बठिंडा. रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग दीपू की माता कमलेश रानी पत्नी मोहन लाल गर्ग का देहांत हो गया। उनकी मौत पर टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व समस्त टीम ने गर्ग परिवार के साथ दु:ख सांझा किया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि स्व. कमलेश रानी की आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में डाला जाएगा। इस दौरान अशोक बालियांवाली के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, विजय कुमार, केश राज, गुरजिंदर सिंह साहनी, शाम लाल व भट्टी रोड पर स्थित समस्त केमिस्टों ने स्व. कमलेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Friday, June 18, 2021
चौकीदार को बंधक बना चार लोगों ने किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी की
बठिंडा. शहर के किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित एक शराब ठेके के चौकीदार को चार अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी कर ले गए। चाेर शुक्रवार तड़के करीब चार बजे एक गाड़ी लेकर पहुंचे और चौकीदार से पहले शटर खुलवाया और बाद उसे में अंदर बंधक बनाकर गाड़ी में शराब की पेटियां रखकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी ठेकेदार व अन्य कारिदों को फोन करके दी। मौके पर पहुंचे ठेकेदार व कारिदों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
शराब ठेके के कारिंदे संजीव कुमार ने बताया शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित उनके शराब ठेके में चोरी हो गई है। जब वह ठेकेदार को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि चौकीदार को अंदर बांधकर रखा हुआ था, जबकि ठेके से करीब 35 पेटियां अंग्रेजी शराब की गायब थी। जिनकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। संजीब कुमार ने बताया कि चौकीदार के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ठेके के बाहर एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चार अज्ञात लोग सवार थे। उन्होंने उसे शराब की पेटियां रखने की बात कहकर शटर खुलवाया और उसे अंदर बंधक बना दिया, जिसके बाद शराब की पेटियां चोरी कर उसे गाड़ी में रखी और फरार हो गए। वहीं थाना सिविल लाइन के एसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि ठेकेदार के अनुसार 30 से 35 शराब की पेटियां चोरी हुई। चार लोग आएं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
भाजपायुमो जिला कार्यकारिणी बैठक में साहिल मंगला बने सेंट्रल मण्डल के अध्यक्ष, विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस पर किया हमला
बठिंडा. आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। इसके चलते युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भाजयुमो के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी विशेष रूप से पहुंचे। जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव की तरफ से संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के दिशा निर्देशों अनुसार सभी मंडलो के कार्य की रिपोर्टिंग ली गई। वही मंडलो को बूथ स्तर तक कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा में मोदी सरकार की विकास नीतियों को लोगों तक पहुंचने के लिए नीति बना कर कार्य किया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने व नशा खत्म करने में फेल हुई कांग्रेस की पोल खोल मुहिम चलाई जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि दलित बच्चो के वजीफे का घोटाला कर बच्चो का सुनहरा भविष्य दांव पर लगा दिया। नशा खत्म करने के दावे करने वाली कांग्रेस ने जहरीली शराब का कारोबार किया। ऐसी भ्रष्ट सरकार को चलता कर भाजपा की सरकार बनाई जाएगी। इसके लिए सभी नौजवानों द्वारा कमर कस कर जन संर्पक अभियान चलाया जाएगा। युवा मोर्चा के देहाती के जिलाध्यक्ष रिशु गर्ग ने कहा कि भाजपा सबके साथ सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। जिसने नौजवानों के लिए स्किल डिवेलपमेंट से लेकर अनेक योजनाओं के तहत नौजवानों को काम दिया है। अशुतोष तिवाडी व सन्दीप अग्रवाल ने कहा भाजपा ने पंजाब में पहल करते हुए दलित मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है, जो परिवारवादी पार्टियों को सहन नही हो पाया और घटिया राजनिति करते हुए भाजपा के प्रचार को रोकने के लिए हथकंडे अपनाने लगे। लेकिन अब पंजाब वासी बदलाव चाहते है और भाजपा पर विश्वास जताकर सत्ता सौपेंगे। इस मौके पर पदाधिकारीयो द्वारा सेंट्रल मण्डल के अध्य्क्ष की घोषणा करते हुए साहिल मंगला को सिरोपा डाल कर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर महामंत्री गगन गोपालिया, संजीव डागर, आदर्श कुमार, उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, परेश गोयल, साहिल सेतिया, सचिव एडवोकेट मीनू बेगम, ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, आई टी इंचार्ज ऋषव जैन, पश्चिम मण्डल के उपाध्यक्ष अभिषेक गोगा, सचिन कुमार, अमन गोयल, भूषण कुमार व अन्य उपस्थित थे।
