Thursday, March 4, 2021

Punjab Cabinet Meeting: छठे पंजाब वित्त कमीशन की छह सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी



चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने वीरवार को विभिन्न खातों के राजस्व घाटों के विरुद्ध मुआवजे सहित छठे पंजाब वित्त कमीशन की कई प्रमुख सिफारिशों को मंज़ूरी दे दी।कमीशन ने 29 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल को साल 2021-22 के लिए सात सिफारिशें सौंपी और मंत्रिमंडल की तरफ से आज छह सिफारशों को मंज़ूरी दे दी गई है।

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है। 

वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को राज्य सरकार के करों की संग्रह के 4 प्रतिशत हिस्से की बांट की निरंतरता से संबंधित एक सिफारिश को मंत्रियों के समूह द्वारा जांचा जाएगा। मंत्रियों का समूह वित्त मंत्री, स्थानीय निकाय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री और जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री पर आधारित होगा।

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है।


चंडीगढ़ कोठी प्रकरणः पत्रकार संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई, करोड़ों के वैट घोटाले से भी जुड़ा नाम


चंडीगढ़।
सेक्टर-37 ए स्थित कोठी के फर्जी सौदे में आरोपित पत्रकार संजीव महाजन की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगीं हैं। संजीव महाजन के तार अब इंडस्विफ्ट कंपनी से जुड़े पांच करोड़ के वैट घोटाले से भी जुड़ रहे हैं। इसीलिए सेक्टर-31 थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस को पता चला है कि संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई है। उसे प्रति माह डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती थी। कंपनी से जुड़े वैट घोटाले की 17 जुलाई, 2018 को तत्कालीन एडवाइजर परिमल राय ने जांच के आदेश दिए थे। अब इस केस को यूटी विजिलेंस से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करवाने में संजीव की भूमिका की भी जांच शुरू की गई है।

गौरतलब है कि वैट घोटाले के मामले में क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अमनजोत ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक वैट घोटाले के मामले की सेटलमेंट के बदले संजीव महाजन ने पत्नी को कंपनी में नौकरी दिलवाई थी। पुलिस का कहना है कि संजीव महाजन से पूछताछ में गलत तरीके से प्रॉपर्टी और पैसा बनाने के मामले में लगातार नई जानकारी मिल रही है।

खन्ना में युवती ने की खुदकुशी:नेशनल हाईवे पर खुद को लगा ली आग; किसी ने मदद को नहीं बढ़ाया हाथ, नौकरी चले जाने से परेशान थी


खन्ना(लुधियाना). 
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में गुरुवार ने एक युवती ने खुदकुशी कर ली। लड़की ने नेशनल हाईवे पर गांव बीजा के पुल पर खुद को आग लगा ली। लेकिन, किसी ने भी उसकी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया। लोग लड़की को जलते देखते रहे। हां, उन्होंने पुलिस को जरूर मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
इतना पुलिस पहुंची, लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। शव के पास मिले पर्स से कुछ दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे युवती की पहचान हुई। युवती की पहचान दोराहा के गांव भट्‌ठल निवासी 31 साल की मनप्रीत कौर पुत्री भजन सिंह के रूप में हुई।
मनप्रीत कौर के शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई करती पुलिस।
मनप्रीत कौर के शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई करती पुलिस।

पुलिस ने ही मनप्रीत के फोन से उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि मनप्रीत एक फैक्ट्री में काम करती थी। लेकिन, इन दिनों वह नई नौकरी की तलाश में थी। मनप्रीत के पिता ने नौकरी चले से उसके परेशान होने या अन्य कोई विवाद होने की बात से भी इनकार किया है।

DSP राजन परमिंदर सिंह ने कहा कि एक पुलिस वाले ने मनप्रीत को अपनी आंखों से खुद आग लगाते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। मनप्रीत के खुदकुशी करने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया है।

पंजाब बजट सत्र:पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर चंडीगढ़ में ड्रामा; बैलगाड़ियों पर अपनी-अपनी नेमप्लेट लगाकर आए अकाली विधायक; कहा- हमें अब बैलगाड़ी की सवारी ही करनी पड़ेगी


चंडीगढ।
 पंजाब में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (SAD) विधायकों ने गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया। वे MLA फ्लैट्स से बैलगाड़ियों से पंजाब विधानसभा के लिए निकले लेकिन, पुलिस ने उन्हें परिसर से दूर ही रोक दिया और उसके बाद सभी विधायक अपनी कारों से विधानसभा पहुंचे। पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे।

सभी विधायक केंद्र और राज्य सरकार के नारे लगाते रहे। खास बात ये थी इन बैलगाड़ियों पर विधायकों की नेम प्लेट भी लगी थी। विधायकों ने मांग की कि राज्य और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम लोगों को कुछ राहत दे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, हमें या लोगों को बैलगाड़ी की सवारी ही करनी पड़ेगी।

इसके बाद पंजाब विधानसभा में कांग्रेस और अकाली विधायकों के बीच कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तीखी बहस हुई। आम आदमी पार्टी के विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने यह मामला उठाया। उन्‍होंने पूछा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को अपने मेडिकल कॉलेज पर भरोसा नहीं था क्या, जो उन्होंने अपना इलाज PGI से करवाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मीटिंग में चंडीगढ़ आए हुए थे। जहां उन्हें कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद PGI में तुरंत दाखिल होना पड़ा।

इसके बाद SAD विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सरकारी सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले इन मंत्री जी का खुद का इलाज फोर्टिस अस्पताल में हुआ है। इनके अलावा कई मंत्रियों ने बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ही अपने इलाज करवाए हैं। इस पर मंत्री सिद्धू ने कहा कि उन्होंने और अन्य जिसने भी प्राइवेट से इलाज करवाया है उसका खर्चा खुद किया है लेकिन बिक्रम मजीठिया क्या यह बता सकते हैं कि सुरेंद्र कौर बादल और प्रकाश सिंह बादल ने अपना इलाज अमेरिका के अस्पताल में क्यों करवाया और सारा खर्चा सरकार से क्यों लिया।

कृषि कानूनों पर केंद्र और पंजाब सरकार पर हमला:महीनों बाद मीडिया के सामने खुलकर बोले नवजोत सिद्धू; कहा- दुनिया को खेती सिखाने वाले पंजाब को बेचने की तैयारी



  • हरियाणा का उदाहरण देते हुए सिद्धू ने कहा कि तिल और तिलहन खरीदकर हरियाणा तेल बेचता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। सिद्धू ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापस लेने की अपील की।

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय बाद मीडिया के सामने आए और केंद्र के साथ राज्य की अपनी ही कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर सवाल उठाए।

सिद्धू ने बताया कि तीनों काले कानून सूबे के अधिकारों को छीन रहे हैं। पंजाब को नीलाम, जमीनों को नीलाम और पंजाब को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह से है कि बाहर बसे पंजाबी और यहां रह रहे पंजाबी किसानों को समर्थन दे रहे हैं। वे बोले- इन तीनों कृषि कानूनों का मुख्य विषय कृषि और मार्केट हैं। शब्दों का जाल बनाकर हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

ट्रेड एंड कॉमर्स के अधीन इन कानूनों को लाया गया है। क्लियर है कि सेंटर अपनी अथॉरिटी फूड आइटम्स पर यूज करके हमारी एग्जिकल्चर प्रोड्यूस को भी हथियाना चाहता है। हमें जंजीरों में जकड़ रहे हैं, फिर जंजीरें चाहे सोने की हों, चांदी की या लोहे की, गुलाम बना देती हैं। वे बोले, सेंटर को कोई अधिकार नहीं कि वह फसलों की अंतरराज्यीय खरीद-फरोख्त पर कोई सेस या लेवी लगाए।

सिद्धू ने कहा- पंजाब सरकार दाल और तिलहन पर किसानों को MSP क्‍यों नहीं दे रही है।सरकार को चाहिए कि वह राज्‍य के किसानों को दलहन और तिलहन की फसलों पर MSP दे। पांच गांव पर एक कोल्ड स्टोरेज बनाकर सरकार किसानों की होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ाए। हरियाणा का उदाहरण देते हुए सिद्धू ने कहा कि तिल और तिलहन खरीदकर हरियाणा तेल बेचता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। सिद्धू ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापस लेने की अपील की।

बठिंडा माल रोड गोलडिग्गी के पास पिस्तौल की नोक पर दिन दिहाड़े सट्टे का धंधा करने वाले से एक लाख की लूट


बठिंडा:
दिन दिहाड़े लुटेरों ने महानगर में गोल डिग्गी के नजदीक पिस्तौल के जोर पर लगभग एक लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया व मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद सट्टा व्यापारी की तरफ से इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई व थाना कोतवाली पुलिस ने भी शिकायत नहीं मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जानकारी अनुसार माल रोड के नजदीक स्थित गोल डिग्गी मार्किट में  पैट्रोल पंप के नजदीक एक व्यक्ति लाटरी व क्रिक्रेट पर सट्टे लगाने का काम करता है। वीरवार दोपहर तीन व्यक्ति  हथियारों से लेस होकर आए व उक्त दुकान में दाखिल हो गए। इसके बाद दुकान में बैठे सट्टा व्यापारी व उसके साथ बैठे दो मुलाजिमों को पिस्तौल दिखाकर लगभग एक  लाख रूपए की नगदी ले गए। छीनाछपटी करने आए गिरोह में एक व्यक्ति केशधारी भी शामिल था जिसने नकाब पहना हुआ था। दिन दिहाड़े हुई इस लूट के बाद महानगर में दहश्त का माहौल बना हुआ है। इस संबंधी थाना कोतवाली के इंचार्ज से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। वही बताया जा रहा है कि सट्टा व्यापारी की नगदी दो नंबर की होने व सट्टे से संबंधित होने के चलते शिकायत करने से गुरेज कर रहे हैं। 

--पुलिस बेखबर

हैरानी की बात है कि जिस जगह लुटेरों द्वारा उक्त व्यापारी को लूटा गया है उससे कुछ ही दूरी पर थाना कोतवाली मौजूद है। इससे पहले गोल डिग्गी के नजदीक ही पुलिस की नाकाबंदी होती है परंतू फिर भी लुटेरे आए व आसानी से सट्टा व्यापारी को लूटकर ले गए। वहीं पुलिस उक्त घटना से बेखबर नजर आई, जबकि पूरे महानगर में उक्त घटना से दहश्त का माहौल बना हुआ है जो पुलिस की सुरक्षा व कारगुजारी पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।


ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਸਟੱਡੀ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਿਖੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੈਲ ਸਥਾਪਿਤ


ਬਠਿੰਡਾ :
ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਘਰ-ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਮਿਸ਼ਨ ਤਹਿਤ ਵਿਦੇਸ਼ ’ਚ ਪੜਾਈ ਅਤੇ ਨੌਕਰੀ ਕਰਨ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਸਟੱਡੀ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਿਖੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੈਲ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਨੌਜਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਹੀ ਅਗਵਾਈ ਮਿਲ ਸਕੇ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਦੀ ਏਜੰਟਾਂ ਕੋਲੋ ਲੁਟ ਖਸੁੱਟ ਨਾ ਹੋਵੇ। ਇਸ ਸਬੰਧ ਵਿੱਚ ਸੇਵਾਵਾਂ ਲੈਣ ਲਈ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਬੈਚ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਸੀ.ਈ.ਓ ਸ਼੍ਰੀ ਤੀਰਥਪਾਲ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕਲਰਕ ਸ਼੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਘਰ-ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ਫੇਸ -11, ਮੋਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਗਿਆ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਬੈਚ ਵਿੱਚ ਵਿਦੇਸ਼ਾਂ ਵਿੱਚ ਪੜਾਈ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਉੱਪਰ ਹਰੇਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਨੂੰ ਨਿੱਜੀ ਤੌਰ ਤੇ ਮੁੱਢਲੀ ਅਤੇ ਢੁੱਕਵੀਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਉਪਲਬਧ ਕਰਵਾਈ ਗਈ।

                ਉਨਾਂ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜਨ ਸ਼ਰਮਾ ਅਤੇ ਮੈਡਮ ਕੰਵਲਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਵੱਲੋਂ ਵਿਦੇਸ਼ਾਂ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਅਤੇ ਨੌਕਰੀਆਂ ਦੇ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਸਬੰਧਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਇਨਾਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਫਾਇਦਾ ਉਠਾਉਣ ਲਈ ਕਿਹਾ। ਚਾਹਵਾਨ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕੰਮ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ, ਸਿਵਲ ਲਾਈਨਸ, ਨੇੜੇ ਚਿਲਡਰਨ ਪਾਰਕ ਵਿਖੇ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ।

‘ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ‘/ 8337 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੇ ਲਗਵਾਈ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ - ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ, 9453 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਪਹੁੰਚੇ ਘਰ

 


ਬਠਿੰਡਾ : ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਕੋਵਿਡ-19 ਤਹਿਤ ਕੁਲ 148144  ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਜਿਨਾਂ ਵਿਚੋਂ 9795 ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਆਏ, ਇਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 9453 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ। ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਲ 111 ਕੇਸ ਐਕਟਿਵ ਹਨ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 231 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ. ਤੇਜ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਫੂਲਕਾ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।

      ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ. ਤੇਜ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਫੂਲਕਾ ਦੱਸਿਆ ਕਿ  ਜਿਲੇ ਂਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 12 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ।
       ਉਨਾਂ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਂਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 8337 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ  ਵਰਕਰ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਸਪੱਸ਼ਟ ਕੀਤਾ ਕਿ ਇਸ ਵਿੱਚ ਦੂਜੇ ਗੇੜ ਦੀ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ’ਚ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਉਪਰ ਦੇ 75 ਬਜੁਰਗ ਅਤੇ 45 ਤੋਂ 59 ਸਾਲ ਦੇ ਵੀ ਕਰੌਨਿਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਜਿਵੇ ਕਿ ਦਿਲ, ਕਿਡਨੀ ਅਤੇ ਲਿਵਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਰੋਗ, ਕੈਂਸਰ, ਐਚ.ਆਈ.ਵੀ. ਇਨਫੈਕਸ਼ਨ, ਸ਼ੂਗਰ, ਹਾਈ ਬਲੱਡ ਪ੍ਰੈਸ਼ਰ ਅਤੇ ਅੰਗਹੀਣਤਾ ਆਦਿ ਦੇ 79 ਮਰੀਜ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ।                                                                  ------

बठिंडा में पावरहाउस रोड स्थित गुप्ता अस्पताल ने दो दिनों में की 29 लोगों की कोविड वैक्सिन लगाई


बठिंडा : गुप्ता अस्पताल पॉवर हाउस रोड़ की ओर से कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए कोविडशिल्ड वैक्सिन लगानी शुरू कर दी है। जिसके तहत फिछले दो दिनों में 29 लोगों को कोविड वैक्सिन दी गई है। जिसमें बताया गया है कि 45 से 60 तक के लोगों यदि वे किसी प्रकार की बिमारी से ग्रस्त हैं, तो वे अपने डाक्टर की परामर्श के बाद कोविडशिल्ड जरूर लगावाए, जबकि 60 से उपर के सभी लोगों को वैक्सिन लगानी अति आवश्यक है।
ऐसे में कोविड वैक्सिन के लिए वे गुप्ता अस्पताल में आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड वैक्सिन ले सकते है। कोविड वैक्सिन लेने के बाद पूर्व प्रिंसीपल प्रो. एन.के. गौसाई ने बताया कि वे गुप्ता अस्पताल में अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सिन लेने पहुंचे। जहां उन्हें गर्वमेंट के तहत दी गई गाइडलाइनस के तहत ट्रेंड स्टॉफ की ओर से कोविड वैक्सिन दी गई। 


Bathinda- सरकारी कन्या स्कूल मालरोड में एक छात्र सहित पांच लोग कोरोना पोजटिव, जिले में 14 नए केस आए सामने


बठिडा.
शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी हैं। वीरवार को जिले के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालरोड में एक छात्रा सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। चार व्यक्ति स्कूल टीचर व स्टाफ से संबंधित है। इससे पहले जिले के तीन स्कूलों में चार स्टाफ मेंबर सहित 11 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को शहर के देसराज सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक, सरकारी शहीद सिपाही संदीप सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक व गांव चक्क रुलदू सिंह वाला के सरकारी स्कूल में दो स्टाफ मेंबर संक्रमित मिले थे। वही वीरवार को जिले में 14 नए पोजटिव केस मिले हैं जबकि राहत की बात यह रही कि 55 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें पीएसपीसीएल थर्मल कालोनी में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, बिरलामिल कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, गणेशा बस्ती में एक, भाईरुपा में एक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड में पांच, दशमेश नगर रामपुरा में एक, जीएमएस साहनेवाल में एक व तलवंडी साबों में एक पोजटिव केस सामने आया है। सेहत विभाग के केसों का लगातार बढ़ना चिता का विषय बना हुआ है। आंकड़े के मुताबिक पिछले 15 दिन में सरकारी स्कूलों व सरकारी वेटनरी कालेज के 40 विद्यार्थी व अध्यापक कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। शहर के माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 14 टीचर कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। स्कूल के पाजिटिव आए सभी टीचरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लेने की तैयारी सेहत विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है। 


बठिंडा में घर से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार


बठिंडा
. रामा मंडी स्थित एक घर में दाखिल होकर 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने के आरोप रामा पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर दो काबू कर लिया है, जबकि एक गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर आरोपितों पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। रामा पुलिस को शिकायत देकर जगदीश राये निवासी कमालू रोड रामा मंडी ने बताया कि बीती 26-27 फरवरी की मध्यरात्रि को आरोपित संदीप सिंह, सुखदीप सिंह व संदीप सिंह निवासी रामा मंडी उसके घर में दाखिल हुए और उसके घर की अलमारी से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गया। जिसका पता उन्हें अपने स्तर की जांच के बाद पता चला। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर आरोपित संदीप व सुखदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि संदीप सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

नशा तस्करी के आरोप छह गिरफ्तार, नशीली गोलियां व शराब बरामद

बठिंडा. बीती बुधवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 16680 नशीली गोलियां व 15 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गांव जय सिंह वाला में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के कुछ लोग नशे की सप्लाई करने के लिए गांव में पहुंचे। सूचना के आधार पर पुलिस ने जैन कार नंबर डीएल-7सीई-2620 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित हरदीप सिंह व सुखमंदर सिंह निवासी हनुमानगढ़ को मौके पर गिरफ्तार कर थाना संगत में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ गुरदीप सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गोनियाना कलां से आरोपित बलजिंदर सिंह को 1500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के एएसआइ मक्खन सिंह ने नाकाबंदी के दाैरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित दीपक कुमार को 180 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना मौड़ के हवलदार राम सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित जसवीर सिंह को 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविंदर सिंह ने गांव बल्लो से आरोपित अवतार सिंह को 8 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

ਇੰਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਤੇ ਆਇਲਟਸ ਸੰਸਥਾ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਵੱਲੋਂ 50 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਮਿਲੇ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਆਫ਼ਰ ਲੈਟਰ



ਫ਼ਲਾਇੰਗ ਫੈਂਦਰਜ਼ ਦੇ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਫ਼ੇਅਰ ’ਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦਾ ਲੱਗਿਆ ਮੇਲਾ

ਬਠਿੰਡਾ : ਮਾਲਵੇ ਦੀ ਨਾਮੀ ਇੰਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਤੇ ਆਇਲਟਸ ਸੰਸਥਾ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਵੱਲੋਂ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਨ ਜਾਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ 1 ਮਾਰਚ 2021 ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ‘ਕੈਨੇਡਾ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਫੇਅਰ’  ’ਚ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਪੁੱਜ ਕੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ। 1 ਮਾਰਚ 2021 ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਏ ਇਸ ਫੇਅਰ ’ਚ ਪਹਿਲੇ ਹੀ ਦਿਨ 50 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਆਫ਼ਰ ਲੈਟਰ ਵੀ ਹਾਸਲ ਹੋਏ। ਇਸ ਫੇਅਰ ’ਚ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਵੀਜ਼ਾ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਵਿਚ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ 50 ਤੋਂ ਵੱਧ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀਆਂ ਦੇ ਡੈਲੀਗੇਟ ਭਾਗ ਲੈਣ ਲਈ ਪੁੱਜੇ ਹੋਏ ਹਨ, ਜਿੰਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਾਈ ਵੀਜ਼ਿਆਂ ਬਾਰੇ ਡੂੰਘਾਈ ਨਾਲ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੁਹੱਈਆਂ ਕਰਵਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।


ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਐਮ.ਡੀ. ਸ਼ਿਵ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ‘‘ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣ ਦੇ ਰੁਝਾਨ ਨੂੰ ਵੇਖਦਿਆਂ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਸਟਡੀ ਬਾਰੇ ਪੂਰੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਣ ਲਈ, ਵੱਖ ਵੱਖ ਸ਼ਹਿਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵੀਜ਼ਾ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਕਰਵਾ ਰਹੇ ਹਨ। ’’ ਇਸੇ ਕੜੀ ਤਹਿਤ 1 ਮਾਰਚ 2021 ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨਾ ਕੌਂਟੀਨੈਂਟਲ ਹੋਟਲ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਕਰਵਾਈ ਗਈ, ਜਿਸ ਵਿਚ ਕਰੀਬ 450 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ ਤੇ 50 ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਆਫ਼ ਲੈਟਰ ਵੀ ਮਿਲੇ।

ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਰੀਜਨਲ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਸ਼ਸੀ ਕਾਂਤ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦਸਿਆ ਕਿ  3 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਪਟਿਆਲਾ ਦੇ ਹੋਟਲ ਮੋਹਨ ਕੌਂਟੀਨੈਂਟਲ  ਵੀਚ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਹੋ ਚੁਕਿਆ, ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ  5 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਬਰਨਾਲਾ ਦੇ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਸੈਂਟਰ 16 ਏਕੜ ਸਕੀਮ ਵਿਖੇ ਅਤੇ 6 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਸੰਗਰੂਰ ਵਿਖੇ ਡੀਸੀ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਅੰਦਰ ਡੀਸੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਵਿਖੇ ਵੀ ਅਜਿਹੀ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਲਗਵਾ ਰਹੇ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਐਂਟਰੀ ਬਿਲਕੁਲ ਮੁਫ਼ਤ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਹੜੇ ਵੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਾਈ ਜਾਂ ਸਪਾਊਜ਼ ਬੇਸ ਤੇ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਦਾ ਲਾਹਾ ਲੈਣ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਵੀ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਇੱਕ ਬ੍ਰਾਊਸ਼ਰ ਵੀ ਰਿਲੀਜ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

कोटफत्ता के खेतों में अवैध माइनिंग करने वाले चार लोगों पर केस, एक गिरफ्तार


बठिंडा.
थाना कोटफत्ता पुलिस ने गांव भाईबखतौर निवासी एक किसान के खेतों में अवैध तरीके से रेत की माइनिंग करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हरदीप सिंह निवासी गांव कोटभारा, जगदीप सिंह निवासी गांव दीपा बंगी थाना रामा व हरजिंदर सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति चारों मिलकर आरोपी हरजिंदर सिंह की सहमति से गांव भाई बख्तौर स्थित उसकी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से रेत की अवैध माइनिंग करते है। उक्त लोग जमीन से अवैध तरीके से रेत निकालकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर आगे लोगों के बेचते है। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लोग अभी अवैध माइनिंग कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब माैके पर छापेमारी की गई, तो आरोपित जगदीप सिंह को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपित हरदीप सिंह व हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


बठिंडा जेल में बंद यूथ अकाली नेता सुखमन की हत्या करने वाले आरोपी संजय ठाकुर से 30 ग्राम अफीम बरामद, मामला दर्ज

         सुखमन की हत्या में गिरफ्तार किए गए संजय ठाकुर की फाइल फोटो। 
बठिंडा. पिछले साल यूथ अकाली नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले एक हत्या के आरोपी व्यक्ति से जेल प्रशासन ने 30 ग्राम अफीम बरामद की है। मौजूदा समय में वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद है। जेल के नियमों की उल्लंघना करते हुए नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस व जेल के नियमों की उल्लंघना करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी व्यक्ति के पास जेल के अंदर अफीम कैसे और कब पहुंची व इसे सप्लाई देने वाला कौन है। पुलिस इसकी जांच कर रही है । जानकारी अनुसार विचारधीन कैदी संजय ठाकुर वासी प्रताप नगर बठिंडा ने अक्टूबर माह में ठंडी सड़क पर यूथ अकाली नेता सुखमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल बठिंडा में भेज दिया था। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर मलकीत सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने बताया कि बीती दो मार्च को सहायक सुपरिटेंडेंट जोगिंदर सिंह व हरदेव सिंह की अगुआई में जेल गार्द द्वारा हवालाती ब्लाक नंबर चार की बैरक नंबर पांच में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक में बंद हत्याअारोपित संजय ठाकुर की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके पजामे की जेब से अफीम का एक छोटा से पैकेट बरामद हुआ, जिसका वजन किया गया, तो अफीम 30 ग्राम निकली। इसके बाद उसे बरामद अफीम की जानकारी जेल के उच्चाधिकारियों के अलावा थाना कैंट पुलिस को दी गई। पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित पर मामला दर्ज कर कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच अधिकारी एसआइ गुरमीत कौर ने बताया कि आरोपित का पुलिस प्रोडेक्टशन वारंट लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि जेल के अंदर उसके पास अफीम कहां से आई।

 

काम के लिए घर लेकर गए ट्रैक्टर को करवा दिया चोरी, चोरी के आरोप में एक नामजद

बठिंडा. गांव जय सिंह वाला एक व्यक्ति गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किसी काम से अपने घर पर लेकर आया, जब अगले दिन मालिक अपना ट्रैक्टर वापिस लेने के लिए गया, तो आरोपित ने कहा कि वह रात को चाेरी हो गया। पीड़ित ने कहा कि आरोपित ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए उसे गायब कर दिया और चोरी होने की झूठी जानकारी उसे दी। थाना संगत पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव जय सिंह वाला निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाला आरोपित निर्मल सिंह बीती 13 फरवरी को उसका ट्रैक्टर नंबर पीबी-03एए-2731 समेत कराहा अपने घर पर लेकर गया था। जब वह अगले दिन अपना ट्रैक्टर वापस लेने के उसके घर पर गया, तो आरोपित निर्मल सिंह ने उसे कहा कि उसका ट्रैक्टर रात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, लेकिन उसे आरोपित की बात पर भरोसा नहीं हुअा। इसके बाद उसने अपने स्तर पर जांच की, तो उसे पता चला कि आरोपित निर्मल सिंह ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए चोरी की झूठी कहानी बनाई है, जबकि ट्रैक्टर उसी के पास से और उसने किसी अज्ञात जगह पर उसे छिपाकर रखा हुआ है। संगत पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर आरोपित निर्मल सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बठिंडा आर्मी के एमईएस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख की ठगी मार थमा दिया जाली नियुक्ति पत्र, पांच लोगों पर थाना कैंट में केस दर्ज


बठिंडा.
कैंट पुलिस ने सैनिक छावनी की एमईएस ब्रांच में नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख की ठगी कारने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त जालसाजों ने पैसे वसूल करने के बाद शिकायतकर्ता की तरफ से दबाव बनाने पर उन्हें जाली अपाइटमेंट लैटर भी जारी कर दिया लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद थाना कैंट पुलिस के पास विक्रम सिंह वासी गांव गधिया हाईवे पोस्ट आफिस यूपी ने शिकायत देकर बताया कि राजिंदर सिंह वासी वडवाली खुर्द जिला मेनपुरी यूपी, मुकेश कुमार वासी हदालपुर यूपी, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार ने उससे संपर्क किया व कहा कि सैनिक छावनी में अफसरों के साथ उनकी अच्छी जानपहचान है व दिल्ली हेडक्वार्टर में उसे जानते हैं जिसमें वह उसे नौकरी लगवा सकता है। इस दौरान उक्त लोगों पर विश्वास कर उसने अपना व दोस्त विवेक चौहाल की बात कर ली व दोनों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उक्त जालसाजों ने उससे 13 लाख रुपए की मांग रखी। उक्त राशि उन्होंने फिजिकल टेस्ट के बाद उक्त लोगों को दे दी। इसके बाद काफी समय बीतने पर भी उक्त लोगों ने जब नौकरी नहीं लगवाई तो उन्होंने उन्हें कारर्वाई की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने दोनों को एक अपाइटमेंट लैंटर दिया जिसमें एमईएस की जाली मोहर लगी थी व उन्हें ज्वाइन करने के लिए कहा गया था। जब वह लैटर लेकर दफ्तर में गए तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम सरकारी रिकार्ड में नहीं है बल्कि जो लैटर उन्हें दिया गया है वह जाली है। इसके बाद उन्होंने आरोपी लोगों से पैसे वापिस करने की मांग की तो उन्होंने कहा कि उनका काम लैटर जारी करवाना था इसमें अब वह कुछ नहीं कर सकते हैं। मामले में जालसाजी का शिकार हुए दोनों लोगों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी जिसमें आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

बठिंडा के रेस्टोरेंट मालिक को चीटफंड कंपनी बना बर्बाद करने व अगवाकर खाली चैंकों में साइन कर करोड़ों की ठगी करने वाले 27 लोगों के खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज


बठिंडा.
मशरुम की खेती के नाम पर चीटफंड कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठे कर जालसाजी करने व एक व्यापारी को अगवाकर ब्लैकमेल करने व खाली चैक में साइन कर करोड़ों की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इसमें थाना थर्मल पुलिस ने कोतवाली जोधपुर राजस्थान में दर्ज हुई जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं तहत केस दर्ज किया है। इसमें चीटफंड कंपनी के शिकार लोगों को इंसाफ दिलवाने का दावा कर इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन का गठन कर संघर्ष करने वाले गुरभेज सिंह संधू को भी आपराधिक मामले में नामजद किया है। इस पर आरोप लगाया गया है कि पहले उसने लोगों के चीटफंड कंपनी पर्ल में पैसे निवेश करवाएं व बाद में स्वयं को बचाने व लोगों से पैसे इकट्ठा करने के लिए संगठन का गठन कर पुलिस अधिकारियों  के पास लोगों की शिकयते दर्ज करवाते रहे। फिलहाल इस मामले में शिकायतकर्ता ढीगरा होटल एंड रेस्टोरेंट के मालिक रहे कुशलदीप सिंह ढिगरा बने हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके पिता अमरजीत सिं ढिंगरा एक बीमा कंपनी में वैरिफिकेशन अफसर है व उनकी कई लोगों से जानपहचान थी। इसमें प्रमुख आरोपी पाम सिंह वासी महिमा भघवाना नहियावाला व वर्तमान में ओमेक्स सिटी बठिंडा, विजय नेगी वासी ओमेक्स सिटी, नवजीत सिंह ढोलेवाल जिला मोगा उनके दोस्त थे। इन लोगों ने उनके पिता अमरजीत सिंह को मशरूम की खेती में शामिल कर सर्व एग्रो कंपनी बनाकर इसे सप्लाई करने के काम में शामिल कर लिया। इस धंधे में शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह को कोई संबंध नहीं था क्योंकि वह साल 2015 से 2020 लाकडाउन तक अपना व्यवसाय चला रहा था। इसी दौरान उक्त आरोपी लोगों ने सैकड़ों लोगों को मोटा मुनाफा दिलवाने के नाम पर अपने मशरुम के धंधे में जोड़ लिया। यही नहीं इन लोगों ने उससे करीब 60 लाख रुपए की राशि विभिन्न महीनों में उधार ली जिसे उसने बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किया था। कुछ साल पहले उसके विवाह की बात चल रही थी व उसकी मंगेतर की मां नीलम रानी विवाह को लेकर खुश नहीं थी जिसके चलते उसने फोन में उसके पिता के दोस्तों राम सिंह, विजय नेगी व अन्य लोगों के संबंध में गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया था व इसकी जानकारी सभी को लग गई। इसके बाद राम सिंह, विजय नेगी, गुरबाज सिंह, नवीत सिंह उससे रंजिश रखने लगे। उसकी शादी के बाद सभी लोगों ने उससे व्यक्तिगत रंजिश रखना शुरू कर दी। इस पूरे मामले में राम सिंह, विजय नेगी, नवजीक सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी, डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा, अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह, हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार, बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा ने मिलकर उसे व उसके पिता अमरजीत सिंह को मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया। यही नहीं 27 जुलाई 2017 को उक्त लोगों ने साजिश के तहत उसके पिता को उनके रेस्टोरेंट के नजदीक पैसों का हिसाब करने के लिए बुलाया जहां उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसके पिता अमरजीत सिंह को पूरा दिन बंदी बनाकर रखा व सांय के समय उसे फोन तक धमकी दी व चैंकबुक व दूसरे दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा। इसमें जब वह उनकी तरफ से बताई जगह पर गया तो उन्होंने कुशलदीप सिंह व उनके पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दी वही जबरदस्ती उससे चैंकबुक पर साइन करवाकर करोड़ों रुपए के चैक वसूल कर लिए वही मौके पर कुछ लोगों को चैंक बांटकर खाते से पैसे निकलवाने के लिए कहा। इसमें विरोध करने व पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकिया भी दी गई। मामला यहीं समाप्त नहीं हुआ बल्कि उक्त सभी 27 लोगों ने मिलकर उसके व परिजनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लिखित शिकायते देकर उससे पैसों की मांग करना शुरू कर दी। इस बारे में उनके पिता अमरजीत सिंह ने लिखित शिकायत पुलिस के तत्कालीन अधिकारियों के पास की लेकिन उक्त लोगों के तत्कालीन सरकार में संपर्क व पहुंच होने के चलते किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई। मामले में मानसिक व आर्थिक तौर पर टूट चुके कुशलदीप सिंह ने इस बाबत अपना रेस्टोरेंट बठिंडा से बंद कर दिया व राजस्थान में जयपुर शिफ्ट हो गए। वहां उन्होंने लिखित शिकायत जयपुर थाने में दी जहां शून्य एफआईआर दर्ज कर इसे आगे कारर्वाई के लिए बठिंडा जिले के संबंधित थाने में भेज दिया जहां कैंट पुलिस ने उक्त सभी 27 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी लोगों में दर्शन सिंह, शिवदेव सिंह, गुरबाज सिंह संधू सहित कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने लोगों के साथ ठगी मारकर एक एसोसिएशन का गठन कर लिया व इसमें चीटफंड कंपनियों के शिकार लोगों को इंसाफ देने के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठे किए गए। उन्होंने पूरे मामले में आयकर विभाग से जांच करवाने व उक्त सभी लोगों के खातों व संस्था के खातों की जांच करवाने की मांग भी की है। उना कहना है कि जालसाजों ने करीब एक करोड़ रुपए का आयकर चोरी किया है। वही इस बाबत पुलिस ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में भी जिक्र किया है। वही गुरभेज सिंह संधू के संबंध में कहा गया है कि उसने बठिंडा व आसपास के इलाकों में चीटफंड नेटवर्किंग का काम किया जो पर्ल कंपनी का एजेंट भी था। उसने वर्तमान में रंजीत सिंह व दर्शन नाम के दो लोगों के साथ मिलकर इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन का गठन कर लिया व कंपनी से किए गए निवेश को मांगने का साधन बना लिया। वही लोगों के साथ मिलकर उसके खिलाफ झूठी शिकायते दर्ज की जिसमें पुलिस ने जांच के बाद लगाए गए आरोपों को झूठा पाया था। इस पूरे मामले में थाना थर्मल पुलिस की तरफ से की गई जांच के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी, लोगों से ठगी करने जैसी धाराओं के तहत भी नामजद किया है।    

बठिंडा खबरनामा- नगर निगम क्षेत्र में बच्ची को नोचने की घटना के बाद अब हर रोज होगी 25 कुत्तों की नसबंदी

बठिडा : बीते सोमवार की देर शाम को एम्स कालोनी में एक पांच वर्षीय मासूम अदिति को नोचकर मार देने की घटना के बाद निगम ने इनकी नसबंदी और नलबंदी का काम तेज करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बुधवार की शाम को नगर निगम के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल की अध्यक्षता में हुई सोसाइटी फार स्ट्रे कैनीन बर्थ कंट्रोल की बैठक में लिया। एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) प्रोग्राम के तहत आयोजित इस बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान कमिश्नर ने बताया कि बीती एक मार्च से ही स्ट्रलाइजेशन का काम शुरू किया जा चुका है। इसके तहत तीन-चार कुत्तों के आपरेशन किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को अब और तेज करने के लिए उनके सुझावों की आवश्यकता है, ताकि इस काम को और बेहतर व तेजी से चलाया जा सके।

बैठक में समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस काम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को बेहतर तरीके से चलाने के लिए प्रत्येक वार्ड में एनिमल लवर्स की मदद ली जाएगी, ताकि उनकी निगरानी में कुत्तों को पकड़ा जा सके और स्ट्रलाइजेशन के बाद उन्हें वहीं ही छोड़ा जा सके। इस दौरान पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। बैठक में हर रोज 25 कुत्तों के आपरेशन करने का निर्णय लिया गया।

एम्स इलाके से कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन का काम शुरू होगा

बच्ची को नोचकर मार डालने की घटना को लेकर स्ट्रलाजेशन का काम अब पहले एम्स इलाके से ही शुरू करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा जिन इलाकों में डाग बाइट ज्यादा केस आ रहे हैं, वहीं भी पहल के आधार पर यह काम किया जाएगा। वहां पर स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। कुत्तों की नसबंदी व नलबंदी के अलावा उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे। बीते वर्ष बनाई गई थी नसबंदी और नलबंदी की योजना

आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती जा रही संख्या को लेकर शहर के लोगों की ओर से बार-बार आवाज उठाने के बाद आखिरकार वर्ष 2020 में फिर नसबंदी और नलबंदी की योजना बनाई गई थी। कोरोना काल शुरू हो जाने के बाद यह योजना भी अधर में लटक कर रह गई थी। अब फिर से पिछले कुछ महीनों से इस योजना पर काम शुरू किया गया था। इससे पहले वर्ष 2016 में करवाई गई 2350 कुत्तों की नसबंदी के दौरान सात कुत्तों की मौत हो गई थी। उसे लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था। कुत्तों की नसबंदी करने वाली अलीगढ़ की तृप्ति फाउंडेशन को उनकी करीब पांच लाख रुपये की अदायगी न करने का निर्णय लेना पड़ा था। उसके बाद से नसबंदी का काम बीच में लटका पड़ा था।

शहर भर में कुल 8570 कुत्तों के होने का अनुमान

कुत्तों के आपरेशन करने वाले डा. सिमरनजीत सिंह और नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से बीती छह और सात फरवरी को शहर के पांच वार्डों में आवारा कुत्तों की संख्या जानने के लिए सर्वे किया गया। इस दौरान एक वार्ड में 161 से लेकर 215 कुत्ते पाए गए। इन पांच वार्डों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि शहर भर के सभी 50 वार्डों में आवारा कुत्तों की संख्या करीब 8570 है। अब 828 रुपये प्रति कुत्ता होगी नसबंदी और नलबंदी

अब शहर में कुत्तों की नसबंदी और नलबंदी का काम प्राइवेट वेटरनरी प्रैक्टिशनर डा. सिमरनजीत सिंह की ओर से किया जाएगा। वह इससे पहले अमृतसर सहित कई शहरों में यह काम कर चुके हैं। नसबंदी व नलबंदी के बाद कुत्तों को रखने के लिए डबवाली रोड स्थित पॉलिक्लीनिक में सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। आपरेशन के बाद उन्हें तीन दिन तक यहां पर रखा जाएगा और उसके बाद जिस जगह से उसे पकड़ा गया था, वहीं पर ही छोड़ा जाएगा।

स्ट्रलाइजेशन से काटने की घटनाओं पर लगता है अंकुश

डा. सिमरनजीत सिंह का कहना है कि नसबंदी और नलबंदी से कुत्तों के काटने की घटनाओं पर काफी अंकुश लगता है। क्योंकि कुत्ते हीट में जब होते हैं, तब ज्यादा काटते हैं। इसी तरह कुत्तियां बच्चे देने के बाद ज्यादा काटती है। इसके बाद कुत्ते को मारने से ही वे काटते हैं। गौरतलब है कि शहर भर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। पिछले समय के दौरान आवारा कुत्ते पूर्व नगर निगम के मेयर बलवंत राय नाथ और पूर्व एसएसपी नवीन कुमार को भी काट चुके हैं।

फोटो--बैठक करते नगर निगम अधिकारी।  

लंगर: शादी की सालगिरह पर लगाया कढ़ी-चावल का लंगर

बठिंडा। लॉयंस क्लब बठिंडा राघव की ओर से श्वेता-अमित गुप्ता की सालगिरह की खुशी में अफीम वाली गली के पंजाब नेशनल बैंक के सामने साधुओं एवं जरूरतमंदों के लिए कढ़ी-चावल एवं प्रसाद का लंगर लगाया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान अमित कपूर ने साधुओं एवं जरूरतमंदों को भोजन करवाकर शुरुआत कराई। केके माहेश्वरी, महेश मित्तल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र धीर, महासचिव प्रेम अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कमलराय बांसल, पीआरओ अमरजीत गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन विजय मल्होत्रा, चीफ एडवाइजर आशीष कपूर, डायरेक्टर अमरनाथ बांसल, राधेश्कृष्णा, लंगर चेयरमैन प्रवेश अरोड़ा ने सेवाएं दी।

 

चैकअप कैंप:गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट लहरा मोहब्बत में लगाया फ्री मेडिकल चैकअप कैंप

बठिंडा। गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट लहरा मोहब्बत की डिस्पेंसरी में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। पावरकाम चीफ इंजीनियर डीपी गर्ग ने कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि पीएसपीसीएल की ओर से अधिकारी व कर्मचारियों की सेहत का निरीक्षण करने के लिए हर साल मेडिकल कैंप लगाया जाता है। गुप्ता अस्पताल से पहुंचे आंखों के रोगों की माहिर डा. पारूल गुप्ता, एमडी मेडिसन डा. धर्मपाल व टीम 78 अधिकारी व कर्मचारियों की आंखों की जांच व रूटीन हैल्थ चैकअप किया गया। डा. पारूल गुप्ता ने आंखों की रोशनी को सुरक्षित रखने के लिए सेफ्टी टिप्स दिए। कैंप में इंजी. सुरिंदर कुमार बैंस एसई हैडक्वाटर, इंजी. रजिंदर कुमार सिंगला एसई एमएम-2, इंजी. कुलवंत सिंह एसई ऑपरेशन, इंजी. डीके गर्ग एसई सिविल, इंजी. इंदरजीत सिंह संधू, एससी/ सीएंडआई, इंजी. मंगतराय बांसल एससी फ्यूल, इंजी. नंदलाल एससी/ एमएम-1 ने हेल्थ चेकअप करवाया जबकि आईपीआरओ गोपाल शर्मा ने सहयोग दिया।

पेस्टीसाइड :कृषि विभाग से फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड और बीज विक्रेताओं ने साझा किए मसले

बठिंडा। पंजाब फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड्स एंड सीड एसोसिएशन की अहम बैठक मंगलवार को रखी गई जिसमें चीफ एग्रीकल्चर अफसर डॉ. बहादर सिंह सिधू, एपीपीओ डॉ. डूंगर सिंह बराड़, एडीओ फर्टिलाइजर डॉ. चनप्रीत सिंह व एडीओ सीड डॉ. सर्बजीत सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। प्रधान चंद सिंह सिद्धू ने डीलरों को आने वाले मुश्किलों के बारे में खेतीबाड़ी विभाग की टीम को अवगत करवाकर इसके पुख्ता समाधान के लिए आग्रह किया।महासचिव एडवोकेट सुनील गर्ग ने अलग-अलग दिक्कतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिनमें कीड़ेमार दवाओं के स्टॉक बोर्ड, नई बिल बुक, आगामी सावनी के सीजन में अन्य मुि‍श्‍कलें के बारे में बताया। बैठक में जिले की विभिन्न मंडियों गोनियाना, भगता, नथाना, भुच्चो मंडी, रामपुराफूल, मौड़, रामा, संगत, तलवंडी साबो व बठिंडा समेत 40 डीलरों ने हिस्सा लिया। वहीं हरेक मंडी से प्रधान, सचिव,कोषाध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। रामपुराफूल के प्रधान आजाद कुमार ढींगरा, गोनियाना के प्रधान बवनीश मोंगा, मौड़ के प्रधान ओमप्रकाश घुम्मन, रामा के प्रधान सुखदेव बिंदल, तलवंडी साबो के प्रधान मास्टर सुरजीत सिंह, बठिंडा के प्रधान पवन सिंगला, भुच्चो के प्रधान पवन गुप्ता, संगत के प्रधान रोहित बांसल गोगी, भगता के प्रधान गुरपाल सिंह व नथाना के प्रधान अपने पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए। चीफ एग्रीकल्चर अफसर डॉ. बहादर सिंह सिद्धू ने एसोसिएशन के कुछ मसले तो मौके पर ही हल कर दिए जबकि अन्य पर विचार करके जल्द ही समाधान करवाने का भरोसा दिया।

बैठक:लाल लकीर खत्म कराने के संघर्ष में शामिल वर्करों का सम्मान करेगी लोजपा : गहरी

बठिंडा। लोक जनशक्ति पार्टी के 13 साल किए जा रहे संघर्ष पर पंजाब सरकार की ओर से लाल लकीर को खत्म पंजाब के लोगों को घर का मालिकाना हक देने का ऐलान कर दिया। इस जीत का जश्न मनाने को जिला प्रधान व प्रांतीय इकाई के नेताओं विशेष बैठक रखी गई जिसमें प्रदेश प्रधान किरणजीत सिंह गहरी को इस जीत के लिए सिरोपा देकर सम्मानित किया।

गहरी ने कहा कि पंजाब के 80 प्रतिशत बेजमीने लोग खानाबदोश की तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे थे, मकानों का मालिकाना हल न होने के कारण कोई जमानत नहीं करवा सकते, कर्जा नहीं ले सकते थे। अब पंजाब सरकार ने लाल लकीर अंदर बने मकानों को मालिकाना हक देकर उन्हें असम आजादी देने का फैसला लिया है। इसके लिए पंजाब सरकार के आभारी हैं। लोजपा की ओर से 20 मार्च को विशेष कांफ्रेंस अंबेडकर पार्क में होगी, इस दौरान संघर्ष में योगदान देने वाले वर्करों का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में बोहड़ सिंह, ठाना सिंह, मिठू सिंह, गुरजंट सिंह, गुरदीप सिंह रोमाणा, जगजीत सिंह गिल, मोदन सिंह, बलदेव सिंह, जग्गा सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, महिंदर सिंह, बहादर सिंह, दियाल सिंह, बलविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरिंदरपाल सिंह खालसा, जरनैल सिंह, जोधा सिंह, मनजीत सिंह समेत अनेक वर्करों ने हर गांव व जिला स्तर पर लोगों को जागरूकता फैलाने का ऐलान किया।


समागम: वास्तविक मनुष्य बनने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना आवश्यक: सुदीक्षा जी

बठिंडा। संत निरंकारी मंडल बठिंडा जोन के जोनल इंचार्ज एसपी दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम वास्तव में मनुष्य कहलाना चाहते हैं तो हमें मानवीय गुणों को अपनाना होगा। इसके विपरीत यदि कोई भी भावना मन में आती है तो हमें स्वयं का मूल्यांकन करना होगा और सूक्ष्म दृष्टि से मन के तराजू में तौलकर उसे देखना होगा। ऐसा करने से हमें यह एहसास होगा कि हम कहां पर गलत हैं।

यह प्रेरणादायी विचार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 28 फरवरी को महाराष्ट्र के 54वें प्रादेशिक निरंकारी सन्त समागम के समापन पर व्यक्त किए। सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने कहा कि यथार्थ मनुष्य बनने के लिए हमें हर किसी के साथ प्यार भरा व्यवहार, सबके प्रति सहानुभूति, उदार एवं विशाल होकर दूसरे के अवगुणों को अनदेखा करते हुए उनके गुणों को ग्रहण करना होगा। सबको समदृष्टि से देखते हुए एवं

आत्मिक भाव से युक्त होकर दूसरों के दुख को भी अपने दुख के समान मानना होगा। इसके साथ ही और भी जो मानवीय गुण हैं उनको भी धारण करने से जीवन सुखमयी व्यतीत होगा। तीन दिवसीय संत समागम इस वर्ष वर्चुअल रूप में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण निरंकारी मिशन की वेबसाइट एवं संस्कार टी.वी. चैनल के माध्यम से हुआ। समस्त भारत वर्ष तथा विदेशों में लाखों निरंकारी भक्तों के अतिरिक्त श्रद्धालु सज्जनों ने घर बैठे इस सन्त समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।


साइकलिंग ग्रुप:101 राइडर्स ने साढ़े 18 घंटे में मुकम्मल की बीसीजी एंड्यूरेंस 300 किमी. राइड

बठिंडा। फादर आफ साइकलिंग के नाम से मशहूर डॉ. अमृत सेठी की याद में अनेक साइकलिंग ग्रुप्स ने 300 किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले पूरा करके डॉ. सेठी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी ओर से साइकलिंग में दिए योगदान के लिए याद किया। बठिंडा साइकलिंग ग्रुप की ओर से डॉ. अमृत सेठी की याद में बीसीजी एंड्यूरेंस सीरिज चलाई जा रही है जिसमें 100 किमी, 200 किमी में क्रमश: 225 180 राइडर्स ने भाग लिया जबकि तीसरी 300 किमी राइड में 115 राइडर्स ने भाग लिया और 101 ने राइड मुकम्मल की, यह राइड बठिंडा से पटियाला के बीच रखी गई। वहीं चौथी 400 किमी राइड 13 मार्च को बठिंडा-अमृतसर कराई जाएगी। बठिंडा-पटियाला-बठिंडा (बीपीबी) 2021 राइड सुबह 6 बजे ड्यूंस क्लब से शुरू हुई जिसे डॉ. अमृत सेठी की धर्मपत्नी वर्षा सेठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 

बठिंडा, मानसा, सुनाम, पटियाला, संगरूर, बरनाला, रामपुरा, अबोहर, गिदड़बाहा, कोटकपूरा, तरनतारन से पहुंचे 115 राइडर्स मानसा, सुनाम होते हुए पटियाला पहुंचे और वापसी में भवानीगढ़, संगरूर, बरनाला, रामपुरा होते हुए बठिंडा लौटे और 101 राइडर्स ने राइड मुकम्मल की जिसमें 4 युवतियां सुरीता, रजनी अग्रवाल, सोनियसा व जसप्रीत कौर भी शामिल हैं।

लगातार राइड करते हुए शाम 5.35 बजे 10 राइडर्स का पहला ग्रुप बठिंडा पहुंचा जबकि अन्य ग्रुप रात 11.0 बजे बठिंडा पहुंचे हालांकि 300 किमी राइड के लिए 20 घंटे यानी रात 2 बजे तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया जबकि राइडर्स ने डेढ़ घंटा पहले ही लक्ष्य पूरा किया। बीसीजी के वरिष्ठ सदस्य प्रीत मोहिंदर सिंह बराड़ ने भी इस राइड को मुकम्मल किया, उन्होंने ईको व्हीलर्स मानसा, सुनाम साइकलिंग, बरनाला साइकलिंग ग्रुप का राइड के मार्ग में सहयोग के लिए आभार जताया।


