Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: corona vaccination
Showing posts with label corona vaccination. Show all posts
Showing posts with label corona vaccination. Show all posts

Monday, March 1, 2021

Corona vaccination: पंजाब में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने को लोगों में दिखा उत्‍साह, महिलाएं भी आईं आगे


चंडीगढ़।
Corona vaccination: पंजाब में कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण शुरू हो गया है। आज सुबह से आम लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया। आज 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगाने का क्रम शुरू किया गया है। निजी अस्‍पतालोें में हर वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। राज्‍य में वैक्‍सीनेशन के प्रति लाेग उत्‍साह दिखा रहे हैं। बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं भी काफी संख्‍या में कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए आगे आ रही हैं।

चंडीगढ़ सहित पंजाब के अमतृसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना सहित सभी स्‍थानों पर सरकारी और चुने हुए निजी अस्‍पतालों में लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा रही है। अमृतसर मेें पहले दिन पोर्टल स्लो होने की वजह से काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। सिविल अस्पताल, गुरु नानक देव अस्पताल सहित जिले के 15 सरकारी तथा तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। जिन लोगों को टीका लगाया गया है उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू होने पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में भी कोरोना वैक्‍सीनेशन चल रहा है। पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल सहित जिले के अस्‍पतालों में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. इसके दौरान अस्पताल में शहर के बुजुर्गों ने पहुंचकर कोविड-19 की का लगवाया है।

बता दें कि पंजाब स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे पड़ाव को लेकर व्‍यापक तैयारी की है। सोमवार से राज्य के सभी सरकारी व सरबत सेहत बीमा योजना के तहत इनपैनल प्राइवेट अस्पतलों में 60 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सह-रोगों से पीड़ित 45 से 59 साल तक की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सह-रोगों संबंधी रजिस्टर्ड मैडीकल प्रैक्टिशनर से प्रमाण देना जरूरी होगा।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण के इस पड़ाव में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना लाजिमी नहीं है और टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं या टीकाकरण के लिए सीधे पहुंच कर सकते हैं। हालांकि अगर वरिष्ठ नागरिकों को इंतजार न करना पड़े इससे बचना चाहते है तो पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जा रहा है।

प्राइवेट अस्पतालों को टीके की प्रति खुराक के लिए 150 रुपए वसूल करने के लिए अधिकृत किया गया है और वह सेवा प्रबंधन खर्च के तौर पर 100 रुपये अतिरिक्त वसूल सकते हैं।  जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचा दी है। वर्तमान में राज्य में 4 लाख डोज मौजूद है। जोकि जरूरत अनुसार आ भी रही है।

Sunday, February 28, 2021

कल से प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगा कोरोना का टीका, डिटेल में जानें- कैसे लगवा सकते हैं आप


चंडीगढ।
देश भर में केंद्र सरकार ने 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। इसके अलावा 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों का भी टीकाकरण होगा, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। इस बीच एक अहम सवाल जवाब भी मिल गया है कि आखिर प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत क्या होगी। सरकार ने तय किया है कि निजी अस्पतालों में एक डोज की कीमत 250 रुपये होगी। वहीं सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त होगा। देश भर में सरकार ने 10,000 सरकारी अस्पतालों और 20,000 निजी केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है। 28 दिनों के अंतराल में लगने वालीं कुल दो डोज की कीमत 500 रुपये होगी। इसमें सभी तरह के टैक्स भी शामिल होंगे।

राज्य में एक टीके की कीमत 250 रुपये निजी अस्पतालों में होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई नेता पीएम से सभी को मुफ्त टीका लगाने की अपील कर चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया है कि निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण नहीं होगा। बीते कुछ दिनों में तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा होने के चलते सरकार ने निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण कराने का फैसला लिया है। 

एक मार्च से किन-किन को लगेगी कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट में कितनी कीमत

इससे पहले 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला राउंड शुरू हुआ था। इसके चलते देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। अब 1 मार्च से दूसरा राउंड शुरू होगा। इस चरण में बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा 45 साल से अधिक के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी टीका लगेगा। सभी 10,000 सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका पूरी तरह फ्री होगा। हालांकि किसी भी निजी अस्पताल में टीकाकरण के लिए 500 रुपये तक का चार्ज देना होगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने ऐसे कई दावों को खारिज किया है, जिसमें कोरोना टीकाकरण के चार्ज के अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। देश में यह पहला मौका होगा, जब कोविशील्ड और कोवैक्सीन जैसी दवाएं निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होंगी।

जानें, टीकाकरण के दूसरे फेज में कैसे होगा वेरिफिकेशन

जो लोग कोरोना टीकाकरण करवाने जाएंगे, वे सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं। ये आईडी कार्ड-आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ केयर इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सांसद/विधायकों को दिए गए आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेंशन डॉक्युमेंट, सरकारी आईडी कार्ड आदि हैं।

वैक्सीनेशन के लिए बनी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी स्टेट टास्क फोर्स कमेटी की आज देर शाम हुई बैठक में चिकित्सा विभाग के शासन सचिव ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन की डोज सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। जबकि, राजकीय अस्पतालों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल और अन्य राजकीय हॉस्पिटल में वैक्सीन पूरी तरह फ्री लगेगी।

87 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की माने तो पूरे प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 87 लाख से ज्यादा व्यक्ति हैं। इसके अलावा 45 से ज्यादा और 60 साल तक के बीमार व्यक्तियों की संख्या 1 से डेढ़ लाख तक मानी जा रही है। हालांकि वास्तविक संख्या तो जब वैक्सीनेशन के लिए लोग सामने आएंगे तभी पता चलेगा।

 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE