते रहे अशोक प्रधान को सीनियर डिप्टी मेयर जैसे महत्वपूर्ण पद पर बिठाकर दलित वोट को खुश करने की कोशिश की है वही जाट वोट को लुभाने के लिए मास्टर हरमंदर सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है।
नगर निगम चुनाव के दो माह बाद वीरवार को 'कौन बनेगा मेयर' की चर्चा पर फिलहाल विराम लग गया है। मिनी सचिवालय के डीसी मीटिग हाल में साढ़े 11 बजे तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की प्रधानगी में हुई बैठक के दौरान उनकी ओर से लाए गए लिफाफे से बठिडा के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नाम निकले गए।
मौके पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल हाजिर रहे। उन्होंने
सभी पार्षदों को एकजुट हो आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करने के लिए कहा वही
नवनियुक्त मेयर से शहर के विकास के लिए काम करने व लंबित योजनाओं को तेजी से पूरा
करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद नगर निगम बठिंडा में
कांग्रेस का मेयर बना है व लोगों ने भारी बहुमत से नगर निगम की जिम्मेवारी
कांग्रेस को सौंपी है। इस स्थिति में उनकी जिम्मेवारी बनती है कि वह लोगों की
उम्मीदों पर खरे उतरे व शहर के चहुमुखी विकास के लिए दिन रात एक कर काम करे।
वही नवनियुक्त मेयर रमन गोयल ने कहा कि जो विश्वास हाईकमान,
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उन पर जताया है वह उस पर खरी उतरने का प्रयास
करेगी। उनकी प्राथमिकता सभी को साथ लेकर शहर का विकास करवाना रहेगा।
कई की किश्मत खुली तो कई के हाथ लगी निराशा
नगर निगम मेयर को लेकर पिछले दो माह से चर्चाओं का बाजार गर्म था। शहर के कांग्रेसी इस बात को लेकर ज्यादा आश्वस्त लग रहे थे कि वरिष्ठता के आधार पर जगरूप सिंह गिल को मेयर बनाया जाएगा। दूसरी तरफ हाईकमान इन चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी भी कर रही थी व इसी आधार पर उन्होंने तय किया कि इन चुनावों में मेयर ऐसा बनाया जाए जो आगामी चुनावों में खासकर बठिंडा शहरी इलाके में फिर से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे मनप्रीत सिंह बादल के लिए सहयोगी के तौर पर काम करे। वर्तमान में नगर निगम बठिंडा में इस बार 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं चुनाव जीतकर पहुंची है। इस स्थिति में इस बात का भी दबाव रहा कि मेयर जैसा महत्वपूर्ण पद किसी महिला को दिया जाए जिससे लोगों में इस बात का संदेश जाए कि कांग्रेस महिलाओं के प्रति अलग सोच रखकर काम करती है व उन्हें आगे लाने के लिए प्रयासरत है। कुछ समय पहले राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री सफर व नौकरी में पहल देने जैसे कदम उठाकर इस बात का संकेत भी दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं का मुद्दा अहम रहने वाला है। रमन गोयल को मेयर बनाकर अग्रवाल बहुल क्षेत्र बठिंडा विधासभा क्षेत्र में इस समाज को भी खुश करने की कोशिश की गई है। बठिंडा में दूसरा बड़ा वर्ग दलित व जाट वर्ग का है। इसमें अशोक प्रधान को सीनियर डिप्टी मेयर बनाकर जहां दलितों को अपनी तरफ का प्रयास किया है वही मास्टर हरमंदर सिंह को डिप्टी मेयर बनाकर जाट वोट बैंक को खुश करने की कोशिश की है।