बठिंडा। थर्मल कालोनी के निवासी एडवोकेट संदीप पाठक ने यहां जारी एक प्रेस बयान में डीसी बठिंडा पर हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट पाठक ने कहा कि पावरकॉम व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से थर्मल कालोनी के निवासियों को गलत तरीके से शिफ्ट करवाया जा रहा था। जिसमें लगभग 20 प्रशासनिक अधिकारी थर्मल कालोनी में रह रहे थे और अब सिविल लाइन में रह रहे सभी प्रशासनिक एवं नयायिक अधिकारियों को भी थर्मल कॉलोनी में शिफ़्ट करने की तैयारी थी। लेकिन डीसी बठिंडा और पावरकाॅम की ओर से की जा रही मनपसंद की कोठियों की बंदर बांट और तानाशाही के खिलाफ कॉलोनी निवासी हाईकोर्ट चले गए और जिन कालोनी वासियों ने केस डाला था सबको स्टे मिल गई जिसकी अगली सुनवाई 29-7-2021 को है। लेकिन डीसी बठिंडा ने 30-04-2021 को एक नया तालिबानी हुकम जारी कर उनको भी सिक्स टाइप कोठी खाली कर 5 टाइप कोठी में जाने का हुकम जारी कर दिया। संदीप पाठक ने बताया कि वो आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। ये सब राजनेताओं और शराब माफिया की शह पर एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी बठिंडा को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट की अवमानना का नोटिस भेज दिया गया है और अगर ने अपना आदेश वापिस नहीं लिया तो उनकी और से डीसी बठिंडा के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट के आदेशों के उल्लंघन करने की याचिका दायर की जाएगी।
Monday, May 17, 2021
बठिंडा में कोरोना से 26 लोगों की मौत तो 700 से अधिक नए केस आए, वही रिकवरी बढ़ने से जगी उम्मीद
बठिंडा. कोरोना की दूसरी लहर दिन-ब-दिन और घातक हो रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। लोग अभी भी मास्क और शारीरिक दूरी पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। इसी वजह से पिछले 20 दिनों से जहां प्रतिदिन 600 से ऊपर मरीज आ रहे हैं वही प्रतिदिन 20 लोगों की मौत हो रही है। रविवार को कोरोना के 22 मरीजों की मौत हुई वही सोमवार को मृतकों की तादाद 26 हो गई, जबकि 800 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे राहत वाली बात है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना पाजिटिव के मुकाबले ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। रविवार को 707 नए मरीजों के मुकाबले 888 मरीज रिकवर हुए है, जबकि बीते शनिवार को भी 540 नए कोरोना के मुकाबले 711 मरीज स्वस्थ हुए थे। वही सोमवार को भी यह तादाद बरकरार रही। पूर्व दो दिन में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद सेहत विभाग को उम्मीद जग रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7659 हो गई है। सेहत विभाग के मुताबिक अब तक जिले में 33476 लोग कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 25000 ठीक हो चुके हैं, जबकि 665 लोगों की जान जा चुकी है। रोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सेहत विभाग ने अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट कर रही है। वहीं अब गांवों में सैंपलिग मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत विभाग की तरफ से टीमों का गठन कर गांव-गांव पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति की जानकारी एकत्र कर सैंपल ले रही है। टीम पहले गांवों में पहुंचकर बाहर से आने वाले एवं संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिग कर रही है तथा उनकी जांच में संदिग्ध होने पर लोगों को सैंपल के लिए चिन्हित किया जा रहा है। गोनियाना मंडी के गांव भोखड़ा व जंडावाला से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिए। तलवंडी साबो के अधीन आते गांव की पंचायत व क्लब मेंबरों के सहयोग से सेहत विभाग की विशेष टीम ने गांव का डोर टू डोर सर्वे किया, जिसके बाद गांव में संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि गांव में कोरोना संक्रमण भी फैलने से रोका जा सके।
22. चरणजीत कौर पत्नी गुरचरण सिंह आयु 64 वर्ष वासी बुर्ज मानसा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
25. बिहारी लाल पुत्र छोटे लाल 63 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
कोरोना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में सैंपलिंग और वैक्सीनेशन में लाई जाए तेजी : डीसी बी.श्रीनिवासन
कोरोना सैंपलिंग, वैक्सीनेशन और आक्सीजन गैस सिंलडरों की स्थिति का लिया प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक में जायजा
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन की तरफ से कोरोना महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन के उच्चा आधिकारियों के साथ प्रतिदिन समीक्षा बैठक की जा रही है। सोमवार को जिले में कोविड से संबंधित महामारी को रोकने के लिए की जाने वाली समूह गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में स्थापित किए गए लेबल-2 और 3 की सामर्थता वाले बैंडों की स्थिति के इलावा प्रतिदिन की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और आक्सीजन गैस सिंलडरों की स्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग के सबंधित आधिकारियों को आदेश देते कहा कि कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को निरंतर जारी रखा जाए। शहरी इलाके के बाद अब गांव में कोरोना के बढ़ रहे मामलों और कोरोना प्रभावित व्यक्तियों की हो रही मौतों के मद्देनज़र गांवों में अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए कि वह कोरोना लक्षणों का पता लगने पर बिना देरी के कोरोना टैस्ट लाज़िमी करवाएं जिससे इस भयानक बीमारी पर जल्द काबू पाया जा सकेंगा।
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि करोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों से तरफ से सरकारी दफ्तर, सेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंप्लैक्स में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों दौरान 3369 सैंपल लिए गए और 1015 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। डिप्टी कमिश्नर ने गत 24 घंटों के दौरान सेहत विभाग की टीमों की तरफ से की गई सैंपलिंग के बारे जानकारी देते बताया कि 1099 अलग-अलग पुलिस नाकों, 1225 सेहत विभाग और 1045 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह वैक्सीनेशन बारे जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों में 290 व्यक्तियों के इलावा 18 से 44 वर्ग के 725 निर्माण कामगार के वैक्सीनेशन की गई।
डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने आम लोगों को अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करे वही सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज़ करे। मुंह पर हमेशा मास्क पहने और बार-बार साफ पानी और सैनीटाईजर के साथ हाथ साफ़ करते रहे। इस महामारी से सिर्फ़ परहेज़ के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
Bathinda-तेज हथियारों से वार कर युवक की हत्या, पहचान छिपाने के लिए नहर में फैका
बठिंडा. बठिंडा सरहिंद नहर में बहमन वाले पुल के समीप में एक युवक की लाश बरामद हुई है। उक्त युवक के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फैंककर सबूत मिटाने की कोशिश की है। मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, जगदीप गिलपत्ति, रमनदीप सिंह, भरत सिंगला मौके पर पहुंचे तथा थाना कैनाल पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। पुलिस की उपस्थिति में संस्था की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक युवक के सिर, माथे तथा अन्य भागों पर गहरे चोटों के निशान थे। माथे तथा सिर पर लगी चोटों से प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी ने लोहे की राडों से हमला करके हत्या करके शव खुर्द-बुर्द करने की मंशा से नहर में फैंक दिया हो। मृतक की फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक की पहचान करवाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
फोटो सहित--शव को नहर से बाहर निकालकर जांच करते।
कोरोना मरीजों की हो सकेगी बेहतर देखभाल-पंजाब के सरकारी अस्पतालों में एम्स बठिंडा के 200 कर्मचारी मेडिकल सेवाओं के लिए भेजे
बठिंडा. कोविड-19 महामारी के फैलते प्रभाव को देखते एम्स बठिंडा ने अपने 200 कर्मचरियों को विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने के लिए भेजा है। वर्तमान परिदृश्य में, स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वोच्च प्राथमिकता की आवश्यकता को देखते एम्स बठिंडा ने सीईओ और निदेशक प्रो. डॉ. डी.के. सिंह और चिकित्सा अधीक्षक: कर्नल डॉ. सतीश गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला, मोहाली और सिविल अस्पताल बठिंडा में 200 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं देने के लिए भेजा है। इन अस्पतालों में स्टाफ की भारी किल्लत थी व लोगों को समुचित उपचार देने के लिए उक्त फैसला लिया गया है। उक्त मेडिकल स्टाफ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती और इलाज किए जा रहे रोगियों की देखभाल करने में मदद करेगा।
सोमवार को एम्स बठिंडा से कर्मचारियों को दो चरणों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। एक बैच सोमवार को मोहाली और पटियाला के लिए और दूसरा बैच मंगलवार को अमृतसर और फरीदकोट के लिए रवाना किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक ने आगे कहा, संस्थान लोगो की चिकित्स्क आवश्यकताओं की सेवा के लिए समर्पित है और हम खुद को मानव जाति की सेवा में लगा देंगे | निदेशक: प्रो. डॉ. डी.के. सिंह ने कहा कि अभी सीमित बुनियादी ढांचे के साथ एम्स, बठिंडा इस क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों के लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है। और एम्स यह मानता है कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है।
