बठिंडा। स्थानीय फूल मंडी के वासी को अपने पड़ोसी को बिजली की चोरी करने से रोकना काफी मंहगा पड़ गया। आरोपी व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिकायतकर्ता पर गंडासे से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस मामले में फूल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर पांच आरोपियों पर आईपीसी की धारा 341, 324, 323, 427, 149, 148 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। गौर हो कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में रजिंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी बुर्ज गिल ने बताया कि विगत दिवस को उसका दोस्त गुरतेज सिंह पुत्र महिंद्र सिंह अपने ड्राईवर के साथ घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपी गुरबाज सिंह, सिंकदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, कमल सिंह पुत्र सिकंञ्दर सिंह, अमृत पाल सिंह पुत्र गुरबाज सिंह, जसकरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी बुर्ज गिल ने उसके ऊपर गढ़से व अन्य हथियार से हमला कर उसे व उसके ड्राईवर को गंभीर रुप से घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए। रजिंद्र सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी इस बात को लेकर गुरतेज सिंह से रंजिश रखते थे कि उक्तञ् आरोपी बिजली की कुंडी लगाकर अपनी मोटर चलते थे और गुरतेज सिंह उन्हें इसे करने से रोकता था। इसी रंजिश का बदला लेने की नीयत से उक्त आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेव हमला किया हैं। वहीं सदर पुलिस के दी शिकायत में गुरविंद्रर सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी दिओण ने बताया कि विगत दिवस को वह अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान तीन मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग उसके पास आए और मोटरसाईकिल रोक उसके साथ मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
चैक बाउंस के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
बठिंडा। सिविल लाईन पुलिस ने चैक बांऊस होने के मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दायर कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में भूपेस शर्मा पुत्र वैद प्रकाश वासी सिविल कलोनी ने बताया कि उसने आरोपी नीरज कुमार पुत्र मोहन लाल गोयल वासी गणेश बस्ती से 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम लेनी थी। जिसके तहत उक्त आरोपी ने उसे उसके नाम 12 लाख 50 हजार रुपये की कीमत वाला चैक दे दिया। जब उसने उक्त चैक बैंक में जमा करवा तो बैंक द्वारा उक्त चैंक बाउंस कर दिया गया। भूपेस कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी को पता था कि उसके खाते में किसी भी प्रकार की रकम नहीं हैं, यहां सब कुछ जानते हुए भी उक्त आरोपी नीरज कुमार ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं।
झोलाछापा डाक्टर नशीली दवाईयां सहित गिरफ्तार
बठिंडा। जिला पुलिस द्वारा नशे विरोधी शुरु किए अभियान के तहत कैनाल पुलिस व सदर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को नशीली दवाईयां व भुक्की सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर आईपीसी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपी संजू कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी परसराम नगर अपने आप को डाक्टर बताकर लोगों को दवाईयां की आड़ में नशीली दवाईयां बेचने का कारोबार करता हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संजू कुमार की दुकान में छापेमारी कर 280 पारवन स्पास कैप्सूल बरामद किए। इस दौरान आरोपी संजू कुमार घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मोहन सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी जसपाल सिंह उर्फ पाला सिंह को छह किलो भुक्की चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। नथाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बलजिंद्र सिंह शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा को नशीली दवाईयां सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी बलजिंद्र सिंह पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
घर के सामने से कार चोरी
बठिंडा। विगत दिवस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्थानीय माडल टाऊन से एक कार चोरी कर ली हैं। इस संबंध में सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में विपन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासी माडल टाऊन ने बताया कि विगत दिवस को उसने अपनी कार नंबर पीबी 08 जैडए -5438 अपने घर के सामने पार्क की थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने कार के मालिक के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सट्टा लगाते हुए एक काबू
बठिंडा। कोटफत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। जानकारी अनुसार हवलदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की आरोपी जनक राज वासी कोटशमीर सट्टा लगवाने का कार्य कर रहा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर आरोपी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
@Post By Punjab Ka Sach