-एसएसपी ने चोरियां रोकने के लिए लगाई डीएसपी की ड्यूटी, केमिस्टों से नशों के खिलाफ सहयोग की अपील
बठिंडा. रिटेल व होलसेल केमिस्टों द्वारा दा बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में नवनियुक्त एसएसपी अजय मलूजा से मुलाकात करके उन्हें बुक्के भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि उनके द्वारा इस दौरान एसएसपी से शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम और चोरियों की घटनाओं को रोकने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से केमिस्टों की दुकानों पर लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं, जिसकी सीसीटीवी फुटेज एसएसपी रीडर को भेंट की गई। वहीं एसएसपी अजय मलूजा ने इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि इस दौरान एसएसपी अजय मलूजा ने उनसे क्राइम तथा अन्य वारदातों को रोकने के लिए सहयोग भी मांगा। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए हैं, जिसके लिए जिला बठिंडा के केमिस्टों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केमिस्टों द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा के किसी भी केमिस्ट द्वारा नशाखोरी को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है, फिर भी अगर कोई केमिस्ट इस बाबत आरोपी पाया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला पुलिस विभाग को दी जाएगी तथा उक्त केमिस्ट को एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने बताया कि जल्द ही जिला बठिंडा के समस्त केमिस्टों की एक बैठक जिला पुलिस विभाग के साथ की जाएगी, जिसमें नशाखोरी को रोकने के अलावा क्राइम व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान जिला वित्त सचिव रमेश गर्ग, जिला सलाहकार एडवोकेट गुरविंदर सिंह, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान दर्शन जोड़ा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अमृत लाल सिंगला, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, आरसीए के उप प्रधान संदीप कुमार, आरसीए के कैशियर विजय कुमार व गुरु नानक मेडिकल हॉल के संचालक लब्बी ढल्ला उपस्थित थे।
फोटो -टीबीडीसीए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर मेडिकल स्टोर संचालकों की समस्या को लेकर मांगे रखे व बुक्के देकर एसएसपी का स्वागत किया।