फोटो -एम्स बठिंडा से मेडिकल स्टाफ के पहले बैच को विभिन्न सरकारी अस्पतालों के लिए रवाना करते।
किसान नेता धनेर की तरफ से एमपी हरसिमरत के खिलाफ बरती शब्दावली पर अकाली नेताओं ने लिया गंभीर नोटिस -किसान नेता का हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ बयान निंदनीय, मांगे माफी: सरूप सिंगला
बठिंडा. किसान नेता मनजीत सिंह धनेर की तरफ से एक स्टेज से पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ बोली गई भद्दी शब्दावली के कारण किसान संगठनों व किसानी संघर्ष पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस बयानबाजी का शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप ने गंभीर नोटिस लेते हुए मनजीत सिंह धनेर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनजीत सिंह धनेर द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ दिया गया बयान निंदनीय है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है, जिसके लिए उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर का यह बयान उसके अंदर की गंदी व घटिया सोच का अहसास करवाता है, जिससे साबित होता है कि धनेर ने यह बयान अहंकार में दिया है। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर को यह याद कर लेना चाहिए कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा शुरू की गई रुख तथा कुख की रखवाली के कारण आज लड़कियों का सत्कार बढ़ा है तथा लड़कों के बराबर लड़कियों की जन्मदर भी बढ़ी है, परंतु हैरानी हुई जब मनजीत सिंह धनेर द्वारा घटिया शब्दावली का उपयोग करके माताओं, बहनों व बेटियों का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर को सोच लेना चाहिए कि जब उनके परिवार के खिलाफ शरारती तत्वों द्वारा भद्दे शब्द लिखे गए थे, तब उस समय भी समाज के लेखकों, राजनीतिक पार्टी के नेताओं व बुद्धिजीवियों द्वारा निंदा की गई थी, क्योंकि लड़कियां हर परिवार का सम्मान है। जिनकी इज्जत करना हर व्यक्ति का फर्ज बनता है, परंतु आज खुद मनजीत सिंह धनेर द्वारा एक औरत के खिलाफ गंदी सोच की मानसिकता को सामने लाकर माताओं, बहनों व बेटियों का अपमान किया गया है। जिसके लिए उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमेशा ही प्रत्येक वर्ग का सत्कार किया और किसानी को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए कुर्बानियां दी। जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने किसान संगठनों से मांग करते हुए कहा कि मनजीत सिंह धनेर के बयान पर स्थिति स्पष्ट की जाए कि क्या यह बयान किसान आंदोलन का हिस्सा है? क्योंकि मनजीत सिंह धनेर ने स्टेज से ऐसी शब्दावली का उपयोग किया है, जबकि उस भीड़ में औरतें भी शामिल थीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनजीत सिंह धनेर के खिलाफ कार्रवाई ना हुई और उसने माफी ना मांगी तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
फोटो सहिच-बीटीडी-2-सरुपचंद सिंगला
बठिंडा आईएमए ने कोविड मरीजों से अधिक चार्ज वसूल कर रहे प्राइवेट अस्पतालों को चेताया -आईएमए प्रधान डा. विकास छाबड़ा ने कहा-सरकार की तरफ से तय चार्ज से अधिक की वसूली न करे प्राइवेट अस्पताल
वही वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, डीसी बी श्रीनिवास और सिविल सर्जन डॉ तेजवंत सिंह ढिल्लों ने प्राइवेट अस्पतालों व उनकी व्यवस्थाओं पर विश्वास जताया है। इस विश्वास को कायम रखना हर डाक्टर व अस्पताल का फर्ज बनता है। वर्तमान में प्राइवेट अस्पताल 1000 बिस्तर से केवल बठिंडा जिले में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों और राज्यों के भी कोविड रोगियों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कर रहे हैं।
पिछले दिनों सरकार द्वारा कोविड मरीजों के उपचार के लिए शुल्क निर्धारित किए थे व इसका अधिकतर अस्पताल पालना कर रहे हैं। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों को बहुत अधिक कीमतों पर डिस्पोजेबल, दवाएं, ऑक्सीजन और स्टाफ प्राप्त करने में समस्या हो रही है। वही आईएमए की जानकारी में लाया गया है कि एक या दो अस्पताल शहर में मरीजों से अधिक चार्ज वसूल कर रहे हैं, इसलिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्यों से अनुरोध करते है कि वह इस संकट की घड़ी में लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से दिए निर्देश के अनुसार चार्ज करें। दुनियां इस विकराल घड़ी में हमें कयामत की इस घड़ी में तारणहार के रूप में देख रही है व इस दौरान जरूरी है कि हम लाभ नुकसान को एक तरफ रख लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए तनदेही से काम करे।
चिंताजनक-बठिंडा में 45 साल से ऊपर लगने वाले कोरोना के टीके भी रविवार से लगने हुए बंद, स्टाक हुआ जीरो
बठिंडा. पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिला सेहत विभाग के पास रविवार को केंद्र सरकार से मिलने वाली वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से जीरो हो गया है। इसके चलते 45 साल से ऊपर लगने वाले टीके भी रविवार से बंद हो गए और विभाग की तरफ से चलाएं जा रहे टीकाकरण सेंटर बंद कर दिए गए है। विभाग के पास एक भी डोज नहीं होने के चलते रविवार को जिले में चल रहे टीकाकरण सेंटरों के बाहर आउट आफ स्टाक के पोस्टर विभाग की तरफ से लगा दिए गए, जिसके देखकर वैैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोग निराश होकर वापस लाैट गए।
हालांकि, राज्य सरकार की तरफ से भेजी गई वैक्सीन का करीब एक हजार के करीब डोज पड़ी है, लेकिन वह डोज केवल 18 से 44 साल में केवल श्रमिकों या फिर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही लगाई जा रही है। इसके लिए उन्हें अपना मेडिकल साटिफिकेट लाजिमी किया गया है, जबकि 45 साल 59 और 60 से ऊपर के अलावा हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई जा रही कोवैक्सीन भी रविवार खत्म हो गई है, जबकि कोविडशील्ड खत्म हुए एक सप्ताह हो चुका है, जिसका स्टाक अभी तक सेहत विभाग के पास नहीं आया है। इसके चलते विभाग ने कोवैक्सीन की पहली डोज केवल अति जरूरत व हेल्थ वर्करों को लगाने का फैसला किया था, लेकिन रविवार को अब वह भी खत्म हो गया है। ऐसे में टीकाकरण अभियान पूरी तरह से प्रभावित हो गया और यह अभियान दोबारा कब शुरू होगा, इसके बारे में स्थानीय सेहत विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें खुद ही मालूम नहीं है कि स्टाक कब उनके पास आएगा, चूकिं स्टेट की तरफ से भी उन्हें कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया जा रहा है।
Bathinda Crime-झारखंड से पांच किलो अफीम की तस्करी कर पंजाब में बेचने वाले तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 30 लीटर लाहन, सात बोतल अवैध शराब और पांच किलोग्राम अफीम के साथ चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि झारखंड के तीन लोग पंजाब में अफीम की तस्करी का धंधा कर रहे हैं। उक्त लोग झारखंड से सस्ती अफीम की खरीद कर उस आगे पंजाब में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं। इसमें सूचना थी कि उक्त तस्कर हरियाणा के रास्ते पंजाब में उक्त नशे की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने डूमवाली रेलवे फाटकों के पास नाका लगाकर तलाशी अभियान चलाया तो इसी दौरान रविंदर बहुईया, संभु बहुईया, संजय कुमार सभी वासी जरीखुर्द झारखंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उक्त लोगों के पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इसे वह आगे पंजाब में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि चमकौर सिंह वासी भगता भाईका के घर में छापामारी के दौरान करीब 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. तलवंडी साबों पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बहिमण कौर सिंह वाला के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि लवदीप सिंह वासी गांव बहिमण कौर वाला के संबंध में सूचना मिली थी कि वह अवैध हथियार लेकर किसी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल देशी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने उक्त हथियार किस मकसद के खरीदे इसे लेकर जांच की जा रही है।
नशे में धुत व्यक्ति ने भतीजी को लेने आए व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला
बठिंडा. भतीजी से मारपीट का विरोध करने व उसे अपने साथ लेकर जाने के विवाद में आरोपी ने एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में संगत पुलिस के पास सतपाल सिंह वासी तुंगवाली ने शिकायत दी कि उसकी भतीजी सुखबीर कौर का विवाह पक्का कला में गुरविंदर सिंह के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद पता चला कि आरोपी नशा करता है व उसकी भतीजी के साथ मारपीट करता है। इस बाबत कई बार पंचायती तौर पर समझाने की कोशिश की लेकिन किसी तरह का असर नही हुआ। गत दिवस उसकी भतीजी का फोन आया कि उसका पति फिर से उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसमें जब वह भतीजी के सुसराल पहुंचा तो आरोपी गुरविंदर सिंह वासी पक्का कला ने इसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। वही जब सतपाल सिंह भतीजी को अपने साथ लेकर जाने लगा तो गुरविंदर सिंह ने सतपाल सिंह पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-