Thursday, May 13, 2021

Bathinda-एक संदिग्ध सहित 11 कोरोना मरीजों की मौत, प्रतिदिन मिल रहे 800 पोजटिव मरीज


बठिंडा.
जिले में वीरवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया। वही प्रतिदिन की तरह 800 कोरोना पोजटिव मरीजों की पुष्टी हुई। सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 10 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

कोरोना मृतकों की सूचि

1. सुभामी शिव चेत्नय 62 वर्ष निवासी गोनियाना जो अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल था

2. अशोक कुमार पुत्र देसराज 61 वर्ष निवासी फाजिल्का जो दिल्ली हार्ट अस्ताल में दाखिल था

3. शामा रानी पत्नी सुरिंद्र कुमार 56 वर्ष निवासी आवा बस्ती जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल थी

4. ब्लदेव सिंह पुत्र सूड़ सिंह 73 वर्ष निवासी गोनियाना खुर्द जो एमजी अस्पताल में दाखिल था

5. रामदेवी पत्नी लाला राम 60 वर्ष निवासी गिलपत्ती जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

6. गुरजन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह 48 वर्ष निवासी बहिमन जस्सा सिंह जो मिल्टरी अस्पताल में दाखिल था

7. सुरजीत सिंह पुत्र इंद्र सिंह आयु 55 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

8. बलविंदर कौर पत्नी मिटठू सिंह 62 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

9. जसविंदर सिंह पुत्र अजमेर सिंह 52 वर्ष निवासी चक्क राम सिंह वाला जो सत्यम हार्ट में दाखिल था

10. कोरोना सस्पेक्टड गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी बठिंडा जो घर में ही एंकातवास था

वही नौजवान ने एक मृतक का करवाया अंतिम संस्कार

परसराम नगर गली नंबर 12 में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर जनेश जैन, कमल वर्मा, राकेश जिंदल एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका तुरंत कोरोना टैस्ट करते हुए उपचार शुरू किया गया। लेकिन व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक कोरोना रिपोर्ट अनुसार पोजटिव पाया गया। मृतक की पहचान अनुराग कुमार (39 वर्ष) पुत्र शरण दास के तौर पर हुई।


 


 

कोर्ट की अवमानना करने पर बिजली निगम के चेयरमैन, एक्सीयन सहित तीन को नेटिस, 25 मई को पेश होने का आदेश


बठिंडा.
पंजाब राज्य बिजली निगम की तरफ से ग्राहक को लगाए गए जुर्माने को लेकर जिला अदालत की तरफ से जारी आदेश की पालना नहीं करने पर बिजली निगम के चेयरमैन, एक्सीयन व संबंधित जिम्मेवार अधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। इस बाबत सिविल कोर्ट के सिविल जज जूनियर डिविजन बठिंडा ने 25 मई 2021 को सुबह 10 बजे तक कोरट में पेश होकर पक्ष रखने की हिदायत दी है। इस बाबत समाज सेवी हरमेश बांसल की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि बिजली निगम बठिंडा की तरफ से उनके खिलाफ बिजली चोरी के एक मामले में केस दायर करवाया था व उसे दो लाख 40 हजार 439 रुपए का भारी भरकम जुर्माना भरने के लिए कहा था। यही नहीं इस दौरान बिजली निगम ने उसके संस्थान का कनेक्शन भी काट दिया व उक्त राशि भरे बिना बिजली शुरू करने से मना कर दिया। बिजली निगम के नोटिस व आदेश के खिलाफ उन्होंने जिला अदालत में सिविल जज जूनियर डिविजन के पास याचिका दायर की थी। इसमें प्रमुख तौर पर बिजली निगम के चेयरमैन विणु प्रसाद, एक्सीयन बठिंडा हरदीप सिंह सिद्धू, बलजिंदर सिंह को पार्टी बनाया गया था। एडवोकेट अश्वनी कुमार गर्ग व एडवोकेट सोहन सिंह ने मामले में पैरवी करते तर्क दिया था कि बिजली निगम एक बार चोरी का केस दर्ज करने के बाद जुर्माना तय करने का अधिकार नहीं रखता है बल्कि उक्त केस में अदालत ही फैसला करती है कि उक्त मामले में चोरी का केस बनता है या फिर कितना जुर्माना व सजा दी जाए। उनके तर्क पर अदालत ने बिजली निगम को निर्देश दिया था कि वह तय किए जुर्माने का 20 फीसदी राशि उपभोक्ता से जमा करवाकर उसका कनेक्शन बहाल करे व मामले की अंतिम सुनवाई के बाद ही अगली कारर्वाई अमल में लाई जा सकेगी। जारी किए आदेश के बाद बिजली निगम ने उपभोक्ता से न तो 20 फीसदी राशि भरवाई और न ही उसका कनेक्शन बहाल किया। इसे लेकर उपभोक्ता ने फिर से अपील कर इसे अदालत की अवमानना कहा था। इसी अपील पर कोर्ट ने अब तीनों संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 25 मई को पेश होने के आदेश दिए है।

