Thursday, September 2, 2021

टीबीडीसीए पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर बुक्के देकर किया स्वागत, शहर में बढ़ रहे क्राइम तथा चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रखी मांग: अशोक बालियांवाली


-एसएसपी ने चोरियां रोकने के लिए लगाई डीएसपी की ड्यूटी, केमिस्टों से नशों के खिलाफ सहयोग की अपील

बठिंडा. रिटेल व होलसेल केमिस्टों द्वारा दा बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में नवनियुक्त एसएसपी अजय मलूजा से मुलाकात करके उन्हें बुक्के भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि उनके द्वारा इस दौरान एसएसपी से शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम और चोरियों की घटनाओं को रोकने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से केमिस्टों की दुकानों पर लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं, जिसकी सीसीटीवी फुटेज एसएसपी रीडर को भेंट की गई। वहीं एसएसपी अजय मलूजा ने इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि इस दौरान एसएसपी अजय मलूजा ने उनसे क्राइम तथा अन्य वारदातों को रोकने के लिए सहयोग भी मांगा। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए हैं, जिसके लिए जिला बठिंडा के केमिस्टों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केमिस्टों द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा के किसी भी केमिस्ट द्वारा नशाखोरी को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है, फिर भी अगर कोई केमिस्ट इस बाबत आरोपी पाया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला पुलिस विभाग को दी जाएगी तथा उक्त केमिस्ट को एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने बताया कि जल्द ही जिला बठिंडा के समस्त केमिस्टों की एक बैठक जिला पुलिस विभाग के साथ की जाएगी, जिसमें नशाखोरी को रोकने के अलावा क्राइम व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान जिला वित्त सचिव रमेश गर्ग, जिला सलाहकार एडवोकेट गुरविंदर सिंह, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान दर्शन जोड़ा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अमृत लाल सिंगला, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, आरसीए के उप प्रधान संदीप कुमार, आरसीए के कैशियर विजय कुमार व गुरु नानक मेडिकल हॉल के संचालक लब्बी ढल्ला उपस्थित थे। 

फोटो -टीबीडीसीए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर मेडिकल स्टोर संचालकों की समस्या को लेकर मांगे रखे व बुक्के देकर एसएसपी का स्वागत किया। 


बठिंडा में होगी टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत


बठिंडा.
सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों और जिला टीबी अफसर डा. रोजी अग्रवाल की मौजूदगी में टीबी रोग को जड़ से खत्म करन के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत की जा रही है। सिविल सर्जन डा. ढिल्लों ने बताया कि यह मुहिम दो सितंबर से लेकर एक नवंबर 2021 तक चलेगी। मुहिम दौरान सेहत कर्मचारी और आशा वर्कर घर-घर जाकर टीबी रोग के लिए सर्वे करेंगे और टीबी के संदिग्ध मरीजों को ढूंढकर मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आएगी। सिविल सर्जन बठिंडा ने बताया कि दो सप्ताह से पुरानी खांसी, बुखार, बलगम आदि की शिकायत होने और बलबम की जांच और छाती के एक्सरे से इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह और रेगुलर इलाज के साथ इस बीमारी से पूरी तरा छुटकारा मिल सकता है। जिला टीबी अधिकारी डा रोजी अग्रवाल ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सेहत विभाग प्रतिबद्ध है। टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीबी के संदिग्ध मरीजों की खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सीएचओ, एएनएम व आशा वर्कर टीबी के मुख्य लक्षणों की घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और बलगम के नमूने इकट्ठा करेंगे। डा. रोजी अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रालय ने द्वि-दिशात्मक टीबी- कोविड स्क्रीनिंग की सिफारिश की है। इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम इन्फेक्शन के मामलों में स्क्रीनिंग तेज करना है। सेहत विभाग के रिकॉर्ड में वर्तमान वर्ष के दौरान जिले में सरकारी स्तर पर 1243 और प्राइवेट अस्पतालों में 285 नए टीबी मरीजों की पहचान हुई है, जिसका इलाज जारी है। उन्होंने लोगों को सेहत कर्मचारियों और आशा वर्करों को अपना पूरा सहयोग देने और इस बीमारी बारे सही जानकारी देने की अपील भी की गई, जिससे टीबी जैसी बीमारी पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कि इस मुहिम दौरान लोगों को टीबी के बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में स्कूलों और आंगनबाड़ी वर्करों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे हर घर तक टीबी की बीमारी संबंधित लोगों को जानकारी दी जा सके। इस मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर हरीश कुमार भी उपस्थित थे।


बठिंडा जिले में 11 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा दूसरे केस की होगी सुनवाई


अदालत में चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं

बठिंडा. आम जनता की सुविधा के लिए लगाई जा रही लोक अदालतों की लड़ी में पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी एवं जिला एवं सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी कमलजीत लांबा की अगुआई में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हर तरह के केस जैसे की सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथारटी और अजय तिवाड़ी, जज, पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट कम कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी के आदेशानुसार ज़िला कचहरी, बठिंडा, सब डिविजन फूल और तलवंडी साबो में 11 सितबंर 2021 और 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह राष्ट्रीय लोग अदालत का अधिक से अधिक लाभ ले और अपने चल रहे मामलों का आपसी सुलाह समझौते के द्वारा निपटारा करवाएं। इससे पैसे की भी बचत होती है। लोक अदालत के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। लोग अदालत में फैसला होने उपरांत केस में लगी सारी कोर्ट फीस भी वापिस मिल जाती है। उन्होने बताया कि यदि किसी पक्ष ने अपने केस का निपटारा लोक अदालतों के द्वारा करवाना है तो वह सम्बन्धित अदालत या ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, बठिंडा में दरख़ास्त देकर सम्बन्धित अदालत के द्वारा अपने झगड़े का निपटारा करवा सकता है। और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी के फ़ोन नंबर 0164-2212051 या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है। 


तलवंडी साबों में कांग्रेसी हलका इंचार्ज जटाना की जनसभा में चली गोली, दो लोग घायल


बठिंडा.
तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी।  इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।


नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद अकाली दल और कांग्रेस हुए आमने सामने -अकाली दल ने लगाया नशा तस्कर के कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध होने के आरोप तो कांग्रेस ने कहा पुलिस मामले की करवा ले जांच



-जयजीत सिंह जौहल ने पुलिस से उनके मोबाइल फोन की काल डिटेल व ग्रुपों की जांच करने का रखा प्रस्ताव 

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस की तरफ से नशा तस्करी की चैन चला रहे तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए गुरु की नगरी वासी आरोपी रत्न गर्ग को लेकर अकाली दल ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेसी वर्कर व उसके कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध है। वही अकाली दल के आरोप पर पलटवार करते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि इस व्यक्ति का कांग्रेस का साथ किसी भी तरह का संबंध न पहले थे व न ही अब है। यही नहीं उन्होंने बठिंडा के एसएसपी से पूरे मामले की जांच करवाने व उनका फोन व काल डिटेल खंगालने की बात कही ताकि पता चल सके कि पिछले दो साल या फिर इससे पहले कभी उक्त आरोपी ने उन्हें फोन किया हो या फिर उन्होंने उससे संपर्क किया हो।


गौरतलब है कि पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने नशे की चैन को तोड़ने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों की रहनुमाई में 50 टीमों का गठन किया था। इसमें थर्मल थाना पुलिस की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। इसमें खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह के पास 750 नशीली गोलियां मिली तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से इसकी खरीद करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को गिरफ्तार तो उसके पास भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो उसने डॉ. रत्न कुमार गर्ग निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से नशा खरीदने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने रत्न कुमार को गिरफ्तार कर 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

इस पूरे खेल में राजनीतिक रंग उस समय भर गया जब अकाली दल के वर्कर परमपाल ने दावा किया कि गुरु की नगरी में गिरफ्तार रत्न गर्ग कांग्रेसी वर्कर है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा से घोषित उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने एक प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस का वर्कर है व उसे वार्ड का प्रधान बनाया गया है। वही उन्होंने नशा तस्कर को कांग्रेसी नेताओं की तरफ से संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि जिले में नशा तस्करी में पुलिस भी शामिल है जिन्हें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बचा रहे हैं। इसमें उन्होंने पिछले दिनों विवादों में आए थाना संगत के प्रभारी का जिक्र करते कहा कि कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता हरविंदर लाड़ी ने यह मामला सीएम के पास उठाया था व इसमें सीएम ने थाना प्रभारी का तबादला करने के आदेश दिए लेकिन बाद में कारर्वाई को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद रुकवा दिया गया। वही सरुपचंद सिंगला के आरोपों पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने पलटवार करते कहा कि सरुपचंद सिंगला मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उनका वर्कर होता तो पुलिस के गिरफ्तार करने पर वह या फिर उनकी पत्नी व जानकार उन्हें फोन करते व बचाने की बात कहते। इस मामले में अकाली दल आरोपी को उनका करीबी बता रहा है। इसके लिए वह जिले के एसएसपी को लिखित पत्र देने को तैयार हूं जिसमें वह उनके फोन की पूरी जांच करवा ले वहीं संबंधित मोबाइल कंपनी को भी वह लिखित में पिछले दो साल की डिटेल देने का आवेदन करने को तैयार हूं। यही नहीं यह जानकारी पुलिस मीडिया व विरोधी दलों को भी जारी कर सकती है। अर उक्त आरोपी कांग्रेसी वर्कर है तो उसका संपर्क नंबर, डिटेल व कांग्रेसी वर्करों के वट्सएप ग्रुप में उसकी जानकारी जरूर होगी जिसकी पुलिस निषपक्ष होकर जांच कर सकती है।  इस दौरान जयजीत सिंह जौहल ने मीडिया के समक्ष दो कांग्रेसी वर्करों को भी लेकर आए जिसमें गुरु की नगरी में ही रहने वाले कांग्रेसी नेता महिंदर भोला भी शामिल थे। जिन्होंने इस बात की पुष्टी की कि उक्त आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी तरह का संबंध नहीं है।   




बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन मंत्री को प्रदेश भाजपा स्पोक्स पर्सन अशोक भरती ने लिखा पत्र

 -लोगों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोजक्ट पर फिर से विचार करने व एलिवेटेड रोड के साथ पिल्लर वाले ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग 

बठिडा : बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्स पर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मामले में सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरुप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में बठिंडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बायपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के साथ इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके। 

भाजपा स्पोक्स पर्सन एडवोकेट अशोक भारती ने कहा कि वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा। यहां तक की बरनाला बायपास रोड के दूसरी तरफ विभिन्न कालोनियों में 50 हजार के करीब लोग भी रहते हैं। जिनको आने जाने में काफी दिक्कत होगी। इसके अलावा बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी इस इलाके में पुल का समर्थन करते हैं, लेकिन यहां पर एलिवेटेड पिलरों वाला पुल बनाया जाना चाहिए व इसका डिजाइन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भारत माला व एनएचडीपी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च कर बठिंडा में सड़कों, हाईवे व पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थिति में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अशोक भारती ने इस बाहत मनिस्ट्री आफ स्टेट मार्थ जर्नल वीके सिंह, यूनियन मनिस्ट्र आफ स्टेट फार कामर्स एंड इंडस्ट्री सोम प्रकाश, राज्य सभा मैंबर स्वेत मलिक. एमपी सन्नी दियोल, आल इंडिया भाजपा के सचिव तरुण चुघ व पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रधान अश्वनी कुमार को भी उक्त पत्र मेल के माध्यम से भेजा है। 

फोटो -एडवोकेट अशोक भारती  


बठिंडा में नशा तस्करी की चैन- डाक्टर बड़े तस्करों से नशे की खरीदकर देता था दवा विक्रेता को. आगे बस्ती में रहने वाला नशा खाने वालों को बेचकर कर रहा था मोटी कमाई

 

16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपितों से एक मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार भी की बरामद

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उक्त तीनों आरोपितों की आपस में चेन बनी हुई थी, जोकि नशीली गोलियां बेचने का काम करते थे। 


एसएसपी अजय मलूजा ने बताया कि नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत थाना थर्मल के एएसआइ नवयुगदीन सिंह बीते दिनों पुलिस टीम के साथ हरदेव नगर व खेता सिंह बस्ती में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकाल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह अचानक अपना मोटरसाइकिल पीछे वापस लेकर जाने लगा।


पुलिस टीम को शक होने पर जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल पर लटक रहा लिफाफा गिर गया, जिसमें 750 नशीली गोलियां गिर गई। पुलिस ने मौके पर आरोपित मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से लेकर आता है, जोकि दवाइयां बेचने का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को भी नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित से भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। जब आरोपित राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो आरोपित ने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां डॉ. रत्न कुमार निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को रत्न कुमार को भी मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह व राजेश वर्मा को अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपित रत्न कुमार से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता चल सके कि वह किसे नशीली गोलियां लेकर आता था।

इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ हरजश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित रजिंदर सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


जेल में बंद विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, छह मोबाइल फोन बरामद, दो दिन पहले ही सात कैदियों से मिले थे मोबाइल


बठिंडा. 
केंद्रीय जेलइ बठिंडा में बंद कैदियों और विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त माह में 20 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद होने के बाद बीती 31 अगस्त को दोबारा से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो बैटरी व एक चार्जर बरामद हुआ है। थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले जांच अधिकारी एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि बीती 31 अगस्त को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल की विभिन्न बैरक में बंद विचारधीन कैदियों से पांच कीपैड वाले मोबाइल, एक टच स्क्रीन वाला, छह सिम कार्ड, दो बैटरी, एक चार्जर बरामद हुआ। इसके चलते पुलिस ने जेल में बंद विचारधीन कैदी गांव बाठ निवासी हरदीप सिंह, प्रताप नगर निवासी संजय ठाकुर, भुच्चो मंडी निवासी वीर सिंह, संगरूर निवासी सर्बजीत सिंह, तरनतारन निवासी लखबीर सिंह व तपा मंडी निवासी तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अदालत में हाजिर नहीं होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत ने आरोपित महिंदर यादव निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित महिंदर यादव अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने आरोपित पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित स्वर्ण सिंह निवासी जंडावाला जिला सिरसा हरियाणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।


दुकान में दाखिल होकर की मारपीट, एक ही परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. पैसे लेन-देन के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने मिलकर एक दुकानदार से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार के गोलक से पैसे भी चोरी करने की कोशिश की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को आरोपित शमशेर खान, उसके पिता हनीफ खान, बहन सुमन खान, विक्की खान, मां मनूखान के अलावा विक्की निवासी बंगी नगर बठिंडा उसकी दुकान में दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल की टक्कर से व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

बठिंडा. बालियांवाली-लेहरा रोड पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर बालियांवाली निवासी अजैब सिंह ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वह गांव बालियांवाली से लेहरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल चालक गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE