रविवार, 30 मई 2021

बठिंडा जिले में कोरोना से 12 लोगों की मौत, 311 नए केस आए तो 617 लोग ठीक होकर घर लौटे


बठिंडा.
जिले में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई। वही जिले में 311 नए कोरोना के मरीज मिले तो राहत वाली बात यह रही कि 617 लोग ठीक होकर घर वापिस लौटे हैं। गत शनिवार को भी बठिडा जिले में 292 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 618 मरीज ठीक हुए थे। इसके साथ ही शनिवार को 14 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई थी जबकि रविवार को मृतकों की तादाद 12 रही। इसमें अधिकतर मरीज ग्रामीण एरिया के है। अब तक जिले में 884 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में कम हो रहे कोरोना के प्रभाव के साथ एक्टिव केसों व होम आइसोलेट केसों में गिरवाट आनी शुरू हो गई, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डीसी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के तहत 33 हजार के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 38852 पाजिटिव और 34900 मरीज ठीक हो चुके है। सेहत विभाग की तरफ से ब्लाक विकास व पंचायत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा सैंपलिग कैंप लगाए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि कोरोना मुक्त गांव अभियान तहत बीते दिनों 24 घंटों के दौरान जिले के छह ब्लाकों के 9 गांवों में कोरोना टेस्टिग कैंप लगाए गए। 

फिलहाल रविवार को मृतक सभी लोगों का सहारा जन सेवा के वर्करों ने शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 12 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

मृतकों की सूचि-

1. सनाम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह आयु 32 साल वासी तलवंडी साबो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

2. नछतर सिंह पुत्र हरनेक सिंह आयु 76 वर्ष वासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था

3. जसवीर कौर आयु 66 साल वासी तुंगवाली जो घर में ही एंकातवास थी

4. बलजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह आयु 47 वासी रामपुरा फूल जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी

5. बलवंत कौर पत्नी बलवंत सिंह आयु 88 वर्ष वासी नामदेव रोड जो न्यू लाईफ मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल थी

6. छिंदर कौर आयु 60 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी

7. जगसीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह आयु 67 वर्ष वासी गुरूके गांव जो एम्स अस्पताल में दाखिल था

8. अजैब सिंह पुत्र राम सिंह आयु 45 वर्ष वासी बल्लो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

9. चरणजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह आयु 45 वर्ष वासी ढिपाली जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी

10. दारा सिंह पुत्र लाहौर सिंह आयु 40 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

11. जीत सिंह पुत्र नारायण सिंह आयु 81 वर्ष वासी बीड़ तालाब बठिंडा जो घर में ही एंकतावास था

12. अर्जुन सिंह पुत्र दाना सिंह वासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल में दाखिल था


संत निरंकारी भवन बठिंडा में निःशुल्क दूसरे कौविड-19 टीकाकरण कैंप में लगाया 193 लोगो को टीका



बठिंडा.
संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता  सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार  लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार  सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया ।

  इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने  बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा  के कार्यों में अपना योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग उदम किया गया है। जो के निरंकारी मिशन के लिए सराहना योग प्रशंसा  है।

इस अवसर पर सेहत विभाग  बठिंडा के  डा. नेहा गोयल  ओर उनकी टीम ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए और  यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में १९३ लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है।

संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको  तथा सेवादल ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो, आशावर्कर तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी है।




भाजयुमों वर्करों को लाकडाउन की बात कह पुलिस ने रक्तदान करने से रोका, वर्करों ने जताया रोष -कांग्रेस पर लगाया जानबूझकर भाजपा वर्करों को निशाने पर लेने का आरोप, आला नेताओं से करेंगे शिकायत-आशुतोष तिवारी/संदीप अग्रवाल


बठिंडा.
शहर में केंद्र की मोदी सरकार के सात सात पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा वा मोर्चा की तरफ से लगाए जाने वाले रक्तदान कैंप को लेकर उस समय हगामा हो गया जब वर्करों को रक्तदान करने से रोका गया। भाजपा वर्करों ने मामले में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कहा कि वह जानबूझकर भाजपा के समागमों को रुकवा रहे हैं। केंद्र में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर पूरे देश मे चल रहे सेवा प्रकल्प के तहत भाजपा युवा मोर्चा की और से कोरोना नियमो को ध्यान में रखकर रक्तदान किया जाना था। इसी दौरान पुलिस ने वर्करों को लाकडाउन की बात कहकर रक्तदान करने से रोक दिया। इसके बाद मामले में युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी व जिला प्रधान संदीप अग्रवाल ने विरोध जताया। 


वही आरोप लगाया कि एक तरफ जहां लाकडाउन में कांग्रेसी वर्कर सरेआम बैठके करते हैं वही उन्हें घटिया राजनिति करते हुए ब्लड बैंकों में रक्तदान करने से रोका जा रहा है। युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी व जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की और से पूरे प्रदेश में पिछले एक साल से सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है,और युवा मोर्चा सभी को प्रेरित कर रहा है कि टीकाकरण करवाने से पहले रक्तदान अवश्य करवाएं।  वही बठिण्डा में ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को देखते युवा मोर्चा वर्करों ने रक्तदान करने का फैसला लिया था। ऐसे मौके पर कांग्रेस द्वारा ऐसी घटिया राजनीति करना बेहद शर्मनाक है, मामला भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा व भानू प्रताप राणा के ध्यान में लाया गया है। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस मौके पर आईटी प्रदेश सह इंचार्ज रवि मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार मौजूद थे। वही थाना कोतवाली के प्रभारी दलजीत सिंह बराड़ का कहना है कि शनिवार व रविवार को सरकार व प्रशासन की तरफ से पूर्ण लाकडाउन लगा रखा है इस स्थिति में कही भी भीड़ इकट्ठी करने की मनाही है। इसी के चलते भाजपा युवा मोर्चा के वर्करों को रोका गया है वही सोमवार को वह अपना कार्यक्रम कर सकते हैं।


कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की अस्थियां प्रवाहित करेगी शिवसेना पंजाब , प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर मांगी अनुमति-: योगेश बातिश


शिवसेना पंजाब की टीम ने बठिंडा के सभी रामबाग का दौरा कर जाने हालत और कहा विधि विधान से हरिद्धार में किया जायेगा विसर्जन-: सतिंदर कुमार

बठिंडा। शिवसेना पंजाब बठिंडा की ओर से प्रदेश में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। संस्था ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर ऐसे लोगों की अस्थियां विसर्जन करने की अनुमति मांगी है, जिनका विसर्जन किसी कारणवश अभी तक नहीं हो पाया है।

शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश बातिश और पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार सतिंदर कुमार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना ने जो हालात पैदा किए हैं, वे अत्यंत चिंतनीय हैं। उम्मीद है जल्द ही हम इससे बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन जीयेंगे। वहीं चिंता का विषय यह है कि इस महामारी से अकाल मौत का शिकार हुए बहुत से लोगों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया है।

अंतिम संस्कार तो सरकारी कर्मचारी या कई संस्थाएं है जिन्होंने कर दिए हैं, लेकिन परिजन भी डर के कारण अस्थियां लेने नहीं जाते। ऐसे में शिवसेना पंजाब ने निर्णय लिया है कि उन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा, ताकि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष मिल सके। सरकार यह जिम्मेदारी शिवसेना पंजाब को सौंपे।

साथ ही सतिंदर कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में जिला अनुसार गांव शहरों में जितनी भी अस्थियां हैं, जिनका विसर्जन नहीं हो पाया है। वे शिवसेना पंजाब को सौंप दी जाएं। शिवसेना पंजाब की टीम धार्मिक रीति-रिवाजों से उनका अंतिम विसर्जन करेगी।जब शिवसेना की टीम ने बठिंडा के तीन रामबाग में इस सम्बंद में जानकारी ली पता चला की हर जगह करीब ३० से ४० फूल विसर्जन के लिए रखे है जब टीम ने रंबग के मनगर से इस सम्बंद में बात की तो उन्होंने बताया की जल्द ही आपको सभी परिवार बालों से संपर्क करकर बता दिया जायेगा फिर आप विसर्जन के लिए फूल हरिद्वार ले जा सकते हैं  इस कार्य के लिए शिवसेना पंजाब की प्रदेशभर में टीमें पहले से तैयार हैं। ये टीमें लोगों को पहले से ही कई तरह की सेवा दे रही है इस मौके पर शिवसेना पंजाब के उपप्रधान सुशील जिंदल, पंजाब प्रभारी रविन्द्र थापर, महिला विंग से शीतल शर्मा और भी शिवसेनिक शामिल हुए।

ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਚੱਲ ਰਹੇ ਦੋਵੇਂ ਮੁਫ਼ਤ ਕੋਵਿਡ ਕੇਅਰ ਸੈਂਟਰਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ, ਸ਼ਹਿਰ ਦੀਆਂ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ਲਾਘਾ


ਨੌਜਵਾਨ ਵੈੱਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਅਤੇ ਸਮਰਪਨ ਵੈੱਲਫੇਅਰ ਸੋਸਾਇਟੀ ਨੂੰ 10-10 ਲੱਖ ਦੇਣ ਦਾ ਐਲਾਨ  


ਬਠਿੰਡਾ - ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਦੋਵੇਂ ਮੁਫ਼ਤ ਕੋਵਿਡ ਕੇਅਰ ਸੈਂਟਰਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ। ਉਹਨਾ ਮੁਫ਼ਤ ਕੋਵਿਡ ਸੈਂਟਰ ਚਲਾ ਰਹੀਆਂ ਅਤੇ ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੀ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ। ਉਹ ਪਹਿਲਾਂ ਕਿਸ਼ੋਰੀ ਰਾਮ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਡਾਕਟਰ ਵਿਤੁਲ ਗੁਪਤਾ ਅਤੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵੈੱਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਏ ਗਏ ਸੈਂਟਰ ਵਿੱਚ ਗਏ ਜਿੱਥੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੌਜਵਾਨ ਵੈੱਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਨੂੰ ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤਾਂ ਦੇ ਇਲਾਜ ਲਈ ਦੱਸ ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਅਤੇ ਸਮਰਪਨ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੋਸਾਇਟੀ ਨੂੰ ਵੀ 10 ਲੱਖ ਦੀ ਗਰਾਂਟ ਦੇਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਸਕੂਲ ਵਿੱਖੇ ਬਠਿੰਡਾ ਕੋਵਿਡ ਕੇਅਰ ਸੈਂਟਰ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਦਿਆਂ ਇਲਾਜ ਲਈ ਦਾਖ਼ਲ ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤਾਂ ਦਾ ਹਾਲ ਚਾਲ ਪੁੱਛਿਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦੋਵੇਂ ਕੋਵਿਡ ਕੇਅਰ ਸੈਂਟਰਾਂ ਦਾ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਫ਼ਾਇਦਾ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤ ਦੋਵਾਂ ਸੈਂਟਰਾਂ ਵਿੱਚ ਫਰੀ ਆਪਣਾ ਇਲਾਜ ਕਰਵਾ ਰਹੇ ਹਨ।

ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਭਾਵੇਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸੈਂਟਰਾਂ ਵਿੱਚ ਕੋਰੋਨਾ ਵਾਇਰਸ ਦੇ ਲੈਵਲ ਦੋ ਦਾ ਇਲਾਜ ਮੁਹੱਈਆ ਹੈ ਪਰ ਜਲਦੀ ਹੀ ਬਠਿੰਡਾ ਕੋਵਿਡ ਕੇਅਰ ਸੈਂਟਰ ਚ' ਕੋਰੋਨਾ ਵਾਇਰਸ ਲੈਵਲ ਤਿੱਨ ਦਾ ਇਲਾਜ ਵੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਲਈ ਵੈਂਟੀਲੇਟਰ ਅਤੇ ਅਕਸੀਜਨ ਕੰਸਨਟ੍ਰੇਟਰ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਪਹੁੰਚ ਚੁੱਕੇ ਹਨ।   

ਉਨ੍ਹਾਂ ਮੁਫ਼ਤ ਕੋਰੋਨਾ ਇਲਾਜ ਕੇਂਦਰ ਚਲਾ ਰਹੀਆਂ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਨੂੰ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਹਰ ਸੰਭਵ ਮਦਦ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਇਸ ਸੰਕਟ ਦੀ ਘੜੀ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਲੋਕ ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਲਈ ਅੱਗੇ ਆ ਕੇ ਮਨੁੱਖਤਾ ਦਿਖਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕੋਰੋਨਾ ਪੀਡ਼ਤਾਂ ਦੇ ਇਲਾਜ ਲਈ 50 ਅਕਸੀਜਨ ਕੰਸਨਟ੍ਰੇਟਰ ਭੇਜਣ ਤੇ ਖ਼ਾਲਸਾ ਏਡ ਦਾ ਵੀ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। 


ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ, ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ,ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਪਵਨ ਮਾਨੀ, ਅਨਿਲ ਭੋਲਾ,ਦਰਵਜੀਤ ਮੈਰੀ, ਮੌਂਟੀ,ਮਨੀਸ਼ ਪਾਂਧੀ, ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ,ਸੋਨੂ ਮਹੇਸ਼ਵਰੀ,ਸੰਦੀਪ ਬੌਬੀ,ਉਮੇਸ਼ ਗੋਗੀ,ਸੰਜੇ ਕਪੂਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ब्लैक फंगस की हर मौत का होगा डैथ ऑडिट, सरकार के निर्देश पर सेहत विभाग ने जारी किया आदेश


बठिंडा.
अब ब्लैक फंगस से होने वाली हर डैथ का आडिट किया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस बाबत एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के आधार पर ब्लैक फंगस का इलाज करने वाले हरेक सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के मैडीकल स्पैशलिस्ट की टीम बनेगी। यह कमेटी सभी डैथ का ऑडिट करने के बाद स्पष्ट रूप से बताएगी कि मरीज का असल में कॉज ऑफ डैथ क्‍या था।

चारों दवाएं सरकारी सप्लाई से दी जाएगी

एक्सपर्ट कमेटी ने एंफोटेरिसिन बी (कनवेंशनल), लिपौसोमल एंफोटेरिंसिन बी इंजैक्शन, पौसाकोनेजौल गोली व इटाकोनाजोल कैप्सूल को ब्लैक फंगस में इलाज के लिए मंजूर किया है। प्राइवेट अस्पतालों को उक्त सभी दवाएं सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाएंगी। एंफोटेरिसिन बी इंजैक्शन का रेट सरकार पहले ही तय कर चुकी है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों को पोसाकोनेजोल गोली 437.50 रुपए (प्रति गोली) व इ्ट्राकौनाजोल कैप्सूल 141 रुपए (10 कैप्सूल) के रेट से मुहैया करवाए जाएंगे। सरकारी सप्लाई से दी जाने वाली लिपेसोमल एफोटेरिंसिन बी इंजैक्शन (मायलॉन ब्रांड) का रेट 5950 रुपए प्रति वायल तय कर दिया गया है जबकि सिपला का इंजैक्शन 5400 रुपए प्रति वायल रेट तय किया था जबकि एंफोटेरेसिन वी का रेट 1424.82 रुपए तय किया जा चुका है।

मरीज की मौत होने पर बची दवाएं वापस ले लेंगे सिविल सर्जन

स्टेट हैडक्वार्टर से यह दवाएं सिविल सर्जन दफ्तरों को भेजी जाएंगी। सिविल सर्जन मरीजों का रिकार्ड चैक करने के बाद ड्रग इंस्पैक्टर के जरिए संबंधित अस्पतातों को मरीज के लिए दवा जारी करेंगे। यदि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाती है, तो बची दवाएं सिविल सर्जन दफ्तर में वापिस मंगवाई जाएंगी, ताकि उन्हें किसी अन्य मरीज को जारी किया जा सके।

पोर्टल पर मरीज का ब्यौरा अपलोड होगा, तभी मिलेगी दवा

ब्लैक फंगस के सभी पॉजिटिव मरीजों का एस-3 पोर्टल पर ब्यौरा अपलोड करना होगा, उसके बाद ही उनके लिए दवाएं जारी हो पाएंगी। मरीज की मौत होने या उसके ठीक होकर अस्पाल से डिस्चार्ज होने पर भी पोर्टल पर स्टेटस अपडेट करना लाजिमी है।


आयुर्वैद और एलोपैथी की महत्ता को समझते दोनों को बराबरी का स्थान मिले-डा. वितुल कुमार गुप्ता

बठिंडा. हाल ही में बाबा रामदेव की तरफ से आयुर्वैद और एलोपैथी को लेकर दिए बायान को लेकर विवाद हो रहा है। वही आईएमए के मैंबर व शहर के प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता व डाक्टर वितुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच वर्तमान विवाद उन लोगों की तरफ से पैदा किया जा रहा है जो नहीं चाहते कि आयुर्वेद आगे बढ़े और लोकप्रिय हो। क्योंकि आयुर्वेद में बढ़े हुए बजट और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए लड़ने की बजाय उक्त लोग एलोपैथी की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे लोग आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच दरार डाल नए विवाद को शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं। राजनीतिक संबद्धता के बावजूद सरकारों ने आयुर्वेद की उपेक्षा की और अब तथाकथित बाबा व्यावसायिक लाभ के लिए लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। सभी भारतीय आयुर्वेद का दैनिक जीवन में अभ्यास करते हैं और आयुर्वेद उनकी जीवन शैली का अनंद काल से हिस्सा है। जैसे भारतीय घरों में तुलसी, शहद, लौंग, गिलोय, अदरक, मुलठी, गिले, हल्दी, मिश्री आदि का उपयोग विभिन्न बीमारियों के निदान व इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए करते हैं। हर भारतीय को अपनी प्राचीन चिकित्सा विरासत पर गर्व है। आयुर्वैद की महत्ता के चलते वैज्ञानिक सोच रखने और बुद्धिमान भारतीय आयुर्वेद को साक्ष्य आधारित मानते हैं और आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को भी एलोपैथी मेडिकल कॉलेजों के बराबर जगह देने की वकालत करते हैं। मेरिट के छात्रों को एलोपैथी कॉलेजों के बजाय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहिए। यह तभी होगा जब आयुर्वेद साक्ष्य और शोध आधारित हो जाएगा। लेकिन आज दुर्भाग्य से आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच नासमझ नीति निर्माताओं और नेताओं के कारण युद्ध चल रहा है। डा. वितुल गुप्ता ने कहा कि हमे दृढ़ता से लगता है कि ऐसे बाबाओं को दो सम्मानित चिकित्सा क्षेत्रों के बीच दरार पैदा करने के लिए बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सरकार को स्वास्थ्य बजट में वृद्धि करनी चाहिए और आयुर्वेद के लिए अनुसंधान आधारित कार्यक्रम शुरू करना चाहिए। वही वैकल्पिक चिकित्सा के हर क्षेत्र को साक्ष्य आधारित होने देना चाहिए और दोनों चिकित्सा को टकराव की बजाय मिलकर एक साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को 'गोबर और गौमूत्र' से बाहर आना चाहिए और असली आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहिए। यह तथाकथित बाबाओं को दंडित किए बिना नहीं हो सकता जो वास्तव में आयुर्वेद के दुश्मन हैं। हम केवल दवा की सामग्री जानना चाहते हैं। जबकि एलोपैथी या आयुर्वेद का परीक्षण किया गया है और प्रभावी और सुरक्षित साबित हुआ है, और यह इंसानी जीवन को बचाने के लिए काफी कारगर साबित हुए है।


होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, चार महिला समेत आठ गिरफ्तार, तीन फरार , सीआईए स्टाफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


बठिंडा.
सीआईए स्टाफ टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रिंग रोड स्थित फूड विला होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से चार महिला समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सीआईए स्टाफ टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिंग रोड पर फूड विला नाम से स्थित होटल में पिछले कुछ समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसमें होटल मालिक व स्टाफ भी शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित कुलविंदर सिंह निवासी मुल्तानियां रोड बठिंडा, अमनदीप सिंह निवासी गांव जग्गाराम तीर्थ, कौरजीत सिंह निवासी गांव चुघे खुर्द, मनी ग्रोवर निवासी गणेश बिहार सिरसा हरियाणा, महिला प्रवीन शर्मा निवासी परसराम नगर, बिंदर कौर निवासी गांव जग्गाराम तीर्थ, मनप्रीत कौर निवासी बैंक कालोनी, संदीप कौर निवासी गांव बाजक को मौके पर गिरफ्तार किया, जबकि कपिल कुमार निवासी किकरदास मोहल्ला, गगन निवासी बैंक कालोनी व अश्वनी निवासी भट्टी रोड की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


पांच माह बाद भी बठिंडा पुलिस ने दर्ज नहीं किया भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी में 15 साल भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाने के मामले में कालोनी के प्रमोटर के खिलाफ मामला दर्ज


बठिंडा.
भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी में 15 साल भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाने के मामले में कालोनी के प्रमोटर के खिलाफ पुडा ने एसएसपी बठिंडा को मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन पत्र मिलने के पांच महीने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, मामले के जांच अधिकारी डीएसपी गुरदेव भल्ला का कहना है कि कोरोना के चलते कार्रवाई में देरी हो रही है। मामले में अभी कालोनी के लोगों के बयान भी दर्ज करने हैं और रिकार्ड भी लेना है। यह पूरी कार्रवाई करने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।

दरअसल, भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी निवासी नवीन अरोड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि 2005 में ये कालोनी काटी गई थी। कालोनी के प्रमोटर ने पुडा के मापदंडों के अनुसार कालोनी में सुविधाएं नहीं दी। कालोनी में प्राइवेट तौर पर बिजली सप्लाई आ रही है, पानी की निकासी का प्रबंध नहीं हैं और न ही सीवरेज डाला गया है। नियमों के मुताबिक कालोनी में पेड़-पौधे नहीं लगाए गए और न ही सड़कों की मरम्मत करवाई गई। उन्होंने कालोनी में सुविधाएं न मिलने को लेकर पुडा के खिलाफ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के अलावा संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायतें की। मामले में संज्ञान लेने के बाद पुडा ने कालोनी के प्रमोटर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए 23 सितंबर 2020 को बुलाया था, लेकिन प्रमोटर पुडा के समक्ष पेश नहीं हुआ है और न ही उसने पुडा के नोटिस का जवाब दिया। अरोड़ा ने बताया कि पुडा ने प्रमोटर के खिलाफ पापरा एक्ट 1995 की धारा 36(3) के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी बठिंडा को 11 दिसंबर 2020 को पत्र लिखा। मामले की जांच डीएसपी गुरदेव भल्ला को सौंपी गई, लेकिन आज पांच महीने के बाद भी मामले में एक्शन नहीं लिया गया। वो डीएसपी गुरदेव भल्ला को कई बार मिल चुके हैं जिन्होंने हर बार उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा।

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, बाप-बेटे समेत सात पर मामला दर्ज 

बठिंडा. संगत मंडी के गांव पथराला में बाप-बेटे ने अपने परिवार व अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की जमीन को ट्रैक्टर से वाह कर उसपर कब्जा करने की कोशिश की। थाना संगत पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर बाप-बेटे समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी भी आरोपित की नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव पथराला निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि उसका आरोपित गुरमीत सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 27 मई को आरोपित गुरमीत सिंह ने अपने पिता जगजीत सिंह, चाचा जगदीप सिंह, मां, चाची और दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गांव कोटगुरु में स्थित उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोपितों ने ट्रैक्टर से उसकी जमीन को पहले वाह दिया और फिर उस पर अपना कब्जा करने का प्रयास किया। उसे पता चलने पर जब वह मौके पर पहुंचा, तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, दो पर मामला दर्ज 

बठिंडा. तलवंडी साबो में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक मौजूदा समय में उपचारधीन है। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने घायल युवक के चाचा की शिकायत पर आरोपित कार सवार दो लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लहरी निवासी हरवेक सिंह ने बताया कि बीती 9 मई को उसका भतीजा रंजीत सिंह तलवंडी साबो में सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03एवाई-9960 ने उसके भतीजे को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने कार चालक सुखविंदर सिंह निवासी गांव गोलोवाला और इकबाल सिंह निवासी गांव बणावाली जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मारपीट के तीन मामलों में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं 

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में 15 अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, किसी भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर विशाल सिंह निवासी परसराम नगर ने बताया कि आरोपित लखविंदर सिंह निवासी गांव बहमण कौर सिंह उसकी मंगेतर पर गलत नजर रखता है और उसे तंग परेशान करता था। जब उसने उसे ऐसा करने से रोका, तो बीती 28 मई को आरोपित लखविंदर सिंह अपने 15 अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में दाखिल हुआ और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उसने शोर मचाया, तो आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित समेत 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। 

इसी तरह दूसरे मामले में थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव पिथो निवासी सर्बजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गागढ़ सिंह उसका भतीजा ही है। वह बीती 21 मई को उसका मोटरसाइकिल बहाना लगाकर ले गया था, जब वह शाम को वापस करने के लिए आया, तो उसने उसे शिकायत की, तो उसे मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित भतीजे पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इसके अलावा थाना कोटफत्ता पुलिस को शिकायत देकर गांव यात्री निवासी जगदीप सिंह ने बताया कि बीते दिनों आरोपित अंग्रेज सिंह निवासी मानसा कलां, कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी राजवीर कौर निवासी गांव यात्री काला सिंह उसके घर में दाखिल हुए और उसकी, उसकी पत्नी व उसके बेटे से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह दीवार निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस समेत एक गिरफ्तार 

बठिंडा. सीआईए स्टाफ टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोठा गुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 315 बोर पिस्तौल समेत दो जिंदा कारतूस के अलावा 12 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पर असला व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए के एएसआइ कुलविंदर सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गांव कोठा गुरु निवासी आरोपित सुरजीत सिंह अवैध शराब की तस्करी का काम करता है। जब पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 315 बोर पिस्तौल समेत दो जिंदा कारतूस के अलावा 12 बोतल देसी शराब हुई। पुलिस ने बरामद पिस्तौल व कारतूस अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे पूछताछ शुरू कर दी है।

नाइट कफर्यू में घूमने वाला एक काबू 

बठिंडा. भुच्चो मंडी में नाइट कफर्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। एएसआइ गुरदेव सिंह के मुताबिक बीती शनिवार को आरोपित भरपूर सिंह निवासी गांव तुंगवाली नाइट कफर्यू के दौरान बेवजह भुच्चो मंडी में घूम रहा था। जब उसने उसका कारण पूछा गया, तो वह कोई जबाव नहीं दे सका। जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में आरोपित पर मामला दर्ज किया गया।   

नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत छह गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की व शराब की बरामद 

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की व शराब बरामद की है, जबकि एक आरोपित की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कोतवाली के एएसआइ राजपाल सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ हाजीरतन रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर स्कूटी पर सवार आरोपित सुखदेव सिंह निवासी हाजीरत्न को शक के आधार पर रोककर उसकी स्कूटी की तलाशी ली, तो 1100 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह ने भी नाकाबंदी के दौरान गांव पथराला से ट्राला चालक जीवन सिंह निवासी गांव महराज को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10050 नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि वह राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर थाना संगत में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ फरविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना निवासी बलवंत कौर को 400 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना सिविल लाइन के एएसआइ परमिंदर सिंह ने अजीत रोड पर की नाकाबंदी के दौरान वैगनर कार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में से 54 किलो भुक्की व डोडे बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गुरुसर सैणेवाला को गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी गगनदीप सिंह निवासी अजीत रोड को नामजद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बुर्ज गिल में छापेमारी कर आरोपित धर्मप्रीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  


शुक्रवार, 28 मई 2021

बहन से झगड़ा करने पर जीजा पर जानलेवा हमला कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की

 


बठिंडा। संगत मंडी के गांव गुरथड़ी में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। गांव के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। घायल को उसके परिजनों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां संगत पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकारी अस्पताल में दाखिल भगवान सिंह उर्फ प्रितपाल वासी गुरथड़ी ने बताया कि उसकी शादी को करीब चार साल हुए हैं। 26 मई को उसका पत्नी के साथ मामूली बात पर झगड़ा हो गया था। दोपहर 3 बजे के करीब उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को ले गए। रात 9 बजे का समय होगा, वो अपने कमरे में मोबाइल पर बात कर रहा था कि अचानक उनके घर में दाखिल हुआ उसका साला और 7-8 लोग जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे, अंदर आते ही उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसके सिर पर राड मार कर जख्मी कर दिया। उसके नीचे गिरने पर आरोपियों ने उसकी पीठ पर भी और टांगों पर कई वार किए। जब उसके परिवार के लोगों ने बचाव किया तो आरोपियें ने उनके साथ भी मारपीट की। गांव के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। प्रितपाल ने बताया कि उसके सिर के अलावा पैरों व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। संगत पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 29 Nov 2024

HOME PAGE