सेमिनार:पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार करवाया

बठिंडा। जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू की जागरूकता मुहिम के तहत डीएसपी बुढलाडा प्रभजोत कौर बेला के नेतृत्व में गांव कलीपुर में एंटी ड्रग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों के अलावा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। डीएसपी प्रभजोत कौर ने कहा कि नशे खिलाफ जागरूकता मुहिम को मजबूती के साथ आगे चलाते सोशल मीडिया पर एक लहर बनाने के लिए सहयोग की मांग की। इस मौके एसएचअाे सिटी सुरजन सिंंह, स्टेट अवार्डी सहायक थानेदार बलवंत सिंह भीखी, गुरमीत सिंह, गांव कलीपुर के सरपंच मिट्ठू सिंह, जीएमटी कालेज के चेयरमेंन नवीन सिंगला, प्रिंसिपल नवनीत मित्तल, रेखा रानी, कैप्टन किक्कर सिंह, कुलवंत सिंह, आदर सिंह, सोहना सिंह आदि उपस्थित थे।

मेडिकल कैंप:मेडिकल चेकअप कैंप में 105 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

बठिंडा। गांव मत्ती में श्री गुरु रविदास भगत के पर्व दिवस पर चहल फाउंडेशन ने मेडिकल कैंप लगाया। जिसका उद्घाटन करते हुए गांव सरपंच सुखविंदर कौर ने फाउंडेशन की प्रशंसा की। संस्था चेयरमैन गुरतेज सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 105 मरीजों का मुफ्त चेकअप किया गया। इसके अलावा इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाइयों के अलावा फिजियोथैरेपी भी की गई। इस मौके पर पंच गुरदित्त सिंह, गोबिंद सिंह, बहादर सिंह, सुखविंदर कौर, गुरतेज सिंह फौजी, प्रेम सिंह, निर्मल सिंह मौजूद थे।

रोष मार्च:तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सीपीआई ने फूंका पीएम का पुतला

बठिंडा। तेल और रसोई गैस कीमतों में लगातार विस्तार करने के खिलाफ सीपीआई की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ शहर में रोष मार्च करते गोल चक्कर में केंद्र सरकार की अर्थी फूंकी गई। सीपीआई के नेशनल कौंसिल मेंबर अाैर पूर्व विधायक बुढलाडा हरदेव सिंह अर्शी ने कहा कि मोदी सरकार को लोगों के बजाय केवल अंबानी अाैर अंडानियों की अधिक चिंता है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद देश में तेल की कीमतें कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही हैं। जोकि अंबानी अाैर अंडानियाें को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया जा रहा है।

कामरेड अर्शी ने गैस कीमतों के बेतहाशा वृद्धि पर चिंता प्रकट करते कहा कि सरकार ने आम लोगों के चूल्हे को ठंडा ही नहीं किया बल्कि मंहगाई में चोखा विस्तार कर लोगों की कमर तोड़ दी है। जब कि भाजपा लीडरशिप मनमोहन सरकार समय तेल कीमतों ओर महंगाई के खिलाफ रोष मुजाहरे करलोग समर्थक होने का नाटक किया था।

कामरेड अर्शी ने चेतावनी देते कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों समेत बढ़ रही महंगाई के खिलाफ देश के हर वर्ग में रोष अाैर गुस्से की लहर फैल रही है। जिला सचिव कृष्ण चौहान, सहायक सचिव सीता राम गोबिंदपुरा अाैर ब्लॉक सचिव वेद प्रकाश बुढलाडा ने कहा कि केंद्र अाैर प्रदेश सरकार अपने टैक्स को वापस ले अाैर पेट्रोल डीजल को जीएसटी के घेरे में लाकर लोगों की हो रही लूट को रोके। उन्होंने मोदी ओर कैप्टन सरकार को चेतावनी दी कि लोग विरोधी पास किए काले कानून तुरंत रद्द किए जाए।

इस मौके पर किसान नेता मलकीत मंदरा,महिला सभा के मनजीत गामीवाला, ट्रेड यूनियन नेता चिमन लाल काका, भूपिंदर गुरने, शिंगारा सिंह गुरने, हरी अक्कावाली, हरमीत बोड़ावाल, जगसीर सिंह टाहलिया, मास्टर गुरबचन सिंह मंदरा, हरदयाल सिंह, सुखदेव सिंह दातेवास, कुलदीप सतीके, जग्गा सिंह सरपंच शेरखा, जीत सिंह बोहा, करनैल दातेवास, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

 

वार्षिक परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन बनी स्कूल प्रबंधकों के गले की फांस

बठिडा : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग ने सख्त हिदायतें भी जारी की हैं। फिलहाल इन हिदायतों को लेकर स्कूल प्रबंधन असमंजस में है।

गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बच्चों को एक बेंच छोड़कर परीक्षा में बैठना होगा। अभी भी एक कक्षा में 50 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। एक बेंच पर तीन बच्चे बैठते हैं। गाइडलाइन में कक्षा के आधे बेंच खाली रखने पड़ेंगे जिससे परीक्षा देने वाले सैकड़ों बच्चों के बैठने के लिए स्कूल के पास व्यवस्था की भारी कमी पेश आ रही है। इस दौरान उन्हें कमरों के हिसाब से अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत भी पड़ेगी जिसे पूरा करना हर स्कूल के लिए असंभव हो रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिसमें आठवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं 22 मार्च व दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं आफलाइन ही ली जाएगी। परीक्षा में दसवीं के करीब 10447 बारहवीं के 9189 व आठवीं कक्षा के करीब 10941 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह सभी विद्यार्थी आने वाले दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। इसके लिए जब अधिकारियों से केंद्र बनाने के लिए कहा गया तो विभाग की तरफ से 135 स्कूलों की प्रपोजल बनाकर भेजी गई है। जगह व स्टाफ की कमी बड़ी मुसीबत

कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक एक बेंच पर एक बच्चा बैठाया जाना है। ऐसे में एक कमरें में नौ-दस बच्चे ही बैठ पाएंगे। इस हिसाब से स्कूलों में कमरों का व्यवस्था नहीं हो पाएगा। इसके अलावा सबसे बड़ी मुसीबत स्टाफ की भी बनी हुई है। इस समय शिक्षा विभाग के पास इतना स्टाफ भी नहीं है, कि वह इतने अध्यापकों की ड्यूटी परीक्षा में लगा सके, हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाएं प्राइमरी स्कूलों में करवाने के आदेश भी दिए हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों का हाल देखा जाए तो स्कूलों में फर्नीचर भी नहीं है। इस समय भी स्कूलों में विद्यार्थी बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिग के बच्चों को पढ़ाई करवा रहा है। इस कारण सरकारी माल रोड स्कूल के दस अध्यापक, देशराज स्कूल का एक अध्यापक, बलुआणा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक, गांव त्योना के सरकारी स्कूल में एक अध्यापक व माल रोड के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल में दस अध्यापक कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं। अब देखना होगा कि परीक्षाओं का आयोजन किस प्रकार किया जाता है। 

135 स्कूलों का प्रपोजल बना भेजा है : डीईओ

हमने एक बार जिले के करीब 135 स्कूलों के केंद्रों का प्रपोजल बनाकर भेज दिया है। अब जैसे बोर्ड का फैसला होगा, हम वैसे ही परीक्षाएं करवाएंगे। परीक्षा की डेटशीट आने के बाद केंद्रों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

--भूपिदर कौर, डिप्टी डीईओ

 

 

 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE