मंगलवार, 1 जून 2021

बठिंडा के परस राम नगर गली नंबर 10 के पास बाइक पर सवार दो झपटमार एक युवक का मोबाइल फोन झपटकर फरार


बठिंडा.
परस राम नगर गली नंबर 10 के पास एक बाइक पर सवार दो झपटमार एक युवक का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। भाग रहे दोनों युवकों से एक को मुहल्ले के लोगों ने धर दबोचा और उसकी जमकर मारपीट की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन शिकायतकर्ता की ओर से कोई शिकायत न दिए जाने पर पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ हो गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत आएगी तो ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय परस राम नगर नंबर 10 से एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर बात कर रहा था कि एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अाए दो युवक उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। भाग रहे दोनों झपटमारों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलजीत सिंह का कहना था कि जिसका मोबाइल झपटा गया था, वो इस मामले में कार्रवाई नहीं करवाना चाहता। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।



बठिंडा में कोरोना पर फतेह हासिल करने के लिए नई टीमें बना कर कोरोना टेस्टिंग में किया जाए विस्तार: डिप्टी कमिश्नर, कहा-रोज़मर्रा 15 गांवों में से जाए टैस्टिंग, कैंप प्रातःकाल 9 बजे किए जाएं शुरू

बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के साथ निपटने और इसके बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के लिए उच्च आधिकारियों के साथ मंगलवार को रिव्यू बैठक की। हर रोज की जाने वाली इस बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों से घरेलू एकांतवास, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, आक्सीजन गैस, लेबल 2 व 3 के बैंडों की स्थिति के अलावा जिले भर में लगाए जा रहे रोडमर्रा की कोरोना टेस्टिंग कैंपों की समीक्षा की गई।

इस बैठक के दौरान बी.श्रीनिवासन ने प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की कोरोना मुक्त गांव मुहिम के अंतर्गत कोरोना टेस्टिंग की समीक्षा करते सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत दी कि कोरोना टेस्टिंग की टीमों में विस्तार किया जाए।

उन्होंने ग्रामीण विकास पर पंचायत विभाग के आधिकारियों को कहा कि टेस्टिंग में तेज़ी लाने के मद्देनजर रोजमर्रा कम से कम 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जाए। इसके साथ ही उन्होंने सेहत विभाग, सम्बन्धित एस.डी.एमज़, बी.डी.पी.ओ, को सांझे तौर पर इन कैंपों की निगरानी करके कोरोना टेस्टिंग में तेज़ी लानी यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे जल्द से जल्द जिलो के गांवों को कवर किया जा सके। इस मौके उन्होंने आधिकारियों को यह भी कहा कि चाहे मौजूदा समय में आक्सीजन की जिले के अंदर कोई समस्या नहीं है परन्तु फिर भी अस्पतालों में आक्सीजन गैस का प्रयोग पर नजर रखी जाए जिससे कोई भी अस्पताल आक्सीजन गैस सिलिंडरों को स्टोर न कर सके। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस. निकास कुमार, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, डा. यादविन्दर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप गुप्ता, गुणदीप बांसल, करोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, ब्लाक विकास व पंचायत अफ़सर अभिनव आदि अधिकारी उपस्थित थे।


शिरोमणि अकाली दल हलका फूल ने कोरोना काल में लोगों को संकट से निजात दिलवाने और सर्वत के भले के लिए की गुरु घरों में अरदास


बठिंडा.
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को बड़ी संख्या में प्रभावित किया है। पंजाब में भी दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए और कई लोगों को कीमती जाना से हाथ धोना पड़ा। हलका रामपुरा फूल के शिरोमणि अकाली दल वर्करों की तरफ से वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका की अगुवाई में अलग-अलग गांवों में अकाली दल ने गुरू घरों में सुखमनी साहिब के पाठ करवाए और वाहिगुरू के चरणों में कोरोना के संकट से प्रदेश के लोगों को निजात दिलाने और हरेक के भले की अरदास की गई। 

इस लड़ी के दौरान मलूका कोठा गुरू, भाईरूपा, ढपाली, रामपुरा, फूल, सिरीए वाला और महिराज के इलावा सभी गांवों में अरदास करवाई गई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने व इसे रोकने में प्रदेश सरकार बुरी तरह असफल साबित हुई। सरकार को लोगों को वैक्सीन लगवाने और सस्ते इलाज के प्रबंध करने चाहिए थे लेकिन पुख्ता प्रबंध न होने के कारण प्रदेश की अलग-अलग सामाजिक जत्थेबंदियों के साथ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से लोगों के लिए आक्सीजन, दवाएं, लंगर और जरुरी प्रबंध करने का बीड़ा उठाया गया। अकाली दल की तरफ से दूसरे हलकों की तरह हलका फूल में भी आक्सीजन और लंगर के प्रबंध किए गए है। यह सेवा राजनीति और पार्टीबाज़ी से ऊपर उठ कर की गई। 

आज इलाके के अलग अलग गांवों में इस महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए और हर एक के भले के लिए अरदास की गई। महिराज में पूर्व प्रधान हरिन्दर हिन्दा के नेतृत्व में अरदास करवाई गई जिसमें गुरचेत महिराज, बलवीर महिराज, गंमदूर सरपंच, बब्बर सिंह बाबा, जगजीत सिंह, बूटा सिंह नंबरदार, हरभजन सिंह, डा. बलवीर सिंह, सर्कल प्रधान लखविन्दर सिंह शामिल हुए। गुरप्रीत सिंह मलूका के नेतृत्व में मलूका में करवाई गई अरदास में पूर्व प्रधान हरजीत सिंह मलूका, निर्मल सिंह, मनदीप शर्मा, पूर्व सरपंच गुरचरन सिंह, रेशम सिंह, मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका उपस्थित थे। गांव भाईरूपा में भी जत्थेदार सतनाम सिंह भाईरूपा के नेतृत्व में पूर्व प्रधान गुरमेल सिंह भाईरूपा मल्ल सिंह भाईरूपा, सुरजीत सिंह और लखवीर सिंह कौंसलर की तरफ से हरेक के भले की अरदास करवाई।

फोटो -शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सर्वत के भले के लिए गुरुद्वारा साहिब में अरदास करते वर्कर। 

ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਹਲਕਾ ਫੂਲ ਦੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋਜ਼ ਸਰਬਤ ਦੇ ਭਲੇ ਲਈ ਅਰਦਾਸ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਸੂਬੇ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਪਾਰਟੀ - ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ



ਬਠਿੰਡਾ .
ਦੇਸ਼ ਵਿਚ ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਵੀ ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਦੌਰਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਕਰੋਨਾ ਦੇ ਕੇਸ ਸਾਹਮਣੇ ਆਏ ਤੇ ਕਈ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕੀਮਤੀ ਜਾਨਾ ਤੋਜ਼ ਹੱਥ ਧੋਣਾ ਪਿਆ। ਹਲਕਾ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਦੀ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋਜ਼ ਮੁੱਖ ਸੇਵਾਦਾਰ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾ ਅਨੁਸਾਰ ਵੱਖ ਵੱਖ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚ ਅਕਾਲੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋਜ਼ ਗੁਰੂ ਘਰਾ ਵਿਚ ਸੁਖਮਨੀ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪਾਠ ਕਰਵਾਏ ਤੇ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਦੇ ਚਰਨਾ ਵਿਚ ਕਰੋਨਾ ਦੇ ਸੰਕਟ ਤੋਜ਼ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਨਿਜਾਤ ਦਿਵਾਉਣ ਅਤੇ ਸਰਬਤ ਦੇ ਭਲੇ ਲਈ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ ਗਈ।

 ਇਸ ਲੜੀ ਦੋਰਾਨ ਮਲੂਕਾ ਕੋਠਾ ਗੁਰੂ, ਭਾਈਰੂਪਾ, ਢਪਾਲੀ, ਰਾਮਪੁਰਾ, ਫੂਲ, ਸਿਰੀਏ ਵਾਲਾ ਅਤੇ ਮਹਿਰਾਜ ਤੋਜ਼ ਇਲਾਵਾ ਸਾਰੇ ਹੀ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚ ਅਰਦਾਸ ਕਰਵਾਈ ਗਈ। ਇਸ ਬਾਰੇ ਗੱਲ ਕਰਦਿਆ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਹਿਰ ਨਾਲ ਨਜਿੱਠਣ ਵਿਚ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਸਫਲ ਸਾਬਿਤ ਹੋਈ। ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੈਕਸੀਨ ਅਤੇ ਸਸਤੇ ਇਲਾਜ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ ਸਨ। ਸਰਕਾਰਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਪੁਖਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਸੂਬੇ ਦੀਆਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਸਮਾਜਿਕ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਆਕਸੀਜਨ, ਦਵਾਈਆ, ਲੰਗਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਲੋੜਾ ਪੂਰੀਆ ਕਰਨ ਦਾ ਬੀੜਾ ਚੁੱਕਿਆ ਗਿਆ। 


ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਦੂਜੇ ਹਲਕਿਆ ਵਾਂਗ ਹਲਕਾ ਫੂਲ ਵਿਚ ਵੀ ਆਕਸੀਜਨ ਅਤੇ ਲੰਗਰ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ। ਇਹ ਸੇਵਾ ਰਾਜਨੀਤੀ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀਬਾਜੀ ਤੋਜ਼ ਉਪਰ ਉਠ ਕੇ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਅੱਜ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚ ਇਸ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕੋਪ ਤੋਜ਼ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਅਤੇ ਸਰਬਤ ਦੇ ਭਲੇ ਲਈ ਅਕਾਲੀ ਜੱਥੇਬੰਦੀ ਵੱਲੋਜ਼ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿਉਜ਼ਕਿ ਅਸੀਜ਼ ਹਰ ਦੁੱਖ ਤੇ ਸੁੱਖ ਵਿਚ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਦੇ ਚਰਨਾ ਦਾ ਓਟ ਆਸਰਾ ਲੈਜ਼ਦੇ ਹਾਂ। 


ਮਹਿਰਾਜ ਵਿਚ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਿੰਦਰ ਹਿੰਦਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਅਰਦਾਸ ਕਰਵਾਈ ਗਈ ਜਿਸ ਵਿਚ ਗੁਰਚੇਤ ਮਹਿਰਾਜ, ਬਲਵੀਰ ਮਹਿਰਾਜ, ਗੰਮਦੂਰ ਸਰਪੰਚ, ਬੱਬਰ ਸਿੰਘ ਬਾਬਾ, ਜਗਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਬੂਟਾ ਸਿੰਘ ਨੰਬਰਦਾਰ, ਹਰਭਜਨ ਮੈਜ਼ਬਰ, ਡਾ. ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ, ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ਲਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਏ। ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਮਲੂਕਾ ਵਿਖੇ ਕਰਵਾਈ ਗਈ ਅਰਦਾਸ ਵਿਚ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ, ਨਿਰਮਲ ਸਿੰਘ, ਮਨਦੀਪ ਸ਼ਰਮਾ, ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ, ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ, ਮੀਡੀਆ ਇਨਚਾਰਜ ਰਤਨ ਸ਼ਰਮਾ ਮਲੂਕਾ ਹਾਜਰ ਸਨ। ਪਿੰਡ ਭਾਈਰੂਪਾ ਵਿਖੇ ਵੀ ਜੱਥੇਦਾਰ ਸਤਨਾਮ ਸਿੰਘ ਭਾਈਰੂਪਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਭਾਈਰੂਪਾ ਮੱਲ ਸਿੰਘ ਭਾਈਰੂਪਾ, ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਲਖਵੀਰ ਸਿੰਘ ਕੌਜ਼ਸਲਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਸਰਬਤ ਦੇ ਭਲੇ ਦੀ ਅਰਦਾਸ ਕਰਵਾਈ।  


बठिंडा में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हेरोइन, लाहन व शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया


बठिंडा.
जिला पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हेरोइन, लाहन व अवैध शराब के साथ नामजद कर गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अकलिया रिंग रोड पर दो लोग संदिग्ध हालत में स्कूटी में घूम रहे हैं। मौके पर टीम ने हरजीत कौर वासी भगता भाईका और लवप्रीत सिंह वासी भगता भाईका को लिंक रोड पर स्कूटी खड़ी कर हेरोइन का नशा पीते हुए गिरफ्तार किया। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के एसआई परविंदर कौर ने बताया कि मंजीत कौर वासी चाउंके गांव रोअके के पास दो ग्राम हेरोइन व 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार की गई। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार मंजीत सिंह ने बताया कि राजविंदर सिंह वासी जिउद को गांव में सवा नौ बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी राउंके को गांव में 100 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। 

जमीनी विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की मारपीट

बठिंडा. बठिंडा के गांव गहरी बूटर में जमीनी विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। संगत पुलिस के पास धर्मपाल गर्ग वासी बैक साइड बस स्टेंड ने शिकायत दी कि मनदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, तरसेम सिंह वासी गहरी बूटर के साथ काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बाबत कई बार उनकी कहासुनी भी हुई लेकिन पंचायती तौर पर मामला शांत चल रहा था लेकिन गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे हमलावरों से छुड़वाया लेकिन उक्त लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रय़ास शुरू कर दिए है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति व सास पर दर्ज करवाया केस 

बठिंडा. दहेज के लिए प्रताड़ित करने व स्त्री धन हड़पने के मामले में महिला थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला थाने में अमरपुरा बस्ती वासी महिला गुरजीत कौर ने शिकायत दी कि उसका विवाह कुछ समय पहले गुरु नानकपुरा मुहल्ला वासी भुपिंदर सिंह के साथ हुआ था विवाह के बाद भुपिंदर सिंह व उसकी माता जसबीर कौर उसे दहेज कम लाने के लिए ताना देनी लगी व उसके साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं उसके अभिभावकों की तरफ से विवाद में दिए दहेज को भी उक्त लोगों ने हड़प लिया व उसे घर से निकाल दिया। महिला थाना ने मामले की जांच के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  


बठिंडा में बस स्टैंड की बैक साइड व बाबा फरीद नगर में मानसिक परेशानी के चलते महिला समेत दो लोगों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

बठिंडा. मंगलवार सुबह शहर के अलग-अलग जगाहों पर एक महिला समेत दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। दोनों मामलों में खुदकुशी करने का कारण मानसिक परेशानी बताया जा रहा है। फिलहाल संबंधित थानों की पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शवों का पाेस्टमार्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

पहला मामला बस स्टैंड की बैक साइड स्थित बंगाली स्वीट्स हाउस वाली की रहने वाली 36 वर्षीय महिला वीरपाल कौर पुत्री डा. सुरिंदर सिंह ने मंगलवार सुबह घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक महिला के भाई गुरपाल सिंह के अनुसार उसकी बहन का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था, जिसके कारण उनकी बहन वीरपाल कौर अपनी बेटी के साथ उनके पास रहती थी। तलाक के मामले को लेकर उसकी बहन मानसिक तौर पर काफी परेशान थी। जिसके चलते मंगलवार सुबह उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि मृतक के भाइ गुरपाल सिंह के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है।

इसी तरह बाबा फरीद नगर गली नंबर चार के निवासी 45 वर्षीय बलकरण सिंह ने भी मंगलवार सुबह घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मृतक की पत्नी माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा साहिब गई हुई थी, जबकि उसका बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। मृतक की पत्नी जब माथा टेककर वापस आई, तो उसका शव कमरे में बने पंखे से लटक रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक बलकरण सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशान चल रहा था। जिसकी दवा भी चल रही थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी परमजीत कौर के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।


शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए का सहयोग

 


- किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज सराहनीय प्रयास: बबली ढिल्लों

बठिंडा। कोविड-19 के कहर को रोकने और कोविड-19 मरीजों और उनके परिवारों की सहायता के लिए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट व सीनियर नेता इकबाल सिंह बबली ढिल्लों लगातार कार्यरत हैं। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा जहां कोविड पीड़ितों के लिए मुफ़्त दवाइयां व राशन मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से आदर्श नगर वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड सैंटर के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट करने के अलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में कोविड-19 पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए चलाए जा रहे लंगर में भी सेवा निभाते हुए सरूप चंद सिंगला को 31 हजार रुपए भेंट किए गए। आज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी और डाक्टर वितुल के गुप्ता की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों के इलाज के लिए किशोरी राम अस्पताल में निभाई जा रही मुफ्त सेवा में योगदान डालते हुए नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए भेंट किए गए। इस दौरान यूथ अकाली नेता इकबाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से भी कोविड मरीजों की सहायता के लिए नौजवान वैलफेयर सोसायटी और किशोरी राम अस्पताल को दवाइयां, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर व अन्य सामान भेंट किया गया। इस दौरान इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल की प्रेरणा से शिरोमणी अकाली दल द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सोसायटी वर्करों की तरफ से जहां कोविड-19 से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की देखभाल भी की जा रही है। बबली ढिल्लों ने कहा कि सोसायटी की तरफ से कोविड-19 मृतकों के संस्कार भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी प्रधान सोनू माहेश्वरी और डाक्टर वितुल गुप्ता की कोशिशों के कारण किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सहयोग से किशोरी राम अस्पताल में दाखिल मरीजों की मदद के लिए उनकी तरफ से यह राशी भेंट की गई है और यह सेवाएं लगातार जारी रखी जाएंगी। इस दौरान उनके साथ शिरोमणी अकाली दल के शहरी प्रधान राजविंदर सिद्धू, गुरप्रीत संधू, अमरिंदर सिद्धू, जगजीत सिंह भुल्लर के अलावा अन्य अकाली नेता मौजूद थे।

सोमवार, 31 मई 2021

देह व्यापार के मामले में रिंग रोड स्थित एक होटल पर छापा-14 गिरफ्तार- पुलिस ने ग्राहक बनकर की पहले रैकी


बठिंडा।
असमाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत जिला पुलिस ने रिंग रोड स्थित एक होटल पर छापामारी कर दूसरे दिन देह व्यापार के एक बड़े अड्डे का पर्दाफाश कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। 

सीआईए-2 के प्रभारी जसवीर सिंह औलख ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रिंग रोड स्थित स्टार होटल में देह व्यापार का अड्डा चल रहा है। उन्होंने बताया कि थानेदार गुरमीत सिंह टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें कुछ लोगों के इस होटल में आने जाने का पता चला। 

गुप्त तौर पर देखा गया कि वहां देह व्यापार का अड्डा चल रहा था, उन्होंने इसकी सूचना सीआईए-2 के प्रभारी को दी। उन्होंने बताया कि आई.जी. व एस.एस.पी. बठिंडा के निर्देश अनुसार पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है जिसके चलते उन्होंने एक पुलिस कर्मी को 1000 रुपए देकर व ग्राहक के तौर पर वहां भेजा तो सभी कमरों में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने छापामारी कर वहां से 6 जौड़ों को मौके से गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य व्यक्ति जो इंतजार में था उसे भी गिरफ्तार कर लिया। होटल मालिक हरदीप सिंह जो स्वयं मैनेजर भी था उसकी जेब से निशान लगे नोट भी बरामद किए गए। पुलिस ने होटल मालिक सहित 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर थाना कैनाल में जिस्मफरोशी का मामला दर्ज किया।

बठिंडा गुरुद्वारा साहिब बीड़ तलाब में विवादित अरदास मामले, भाजपा नेता सुखपाल सरां भी नामजद


बठिंडा।
बीती 19 मई को गुरुद्वारा साहिब बीड़ तलाब में डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम के हक में ग्रंथी गुरमेल सिंह की तरफ से की गई अरदास मामले में सोमवार को भाजपा के प्रदेश महासचिव सुखपाल सिंह सरां को भी बठिंडा पुलिस ने नामजद कर लिया है। पुलिस ने सुखपाल सरां पर 120बी की आईपसी की धारा के तहत नामजद किया है। गौर होकि गंथी गुरमेल सिंह ने यह अरदास की थी। इसके बाद एडवेाकेट हरपाल सिंह खारा की शिकायत पर थाना सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपित ग्रंथी पर 20 मई को आईपीसी की धारा 295ए के तहत मामल दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने के बाद डीडीआर नंबर 14 के तहत सोमवार को भाजपा नेता सुखपाल सरां को इस मामले में नामजद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें भाजपा नेता सुखपाल सरां ने एक साजिश के तहत ग्रंथी गुरमेल सिंह के साथ मिलकर जानबूझ कर यह अरदास की थी। जिसका मकसद लोगों को आपस में धर्म व जातपात के आधार पर लड़वा सके। जिसका सच पुलिस की तरफ से की गई जांच के बाद सामने आया है।

थाना नहियांवाला के अधीन आते एक गांव में युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशे वाली चीज मिलाकर किया गैंगरेप


बठिंडा.
थाना नहियांवाला के अधीन आते एक गांव में तीन युवकों ने एक युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए। बेसुध लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को सारी घटना के बारे में बताया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीिड़ता को पहले सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाकर उसका मेडिकल करवाया और मामले में आरोपी तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में पीिड़ता ने बताया कि गत दिवस वह अपने गांव को जाने वाली सड़क पर खड़ी थी, इस दौरान उसके गांव का निवासी सोनू जो उसके पहले से जानता था, उसे घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बिठा ले गया। आरोपी उसे घर छोड़ने की जगह उसे एक एजेंसी में ले गया। जहां पहले से मौजूद सोनू का साथी मंगा और एक अन्य युवक मौजूद थे। यहां आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज मिलाकर पिला दी, इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच कर रही एसआई सुखवीर कौर ने बताया कि अारोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

कोरोना से 11 लोगों की मौत, नए मरीजों की तादाद में आने लगी कमी, 194 नए केस मिले को 449 लोग ठीक होकर घरों को लौटे


बठिंडा.
जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया। वही पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना के नए मरीजों की तादाद में जहां कमी आई है वही ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी नए मरीजों के मुकाबले दोगुणा हुई है जो लोगों के लिए राहत की बात हो सकती है। जिले में सोमवार को मई माह के आखिरी दिन सबसे कम 194 संक्रमण मरीज मिले है, जबकि 449 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं सोमवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके  साथ अब तक जिले में 896 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के तहत 328939 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 39020 पाजिटिव और 35324 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में मौजूदा समय में 2800 मरीज एक्टिव है, जिसमें 2518 मरीज होम आइसोलेट है, जबकि 184 मरीज अनट्रेस है।

कोरोना मृतकों की सूचि

1. गुरशरण सिंह पुत्र भूरा सिंह वासी जजल जो गोल्ड मेडिका अस्पताल मे दाखिल था

2. जंजीर कौर पत्नी बलदेव सिंह 75 साल वासी जस्सी ब बागवाली जो आदेश मेडिकल  अस्पताल मे दाखिल थीं

3. बिंदु सेतिया पुत्री नारायण दास सेतिया 36 साल वासी बठिंडा जो नारायण अस्पताल में दाखिल थ

4. सुखविंदर कौर पत्नी जोगराज उम्र 65 साल वासी तलवंडी साबो जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी

5 . शिववंती पत्नी केवल कृष्ण उम्र 61 साल वासी 100 फुटी रोड बठिंडा जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी

6. लाभ सिंह पुत्र लिंकन सिंह  उम्र 75 साल वासी हमीरगढ़ जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

7. राजकुमार पुत्र प्यारे लाल  वासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज मे दाखिल था

8. सस्पेक्टेड सुरेश कुमार पुत्र सूरजनाथ पासी उम्र 50 साल वासी बठिंडा जो घर में ही एकांतवास था

9. दीवान सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 82 साल  वासी हाजीरतन जो सिविल अस्पताल मे दाखिल था

10. सुरेन्द्र कौर पत्नी सिमरजीत सिंह उम्र 67 साल  वासी मेहराज जो अपेक्स अस्पताल रामपुरा मे दाखिल थी

11. गीता शर्मा पत्नी रूप चंद शर्मा वासी बठिंडा जो  एम एच क्रिटिकल केयर अस्पताल मे दाखिल थी



बठिंडा में हरे चारे का उचित भाव न मिलने पर सोमवार सुबह किसान खरीददारों के खिलाफ भड़के, तीन दिन में 250 रुपये प्रति क्विंटल गिरे चारे के दाम, किसानों ने जताया विरोध


बठिडा: हरे चारे का उचित भाव न मिलने पर सोमवार सुबह किसान खरीददारों के खिलाफ भड़क उठे। अपने हरे चारे की भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ अनाज मंडी में इकट्ठे हुए किसानों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार, जिला प्रशासन और खरीददारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही घोषणा की कि मंगलवार से पांच दिन तक चारा मंडी में हरा चारा (मक्की) नहीं लाएंगे। साथ ही अगर इन पांच दिन में कोई किसान चारा लेकर आया तो उसे 10 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। बाहरी जिलों से भी चारा नहीं लाने दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह नेहियांवाला, गुरदीप सिंह महमा सरजा, गुरप्रीत सिंह कोठे फूला सिंह वाले, जगरूप सिंह, जसवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह जस्सी, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जय सिंहवाला आदि किसानों ने कहा कि बीते शनिवार को मंडी में उनका चारा 350 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से बिका था। वहीं रविवार को खरीददारों ने चारा 200 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से खरीदा, जबकि सोमवार को 100 रुपये प्रति क्विटल के रेट पर आ गए।


चारा खरीदने वाले सभी खरीददार एकजुट होकर 100 रुपये प्रति क्विटल से अधिक रेट न देने पर अड़ गए। जिस पर किसानों ने भी इस रेट पर चारा बेचने से साफ मना कर दिया। किसानों ने बताया कि यह चारा टाल वाले और गोशालाओं वाले खरीदते हैं। एक तरफ गोशालाओं और टाल वाले खुद 500 से लेकर 600 रुपये तक के भाव पर चारा बेचते हैं, जबकि उन्हें उचित भाव नहीं दे रहे। एक किसान का पूरा परिवार लगकर फसल की कटाई करता है। इसकी पैदावार पर डीजल व खादों पर खर्च करता है। धर्म कांटे पर तुलाई भी खुद को देनी पड़ती है। चारा मंडी में दो खरीददार मिलकर ट्राली खरीदते हैं और अलग-अलग स्थानों पर उतरवाते हैं। किसानों को खुद ही अलग-अलग स्थानों पर यह चारा उतारना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोशालाओं वाले पुण्य के नाम पर उनकी लूट करते हैं, लेकिन यह लूट अब बर्दाश्त नहीं होगी। पांच दिन तक वह हड़ताल रखेंगे। अगर फिर भी उन्हें उचित रेट नहीं मिला तो कड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से खरीददारों की ओर से आगे चारा बेचने के रेट की भी पड़ताल करने की मांग की। किसानों ने हरे चारे (मक्क, मक्की) का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग की।

फोटो सहित-बीटीडी-7, 8-चारे की बोली लगाते किसान वही दाम बढ़ने के चलते विरोध प्रदर्शन करते पशु पालक। फोटो-सुनील 


पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय सुरक्षा, मानवाधिकार, महाराणा प्रताप एवं गीता' विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


- इस कार्यक्रम में देश भर के प्रशंसित शिक्षाविदों और विद्वानों ने भाग लिया

बठिंडा: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) में 30 मई, 2021 को 'राष्ट्रीय सुरक्षा, मानवाधिकार, महाराणा प्रताप एवं गीता' के विषय पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दौरान प्रख्यात शिक्षाविदों ने संगोष्ठी के विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत (बीपीएसएमवी, सोनीपत) की कुलपति प्रो. सुषमा यादव मुख्य अतिथि के रूप में, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा (एमजीएएचवी, वर्धा) के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल सारस्वत अतिथि के रूप में और डॉ. राजेंद्र पेंसिया (आईएएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम सम्मिलित हुए। वहीँ, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष श्री राम कृष्ण गोस्वामी ने इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं बीज वक्तव्य दिया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री राम कृष्ण गोस्वामी के बीज वक्तव्य के साथ हुई। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राम कृष्ण ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा' और 'मानवाधिकार' की अवधारणा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि 'श्रीमद्भगवदगीता' ने हमें धर्म के मार्ग पर चलना, आत्म-साक्षात्कार के लिए ध्यान करना और अनुशासित जीवन जीना सिखाया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पवित्र ग्रंथ गीता की शिक्षाओं से प्रेरित होकर, महाराणा प्रताप ने अपने राज्य को अकबर के अत्याचारों से बचाया और मानव अधिकारों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमें बड़े उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किसी भी नीति को बनाते समय 'सभी के लिए न्याय' सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि मानवाधिकार केवल उनके लिए होना चाहिए जो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और मानवता के मार्ग पर चलते हैं।


कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि प्रो. रजनीश शुक्ल, कुलपति, एमजीएएचवी, वर्धा ने कहा कि जब भी धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष होता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों का प्रश्न,  प्रचलित परिदृश्य में चर्चा के लिए बहुत उपयुक्त हो जाता है। इन मुद्दों को हल करने के लिए हमें श्रीमद्भगवदगीता का मार्गदर्शन लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा हमारे प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों जैसे सत्य, स्नेह, दया, बलिदान आदि में निहित है। इन सांस्कृतिक मूल्यों का पालन करके राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों को सुनिश्चित किया जा सकता है। प्रो. शुक्ल ने कहा कि लोग महाराणा प्रताप को उनके राज्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद रखेंगे।


विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेंद्र पेंसिया (आईएएस) ने कहा कि महाराणा प्रताप की बहादुरी की कहानी दुनिया में कई लोगों के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरणा का एक प्रमुख स्रोत बन गई है। उन्होंने साझा किया कि महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन से सबक लेने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम करने की जरूरत है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रो. सुषमा यादव, कुलपति, बीपीएसएमवी, सोनीपत ने अपने व्याख्यान के दौरान भारतीय सांस्कृतिक संदर्भ में 'धर्म और कर्म' के सिद्धांत, 'मानवाधिकार' और 'देशभक्ति' की व्यापक अवधारणा पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने रेखांकित किया कि गीता, रामायण, ऋग्वेद और अन्य पवित्र शास्त्रों ने हमेँ एक अच्छे इंसान के गुणों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया है, जिनका पालन करके सभी के बुनियादी मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चेतना देशभक्ति के आधार के रूप में कार्य करती है। इसी राष्ट्रीय चेतना और देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर महाराणा प्रताप के नेतृत्व में उनकी सेना के प्रत्येक सैनिक ने हल्दीघाटी की लड़ाई (1576) और देवर की लड़ाई (1582) एक योद्धा की तरह लड़ी। उन्होंने कहा कि मातृभूमि और मानवता की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप की नि:स्वार्थ सेवा हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि भारत की मूल शक्ति इसकी 'विविधता में एकता' और संतों, दस गुरुओं एवं समाज सुधारकों द्वारा प्रदान की गई 'पारंपरिक ज्ञान प्रणाली' में निहित है जिसने हमें विश्व बंधुत्व, वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः के सूत्र दिए हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं, सभ्यता और प्राचीन शास्त्रों ने हमें एक-दूसरे के अधिकारों का गरिमामय ढंग से सम्मान करना और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना सिखाया है। वर्तमान संदर्भ में महाराणा प्रताप के मिशन को पूरा करने के लिए, प्रो. तिवारी ने युवा पीढ़ी से जीवन के विभिन्न पहलुओं में भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा के बारे में जागरूक होने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकार सुनिश्चित करने के लिए मातृभूमि के लिए प्यार और सम्मान आवश्यक है, और 'भगवत गीता' निस्संदेह राज धर्म और नागरिक धर्म का स्रोत है।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. बावा सिंह, विभागाध्यक्ष, दक्षिण और मध्य एशियाई अध्ययन विभाग, द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन प्रभारी अकादमिक प्रो. आर.के. वुसिरिका ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद, डॉ. राजेंद्र कुमार सेन ने कार्यक्रम के आमंत्रित वक्ताओं का परिचय कराया। अंत में, डीन छात्र कल्याण प्रो. वी.के. गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। पंजाब, मध्य प्रदेश, मिजोरम, उड़ीसा और देश के अन्य राज्यों के शिक्षक, छात्र और समाज सुधारक भी आभासी पटल के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 29 Nov 2024

HOME PAGE