Wednesday, June 30, 2010

वीडी भास्कर की नई किताब शीघ्र

बठिंडा : हिन्दी, संस्कृत व गढ़वाल भाषा में करीबन दस किताबें लिख चुके पंडित वीडी भास्कर की नई किताब 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' का विमोचन शुक्रवार को होने जा रहा है। इस समारोह में शिरकत करने के लिए बठिंडा पधारे श्री भास्कर ने संध्या दैनिक 'पंजाब का सच' के  साथ चर्चा करते हुए बताया कि उनको लेखन का शौक बचपन से ही था। उन्हें लिखने का शौक बाल सभाओं में मंच संलाचन करते करते पड़ा। आगे श्री भास्कर बताते हैं कि 1980 में उनकी पहली हिन्दी किताब नाटक 'पापी पेट का सवाल' आई, जिसको पाठकों ने बेहद स्नेह दिया। उन्होंने अपने उपरोक्त नाटक का मंचन देश भर के कई राज्यों में गढ़वाल भाषा नाटक व संगीत परिषद के बैनर तले 1985 से 2000 तक किया। एक सवाल का जवाब देते हुए उत्तरांचल साहित्य सभा के भास्कर पुरस्कार से सम्मानित श्री भास्कर बताते हैं कि आजकल वो नए नए होटलों में अतिथि प्रवक्ता के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसके कारण वो नाटक मंचन से दूर हो गए, अगर ईश्वर ने चाहा तो वो जल्द से फिर 
रंगमंच की ओर लौटेंगे। नरसिंह रहस्य, आपकी सफलता का महामंत्र, चमत्कार को नमस्कार व कब क्यों और कैसे (संस्कृत) जैसी तमाम पुस्तकें लिख चुके श्री भास्कर कहते हैं कि उनकी नई पुस्तक 'होटलों में अनिवार्य ज्ञान' होटलों में काम करने वाले लोगों के अलावा इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी एक अद्भुत पुस्तक है, जो शीघ्र ही बाजार में होगी।

मंहगाई को लेकर भाजपा का थाली खटकाओ प्रदर्शन

-केंद्र सरकार पर गरीबों को खत्म करने का आरोप लगाया
-बढे़ तेल के दामों को तत्काल वापिस लेने की मांग 
बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी ने मंहगाई को लेकर जिला स्तर पर मिनी सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से रसोई गैस, डीजल व पैट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी की अलोचना कर इसे तत्काल वापिस लेने की मांग की गई। इस दौरान थालियां लेकर मंहगाई के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने को कहा गया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा की तरफ से भीड़ जुटाने के लिए बाहरी बस्तियों से लोगों को इकट्ठा किया गया था जिसमें सभी को नई थालियां खरीदकर दी गई थी। इन थालियों को लेने के लिए भी रैली के दौरान जमकर घमसान हुआ। भाजपा के प्रधान श्याम लाल बांसल ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार मंहगाई पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम रही है, जिससे गरीब लोगों की कमर टूट गई है। वही हाल में सरकार ने तेल की कीमतों केञ् साथ रसोई गैस की कीमते बढ़ाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है। भाजपा केंद्र सरकार की इस विफलता को अजागर करने के लिए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के नगर निगम डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, मंडल प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार गरीबी खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन उसकी नीतियों से गरीबी तो खत्म नहीं हो रही है बल्कि गरीब खत्म हो गया है। जिले में थाली खटकाओ प्रदर्शन में वह केंद्र की सो रही सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के प्रदर्शन राज्य भर में किए जा रहे हैं। रैली में प्रमुख तौर पर नेशनल कौंसिल मैंबर एडवोकेट मोहन लाल गर्ग, गुलशन बंधावा, पंकज अरोड़ा व सुमन गुप्ता ने भी संबोधित किया। 

मौज मस्ती के शौक ने बना दिया लूटपाट गिरोह का सरगना

-इंजीनियरिंग के दो छात्रों सहित पांच सदस्य पुलिस की हिरासत में 
- पुलिस ने बरामद किया तीन लाख रुपए का सामान 
बठिंडा। बचपने में एक कपडे़ की दुकान में खरीदे सामान की कीमत अदा करने के लिए की गई चोरी ने दो नौजवानों को लूटपाट गिरोह का सरगना बना दिया। इसके बाद उक्त नौजवान इस कदर बेखौफ हो गए कि उन्होंने सड़क पर जाने वाले लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया। वर्तमान में इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे दोनों छात्रों को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि उक्त लोग महानगर में हुई दर्जनों बड़ी लूटपाट की घटनाओं में शामिल है। महानगर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का कैञ्नाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो युवक बठिंडा के एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र है। पुलिस ने उक्त गिरोह के सदस्यों से तीन लाख के करीब सामान बरामद किया है। एसएसपी डा. सुखचैन सिंह ने बताया कि महानगर में पिछले लंबे समय से सड़क में जाती महिलाओं के गहने व मोबाइल छीनने की घटनाएं घटित हो रही थी। इसमें पुलिस पुलिस ने छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि कुछ नौजवानों ने एक गिरोह बना रखा है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज के दो छात्र कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने एक गिरोह बना रखा है जो आगे चार अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह की लूटपाट अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए करते हैं। उक्त लोग नशा करने के साथ मंहगे कपडे़ पहनने व बडे़ शहरों में घूमने के शौकिन है। इसी शोक के लिए वह आए दिन लूटपाट कर रहे हैं। गिरोह में कुलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह  वासी आर्दश नगर, लखवीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी गिलपत्ती, मिथेलेश कुमार पुत्र कांशी राम वासी सुखपीर रोड, संदीप कुमार पुत्र विजय कुञ्मार वासी हंसनगर, गौरवदीप सिंह पुत्र प्रवीण कुमार के साथ मिलकर एक गिरोह का गठन कर रखा था। गिरोह के सरगना कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने बताया कि बचपन में पहले बार उन्होंने एक दुकान से कपडे़ खरीदे व इन कपड़ों के लिए उनके पास पैसे कम हो गए। इसके लिए उन्होंने सड़क पर जा रही एक महिला का पर्स छीना व फरार हो गए। इसके बाद उनके हौसले बुलंद हो गए व उन्होंने आए दिन इस तरह की लूटपाट करनी शुरू कर दी। इसकी भनक उनके अभिभावकों को भी नहीं लग सकी। इसकेञ् बाद उन्होंने बकायदा अपने साथ चार अन्य लोगों को जोड़ लिया व लूटपाट केञ् सामान को आपस में बांट मौज मस्ती करते थे। यह गिरोह बठिंडा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त गिरोह विगत दिवस हथियारों से लेंस होकर बहिमण दीवाना रोड़ पर किसी घर में डाका मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों से पूछताछ करने पर 114 ग्राम 330 मिलीग्राम सोना, 18 मोबाईल फोन व 18 हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त गिरोह से बरामद किए गए लूटपाट के सामान की कुल कीमत तीन लाख के करीब हैं। कैनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सभी सदस्यों पर आईपीसी की धारा 399,402 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE