अमृतसर. राज्य सरकार ने फेंसी नंबरों के चाहवानों को खासा झटका
दिया है। अब यह बोली खुले में होने की बजाय ऑनलाइन होगी। 0001 नंबर के लिए
न्यूनतम बोली 5 लाख रुपए निर्धारित कर दी गई है, जबकि इससे पहले इसके लिए
आरक्षित रकम 50 हजार थी।
0002-0009 के लिए देने होंगे 2.5 लाख रुपए
0002 से 0009 नंबर लेने के लिए बोली 2.5 लाख रुपए से शुरू होगी। इससे
पहले आरक्षित राशि 10 हजार रुपए थी। 0010 से 0099 नंबर के लिए आरक्षित राशि
एक लाख रुपए कर दी गई है। इससे पहले यह राशि 3 हजार रुपए थी। इसी तरह
100-200-300-400-500 आदि नंबरों के लिए बोली 25 हजार रुपए से शुरू होगी।
इससे पहले इन नंबरों की बोली 1000 रुपए से शुरू हुआ करती थी। इससे पहले
बोली डीटीओ की देखरेख में होती थी और कई बार नेताओं के दबाव में फेंसी नंबर
सस्ते में चला जाता था। इसीलिए सरकार ने नया तरीका अपनाया है।
अब प्रदेश में किसी भी जिले से अपनी मर्जी का नंबर लेने की सुविधा भी
ग्राहक को दे दी गई है। मान लो आपने गाड़ी अमृतसर से खरीदी है और आपका
लक्की नंबर 3366 है तो इसके लिए आप 5 हजार रुपए देकर नंबर को अपने नाम कर
सकेंगे। यदि आपने गाड़ी तो जालंधर या किसी दूसरे जिले से खरीदी है और नंबर
आप अमृतसर से लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको दोगुनी यानी 10 हजार रुपए
खर्च करने होंगे।