भाजपा ने सफाई कर्मियों का किया समर्थन. सफाई सेवको के लिए विधानसभा का घेराव करेंगी भाजपा : सुखपाल सिंह सरां
कांग्रेस की दमनकारी नीति नही होगी सहन: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा. देश में जिले को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाने वाले सफाई टिपर यूनियन द्वारा पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को चल रहे प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लंबे समय से शहर में से कूड़ा उठा रहे टिपर आउटसोर्स सफाई मुलाजिमों को प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते बेहद कम तनख्वाह पर काम करना पड़ रहा है। इससे उनके परिवारों का गुजारा होना बेहद मुश्किल है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रदेश को सफाई व्यवस्था में चमकाने वाले कर्मियों के साथ किया जा रहा व्यवहार बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मुलाजिमो की पक्की नौकरी का नोटिफिकेशन तुरन्त प्रभाव से जारी करे व सफाई कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाई जाए। वही उनकी हर जायज मांगो को माना जाए। भाजपा के प्रदेश सचिव सरां ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों की जायज मांगो को मानने में देरी करेगी तो सफाई सेवक यूनियन की काल पर भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक योद्धाओं के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सरां ने कहा कि इस संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक टिपर यूनियन का समर्थन करती है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस आउटसोर्सिंग सफाई सेवको के हकों व हितों को दबाकर दमनकारी नीति अपना रही है,जिसे पंजाबवासी सहन नहीं करेंगे, व ऐसे दमनकारियों का डट कर विरोध करेंगे। वही टिपर सफाई सेवक ड्राइवर यूनियन के चल रहे धरने में केंटर यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया, केंटर यूनियन के प्रधान भोला सिंह ने कहा कि सभी ड्राइवरों को उनके हक मिलने चाहिए, व सरकार इनकी मांग पूरी करे।
फोटो - बठिंडा में टिपर सफाई सेवक यूनियन के संघर्ष का समर्थन करते भाजयुमों के प्रधान संदीप अग्रवाल व अन्य।
बठिंडा में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने डीसी बी श्रीनिवासन को 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की
बठिंडा. जिले में कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयत्नों में और योगदान डालते हुए अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजैकट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजैकट एगजीकियूटिव संजे कुमार की ओर से जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की गई। यह सामान जिले के डिप्टी कमिशनर बी क्षीनिवासन को भेंट करने के लिए एसीएफ से संजे कुमार पहुंचे। यह सामान प्राप्त करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल भी हाजर थे। उन्होने कंपनी अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन समय समय पर जिला प्रशासन को राहत सामग्री देता है। एसीएफ अधिकारी संजे कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए सिवल अस्पताल को भी सीएसआर के अंतर्गत सामान दिया गया है।
फोटो - जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट करते अंबुजा फाउडेंशन के पदाधिकारी।
बठिंडा में नेशनल हाईवे के लिए किसानों के एतराज सुनने को लेकर रखी बैठक से पहले ही किसानों का हंगामा -सभी किसानों की बात सुनने की बात को लेकर किसानों ने डीसी दफ्तर में की घेराबंदी, मिटिंग हाल में पहुंचकर अफसरों की कुर्सियों पर जमाया कब्जा
-तहसीलदार ने किसानों को मिलकर बैठक रद्द करने की बात कही पर किसान फिर भी करते रहे नारेबाजी
बठिंडा. बठिडा से निकलने वाले हाईवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इतराज सुनने के लिए बुलाई बैठक विवादों के बीच रद्द कर दी गई। इस दौरान जिला प्रशासकीय कांपलेक्स के बाहर सैकड़ों की तादाद में किसान पहुंचे थे इसमें प्रशासन ने कुछ किसानों को बैठक में बुलाने की बात कही तो दूसरे भड़क उठे व उन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस ने गेट बंद कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन किसान गेट फांदकर अंदर दाखिल होने लगे व बाद में गेट खोलते ही सैकड़ों किसान डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में जाकर घुस गए। वहां उन्होंने जहां प्रशासकीय अधिकारियों के बैठने के लिए लगी कुर्सियों पर कब्जा कर लिया वही टेबल पर खड़े होकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों को तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह इस बात पर अड़े रहे कि जिला प्रशासन की तरफ से जामनगर से अमृतसर तक बनने वाले हाईवे को लेकर पहले जो बैठक की थी उसमें किसानों के प्रतिनिधि नहीं थे इसलिए उस बैठक को रद्द कर पारित प्रस्ताव भी निरस्त किए जाए। वही किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने से पहले जिन किसानों की जमीन इसमें आ रही है उनके सभी इतराज सुनकर उनका हल किया जाए। इसके बाद तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने शुक्रवार को दो बैठके रखी थी जिन्हें अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद किसी तरह किसानों ने हंगामा बंद किया। इस प्रदर्शन में भारी तादाद में महिलाएं भी पहुंची थी।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर की ओर से इसी साल राज्य में बनने वाले हाईवे का स्टेटस जानने के लिए 19 जिलों के डीसी के साथ मीटिग की गई थी। इनमें बठिडा के डीसी भी शामिल हुए थे। बठिडा के लिए सबसे अहम अमृतसर से जामनगर तक बनने वाला इकोनामिक कोरिडोर है, जो बठिडा से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए पीपीसीबी में सुनवाई चल रही है।इसके अलावा बठिडा से लुधियाना, डबवाली व अमृतसर तक बनने वाले मुख्य प्रोजेक्टों को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए थे व लोगों को इस बाबत अपने एतराज जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे अथार्टी के सामने रखने के लिए मुनियादी करवाई गई थी।
दूसरी तरफ अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है, जबकि जिला रेवेन्यू अफसर का कहना है कि सभी प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम होना है। इसके लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। बठिडा से लुधियाना तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे में सात गांवों के लिए 22 दिसंबर 2020 को 3 ए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके बाद लोगों की तरफ से दिए गए एतराजों को जिला रेवेन्यू अफसर द्वारा सुना जा रहा है। बठिडा-डबवाली रोड को सिक्स लेन करने के लिए बठिडा सेक्शन के अधीन आते छह गांवों में से चार गांवों से होने वाली जमीन एक्वायर का अवार्ड सुना दिया गया है। जिन दो गांवों के अवार्ड सुनाए जाने वाले रहते हैं। इसके अलावा तलवंडी साबो सेक्शन का 3जी नोटिफिकेशन हो गया है। बठिडा-अमृतसर ग्रीफील्ड रोड के लिए जमीन एक्वायर करने संबंधी 3ए नोटिफिकेशन 22 दिसंबर 2020 को जारी होने के बाद एतराज सुने जा रहे हैं। इसके बाद अब 3 डी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके अलावा पीपीसीबी से एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए 21 जनवरी 2021 को सुनवाई थी, जो पूरी नहीं हो सकी। इस पर अब फिर से सुनवाई होगी।
फोटो -बठिंडा में हाईवे को लेकर सुने जाने वाले एतराज से पहले किसान डीसी दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर गेट फांदकर अंदर जाते वही डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में दाखिल होकर कुर्सियों में कब्जा कर नारे बाजी करते। फोटो-सुनील
बठिंडा जिले में पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत कर जाली दस्तावेजों से ली 20 लाख की लिमिट, पैसे हड़पे -बैंक लिमिट अप्लाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस, बैंक कर्मियों के खिलाफ जांच
बठिंडा. एक व्यक्ति ने पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर 20 लाख रुपए की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प कर ली। वही राशि निकालने के बाद बैंक की तरफ से तय राशि का न तो ब्याज दिया गया व न ही मूल राशि लौटाई गई। इसके बाद बैंक के ही प्रबंधन ने आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी। इसमें फूल पुलिस थाना ने जांच पड़ताल के बाद दो लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैक शाखा भाईरुपा ने शिकायत दी कि सुखदर्शन सिंह, रुपिंदर कौर वासी भाईरुपा ने कुछ समय पहले पंजाब एंड सिंध बैंक भाईरुपा की ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी तैयार करवाकर बैंक के पास जमा करवा दी। इसमें जमीन की मूल कीमत भी 20 लाख रुपए बताई गई व बैंक से 20 लाख रुपए की केसीसी लिमिट बनवाकर राशि खातों में ट्रांसफर करवाकर निकलवा ली गई। मामले में जब बैंक ने ब्याज व मूल राशि नहीं लौटाने पर जांच की तो इसमें दी गई जमाबंदी जाली मिली। इस बाबत उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में उस समय केसीसी पास करने वाले प्रबंधन व कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।
रंजिशन खेत की पराली व पेड़ों में लगाई दो लोगों ने आग, केस दर्ज
बठिंडा. मौड थाना पुलिस ने रंजिशन खेत में खड़े पेड़ व पराली को आग लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास मिट्ठू सिंह वासी घुम्मन खुर्द ने शिकायत दी कि गगनदीप सिंह वासी घुम्मन खुर्द व गगनदीप का साला वासी अनूपगढ़ मानसा उसके साथ रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिनों उसके खेत में पड़ी पराली को आग लगा दी व आसपास लगे पेड़ों को भी जला दिया। इससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी ही गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।फोटो सहित-बीटी-1,2-बठिडा में कनाल पुलिस थाना के कर्मियों की तरफ से युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
Bathinda- 2 किलो 100 ग्राम अफीम, भुक्की, शराब, नशीली गोलियों सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले 11 लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने बताया कि दाना मंडी के पास उन्हें मुखबरी हुई थी कि राजस्थान से कुछ लोग अफीम की तस्करी कर यहां सप्लाई करते हैं। इसमें ट्रक चालकों के साथ कुछ अन्य लोगों को उक्त नशे की सप्लाई दी जाती थी। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर अनाज मंडी बठिंडा के नजदीक दो युवक सुभाष चंद्र व विनोद कुमार वासी श्रीगंगानगर राजस्थान को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट में करीब दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त नशा उक्त लोग राजस्थान से खरीदकर यहां लाए थे व आगे इसे 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि बलजीत कौर वासी चक्क फतेह सिंह वाला को गांव में 130 नशीली गोलियों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
बालियावाली पुलिस थाना के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि सुखप्रीत सिंह, सुखविंदर लाल वासी बालियावाली से 140 नशीली गोलियां जब्त की गई जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि बनसो देवी वासी माइसरखाना को 250 ग्राम गांजा के साथ माइसरखाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी चिनारथल को उसके गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 150 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी मंडी कलां, जगसीर सिंह वासी सैदके जिला मोगा को एक पिकअप गाड़ी में 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चंद सिंह वासी गांव रामा को 100 ग्राम अफीन के साथ रामा से गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी अतला कलां जिला मानसा को 7 किलोग्राम भुक्की घोड़ा ट्राला में तस्करी करते गांव डूमवाली के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी डोडीपुरा को ड्रेन पुल अकलिया डोडीपुरा रोड के पास से 550 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
परसराम नगर में किराये पर रह रही महिला से मारपीट कर सामान बाहर फैंकने वाले तीन लोगों पर केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. बठिंडा शहर के परस राम नगर में एक युवती व उसके बच्चों को मकान की देखरेख कर रहे व्यक्ति की तरफ से बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट करने के मामले में थाना कनाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें महिला सिमरन कौर वासी परसराम नगर ने पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि वह परसराम नगर में स्थित एक मकान में पिछले दो साल से किराये पर रह रही है। इस मकान की रजिस्ट्री आरोपी सतपाल, काका व नसीब वासी परसराम के पिता तरसेम लाल के नाम पर है।
वर्तमान में उक्त लोग मकान में कब्जा करना चाहते हैं व इसे लेकर आए दिन उसके साथ झगड़ा करने व मकान खाली नहीं करने पर देख लेने की धमकियां देते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसके किराये के मकान में कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर आए व उसे किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप भी लगाए हैं। सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि उसने परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था।
लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। यही नहीं जब महिला थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आरोप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है।
थाना कनाल पुलिस की बाबर्ता, पिता के बीमार होने पर घर चलाने के लिए रेहड़ी लगा रहे नाबालिग युवक को बेरहमी से पीटा
बठिंडा. बठिंडा में वीरवार देर शाम प्रताप नगर में अंडे की रेडी लगाने वाले एक 16 वर्षीय युवक से थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। पुलिस द्वारा युवक से इस कदर मारपीट की गई थी उसके शरीर पर लाठियों के निशान तक पड़ गए। वही पेट में लाते मारने के कारण उसकी हालत खराब हो गई व उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाना पड़ा।
युवक की पहचान नवीन कुमार के तौर पर हुई है। युवक ने बताया कि उसके पिता पिछले 3 साल से बीमार चल रहे हैं जिसके कारण वह अपने पिता के काम में हाथ बटाता है। इससे पहले वह अपनी पढ़ाई भी करता है। वीरवार शाम को भी उसने अपने रेहड़ी पर खड़ा हुआ था। इस दौरान थाना कैनाल कालोनी पुलिस की गाड़ी मौके पर आई जिसमें थाना प्रभारी समेत पांच छह पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने आते ही पहले उससे कहा कि वह रेहडी पर लोगों को शराब पिलाता है जब उसने इनकार किया तो उसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पीटते पीटते उसके पेट में भी लाती मारी गई। इसके चलते वह घायल हो गया और पुलिस मौके से चली गई। देर रात को उसके पेट में दर्द होने के बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक की मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पीड़ित युवक के अभी तक बयान दर्ज नहीं किए है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-