रविवार, 18 जुलाई 2021

पंजाब में नंबर वन रहने वाले शहर की स्वच्छ भारत अभियान को लगा ग्रहण -सड़कों, गलियों व हाईवे के किनारे लगे गंदगी के ढेर, बरसात में बीमारियां फैलने की आशंका


बठिंडा.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बठिंडा नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपए की सहायता राशि केंद्र सरकार की तरफ से जी जाती है। इसके बावजूद शहर में बने हाईवे के पास, सड़कों के दोनों तरफ और गलियों में कूड़े-कर्कट के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम बठिंडा के अधिकारी कुछ दिन पहले तक सफाई कर्मियों की हड़ताल होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते थे मगर हड़ताल समाप्त हुए भी एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है। इसके बावजूद बठिंडा शहर की अलग-अलग गलियों, मुहल्लों, सड़कों और फुटपाथों पर गंदगी के ढेर लगे होने से लोगों का अवागमन करना भी मुश्किल हो रहा है वही बरसात के सीजन में गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर निगम बठिंडा के पास इतने बड़ी मात्रा में टिप्पर, ट्रैक्टर-ट्राली, सफाई सेवक और गार्बेज कलेक्शन वाले कर्मचारी होने के बावजूद भी 100 प्रतिशत गार्बेज कलेक्शन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जबकि नगर निगम कमिश्नर बठिंडा का कहना है कि बठिंडा के विकास के लिये फंड्स की कोई कमी नहीं है।

स्वच्छ भारत अभियान में राज्य में तीन बार पहले नंबर पर आने वाले बठिंडा के स्वच्छ भारत अभियान को फिलहाल इस अव्यवस्था के कारण ग्रहण लग गया है। नोडल अफसरों, सुपरिटेंडेंट, चीफ सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी सुपरवाईज, मेटो और कर्मचारियों की तरफ से शहर की साफ-सफाई की तरफ पूरा ध्यान न देने के कारण बठिंडा शहर में अलग-अलग जगहों पर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और मरे हुए पशु-जानवर आदि भी सड़कों पर ही पड़े रहते हैं। यही नहीं निगम की तरफ से दर्जनों कूड़े-करकट से खाद बनाने के लिये कंपोसिट पिट्स बनवाये गए थे। कुछ महीनें पहले उनमें से ज्यादा कूड़ा कर्कट तो कंपोसिट पिट्स के बाहर ही पड़ा रहता है। गुरु की नगरी के पास तो कुछ महीने पहले बनाया गया कंपोसिट पिट् टूट भी गया है।

वर्तमान में इस गंदगी के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेवार नगर निगम बठिंडा के डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन स्कीम हो रही है। घरों से कूड़ा उठाने के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। वर्तमान में निगम अधिकारी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन 100 प्रतिशत करने की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ गलियों, सड़कों, फुटपाथों, हाईवे आदि पर कूड़े-कर्कट के ढेर इन दावों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उक्त कूड़ा लोगों की तरफ से घरों व दुकानों से इकट्ठा कर यहां फैका गया है। स्वछता एप्प पर भी शिकायत करने पर जान-बुझ कर इधर-उधर की फोटो डाल कर या बिना फोटो डाले ही शिकायत को झूठा रेसॉल्व कर दिया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि हमारे एरिया में तो कूड़े-कर्कट वाला टिपर सप्ताह में एक दिन ही आता है और कही कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।


आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो संजीव गोयन ने बताया कि नगर निगम बठिंडा के स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित नोडल अफसरों, सुपरडेंटों, चीफ सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी सुपरवाईजरों, मेटो और कर्मचारियों को काम के प्रति पूरा ध्यान देना चाहिये जिससे कि लोगों को साफ-सुथरा माहौल मिल सके। बठिंडा शहर में आने वाले और बठिंडा शहर में से गुजरने वाले लोगों के मन में बठिंडा शहर की साफ-सफाई के प्रति एक बेहतर छवि बन सके और इससे प्रेरित हो कर आपने शहर को भी साफ-सुथरा रखने में सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर में लगे कूड़े-करकट के ढेरों सम्बन्धी शिकायत स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली, प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन पंजाब, मुख्यमंत्री पंजाब, लोकल गवर्नमेंट चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा को भेज कर इस ओर ध्यान देने और जल्द से जल्द इस समस्या का हल करने की मांग की है। 

फोटो-बठिंडा शहर की प्रमुख सड़कों व हाईवे में लगे गंदगी के ढेर। 



बठिंडा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि के अवार्ड रद्द करवाने का मामला -- गुरतेज ढिल्लों ने किये वादे के मुताबिक बठिंडा के किसानों का मुद्दा दिल्ली दरबार में पहुंचा, भाजपा प्रदेश इंचार्ज दुष्यंत गौतम से प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक, समस्या के समाधान का आश्वासन


बठिंडा :
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगवाई में बठिंडा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि के अवार्ड ठीक न होने से परेशान किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मामले को दिल्ली दरबार तक ले जाया गया है। लगभग एक माह पूर्व बठिंडा से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए जो 82 फीट चौड़ा है, को 118 फुट चौड़ा करके 200 फुट तक किया जाएगा। जिसके लिए गांव जोधपुर से पथराला तक के 10 गांवों की जमीन को एक्वायर करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यापारिक जमीन को भी कृषि जोन में दिखाकर अवार्ड पास कर दिए हैं। इससे नाखुश स्थानीय लोगों ने गुरतेज सिंह ढिल्लों के पास जाकर इन कृषि जोन में पास अवार्ड को रद्द करवा कर कमर्शियल जोन में पास करवाने की गुहार लगाई थी। बीते दिन भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अगुवाई में दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मेंबर पार्लियामेंट और भाजपा के पंजाब इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम से किसानों की टीम के साथ मुलाकात की और इस मसले को हल करवाने की वकालत की।

भाजपा के प्रदेश इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बठिंडा जिले के गांव जोधपुर और पथराला के बीच स्थित 10 गांवों के भू-स्वामियों के साथ पूर्ण न्याय किया जाएगा और एसडीएम बठिंडा द्वारा भेजे गए गलत अवार्ड को नए सिरे से पास करके कमर्शियल जमीन को कृषि जोन में से निकाल कर कमर्शियल जोन में पास करके एक्वायर की जमीन के मालिकों को ज्यादा से ज्यादा बनता मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि भाजपा किसानों से सच्ची सहानुभूति रखने वाली पार्टी है और वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पंजाब कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री तब कहां थे, जब उनके जिले में एक एसडीएम द्वारा व्यावसायिक भूमि को कृषि भूमि दिखाकर अवार्ड पारित किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साले जयजीत सिंह जोहल ने इन किसानों को धोखा दिया है, जबकि अपने चहेते लोगों में से एक, जिसका इस सड़़क पर वेरका बूथ था, को कमर्शियल क्षेत्र में डलवाकर बाकी सारे शेलर, पेट्रोल पंप, पैलेस और फैक्टरियों आदि को कृषि क्षेत्र में दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल अपने चहेतों का ही ध्यान रखा, जबकि बाकी लोगों से उसका कोई लेना-देना नहीं था।

स. ढिल्लों के नेतृत्व में दुष्यंत कुमार गौतम से मिलने वालों में बठिंडा के जिला प्रधान विनोद कुमार बिंटा, कुलदीप सिंह गांव जस्सी बागवाली, गुरदीप सिंह पथराला, वरिंदर सिंह जोधपुर रूमाणा, राजेंद्र गर्ग जोधपुर रूमाणा, सुखविंदर सिंह गैरी बुटर, कुलदीप सिंह संगत कलां, हरपाल सिंह जस्सी बागवाली, कृष्ण कुमार जस्सी बागवाली, जगदीप सिंह पथराला, अमृत कौर गिल जस्सी बागवाली शामिल थे।

फोटो -बठिंडा के किसान नेताओं को साथ लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मिलते भाजपा नेता। 










बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी ने कोसान क्रिसपलांट के कर्मचारियों को दिया फस्र्ट एड प्रशिक्षण।

बठिंडा. रेडक्रॉस सोसायटी की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से फूल्लो खारी में कोसान क्रिसपलांट के वर्करों को फस्र्ट एड की ट्रनिंग दी गई। जिसमें सेंट जॉन एंबुलेंस से पहुँचे फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने वर्करों को हादसों के दौरान जीवन बचाने के ढंग तरीके सिखाए।

फूल्लो खारी स्थित एलपीजी भराई संयंत्र में काम करती कंपनी कोसान क्रिसपलांट के ट्रेनिंग हाल में आयोजित किये गए चार दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत २० मुलाजिमों को फस्र्ट एड की मौखिक और प्रैकटिकल ट्रेनिंग करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखरी दिन वर्करों को संबोधन करते हुए कोसान क्रिसपलांट के प्रोजैकट मैनेजर पंकज सोनवंशी और एचपीसीएल के चीफ रैजिडैंट कोआर्डीनेटर एसएम श्रीवास्तवा ने कहा कि कार्यस्थलों पर अकसर ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, ऐसी आपातकालीन हालतों में फस्र्ट एड के साथ किसी की सही मदद की जा सकती है। रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया की ओर से कर्मचारियों को हादसों के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की जानकारी देने के इलावा स्ट्रेचर ड्रिल करवा कर घायलों को एंबुलेंस गाड़ीयों में लादने, फ्रैक्कचर मामलों को संभालने, पट्टियाँ बांधने और घायलों की ट्रांसपोर्टेशन के लिए मैनूअल ढंगों की प्रैकिटस भी करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखिरी दिन कोसान के सेफटी आफीसर अक्षय कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि फस्र्ट एड का यह प्रशिक्षण वर्करज के लिए लाभदायक साबित होगा और किसी भी संकट के समय यह वर्कर एक दूसरे की सही मदद कर सकेंगे। ट्रेनिंग दौरान रेडक्रॉस कर्मचारी संदीप कुमार ने भी आपना सहयोग दिया।

फोटो-बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी देते नरेश पठानिया। फोटो-रणधीर बाबी


बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल में वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह किया, छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों के प्रयास को सराहा


बठिंडा.
सेंट जेवियर स्कूल बठिंडा में कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किए गए मॉडलों पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फादर माइकल किस्टोफर (मैनेजर ) तथा प्रिंसीपल फादर ससडलॉय फटाडियो थे। कोरोना काल के चलते अभी सभी कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही है और इसके चलते बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने बच्चों में लर्निंग बाय डुइंग अथार्त स्वयं काम करते हुए सीखो की कल्पना करें। इस समारोह में बच्चों ने बहुत बेहतर ढंग से प्रयास कर मॉडल बनाए। इन मॉडलों को अध्यापकों की तरफ से वर्गीकृत किया गया तथा तकनीकी टीम की तरफ से उन्हें एक वर्चुअल प्रदर्शनी का रूप दिया गया। स्कूल मैनेजमेंट ,अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा स्कूल को तकनीकी टीम की तरफ से प्रोत्साहित करने के प्रयास की स्कूल के प्रिंसीपल तथा मैनेजमेंट की तरफ से सराहना की गई।

फोटो -सेंट जेवियर स्कूल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करते स्कूल प्रबंधन व प्रदर्शनी समारोह में हिस्सा लेते बच्चे। 

पंजाब सरकार के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम पर हुए फैसले के कारण 1650 अनएडेड कॉलेजों में रोष की लहर


बठिंडा .
पंजाब सरकार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के मुददे पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंजाब सरकार द्वारा अंडरटेकिंग मागने की वजह से पंजाब के 1650 कॉलेजो में रोष की लहर है। वर्णनिय है, कि पंजाब सरकार ने ज्योईंट एसोसिएशन आफ कालेजिज (जैक) के साथ किए गऐ समझौते के बाबजूद कॉलेजो से यह एफिडेविट मांगना शुरू कर दिया कि वे किसी भी छात्र से फिस भी नहीं मांगेंगे और उनके रोल नंबर और सर्टिफिकेट भी नहीं रॊकेगे ।इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने कॉलेजो से लिखित में मांगा है कि पंजाब सरकार का 2017-18, 2018-19, 2019-20 का 40 प्रतिशत हिस्सा देने के बाद अगर केंद्र सरकार बकाया 60 प्रतिशत ना दे तो कॉलेज पंजाब सरकार से मांग ना  करे और ना ही सरकार के खिलाफ कोर्ट केस करें।

डॉ जगजीत सिंह, अध्यक्ष, जैक और डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल, चैयरमेन, जैक ने कहा पंजाब के लगभग 3 लाख एससी छात्रो के साथ अन्याय हो रहा है। जहा एक तरफ अन्य राज्य इस राशि का भुगतान कर चुके हैं वही पंजाब के कॉलेज बकाया राशि के भुगतान के लिए दर दर कि ठोकरे खा  रहे है।

डॉ अंशु कटारिया, सह-अध्यक्ष, जैक ने कहा कि कॉलेजो के साथ अन्याय हो रहा है पंजाब सरकार बकाया 1549 करोड़ का भुगतान नही कर रही है और निजी कॉलेजो से लिखित रूप माग रही है कि अगर सरकार भुगतान ना करे तो वह कोर्ट नहीं जा सकते। कटारिया ने आगे कहा कि निजी कॉलेजो की जो ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग में समझौता हुआ था, कॉलेज उसके मुताबिक ही एफिडेविट देंगे और कोई भी नई शर्त नहीं मानेंगे।


जैक के अन्य सदस्यों, स. सतनाम सिंह संधू, मुख्य संरक्षक जैक सहित जैक सदस्य; स. मंजीत सिंह, संरक्षक, जैक; स. निर्मल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जैक ; स. जसनिक सिंह, उपाध्यक्ष, जैक ; डॉ सतविंदर संधू, उपाध्यक्ष, जैक; श्री  विपिन शर्मा, उपाध्यक्ष, जैक; स. सुखमंदर सिंह चट्ठा, जनरल सचिव, जैक; श्री शिमांशु गुप्ता, वित्त सचिव, जैक; सरदार राजिंदर सिंह धनोआ, सचिव, जैक ने जैक के इस फैसले का समर्थन किया।

फोटो- गुरमीत सिंह धालीवाल, डा. जगजीत सिंह व आशु कटारिया


बठिंडा पुलिस ने 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की व 60 बोतल अवैध शराब जब्त की


बठिंडा.
जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 60 बोतल अवैध शराब व हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव जस्सी बागवाली में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्राला नंबर पीबी-03जेड-9466 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्राले में छिपा रखी करीब 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत व 19 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि आरोपित दूसरे राज्य से लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक सुरजीत सिंह निवासी गांव बुर्ज दुने के जिला मोगा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के हवलदार जसकरण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुरा बस्ती में रेड कर 14 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर महिला आरोपित सुनीता रानी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के  एएसआइ कुलविंदर सिंह ने गांव बुलाडेवाला में की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर अल्टो कार नंबर डीएल-3सीए-6822 को हाईटेक टी प्वाइंट पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 20 बोतल देसी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के महिला पुलिस कर्मी हवलदार अमनदीप कौर ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द से 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पीआरटीसी बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत 

बठिंडा. बीती 16 जुलाई को बठिंडा से राशन लेकर अपने गांव भुच्चो खुर्द जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग को सामने से आ रही एक पीआरटीसी बस ने टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल चालक 75 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी भुच्चो खुर्द की मौके पर मौत हो गई। थाना कैंट पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए मृतक बुजुर्ग के नाती के बयानों पर पीआरटीसी बस चालक सुखजीतपाल सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को शिकायत देकर गुरपिंदर सिंह निवासी गांव पन्नीवाला मोरिका ने बताया कि बीती 16 जुलाई को वह और उसके नाना दर्शन सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा से घर का सामान लेकर वापस भुच्चो खुर्द आ रहे थे। जब वह आदेश अस्पताल के समीप पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही पीआरटीसी बस नंबर पीबी-10एफवाई-6518 ने लापरवाही दिखाते हुए उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया, जबकि बस ने उसके नाना दर्शन सिेंह को कुचल दिया, जिनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित बस चालक सुखजीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया और उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।  


एमरजेंसी में सर्जरी के लिए गर्भवती महिला को नहीं मिला बठिंडा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से रक्त -अस्पताल प्रबंधन ने कहा एलाइजा टेस्ट नहीं होने के चलते उपलब्ध नहीं हो सकता है रक्त, समाज सेवी संस्थाओं ने जताया आक्रोश


बठिंडा.
बठिंडा सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैक आए दिन अपनी नकारा कारगुजारी के कारण चर्चा में रहा है। कुछ माह पहले थेलिसिमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पोजटिव खून चढ़ाने तो लेकर भारी विवाद हुआ वही अब ब्लड बैंक में मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं करवाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसमें ब्लड बैक में जहां स्टाफ एमरजेंसी में उपलब्ध नहीं हो रहा है वही आपातकाल में अगर कोई रक्त लेने के लिए पहुंचता है तो उसे यह कहकर रक्त देने से मना कर दिया जाता है कि उनके पास एलाइजा टेस्ट करने की सुविधा नहीं है। नियमानुसार किसी भी व्यक्ति का रक्त दान में लेने के बाद उस रक्त के संक्रमण संबंधी जांच के लिए एलाइजा टेस्ट करवाना लाजमी होता है। सिविल अस्पताल में साधन के बावजूद टेस्ट नहीं होने के चलते ही ब्लड बैंक से एक महिला के अलावा तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव डोनरों का बिना जांच खून चढ़ा दिया गया था। इस मामले में जहां सेहत विभाग चार एलटी को डिसमिस करने की कार्रवाई की है। ब्लड बैंक में अक्टूबर व नवंबर 2020 के मध्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एड्स संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में जांच के बाद सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बठिंडा ब्लड बैंक में कार्यरत चार कांट्रेक्ट लैब टेक्नीशियनों को जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नौकरी से डिसमिस कर दिया था। सेहत विभाग ने 3 अक्टूबर के केस में जहां एक एमएलटी बलदेव रोमाणा जेल में है तो कांट्रेक्ट पर बीटीओ डा. करिश्मा व एलटी रिचा को सस्पेंड किया जा चुका है।

जानकारी अनुसार ताजा मामले में नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में हो रही लापरवाही व मरीजों को हो रही परेशानी का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक महिला को ब्लड बैक से रक्त नहीं देने का खुलासा करते कहा कि सरकारी अस्पताल के वूमन एंड चाइल्ड अस्पताल में एक गर्भवती महिला का एमरजेंसी में आपरेशन किया जाना था। उक्त महिला आर्थिक तौर पर काफी कमजोर थी। इस महिला के परिजनों ने संस्था से संपर्क किया व बताया कि महिला के आपरेशन के लिए उन्हें आपातकाल में रक्त की जरूरत है। बठिंडा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में उन्हें यह कहकर रक्त नहीं दिया जा रहा है कि उनके पास एलाइजा टेस्ट करने की सुविधा नहीं है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जहां प्रतिदिन एक हजार मरीज पहुंचते हैं वही एमरजेंसी में 60 से 70 लोग आते हैं। एमरजेंसी में अधिकतर मरीज हादसाग्रस्त या फिर आपरेशन वाले होते हैं। इस स्थिति में सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए एडवास में एलाइजा टेस्ट कर रक्त रखना जरूरी है। सोनू महेश्वरी ने बताया कि बेशक उन्होंने आपातकाल में उक्त महिला के लिए प्राइवेट ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध करवा दिया लेकिन अधिकतर मामलों में सिविल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के चलते मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ता है व कई बार समय पर रक्त नहीं मिलने से मरीज को जान तक गवानी पड़ सकती है। वही इस मामले में सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डा. रितिका का कहना है कि ब्लड बैंक में सामान्य ग्रुप जो आसानी से उपलब्ध होते हैं उनका इलाइजा टेस्ट करवाकर रखा जाता है व मांगने पर मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवा दिया जाता है। ब्लड जांच के लिए रेपिड टेस्ट की सुविधा भी है लेकिन वह सिर्फ डाक्टर के कहने पर ही किया जाता है क्योंकि सरकार की तरफ से रेपिड टेस्ट करने से मना किया गया है व कहा गया है कि एलाइजा टेस्ट के बिना कोई भी रक्त जारी नहीं किया जा सकता है। एलाइजा टेस्ट करने में पांच घंटे का समय लगता है व एमरजेंसी में विशेष ग्रुप जो आसानी से नहीं मिलता के ब्लड का स्टाक नहीं होता है व जरूरत पड़ने पर ही डूनर को बुलाकर टेस्ट किया जा सकता है। वूमन एं चिल्ड्रन अस्पताल में आपरेशन के लिए पहुंची गर्भवती स्त्री के मामले में तत्काल रक्त की जरूरत थी व डाक्टर ने रेपिड टेस्ट करने की सिफारिश नहीं की थी जिसके चलते उन्होंने मरीज के परिजनों को स्पष्ट तौर पर जानकारी दे दी थी कि उनके पास बिना एलाइजा टेस्ट वाला रक्त है व इसकी जांच में पांच घंटे लग सकते हैं इस स्थिति में वह मरीज की सुरक्षा को देखते बाहर से रक्त की व्यवस्था करवाएं। वही नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने कहा कि वह इस मामले को आला अधिकारियों तक लेकर जाएंगे ताकि व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर कर मरीजों को हो रही परेशानी का हल किया जा सके। 

फोटो -बठिंडा सिविल अस्पताल में वूमन एंड चिल्ड्रन अस्पताल में एमरजेंसी में दाखिल मरीज को रक्त उपलब्ध करवाते समाज सेवी संस्था। 


बठिंडा जिले में महिला पर गलत कमेंट करने का विरोध किया तो तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो गंभीर

बठिंडा.  बठिंडा के गांव फल्लहड में छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी वही उसे बचाने आए दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़े का कारण मृतक की भाभी पर आरोपी लोगों ने गलत कमेंट किए जिसका वह विरोध कर रहे थे। इसी के चलते रंजिशन आरोपी लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

पुलिस चौंकी पथराला के इंचार्ज व एसआई मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान दर्ज करवाकर गांव फल्लड़ के रहने वाले 20 वर्षीय लखबीर सिंह ने अपने बयानों में बताया है कि करीब चार दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान गांव के रहने वाले युवक कालू सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पत्नी पर कोई कमेंट मारा, जिसका उसने विरोध किया, तो आरोपित कालू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। इसके बाद वहां से अपने घर आ गया। बीती शनिवार को वह, उसका चचेरा भाई गुरप्यार सिंह व भतीजा राजवीर सिंह अपने काम से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान गांव के सरपंच बलकार सिंह का किसी के साथ झगड़ा हो रहा था। वह तीनों वहां पर खड़े हो गए और मामले को देखने लगे। इस दौरान आरोपित कालू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर आ गया और उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। दोनों पक्षों में हाथापाई होने के बाद लोगों ने बीच बचाव कर उनका झगड़ा हटवा दिया। इसके बाद वह वापस अपने घर जाने लगे, तो आरोपित कालू सिंह व उसके साथ आए आधा दर्जन युवक उसके चचेरे भाई गुरप्यार सिंह को उठाकर अपने घर पर ले गए, जहां पर उन्होंने तेजधार हथियार किरच व कापा आदि से वारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं जब और उसका भतीजा राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई गुरप्यार सिंह को बचाने के लिए उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने भी जान से मार देने की नीयत से उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया और दोनों के सिर फोड दिए। उनके द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए और तीनों को लहूलुहान की हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने गुरप्यार सिंह को मृतक घोषित कर दिया। मामले के जांच अधिकारी पुलिस चौंकी पथराला के इंचार्ज व एसआई मेजर सिंह ने बताया कि घायल लखबीर सिंह व राजवीर सिंह के बयानों पर आरोपित कालू सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, विरसा सिंह, बलकरण सिंह व सीरा सिंह निवासी गांव फल्लड़ पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Popular Posts

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

#E-paper punjab ka sach Newspaper 26 Dec 2025

HOME PAGE