Bathinda/ कोरोना मरीजों से सिटी स्कैन के नाम पर अधिक वसूली की शुरू हुई जांच, सेंटर संचालकों ने दर्ज करवाए बयान -सेंटर संचालकों का दावा 21 अप्रैल तक उन्हें नहीं मिली थी सरकारी आदेश की जानकारी, इसके बाद वह तय फीस ले रहे


बठिंडा.
कोरोना काल में सीटी स्कैन के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली पर सेहत विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इसमें वीरवार को शहर के संबंधित सिटी स्कैन सेंटरों व शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी के सामने अपने बयान दर्ज किए। मामले में सिटी स्कैन संचालकों का कहना था कि उन्हें आदेश के संबंध में समुचित जानकारी प्रशासन व सेहत विभाग की तरफ से नहीं दी गई थी जिसके चलते वह मेडिकली डिमांड के अनुसार फीस वसूल कर रहे थे लेकिन 21 अप्रैल 2021 से किसी भी अस्पताल में कोविड संदिग्ध व कोविड मरीज से दो हजार रुपए से अधिक की राशि नहीं ली गई है। 

वही सेंटर संचालकों ने सेहत विभाग को आश्वासन दिया कि आगे भी जब तक महामारी का प्रकोप रहेगा किसी मरीज से अतिरिक्त वसूली नहीं होगी व सरकार की तय गाइडलाइन के अनुसार ही फीस ली जाएगी। हालांकि सेंटर संचालकों के इस आश्वासन से शिकायतकर्ता ने संतुष्टी जताई है। सीटी स्कैन सेंटरों पर हो रही लूट को गंभीरता से लेते हुए समाज सेवी व एडवोकेट सूर्याकांत सिंगला ने हेल्थ डायरेक्टर, सेहत मंत्री पंजाब व सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी थी। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के पास शिकायत मिली थी कि शहर में सीटी स्कैन के 5 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने निर्देश दिया है कि कोई भी सेंटर सीटी स्कैन की जांच के लिए 2 हजार रुपये से ज्यादा वसूल नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि इससे ज्यादा कोई पैसा लेता है और शिकायत मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। आज जांच में उमेगा सिटी सेंटर के कुलविंदर सिंह, डा. गजेंदर सिंह शेखावत व शिकायतकर्ता एडवोकेट सूर्याकांत सिंगला जांच अधिकारी डा. गुरदीप सिंह के समक्ष पेश हुए। इस दौरान वह अपने अस्पताल का रिकार्ड व दस्तावेज भी लेकर आए। जांच अधिकारी के सामने उक्त सेंटर संचालकों ने कहा कि 21 अप्रैल 2021 तक उनके पास सरकारी गाइडलाइन की सही जानकारी नहीं पहंची थी लेकिन जब उक्त मामला उनके ध्यान में आया तो उन्होंने बकायदा अस्पताल में नोटिस लगाकर कोविड संदिग्ध व कोविड मरीजों से सिटी स्कैन के दो हजार रुपए लेने की बात कही है व इसके बाद वह सरकारी गाइडलाइन के तहत की फीस ले रहे हैं। 

सरकार ने जारी की थी गाइडलाइन

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों के अनुसार विभिन्न जांचों की अलग-अलग दर निर्धारित की गई हैं, लेकिन मरीजों के सीटी स्कैन के एवज में 5 हजार से अधिक शुल्क वसूल किया जा रहा है। जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले सेहत विभाग को कुछ मौखिक शिकायतें व खबरों के जरिए यह जानकारी मिली कि कुछ सिटी स्कैन संचालक कोराेना मरीजों के सिटी स्कैन के लिए निर्धारित राशि से अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने डा.गुरदीप की रहनुमाई में जांच टीम गठित की हैं। वहीं प्रत्येक सिटी स्कैन संचालक कोरोना मरीजों से मात्र 2 हजार रुपए लेंगे। संचालक को रेट की लिस्ट भी सार्वजनिक करनी होगी।



