Thursday, July 1, 2021

रामा मंडी में खालसा वैष्णो ढाबे में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान, फर्नीचर,रेफ्रिजरेटर समेत सारा सामान जलकर राख


बठिंडा.
रेलवे बाज़ार स्थित खालसा वैष्णो ढाबा में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया,अच्छी बात यह रही कि हादसे में  कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाबे के ऊपर की मंजिल पर सो रहे कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी हुई, तो उन्होंने शोर मचाया और मालिकों को बुलाया, जिसके बाद दुकान मालिकों समेत और पुलिस उपकप्तान मनोज गौरसी तलवंडी साबो और रामा पुलिस प्रमुख परविंदर सिंह सेखों भी पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और सहायता के लिए फायर ब्रिगेड रिफाइनरी और हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को बुलाया।  फायर ब्रिगेड और हेल्पलाइन के अध्यक्ष बॉबी लहरी टीम के सदस्यों के  साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।  फायर ब्रिगेड ने पहले होटल कर्मचारियों को पहली मंजिल से निकाला और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दुकान के अंदर काउंटर, फ्रिज और फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है।  हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कोविड-19 के कारण पहले से ही बंद पड़े व्यवसाय के साथ जहां दुकानदार घाटे में चल रहे हैं वहीं इस तरह का नुकसान असहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी कमाई से सरकार को टैक्स देते हैं, जिसे देखते हुए सरकार  व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे।उन्होंने सरकार से होटल मालिकों को मुआवजा देने की मांग की।


फोटो सहित-बीटीडी-14- कैप्शन.आग से क्षतिग्रस्त हुए ढाबे का दृश्य।


विश्व आबादी दिवस पर दो चरणों में चलाया जाएगा परिवार नियोजन जागरुकता अभियान-सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों

बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से विश्व आबादी दिवस 2021 के अंतर्गत 27 जून से 24 जुलाई तक लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के बारे जानकारी देते सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पहले पड़ाव में 27 जून से 10 जुलाई तक 'दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इस दौरान योग्य जोड़ों के साथ संपर्क कर परिवार को सीमित रखने के फायदों और परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। मुहिम के दूसरे पड़ाव में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' के दौरान लोगों को परिवार नियोजन योजना की सेवा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस साल विश्व आबादी दिवस का विषय 'स्व-निर्भर देश और परिवार के लिए संकट में भी परिवार नियोजन सेवाओं की व्यवस्था' है। जिला और परिवार भलाई अफ़सर डा. गुरदीप सिंह ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए समूह फील्ड स्टाफ से अपील करते कहा कि लोगों को अधिक से अधिक परिवार नियोजन के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए और बच्चों के जन्म के बीच सही समय रखने के लिए परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई साधनों के बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।

फोटो -सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों मुहिम क बारे में जानकारी देते। 


एनडीआरएफ बठिंडा यूनिट में आपातकाल में सहायता को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन


बठिंडा.
मीडिया दिवस के उपलक्ष्य पर 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) बठिंडा की तरफ से भूकंप के कारण ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ टीम के द्वारा 5 लोगों को ध्वस्त इमारत से बाहर निकाला गया। इस उपलक्ष्य पर कई क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे। रवि कुमार पंडिता, कमांडेंट, 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बठिंडा ने कहा कि हमारी टीम सभी प्रकार के आपदा में बचाव कार्य करने में सक्षम है तथा प्रत्येक 45 दिन पर अलग-2 विषयों पर मॉक अभ्यास करते रहती है। इस उपलक्ष्य पर सेनानी 7वी वाहिनी के अलावा वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी तथा अन्य बचावकर्ता भी उपस्थित थे।

फोटो - एनडीआरएफ की तरफ से आयोजित माक ड्रिल का दृष्य। फोटो-सुनील  

चेतक कोर ने सैनिक छावनी में मनाया 43वां स्थापना दिवस, कोर कमांडर ने कोर के सभी रैंकों को अपने कर्तव्यों को परम समर्पण के साथ जारी रखने और सेना की सर्वोच परंपराओं को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया

बठिंडा. चेतक कोर ने गुरुवार को बठिंडा सैन्य स्टेशन में अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया।  चेतक कोर की स्थापना एक जुलाई 1979 को लेफ्टिनेंट जनरल एमएल तुली की कमान में बठिंडा में की गई थी । इसकी स्थापना के बाद से, चेतक कोर परिवर्तनों की एक श्रृंखला से हो कर अत्यधिक सामरिक और प्रशासनिक रूप से प्रभावी कोर के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति तक पहुंचा है ।इस अवसर को पुण्यस्मरण करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, चेतक कोर ने युद्ध स्मारक ‘योद्धा यादगार’ में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की श्रद्धेय स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित की, जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस क्षेत्र में लड़ी गईं विभिन्न लड़ाइयो में अपने प्राणों की आहुति दी। 

इस अवसर पर बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए  चेतक कोर कमांडर व कोमल मागो, जोनल प्रेजिडेंट आवा की अगुवाही में 14000 पेड़ पौधे भी लगाए गए।  युद्ध के बदलते प्रतिमान में नवीनतम वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैयारिओं को मध्यनजर रखते हुए, चेतक कोर हमेशा दृढ़ रहता है और दक्ष सामरिक क्षमता, कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपनी परिचालन तैयारी को बढ़ाने पर केंद्रित होता है। इस अवसर पर, कोर कमांडर ने कोर के सभी रैंकों को अपने कर्तव्यों को परम समर्पण के साथ जारी रखने और सेना की सर्वोच परंपराओं को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी रैंकों से निस्वार्थ संकल्प और साहस के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्रिय रूप से तैयार रहने का आग्रह किया । साथ ही उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का धन्यवाद भी किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि कोर हमेशा अपने भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारियों की देखभाल करने और कोविड के इस कठिन समय में उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास करता रहेगा ।

फोटो -चेतक कौर के स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो। फोटो-अशोक 


गुप्ता अस्पताल में आयोजित कैंप में 50 लोगों की आंखों का चेकअप किया


बठिंडा.
नई दिशा वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के सहयोग से गुप्ता अस्पताल में फ्री आंखों का चैकअप कैप आयोजित किया गया। डा. पारुल गुप्ता ने बताया की इस कैंप मे 50 के करीब लोगो ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया और इसमें सोसायटी की तरफ से जरूरतमंद लोगों का मुफ्त मे आपरेशन भी करवाया जाएगा। नई दिशा वैलफेयर सोसायटी  के प्रधान जेसमीन और उपप्रधान राजविंदर सिंह ने बताया की संस्था ने अलग अलग क्षेत्रों मे लोगो को आंखों की जांच के बारे मे जागरुक किया। इसमें संस्था के सदस्यों राजेश कुमार, अमनदीप कौर, मंदीप सिंह, बालकृष्ण शर्मा, बिंदिया और बिंदू ने पुरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि आंखों का चेकअप अगले बुधवार को भी किया जाएगा। वही कैंप गुप्ता अस्पताल में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कि अगले बुध्वार को कैंप में आए और आंखों की जांच करवाए।

फोटो-गुप्ता अस्पताल में नई दिशा वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में मरीजों की जांच करते डाक्टर। फोटो-अशोक 


परस राम नगर गली नंबर 11-1 में मानसिक परेशानी के चलते नवयुवक ने फांसी का फंदा लगाया

बठिंडा. शहर में स्थानीय परस राम नगर गली नंबर 11-1 में एक नवयुवक ने गले में केवल की तार बांधकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना मिलने पर थाना कैनाल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनी करण शर्मा और सोनू मौके पर पहुंचे। टीम ने पंखे पर लटक रहे 26 वर्षीय नवयुवक रवि कुमार के शव को पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा। सूत्रो अनुसार मृतक कई दिनों से मानसिक परेशान था। घरवालों से अकेला रहता था। 1 साल पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। कमरे में अकेला रहता था। इसी के चलते वह अक्सर मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक रवि कुमार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।

फोटो - युवक के शव को नीचे उतारते संस्था के वर्कर। 


श्री अमरनाथ यात्रा शुरू करवाने की मांग को लेकर बठिंडा में शिव भक्तों ने प्रदर्शन कर सौंपा डीसी को मांग पत्र


बठिंडा.
वीरवार को बठिंडा जिले के सभी शिव भक्तों की तरफ से श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा की बहाली के लिए एक मांग पत्र डीसी बठिंडा को सौंपा गया। यह मांग पत्र पूरे हिंदुस्तान में एक ही समय 11:00 बजे  डीसी को सौंपा गया। इसमें जम्मू कश्मीर प्रशासन व केंद्रीय गृह मंत्रालय से पिछले दो साल से बंद श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने की मांग रखी गई। शिव भक्तों ने कहा कि कोरोना नियमों की पालना करने की शर्त पर यात्रा को मंजूरी दी जानी चाहिए क्योंकि इसमें करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है वही लाखों जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों को इस यात्रा से रोजगार मिलता है। इस दौरान शिव भक्तों ने प्रदर्शन कर जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही अमरनाथ साइन बोर्ड को भंग करने की मांग भी रखी। 


उन्होंने कहा कि एक तरफ देश भर में चुनावी रैलियां व सभाएं आयोजित हो रही है वही अब साल 2022 के चुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है लेकिन करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतिक अमरनाथ यात्रा को आयोजित करवाने में केंद्र सरकार व साइन बोर्ड विफल हो रहा है। इस प्रदर्शन में बठिंडा की सभी लंगर समितियां, श्री अमरनाथ यात्री संघ  और बठिंडा ढाबा एसोसिएशन के प्रधान और पदाधिकारी भी शामिल हुए। श्री महादेव अमरनाथ यात्री सेवक संघ की तरफ से राजकमल,  नीलकंठ महादेव वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से कपिल कपूर, जय शिव शंकर वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से त्रिलोक ओबरॉय, श्री महादेव अमरनाथ सेवा समिति की तरफ से अनिल कुमार,  ढाबा एसोसिएशन के प्रधान  नरेंद्र सोनी, यात्री संघ की तरफ से बीरबल, विजय कुमार, सोनू और शहर के शिव भक्त शामिल हुए।

फोटो - श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते शहर के शिव भक्त व डीसी बठिंडा को मांग पत्र सौंपते। 

Bathinda-सरकारी अस्पतालों से बाहर निकल डाक्टरों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर वेतन आयोग की सिफारिशों पर जताया विरोध


-पिछले 11 दिनों से एनपीए बंद करने व भत्तों में कटोती करने का जता रहे हैं सरकारी अस्पतालों के डाक्टर व कर्मी विरोध 

बठिंडा. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डॉक्टरों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी रहा। लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने अफनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते जहां सेहत सेवाएं बंद रखी वही शहर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों को लेकर अपना विरोध जताया। इस दौरान शहर में बस स्टेंड सहित कई स्थानों में चक्का जाम भी किया गया। वीरवार को पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवाओं केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी जमकर भड़ास निकाली।


डाक्चरों व समूह कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता व वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधित कर उसमें उनकी मांग अनुसार भत्ते नहीं जोड़े जाते उनका आंदोलन जारी रहेगा व आने वाले समय में इस आंदोलन को तेज किया जाएगा। वर्तमान में जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रखी गई है। वहीं अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पिछले 11 दिनों से लगातार डाक्टरों की हड़ताल चल रही है। जिसका कारण एनपीए में कटौती का विरोध हैं। पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं।

कोविड व अन्य आपातकालीन  सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिंदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में 5 फ़ीसदी कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डि-लिंक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिंदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, डा. गुरिंदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रिंयका सिंगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।

फोटो सहित- वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में डाक्टरों ने अस्पताल से बाहर निकल सड़कों में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया व कई स्थानों में चक्का जाम कर अपना विरोध जताया। 

Bathinda Crime- 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले छह लोगों के खिलाफ केस

बठिंडा. बठिंडा ते दांव झंडूके में एक महिला से 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले छह लोगों के खिलाफ बालियावाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुखदेव कौर वासी भुच्चो कला ने शिकायत दी कि साल 2018 में गांव झंडूके में उसके पास करीब 90 कनाल जमीन थी। उक्त जमीन को भोला सिंह, बाना सिंह, रमनदीप कौर वासी झंडूके, निर्मल सिंह, जसविंदर कौर वासी गिदड़, चरणजीत कौर वासी महिराज ने खरीदने की बात कही लेकिन बाद में उसे धोखे में रखकर व बिना कोई जानकारी दिए जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस बाबत उसने मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की थी जिसमें पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल किया

बठिंडा. तलवंडी साबो कस्बे के नजदीकी गांव भांगीवादर में पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस के पास जग्गा सिंह वासी भांगीबादर ने शिकायत दी कि उनका गुरविंदर सिंह व जस्सू सिंह वासी भांगीबादर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में अक्सर कहासुनी होती रहती थी लेकिन गत दिवस उक्त आरोपियों ने उसे व उसकी पत्नी जसपाल कौर को रास्ते में रोककर पहले भला बुरा कहा वही जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर जग्गा सिंह व जसपाल कौर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया

बठिंडा. संगत मंडी पुलिस ने दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी मोगा व परमवीर सिंह वासी फतेहगढ़ कोरोताना जिला मोगा ट्राला चलाने का काम करते हैं। उक्त लोग काफी समय से ट्राले में लादकर लाने वाले खानपान के साजों सामान के साथ नशे की तस्करी का धंधा कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस के पास सूचना मिली तो संगत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जस्सी बागवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी ट्राला लेकर जब नाके के पास से गुजरे तो उन्हें रोककर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी में 40 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बोरियों में भरा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE