बठिंडा। सुधीर सूरी वीरवार को संदीप पाठक जी के निमंत्रण ओर बठिंडा पहुंचे। यहां उन्होंने श्री हिंदू तख्त, आल इंडिया स्टूडेंड फेडरेशन के प्रचारक संदीप कुमार पाठक के साथ मिलकर बठिंडा से हिंदू संगठनों के महागठबंधन की शुरूआत की। इस मौके पर महागठबंधन में शामिल हुए िहंदू संगठनों के पदाधिकारियों अश्वनी शुक्ला, अजय गौतम, आशु भारद्वाज, राजीव यादव को सुधीर सूरी और संदीप पाठक ने सिरोपे दिए और महागठबंधन के आगाज पर सभी संगठन नेताओं को शुभकामनाएं दी।
आल इंडिया स्टूडेंड फेडरेशन के प्रचारक संदीप कुमार पाठक ने कहा कि शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान सुधीर सूरी के नेतृत्व में श्री हिंदू तख्त, शिव सेना टकसाली, अाल इंडिया िहंदू स्टूडेंट फेडरेशन, श्री बाला जी संकीर्तन मंडल व कर्मकांडी ब्राह्मण सभा के साथ मिलकर बठिंडा से हिंदू महागठबंधन का गठन कर दिया गया है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधीर सूरी ने कहा कि िहंदू महागठबंधन िहंदू समाज के लिए काम करेगा।
हिंदू समाज के किसी व्यक्ति को कोई समस्या पेश आ रही है चाहे वो किसी भी पार्टी से संबंधित क्यों न हो, उसकी महागठबंधन हर संभव मदद करेगा और हिंदू समाज की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएगा। एडवोकेट संदीप पाठक ने कहा कि हिंदू महासंगठन के मुख्य मुद्दे हिंदू धार्मिक स्थानों को सरकार के कब्जों से आजाद करवाना, हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई के लिए अलग से लीगल सैल बनवाना, 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर हिंदू समाज के लोगों के जागरूक करना है।
हिंदू महागठबंधन उस हिंदू एमएएल पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगा जो हिंदुत्व की बात करेगा बेशक वो किसी भी पार्टी से संबंधित हो। सिक्ख नेता चाहे किसी भी पार्टी से सम्बंधित हो और खालिस्तान का समर्थक ना होकर सिर्फ हिंदू सिक्ख भाईचारे का समर्थक होगा उसकी हिंदू महगठबंदन हर सम्भव मदद करेगा। इस मौके पर शिव सेना टकसाली के राष्ट्रीय यूथ प्रधान हरदीप शर्मा, नेशनल चेयरमैन सौरव अरोड़ा, युवा पंजाब प्रधान सन्नी मेहता, पंजाब प्रभारी रमन भल्ला, अाशीष सूरी पंजाग प्रभारी व्यापारी सैल, मनीष कपूर, सूरज गोसाईं, मनीष वर्मा, रंजीत बैंस आदि मौजूद थे।