दहेज के लिए महिला को कर रहे थे मानसिक प्रताड़ित, फंदा लगाकर की आत्महत्या, चार लोगों पर केस


बठिंडा.
रामा मंडी के नजदीकी गांव जज्जल में सुसराल वालों की तरफ से दहेज की मांग करने व मासिक तौर पर प्रताड़ित महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में लड़की के परिजनों के बयान पर रामा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास बीर सिंह वासी जगमालवाली जिला सिरसा हरियाणा ने बयान दिए कि उसकी लड़की हैप्पी कौर उम्र करीब 29 साल का ढ़ाई साल पहले हरपाल सिंह के साथ गांव जज्जल में विवाह हुआ था। शादी के बाद लड़की का ससुर माला सिंह, सांस शांति कौर, देवर मोहनी सिंह, ताया ससुर गुरदेव सिंह लड़की को दहेज कम लाने के ताने देने लगे। वही उसे मौका मिलते ही जलील करते थे। इस बाबत लड़की ने सुसराल वालों की प्रताड़ना के संबंध में उन्हें कई बार बताया लेकिन वह लड़की का घर बसाने के चक्कर में उसे समझाकर सुसराल घर में ही रहने के लिए कहते रहे। इसी बीच उन्हें गत दिवस फोन आया कि उनकी लड़की की तबियत खराब है जब वह गांव आए तो उन्हें पता चला कि उसने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों पर मरने के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुरानी रंजिश में जातिसूचक शब्द बोलने पर देव समाज चौक वासी दो लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. पुराने झगड़े में जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास निर्मल सिंह वासी देव समाज कंप्लेक्स आर्य समाज चौक ने शिकायत दी कि उसका अलका व देव अनूप वासी देव समाज चौक के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गत दिनों उसे जाति सूचक गालियां दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद मामले की जांच डीएसपी स्पेशल क्राइम को सौंपी गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस को आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की हिदायत दी थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

सांझी पगडंडी के विवाद में धमकियां देने व गालियां निकालने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार  

बठिंडा. गांव बलुआना में खेत की सांझी पगडंडी को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी व गाली गलौच किया। सदर बठिंडा पुलिस के पास बग्गड सिंह वासी बलुआना ने शिकायत दी कि उसका गांव के ही मोहन सिंह, गुरमुख सिंह व चमकौर सिंह के साथ खेत की सांझी पगडंडी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीनों आरोपियों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकियां दी व गाली गलौच कर मारपीट की। मामले में सदर बठिडा पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया।

गांव हररायपुर में अफीम की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. नहियावाला पुलिस ने गांव हररायपुर से एक व्यक्ति को आधा किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हररायपुर में रामदूर सिंह अफीम की तस्करी का धंधा करता है। इसी सूचना पर आरोपी को गांव में एक कार में संदिग्ध अवस्था में घूमते रोककर तलाशी ली तो उसके पास आधा किलोग्राम अफीम बरामद की गई जिसे वह आगे बेचने के लिए लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।  


बठिंडा मार्किट कमेटी ने मंडी में फिक्स किए रेट, सब्जी व फलों के अधिक रेट नहीं वसूल कर सकेंगे विक्रेता ,-तय रेट से अधिक की वसूली करने पर होगी सख्त कारर्वाई, वही होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने जताया विरोध


बठिंडा
. कोरोना काल में सब्जी व फलों की किल्लत बताकर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल करने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं पर जिला प्रशासन की तरफ से नकेल कसने की हिदायते जारी करते के बाद अब रेट फिक्स कर दिए गए है। गत दिवस वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के आदेश पर सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जोहल ने शहर के निवासियों को फल व सब्जियां निर्धारित दामों पर मुहैया करवाने के लिए जिला मंडी अफसर, फल व सब्जी विक्रेताओं से विशेष बैठक की। उन्होंने जिला मंडी अफसर को हिदायत देते कहा कि वे यह यकीनी बनाएं कि शहर में कोई भी रिटेल फल-सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट लगाए कोई भी वस्तु न बेचे। इसके बाद वीरवार को मार्किट कमेटी बठिंडा ने सब्जियों व फलों के रेट फिक्स कर इससे अधिक की बिक्री करने वालों पर सख्त कारर्वाई के आदेश दिए। 

नई जारी सूचि में टमाटर 10 रुपए प्रति किलों, आलू 12 से 15 रुपए प्रति किलो, प्याज नासिक 25 रुपए, प्याज राजस्थान 20 रुपए, फूल गोभी 20 रुपए, पत्ता गोभी 10 रुपए, अदरक 60 रुपए, लहसुन 80 से 100 रुपए, खीरा देशी 10 रुपए, खीरा चाइनी 20 रुपए, कद्दू व घिया 15 रुपए, हरे मटर 60 से 70 रुपए, टिंडा 35 रुपए, शिमला मिर्च 15 रुपए, बैंगन 10 से 12 रुपए, भिंडी 30 रुपए, पेठा गोल 10 से 15 रुपए, निबू 60 से 65 रुपए, करेला 20 रुपए, तोरी 45 रुपए व तरा-ककड्डी 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ग्राहक को उपलब्ध करवाने की हिदायतें दी गई है। 

इसी तरह फलों के रेट भी निर्धारित किए गए है। इसके तहत केला 30 से 35 रुपए दर्जन, सेब इंडियन 200 से 220 रुपए किलो, सेब इंपोर्टेंट 250 स 270 रुपए, पपीता 55 रुपए किलो, खरबूजा बोबी 25 से 30 रुपए, अंगूर लंबा 150 रुपए, अंगूर गोल 100 रुपए, मौसमी 100 से 110, अनार 150 रुपए प्रति किलो, खरबूजा 15 रुपए, तरबूज 15 से 20 रुपए, कीवी प्रति पीस 60 रुपए, कीवी गोल्डन प्रति पीस 80 रुपए, डाब नारियल पानी 65 रुपए, आम सफेद 70 रुपए व आम सुर्ख 90 रुपए प्रति किलो बेचने की हिदायत दी गई है। यह रेट रिटेल मार्किट के फिक्स किए गए है। 

वही दूसरी तरफ मार्किट कमेटी की तरफ से फिक्स किए गए रेट को लेकर कई दुकानदारों के साथ प्रतिदिन सब्जी की खरीद करने वाले होटल व ढांबा संचालकों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि जो रेट फिक्स किए गए है उससे उनका नुकसान हो रहा है। पहले वह होलसेल के माध्यम से सब्जी व फलों की खरीद कम रेट पर करते थे क्योंकि वह रुटीन के ग्राहक है व बड़े स्तर पर प्रतिदिन खरीद करते हैं लेकिन अब रेट फिक्स के बाद होलसेल व रिटेल के रेट एक जैसे कर दिए गए है जिससे दुकानदार व रेहडी चालक तय रेट से अधिक रेट तो वसूल कर रहे हैं लेकिन उन्हें किसी तरह की छूट नहीं दे रहे हैं। वही सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए लोगों ने आरोप लगाया कि रेहड़ी चालक व दुकानदार तय रेट से अधिक की बिक्री कर रहे हैं उन्हें जब रेट अधिक लेने के बारे में पूछते हैं तो कहा जाता है कि सामान बाहर की मंडी से मंगवाया है जहां उन्हें अधिक रेट का भुगतान करना पड़ा है इस स्थिति में वह कम रेट पर सामान नहीं दे सकते हैं।  

वही जैजीत जोहल ने जिला मंडी अफसर से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी रिटेल विक्रेता निर्धारित दामों से महंगी सब्जी-फल न बेचें। रोजाना रिटेल में दुकानों के अलावा रेहड़ी, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बेचने जाने वाले फल व सब्जियों के रेट निर्धारित किए जाएं और इनकी लिस्ट लगवाना यकीनी बनाई जाए। अगर कोई फल अथवा सब्जी विक्रेता निर्धारित रेट से ज्यादा में फल अथवा सब्जी बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला मंडी अफसर प्रीत कंवर सिंह बराड़, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान, फल व सब्जी विक्रेता उपस्थित रहे।

फोटो -सब्जी व फल मार्किट में खरीदारी करता एक ग्राहक। 


जिले में 124657 व्यक्तियों ने लगवाई करोना वैक्सीन-डिप्टी कमिश्नर


बठिंडा.
डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 124657 व्यक्ति करोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें 12351 हैल्थ वर्कर्ज़, 25587 फ्रंट लाइन वर्कर्ज़, 18 से 44 साल तक के रजिस्टर्ड कामगार 530 और 45 से 60 तक की उम्र के 33336 व्यक्तियों को और इसी तरह 60 साल से और ज्यादा उम्र के 26446 बुज़ुर्गों को पहली डोज लगाई गई है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट्स में 4867 हैल्थ वर्करज़ को पहली डोज़ और 2244 को दूसरी डोज़, 21690  फ्रंट लाइन वर्कर्ज़ को पहली डोज़ और 4657 को दूसरी डोज़, 18 से 44 साल तक 900 व्यक्तियों को पहली डोज़, 45 से 59 साल तक 29067 व्यक्तियों को पहली डोज़ और 7651 व्यक्तियों को दूसरी डोज़, 60 साल से पर के 22252 व्यक्तियों को पहली डोज़ और 5503 व्यक्तियों को दूसरी डोज़ दी गई है। वही लाइन पार इलाके में सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान की अगुवाई में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल विशेष तौर पर हाजिर रहे।


सन्त निरंकारी मिशन के महा सचिव ब्रिगेडियर (रिटायर) पी. एस. चीमा जी दिल्ली में अपने नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गये


बठिंडा ; सन्त निरंकारी मण्डल के महा सचिव तथा मिशन के समर्पित गुरसिख ब्रिगेडियर पी. एस. चीमा जी (रिटायर)  का 12 मई प्रातः को दिल्ली में अपने इस नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो गये। उनकी उम्र 72 साल वर्ष थी। 

ब्रिगेडियर चीमा जी, एक सक्षम सेना अधिकारी और मिशन के एक भक्त हैं जिन्होंने जीवन के हर पहलू में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी को अपने अनुशासन, समर्पण और संत गुणों से प्रेरित किया। आप जी 14 मार्च, 1949 को जन्मे, उनका जन्म सतगुरु की शिक्षा के साथ एक दिव्य और आध्यात्मिक माहौल में हुआ था। उन्होंने जुलाई 1956 में ब्रह्मज्ञान प्राप्त किया। एक बुद्धिमान और मेहनती युवा परमिंदर जी एक ईमानदार भक्त थे, जिन्होंने खेल, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह भारतीय सेना में शामिल हो गए, जहां भी उन्होंने अपने आध्यात्मिक संपर्क को बनाए रखा अपने समकालीनों को विश्वास और अच्छाई के साथ प्रेरित करना। उन्हें डॉ.ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा डी.आर.डी.ओ. प्रौद्योगिकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

29 अप्रैल, 2006 को ब्रिगेडियर चीमा जी को परम पावन सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कार्यसमिति का सदस्य बनाया और उसके बाद 28 अप्रैल, 2007 से कार्यकारिणी समिति के सदस्य होने और समाज कल्याण से जुड़े। , स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग। ब्रिगेडियर चीमा जी सुरक्षा पर सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। उन्हें सत्गुरू बाबा जी  द्वारा 01 मई, 2007 को ब्रह्मज्ञान देने की प्रमीशन मिली और उन्हें 12 अप्रैल, 2010 को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य के रूप में भी  मनोनित किया गया था।

वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा 2018 में चीमा जी को मंडल के महासचिव की सेवा दी गई  और इसके इलावा वे  मैम्बर इंचार्ज के रूप में स्वास्थ्य, आई.टी, सुरक्षा, स्टूडियो और दूरसंचार के विभागों की देखभाल कर रहे थे। वह मिशन के आगामी संत निरंकारी हेल्थ सिटी प्रोजेक्ट की रीढ़ भी थे। भौतिक दुनिया से उनका जाना मिशन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

ब्रिगेडीयर चीमा जी ने अपने महान आध्यात्मिक जीवन द्वारा मानवता की सेवा में एक अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढियों के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणा का स्रोत बनीं रहेगी। आपकी सेवाओं को निरंकारी मिशन सदैव ही याद रखेगा।

Bathinda /उल्लंघन पर कार्रवाई होगी:फल व सब्जियां निर्धारित दामों पर मुहैया करवाने के लिए जिला मंडी अफसर, फल व सब्जी विक्रेताओं से विशेष बैठक की


बठिंडा।
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के निर्देशानुसार सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जोहल ने शहर के निवासियों को फल व सब्जियां निर्धारित दामों पर मुहैया करवाने के लिए जिला मंडी अफसर, फल व सब्जी विक्रेताओं से विशेष बैठक की। उन्होंने जिला मंडी अफसर को हिदायत देते कहा कि वे यह यकीनी बनाएं कि शहर में कोई भी रिटेल फल-सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट लगाए कोई भी वस्तु न बेचे।

जैजीत जोहल ने जिला मंडी अफसर से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी रिटेल विक्रेता निर्धारित दामों से महंगी सब्जी-फल न बेचें। रोजाना रिटेल में दुकानों के अलावा रेहड़ी, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बेचने जाने वाले फल व सब्जियों के रेट निर्धारित किए जाएं और इनकी लिस्ट लगवाना यकीनी बनाई जाए। अगर कोई फल अथवा सब्जी विक्रेता निर्धारित रेट से ज्यादा में फल अथवा सब्जी बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला मंडी अफसर प्रीत कंवर सिंह बराड़, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान, फल व सब्जी विक्रेता उपस्थित रहे।


विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपित बठिंडा CIA के ASI ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश, जानें पूरा मामला


बठिंडा।
गांव बाठ में विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार सीआइए-1 के एएसआइ ने बुधवार देर रात को थाने में खुदकुशी करने की कोशिश की। ASI ने किसी तीखी चीज से गर्दन व हाथ से हमला कर खुद को जख्मी किया। घायल अवस्था में उसे नथाना पुलिस ने तुरंत सिविल अस्पताल (civil hospital) में दाखिल करवाया। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने की कोशिश के बाद थाना पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया है। फिलहाल एएसआइ थाने में ही बंद है।

एएसआइ ने महिला से किया था दुष्कर्म

गाैरतलब है कि नशे के केस में फंसे युवक को निकालने के लिए बठिंडा सीआइए स्टाफ में तैनात एएसआइ ने युवक की मां से दुष्कर्म किया था। इस दौरान महिला के परिजनों और गांव वालों ने मौके पर एएसआइ को आपत्तिजनक हालत में पकड़ नथाना पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल

पीड़ित महिला के अनुसार आरोपित एक बार पहले भी उससे दुष्कर्म कर चुका है और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों पुलिस ने उसके बेटे को नशे के एक झूठे केस में नामजद किया था। इस मामले में दो दिन पहले सीआइए स्टाफ के एएसआइ सुखविंदर सिंह ने उसको आदेश अस्पताल के पास बुलाकर बेटे को केस से निकालने की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।


Wednesday, May 12, 2021

पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा तैयार कोविड हेल्पलाइन विंग ने कसी कमर, महानगर बठिंडा का कोई भी जरूरतमंद ना रहे भूखा, कोविड-19 मरीजों को भी दी जा रही है सहायता : सरूप चंद सिंगला

 
बठिंडा। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा कोविड-19 हेल्पलाइन विंग तैयार किया गया है। जिसे शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन विंग का नाम दिया गया है। इस विंग द्वारा कोविड पीड़ित मरीजों व उनके परिवारों के लिए हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जा रही है। विंग द्वारा लंगर तैयार करवा कर उन्हें पैक करवाने के बाद उनको मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं दवाइयां व अन्य सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया करवाई जा रही है। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आज समाज बुरी तरह से त्रस्त नजर आ रहा है। ऐसे में राजनीति से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना प्रत्येक इंसान का फर्ज बनता है, ताकि महानगर बठिंडा में कोई भी परिवार भूखा और पीड़ित ना रहे। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन विंग द्वारा की जा रही सेवा के तहत विंग में शामिल सेवादारों से अपील की गई है कि वह किसी भी मरीज या परिवार को सहायता या भोजन मुहैया करवाते समय उनके साथ किसी तरह के फोटोग्राफ्स ना करवाएं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता कोविड से बचने के लिए सरकार की हिदायतों की पालना करती रहे तथा संभव हो सके तो घर पर ही रहें, ताकि कोविड-19 को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल बठिंडा अर्बन कोविड-19 हेल्पलाइन आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है तथा कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए विंग के किसी भी सदस्य से तालमेल कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर 090563-96244; 090566-96244

युवा मोर्चा बठिण्डा ने गुरु नानक ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में रक्तदान किया


बठिंडा। 
कोरोना संक्रमण के चलते हुए पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा की और भाजयुमो केयर्स द्वारा राष्ट्रीय अध्य्क्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर भाजयुमो पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में पूरे  पंजाब में रक्तदान कैम्प लगाए गए। जिसके चलते युवा मोर्चा बठिण्डा की  और से गुरु नानक ब्लड बैंक में जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में भाजयुमो टीम ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस दौर में  रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया गया हैं।

अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण में लोग बिना किसी डर के आगे आ कर रक्तदान करें ताकि कीमती जिंदगिया बचाई जा सके। युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा की और से इस महामारी के चलते पिछले कुछ दिनों में युवा मोर्चा की और से इमरजेंसी मरीजो के लिए 40 से ज्यादा रक्तदान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा चुका है व लगातार सेवा अभियान जारी है। आज रक्तदान मुहिम में युवा मोर्चा के प्रदेश आई टी सह इंचार्ज रवि मौर्य, जिला सचिव नीरज श्रीवास्तव, पंकज भट्ट, अभिषेक व अन्य कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया इस मौके पर युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल, उपाध्यक्ष व रक्तदान यूनिट इंचार्ज साहिल सेतिया,ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, कार्यकारणी सदस्य प्रदीप गर्ग, समाजसेवी नीलेश पठानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बठिंडा में चार साल के बच्चे व प्रसिद्ध डाक्टर सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत वही 872 नए केस आए सामने


बठिंडा.
जिले में बुधवार को चार माह के बच्चे सहित 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वही शहर के प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। इसमें 27 मृतकों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने व दो लोगों का नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अंतिम संस्कार किया। इस तरह से जिले में अब तक 591 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि जिले में अब तक 31 हजार 169 कोरोना पोजटिव केस आ चुके हैं व इसमें 6944 एक्टिव केस हैं। वही बुधवार को 630 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इस तरह से अब तक 23 हजार 186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। चिंता की बात यह है कि 862 कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनके बारे में प्रशासन के पास सही जानकारी व फोन नंबर नहीं है। 

जानकारी अनुसार सहारा जन सेवा के विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 27 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।


कोरोना मृतकों की सूचि


1. बिंदर सिंह पुत्र शालू राम 32 साल निवासी सुखासिंह वाला जो फरीदकोट में दाखिल था

2. बहादुर सिंह पुत्र बंत सिंह निवासी कराला वाला जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

3. बलविंदर कौर पत्नी गुरजंट सिंह निवासी तलवंडी साबो जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

4. अंकिता गोयल पुत्री प्रेम गोयल 28 वर्ष वासी अमरीक सिंह रोड जो बाम्बे गेस्टरो में दाखिल थी

5. रोशन लाल पुत्र हंस राज 85 वर्ष निवासी विशाल नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

6. अरूणा पत्नी जसपाल सूद 70 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो ऐम्स अस्ताल में दाखिल थी

7. राम चमेली पत्नी मुलक राज 82 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

8. रमेश कुमार पुत्र नंद लाल 56 वर्ष निवासी प्रताप नगर जो निवारण अस्पताल में दाखिल था

9. वीना गुप्ता पत्नी अर्जुन गुप्ता 55 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

10. जोरा सिंह पुत्र तेजा सिंह 70 वर्ष निवासी पित्थो रामपुरा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

11. तेजा सिंह पुत्र नंद सिंह 80 वर्ष निवासी फूल जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

12. जगदीश कौर पत्नी रणवीर सिंह 37 वर्ष निवासी चाउके जो अपैक्स अस्पताल में दाखिल था

13. राजीव कुमार पुत्र हीरा निवासी रामपुरा फूल जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल था

14. डा. अनिल बांसल पुत्र डा. वलैती राम निवासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

15. गुरमेल सिंह पुत्र नछतर सिंह 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सोहल पत्ती रिहेब सेंटर बरनाला में दाखिल था

16. मनिंद्र कुमार पुत्र सुदर्शन कुमार 32 निवासी हरबंस नगर जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल था

17. निर्मला देवी पत्नी अनिल कुमार 48 वर्ष निवासी हरदेव नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी

18. मनजीत कौर पत्नी महिंद्र सिंह 63 वर्ष निवासी वादीयाला जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल थी

19. अमनजीत कौर पत्नी सोहन सिंह 53 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

20. सुखदेव सिंह  61 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

21. सुरजीत कौर पत्नी सुक्खा सिंह 70 वर्ष वासी जोधपुर रोमाणा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

22. कैलाष रानी पत्नी प्यारे लाल 62 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

23. तरसेम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह 32 वर्ष निवासी बंगी सिंह जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

24. षकुंतला देवी पत्नी बलविंदर पाल 64 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी

25. सस्पेक्टड मानक चंद पुत्र हरी चंद 55 वर्ष बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था

26. सस्पेक्टड अनिल ग्रोवर पुत्र गलषर ग्रोवर 57 वर्ष निवासी नई बस्ती जो इंद्राणी अस्पताल में दाखिल था

27. 4 माह के नन्हे बच्चे की कोरोना से मौत हुई। बच्चे की पहचान लवित गुप्ता पुत्र राजेश कुमार आयु 4 माह निवासी गणेशा बस्ती के तौर पर हुई। जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था। सहारा टीम टेक चंद, हरबंस सिंह, सूरजभान गुनी, गौतम गोयल ने बच्चे के षव को लाकर बठिंडा की षमषान भूमि दाना मंडी में खाके सुपुर्द किया। सहारा कोरोना वारियर्स टीम की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

28. प्रसिद्ध डा. अनिल बांसल पुत्र वलैती राम बांसल की कोरोना महामारी के कारण आदेश अस्पताल में मौत हो गई। जिन्हे रामबाग की षमषान भूमि में सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, डा. सौरभ गुप्ता, डा. पुषकर बांसल व अन्य लोगों ने डा. अनिल बांसल को श्रद्धांजलि दी। 

 


प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से नहीं कर सकेंगे मनमाने पैसे वसूल, सरकार ने सभी वर्ग के अस्पतालों के लिए जारी की उपचार फीस की लिस्ट


बठिंडा.
पंजाब सरकार की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से कोविड-19 के मरीजों से हो रही लूट को रोकने के लिए जहां सख्ती के आदेश दिए थे वही अब सभी अस्पतालों को इलाज के लिए वसूली जाने वाली तय फीस वसूलने के आदेश दिए है। पंजाब सेहत व परिवार भलाई विभाग ने इस बाबत सभी सिविल सर्जनों को लिखित पत्र जारी कर कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों का तय रेट पर उपचार करने के निर्देश दिए है। वही हिदायत दी है कि अगर कोई अस्पताल तय रेट से अधिक राशि वसूल करता है तो उसके खिलाफ बनती सख्त कारर्वाई की जाए। 


सेहत विभाग की तरफ से कोविड उपचार के लिए चार केटागरी तय की है। इसमें पहली केटगरी स्पोर्टिंग केयर आक्सीजन, दूसरी मोडरेट सिकनेस आइसोलेशन बेड, तीसरी केटागिरी सैबर सिकनेस आईसीयू विदाउट नीड वेल्टीनेटर व चौथी कैटागिरी वेरी सैबर सिकनस आईसीयू विद वेंल्टीनेटर केयर रखी गई है। वही हर कैटागिरी में तीन तरह के अस्पतालों को शामिल किया है। इसमें प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल शामिल है। सरकार ने पहली केटगरी स्पोर्टिंग केयर आक्सीजन के प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम में 6500 रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल के लिए 5500 रुपए प्रतिदिन व नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 4500 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। वही दूसरी मोडरेट सिकनेस आइसोलेशन बेड केटागिरी में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम अस्पतालों के लिए 10 हजार रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल के लिए 9 हजार रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 8 हजार रुपए प्रतिदिन तय किया है। इसमें सभी वर्ग के अस्पतालों में 1200 रुपए पीपीई का खर्च भी शामिल रहेगा जिसे अस्पताल प्रबंधक अलग से वसूल नहीं कर सकेंगे। तीसरी केटागिरी सर्विस सिकनेस आईसीयू विदआउट नीड वेंटीलेटर अस्पतालों में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम मं 15000 रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल में 14000 रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल के लिए 13 हजार रुपए प्रतिदिन वसूल कर सकेंगे जिसमें दो हजार रुपए पीपीई खर्च भी शामिल रहेगा जिसे अलग से वसूल नहीं किया जा सकेगा। इसी तरह चौथी कैटागिरी वेरी सैबर सिकनस आईसीयू विद वेंल्टीनेटर केयर अस्पतालों में प्राइवेट इंस्टीच्यूट विद टीचिंग प्रोग्राम अस्पतालों में 18 हजार रुपए प्रतिदिन, एनएबीएच एकरीटेंड होस्पिटल में 16 हजार 500 रुपए प्रतिदिन, नान एनएबीएच एक्रीटेड हास्पिटल में 15 हजार रुपए प्रतिदिन ही वसूल किया जा सकेगा व इसमें दो हजार रुपए पीपीई खर्च भी शामिल होगा। वही अस्पतालों को हिदायते दी गई है कि वह कोविड मरीजों को जरूरी टेस्ट ही करेंगे। वही जिन टेस्टों की जरूरत नहीं हो उसे करने से गुरेज किया जाए। वही इसमें सरकार की तरफ से पहले तय रेट की ही वसूली होगी। सरकार ने बकायदा कोविड मरीजों के लिए जरूरी टेस्ट को लेकर पहले ही लिस्ट व हिदायतें जारी कर रखी है। इन हिदायतों की पालना नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई करने के लिए कहा गया है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE