बठिंडा (पंजाब का सच न्यूज)। बठिंडा शहरी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहर के गणेशा बस्ती, जुझार सिंह नगर, डीएवी कालेज के पास चुनावी सभाओं को संबोधित किया वही विभिन्न इलाकों में आयोजित नुक्कड़ बैठकों में कांग्रेस की नितियों व आगामी प्लान के बारे में जानकारी दी। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में 43 पार्कों को हराभरा बनाया गया, बठिंडा में पांच दशक से मरम्मत की राह देख रही सरहंद नहर को पक्की किया गया, शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पीने वाली पानी की थी जिसमें वाटरवर्कस बनाने के साथ उनकी क्षमता को बढ़ाकर समस्या हल कर 6 समय लोगों को पानी दिया जा रहा है। इसी तरह शहर में सबसे बड़ी समस्या रेन वाटर की थी जिसमें समस्या हल कर जहां पहले कई घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती थी अब कुछ मिनट बाद ही शहर के प्रमुख रास्तों से बरसाती पानी निकाल दिया जाता है। अकाली दल के समय में मोटरों की पावर 250 हार्स पावर थी जबकि कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर 1250 हार्स पावर में लेकर आए है।
इसी तरह अकाली दल ने अपने दस साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की लागत वाली जमीने बेची लेकिन हमने शहर में प्रोजेक्ट लगाने के लिए जमीनों की खरीद की। पंजाब में पहली डिजिटल लाइब्रेरी बठिंडा में बनाई गई वही साइकलिंग ट्रैक बना रहे व पूरे शहर को एलईडी लाइटों से युक्त किया गया। इस तरह से सैकडों प्रोजेक्ट है जो कांग्रेस ने शहर में शुरू किए है। इसी के आधार पर लोग उन्हें वोट डालेंगे व कांग्रेस को भारी मतों के साथ जीताएंगे। उन्होंने शहर के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट व आधुनिक सुविधा से लेस करने के साथ नई इमारतों में तबदील करने का काम भी किया है। अब शहर को विकास के रास्ते में लेकर जाने के लिए जरूरी है कि शहर वासी कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाए।
इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल ने भी जनसभाओं को संबोधित करते कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे व मनप्रीत सिंह बादल को भारी मत से विजयी बनाने की अपील की।
जयजीत जौहल ने जनता नगर की गली नंबर 10, लाल सिंह नगर की गली नंबर 6, गुरु नानक नगर वार्ड नंबर 42, वार्ड नंबर 38 अफीम वाली गली में कांग्रेसी नेता अनील भोला के निवास में भी जनसभाओं को संबोधित किय़ा। इस दौरान दर्जनों अकाली व आप समर्थकों ने मनप्रीत बादल के पक्ष में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा की। जयजीत सिंह जौहल ने कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नेताओं का स्वागत करते उन्हें कांग्रेस में बनता हर तरह का सम्मान देने का वायदा किया। वही कहा कि कांग्रेस 80 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगी। वही जो वायदा लोगों से किया है उसे हर हालत में पूरा किया जाएगा।