बठिंडा. रेलवे बाज़ार स्थित खालसा वैष्णो ढाबा में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया,अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाबे के ऊपर की मंजिल पर सो रहे कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी हुई, तो उन्होंने शोर मचाया और मालिकों को बुलाया, जिसके बाद दुकान मालिकों समेत और पुलिस उपकप्तान मनोज गौरसी तलवंडी साबो और रामा पुलिस प्रमुख परविंदर सिंह सेखों भी पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और सहायता के लिए फायर ब्रिगेड रिफाइनरी और हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को बुलाया। फायर ब्रिगेड और हेल्पलाइन के अध्यक्ष बॉबी लहरी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने पहले होटल कर्मचारियों को पहली मंजिल से निकाला और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दुकान के अंदर काउंटर, फ्रिज और फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है। हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कोविड-19 के कारण पहले से ही बंद पड़े व्यवसाय के साथ जहां दुकानदार घाटे में चल रहे हैं वहीं इस तरह का नुकसान असहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी कमाई से सरकार को टैक्स देते हैं, जिसे देखते हुए सरकार व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे।उन्होंने सरकार से होटल मालिकों को मुआवजा देने की मांग की।
फोटो सहित-बीटीडी-14- कैप्शन.आग से क्षतिग्रस्त हुए ढाबे का दृश्य।
No comments:
Post a Comment