Thursday, September 2, 2021

टीबीडीसीए पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर बुक्के देकर किया स्वागत, शहर में बढ़ रहे क्राइम तथा चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रखी मांग: अशोक बालियांवाली


-एसएसपी ने चोरियां रोकने के लिए लगाई डीएसपी की ड्यूटी, केमिस्टों से नशों के खिलाफ सहयोग की अपील

बठिंडा. रिटेल व होलसेल केमिस्टों द्वारा दा बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में नवनियुक्त एसएसपी अजय मलूजा से मुलाकात करके उन्हें बुक्के भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि उनके द्वारा इस दौरान एसएसपी से शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम और चोरियों की घटनाओं को रोकने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से केमिस्टों की दुकानों पर लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं, जिसकी सीसीटीवी फुटेज एसएसपी रीडर को भेंट की गई। वहीं एसएसपी अजय मलूजा ने इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि इस दौरान एसएसपी अजय मलूजा ने उनसे क्राइम तथा अन्य वारदातों को रोकने के लिए सहयोग भी मांगा। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए हैं, जिसके लिए जिला बठिंडा के केमिस्टों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केमिस्टों द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा के किसी भी केमिस्ट द्वारा नशाखोरी को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है, फिर भी अगर कोई केमिस्ट इस बाबत आरोपी पाया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला पुलिस विभाग को दी जाएगी तथा उक्त केमिस्ट को एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने बताया कि जल्द ही जिला बठिंडा के समस्त केमिस्टों की एक बैठक जिला पुलिस विभाग के साथ की जाएगी, जिसमें नशाखोरी को रोकने के अलावा क्राइम व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान जिला वित्त सचिव रमेश गर्ग, जिला सलाहकार एडवोकेट गुरविंदर सिंह, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान दर्शन जोड़ा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अमृत लाल सिंगला, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, आरसीए के उप प्रधान संदीप कुमार, आरसीए के कैशियर विजय कुमार व गुरु नानक मेडिकल हॉल के संचालक लब्बी ढल्ला उपस्थित थे। 

फोटो -टीबीडीसीए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर मेडिकल स्टोर संचालकों की समस्या को लेकर मांगे रखे व बुक्के देकर एसएसपी का स्वागत किया। 


बठिंडा में होगी टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत


बठिंडा.
सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों और जिला टीबी अफसर डा. रोजी अग्रवाल की मौजूदगी में टीबी रोग को जड़ से खत्म करन के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत की जा रही है। सिविल सर्जन डा. ढिल्लों ने बताया कि यह मुहिम दो सितंबर से लेकर एक नवंबर 2021 तक चलेगी। मुहिम दौरान सेहत कर्मचारी और आशा वर्कर घर-घर जाकर टीबी रोग के लिए सर्वे करेंगे और टीबी के संदिग्ध मरीजों को ढूंढकर मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आएगी। सिविल सर्जन बठिंडा ने बताया कि दो सप्ताह से पुरानी खांसी, बुखार, बलगम आदि की शिकायत होने और बलबम की जांच और छाती के एक्सरे से इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह और रेगुलर इलाज के साथ इस बीमारी से पूरी तरा छुटकारा मिल सकता है। जिला टीबी अधिकारी डा रोजी अग्रवाल ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सेहत विभाग प्रतिबद्ध है। टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीबी के संदिग्ध मरीजों की खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सीएचओ, एएनएम व आशा वर्कर टीबी के मुख्य लक्षणों की घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और बलगम के नमूने इकट्ठा करेंगे। डा. रोजी अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रालय ने द्वि-दिशात्मक टीबी- कोविड स्क्रीनिंग की सिफारिश की है। इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम इन्फेक्शन के मामलों में स्क्रीनिंग तेज करना है। सेहत विभाग के रिकॉर्ड में वर्तमान वर्ष के दौरान जिले में सरकारी स्तर पर 1243 और प्राइवेट अस्पतालों में 285 नए टीबी मरीजों की पहचान हुई है, जिसका इलाज जारी है। उन्होंने लोगों को सेहत कर्मचारियों और आशा वर्करों को अपना पूरा सहयोग देने और इस बीमारी बारे सही जानकारी देने की अपील भी की गई, जिससे टीबी जैसी बीमारी पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कि इस मुहिम दौरान लोगों को टीबी के बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में स्कूलों और आंगनबाड़ी वर्करों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे हर घर तक टीबी की बीमारी संबंधित लोगों को जानकारी दी जा सके। इस मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर हरीश कुमार भी उपस्थित थे।


बठिंडा जिले में 11 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा दूसरे केस की होगी सुनवाई


अदालत में चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं

बठिंडा. आम जनता की सुविधा के लिए लगाई जा रही लोक अदालतों की लड़ी में पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी एवं जिला एवं सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी कमलजीत लांबा की अगुआई में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हर तरह के केस जैसे की सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथारटी और अजय तिवाड़ी, जज, पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट कम कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी के आदेशानुसार ज़िला कचहरी, बठिंडा, सब डिविजन फूल और तलवंडी साबो में 11 सितबंर 2021 और 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह राष्ट्रीय लोग अदालत का अधिक से अधिक लाभ ले और अपने चल रहे मामलों का आपसी सुलाह समझौते के द्वारा निपटारा करवाएं। इससे पैसे की भी बचत होती है। लोक अदालत के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। लोग अदालत में फैसला होने उपरांत केस में लगी सारी कोर्ट फीस भी वापिस मिल जाती है। उन्होने बताया कि यदि किसी पक्ष ने अपने केस का निपटारा लोक अदालतों के द्वारा करवाना है तो वह सम्बन्धित अदालत या ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, बठिंडा में दरख़ास्त देकर सम्बन्धित अदालत के द्वारा अपने झगड़े का निपटारा करवा सकता है। और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी के फ़ोन नंबर 0164-2212051 या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है। 


तलवंडी साबों में कांग्रेसी हलका इंचार्ज जटाना की जनसभा में चली गोली, दो लोग घायल


बठिंडा.
तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी।  इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।


नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद अकाली दल और कांग्रेस हुए आमने सामने -अकाली दल ने लगाया नशा तस्कर के कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध होने के आरोप तो कांग्रेस ने कहा पुलिस मामले की करवा ले जांच



-जयजीत सिंह जौहल ने पुलिस से उनके मोबाइल फोन की काल डिटेल व ग्रुपों की जांच करने का रखा प्रस्ताव 

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस की तरफ से नशा तस्करी की चैन चला रहे तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए गुरु की नगरी वासी आरोपी रत्न गर्ग को लेकर अकाली दल ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेसी वर्कर व उसके कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध है। वही अकाली दल के आरोप पर पलटवार करते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि इस व्यक्ति का कांग्रेस का साथ किसी भी तरह का संबंध न पहले थे व न ही अब है। यही नहीं उन्होंने बठिंडा के एसएसपी से पूरे मामले की जांच करवाने व उनका फोन व काल डिटेल खंगालने की बात कही ताकि पता चल सके कि पिछले दो साल या फिर इससे पहले कभी उक्त आरोपी ने उन्हें फोन किया हो या फिर उन्होंने उससे संपर्क किया हो।


गौरतलब है कि पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने नशे की चैन को तोड़ने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों की रहनुमाई में 50 टीमों का गठन किया था। इसमें थर्मल थाना पुलिस की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। इसमें खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह के पास 750 नशीली गोलियां मिली तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से इसकी खरीद करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को गिरफ्तार तो उसके पास भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो उसने डॉ. रत्न कुमार गर्ग निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से नशा खरीदने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने रत्न कुमार को गिरफ्तार कर 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

इस पूरे खेल में राजनीतिक रंग उस समय भर गया जब अकाली दल के वर्कर परमपाल ने दावा किया कि गुरु की नगरी में गिरफ्तार रत्न गर्ग कांग्रेसी वर्कर है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा से घोषित उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने एक प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस का वर्कर है व उसे वार्ड का प्रधान बनाया गया है। वही उन्होंने नशा तस्कर को कांग्रेसी नेताओं की तरफ से संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि जिले में नशा तस्करी में पुलिस भी शामिल है जिन्हें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बचा रहे हैं। इसमें उन्होंने पिछले दिनों विवादों में आए थाना संगत के प्रभारी का जिक्र करते कहा कि कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता हरविंदर लाड़ी ने यह मामला सीएम के पास उठाया था व इसमें सीएम ने थाना प्रभारी का तबादला करने के आदेश दिए लेकिन बाद में कारर्वाई को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद रुकवा दिया गया। वही सरुपचंद सिंगला के आरोपों पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने पलटवार करते कहा कि सरुपचंद सिंगला मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उनका वर्कर होता तो पुलिस के गिरफ्तार करने पर वह या फिर उनकी पत्नी व जानकार उन्हें फोन करते व बचाने की बात कहते। इस मामले में अकाली दल आरोपी को उनका करीबी बता रहा है। इसके लिए वह जिले के एसएसपी को लिखित पत्र देने को तैयार हूं जिसमें वह उनके फोन की पूरी जांच करवा ले वहीं संबंधित मोबाइल कंपनी को भी वह लिखित में पिछले दो साल की डिटेल देने का आवेदन करने को तैयार हूं। यही नहीं यह जानकारी पुलिस मीडिया व विरोधी दलों को भी जारी कर सकती है। अर उक्त आरोपी कांग्रेसी वर्कर है तो उसका संपर्क नंबर, डिटेल व कांग्रेसी वर्करों के वट्सएप ग्रुप में उसकी जानकारी जरूर होगी जिसकी पुलिस निषपक्ष होकर जांच कर सकती है।  इस दौरान जयजीत सिंह जौहल ने मीडिया के समक्ष दो कांग्रेसी वर्करों को भी लेकर आए जिसमें गुरु की नगरी में ही रहने वाले कांग्रेसी नेता महिंदर भोला भी शामिल थे। जिन्होंने इस बात की पुष्टी की कि उक्त आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी तरह का संबंध नहीं है।   




बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन मंत्री को प्रदेश भाजपा स्पोक्स पर्सन अशोक भरती ने लिखा पत्र

 -लोगों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोजक्ट पर फिर से विचार करने व एलिवेटेड रोड के साथ पिल्लर वाले ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग 

बठिडा : बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्स पर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मामले में सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरुप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में बठिंडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बायपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के साथ इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके। 

भाजपा स्पोक्स पर्सन एडवोकेट अशोक भारती ने कहा कि वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा। यहां तक की बरनाला बायपास रोड के दूसरी तरफ विभिन्न कालोनियों में 50 हजार के करीब लोग भी रहते हैं। जिनको आने जाने में काफी दिक्कत होगी। इसके अलावा बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी इस इलाके में पुल का समर्थन करते हैं, लेकिन यहां पर एलिवेटेड पिलरों वाला पुल बनाया जाना चाहिए व इसका डिजाइन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भारत माला व एनएचडीपी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च कर बठिंडा में सड़कों, हाईवे व पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थिति में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अशोक भारती ने इस बाहत मनिस्ट्री आफ स्टेट मार्थ जर्नल वीके सिंह, यूनियन मनिस्ट्र आफ स्टेट फार कामर्स एंड इंडस्ट्री सोम प्रकाश, राज्य सभा मैंबर स्वेत मलिक. एमपी सन्नी दियोल, आल इंडिया भाजपा के सचिव तरुण चुघ व पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रधान अश्वनी कुमार को भी उक्त पत्र मेल के माध्यम से भेजा है। 

फोटो -एडवोकेट अशोक भारती  


बठिंडा में नशा तस्करी की चैन- डाक्टर बड़े तस्करों से नशे की खरीदकर देता था दवा विक्रेता को. आगे बस्ती में रहने वाला नशा खाने वालों को बेचकर कर रहा था मोटी कमाई

 

16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपितों से एक मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार भी की बरामद

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उक्त तीनों आरोपितों की आपस में चेन बनी हुई थी, जोकि नशीली गोलियां बेचने का काम करते थे। 


एसएसपी अजय मलूजा ने बताया कि नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत थाना थर्मल के एएसआइ नवयुगदीन सिंह बीते दिनों पुलिस टीम के साथ हरदेव नगर व खेता सिंह बस्ती में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकाल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह अचानक अपना मोटरसाइकिल पीछे वापस लेकर जाने लगा।


पुलिस टीम को शक होने पर जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल पर लटक रहा लिफाफा गिर गया, जिसमें 750 नशीली गोलियां गिर गई। पुलिस ने मौके पर आरोपित मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से लेकर आता है, जोकि दवाइयां बेचने का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को भी नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित से भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। जब आरोपित राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो आरोपित ने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां डॉ. रत्न कुमार निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को रत्न कुमार को भी मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह व राजेश वर्मा को अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपित रत्न कुमार से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता चल सके कि वह किसे नशीली गोलियां लेकर आता था।

इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ हरजश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित रजिंदर सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


जेल में बंद विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, छह मोबाइल फोन बरामद, दो दिन पहले ही सात कैदियों से मिले थे मोबाइल


बठिंडा. 
केंद्रीय जेलइ बठिंडा में बंद कैदियों और विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त माह में 20 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद होने के बाद बीती 31 अगस्त को दोबारा से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो बैटरी व एक चार्जर बरामद हुआ है। थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले जांच अधिकारी एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि बीती 31 अगस्त को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल की विभिन्न बैरक में बंद विचारधीन कैदियों से पांच कीपैड वाले मोबाइल, एक टच स्क्रीन वाला, छह सिम कार्ड, दो बैटरी, एक चार्जर बरामद हुआ। इसके चलते पुलिस ने जेल में बंद विचारधीन कैदी गांव बाठ निवासी हरदीप सिंह, प्रताप नगर निवासी संजय ठाकुर, भुच्चो मंडी निवासी वीर सिंह, संगरूर निवासी सर्बजीत सिंह, तरनतारन निवासी लखबीर सिंह व तपा मंडी निवासी तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अदालत में हाजिर नहीं होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत ने आरोपित महिंदर यादव निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित महिंदर यादव अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने आरोपित पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित स्वर्ण सिंह निवासी जंडावाला जिला सिरसा हरियाणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।


दुकान में दाखिल होकर की मारपीट, एक ही परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. पैसे लेन-देन के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने मिलकर एक दुकानदार से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार के गोलक से पैसे भी चोरी करने की कोशिश की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को आरोपित शमशेर खान, उसके पिता हनीफ खान, बहन सुमन खान, विक्की खान, मां मनूखान के अलावा विक्की निवासी बंगी नगर बठिंडा उसकी दुकान में दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल की टक्कर से व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

बठिंडा. बालियांवाली-लेहरा रोड पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर बालियांवाली निवासी अजैब सिंह ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वह गांव बालियांवाली से लेहरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल चालक गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



Wednesday, September 1, 2021

भाजपा ने कांग्रेस पंजाब इंचार्ज रावत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगा दी शिकायत, -कांग्रेस हिन्दू सिक्खों के भाईचारा को बिगाड़ने के लिए कर रही साजिश: सुखपाल सरां


-भाजपा नेताओं ने दी चेतावनी-अगर मामला दर्ज न हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट: भाजपा पंजाब

बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने संवैधानिक पद पर रहे कांग्रेस के उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत की तरफ से पंजाब के पांच अध्यक्षों की तुलना गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों से करने का विरोध जताया है। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सख्त एतराज जताते हुए प्रदेश प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही इसे लेकर बुधवार को डीजीपी पंजाब व एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी गई। भाजपा के प्रांतीय सचिव सुखपल सिंह सरां ने  कहा कि पंजाब की अमन शांति को भंग करने व हिन्दू सिक्खों के आपसी सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस की तरफ से सोची समझी साजिश के तहत ऐसी ब्यानबाजी की जा रही है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले हरीश रावत के ब्यान से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है व समाज में आपसी सद्भाव पर खतरा पैदा हुआ है, जिसके चलते इन पर धार्मिक भावना भड़काने व दंगा करवाने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया जाए। भाजपा सचिव सरां ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मामला दर्ज न हुआ तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योकि उन्हें कानून पर विश्वास है पर पुलिस की कारजगरी सवालिया निशानों पर रही है।

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कांग्रेस की कठपुतली बनकर काम कर रही है, जहां कांग्रेस के हाईकमान से लेकर कार्यकर्ता तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, वहीं गैर कांग्रेसियों पर तो तुरन्त झूठे मुकद्दमे दर्ज कर दिए जाते है। कांग्रेस के लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती, जो कि बाबा भीम राव अंबडेकर जी के संविधान का अपमान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें न्यायव्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और माननीय उच्च अदालत से ऐसे दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी। इस मौके पर  गणेश दत्त शर्मा युवा मोर्चा सचिव, अधिवक्ता मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला भी मौजूद रहे। 

फोटो - एसएसपी बठिंडा को मांग पत्र देने जाते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी। 


पंजाब के मौड़ मंडी से जगमीत बराड़ व तलवंडी साबो से जीत मोहिंदर सिद्धू शिअद उम्मीदवार घोषित, -पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को रामपुरा छोड़ मौड़ से टिकट मिलने की संभावना पर लगा विराम


-मलूका को पार्टी रामपुरा से घोषित कर चुकी उम्मीदवार पर मौड़ से लड़ने की जताई दावेदारी  

बठिंडा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिअद ने बठिंडा जिले से दो अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। तलवंडी साबो विधान सभा हल्के से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू व मौड़ मंडी विधान सभा हल्के से जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि मौड़ मंडी हल्के में इससे कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। क्योंकि इस हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका अपनी दावेदारी जता रहे थे और दो दिन पहले उनके द्वारा मौड़ मंडी हल्के में रैली करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद शिअद द्वारा उनके नाम की घोषणा करने की बजाए जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है।

शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पहले रामपुरा हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के नाम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन सिकंदर सिंह मलूका ने रामपुरा हल्के से चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया था। उनका तर्क था कि रामपुरा हल्के में उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मलूका काम कर रहे हैं जबकि मौड़ मंडी हल्के में वे पिछले डेढ़ साल से लगे हुए हैं। उन्होंने रूठे हुए अकाली वर्करों व नेताओं को मना कर पार्टी के साथ दोबारा से जोड़ा है। इस लिए अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो मौड़ मंडी से ही लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी और कोई भी सेवा करने को कहेगी तो वे करने को तैयार होंगे। लेकिन रामपुरा से उनका बेटा ही चुनाव लड़ेगा। दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने की वकालत कर रही है। इस स्थिति में अब आने वाले दिनों में शिअद के अंदर बड़ी हलचल पैदा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।  


पावर हाउस रोड में दिनदिहाड़े मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर की सात हजार की नगदी की चोरी, वारदात दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस कर रही चोर की तलाश

बठिंडा. शहर में चोरी और झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब दिनदिहाड़े दुकानों में दाखिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला पावर हाउस रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में देखने को मिला। एक अज्ञात युवक ने दुकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी नकदी चोरी कर फरार हो गया। हालांकि, पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और  फिगर प्रिंट और डाग स्कावड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पावर हाउस रोड स्थित गुरू नानक मेडिकल स्टोर के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर पौने एक बजे वह अपनी दुकान के मेन गेट को लाक लगाकर अपने बच्चों को स्कूल से लेने गया था। इस दौरान उन्हें किसी फोन कर उन्हें जानकारी दी कि दुकान खुली पड़ी। जब उसने अपने मोबाइल फोन पर दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो देखा कि एक अज्ञात युवक ने जिसने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ है और वह किसी पेचकस या अन्य तीखी चीज से दुकान का मेन गेट का लाक खोला और अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी करीब सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं चोर की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।


रंजिशन मारपीट के दो विभिन्न मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. थाना संगत व रामा पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोनाें मामलों की जांच कर रही है। थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर गांव गहरी बुट्टर निवासी तेजा सिंह ने बताया कि गांव गहरी बुट्टर निवासी व उसका सगे भाई हरनेक सिंह, भतीजे बेअंत सिंह ने अपने रिश्तेदार गांव भुल्लर निवासी बहादर सिंह, जगदेव सिंह और गांव लेहरा सौधा निवासी लाली सिंह ने मिलकर उसे बीती 30 अगस्त को बीच रास्ते में घेर लिया और उसके मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह सांझी जमीन को लेकर विवाद है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर गांव बंगी रघु निवासी जसविंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 29 अगस्त को आरोपित गुरपाल सिंह निवासी गांव बंगी रघु ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित गुरपाल सिंह जबरदस्ती उसकी बहू रूपी कौर काे अपने साथ लेकर जाना चाहता था और उसने उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

100 लीटर लाहन और 12 बोतल अग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. थाना संगत व नंदगढ़ पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर मौके से दो को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर एक्साइज एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ चमकाैर सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने गांव पथराला में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने कार नंबर पीबी-10एफए-8785 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित कार सवार राकेश कुमार, गुप्ता राम निवासी लुधियाना के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना नंदगढ़ के सीनियर सिपाही जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चुघे कलां में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जाेगिंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए

बठिंडा. जिले में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज़्यादातर मामलों में औरतों का शारीरिक शोषण उनकी जान पहचान वालों की तरफ से ही किया जाता है और कुछ मामलों में औरत को फुसला कर विवाह का झांसा दे कर हवस का शिकार बनाया जाता है और बाद  में जान से मारने की धमकी दे कर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है। पिछले एक हफ़्ते में बलात्कार करने और जान से मारने की  धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि आरोपियों की गिरफ़्तारी होना अभी बाकी है।

विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज 

थाना नथाना  की पुलिस ने विवाहित महिला के साथ सामुहिक बलात्कार करने के मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जेल में बंद है इसलिए वह अपने पिता के घर रह गई थी। कुछ समय पहले ही उसकी मुलाकात निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। पीड़ता ने बताया कि 29 अगस्त को निर्मल सिंह ने काम के बहाने  उसे बुलाया और कार में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गया जहां उक्त व्यक्ति ने अपने अनजाने साथी के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। पीडित औरत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरू कर दी है। 

फेसबुक्क पर दोस्ती करने के बाद किया बलात्कार 

थाना सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में पीडित लड़की ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती जिला श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के नौजवान के साथ हुई थी। पीडिता ने बताया कि चार महीने तक उक्त नौजवान के साथ फेसबुक पर उसकी बातचीत चलती रही। इस दौरान दलजीत सिंह ने उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया और बहाने से स्थानिक शहर के एक होटल में बुला लिया। जहां उक्त नौजवान ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह करवाने से मुकर गया। पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त नौजवान की गिरफ़्तारी होनी अभी बाकी है। 

पुलिस मुलाजीम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज 

26 अगस्त को थाना कनाल कालोनी में दर्ज करवाई शिकायत में एक औरत ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात पंजाब पुलिस के मुलाजीम जगसीर सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान उक्त मुलाज़ीम ने उसका फ़ोन नंबर ले लिया और बातचीत करने लग पड़ा। पीडित औरतों ने बताया कि जब उसने उक्त मुलाज़ीम को फ़ोन करने से मना किया तो वह जबरन मेरे घर में दाख़िल हो गया और नशा तस्करी का पर्चा दर्ज करने की धमकी दे कर मेरे साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन के जरिये वीडियो बना ली और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर ज़बरदस्ती करता रहा। इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति की गिरफ़्तारी होनी भी अभी बाकी है।


बठिंडा के गांव अबलु में पत्नी व ससुरालियों से परेशान व्यक्ति ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी समेत तीन पर मामला दर्ज

बठिंडा. गांव अबलू के कोठे फूला सिंह वाले में एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुरालियों से परेशान होकर बीते दिनों अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पिता सचखंड निवासी गांव कोठे फूला सिंह वाले अबलू के बयानों पर आरोपित पत्नी कुलदीप कौर और उसके दो सगे भाइ रंजीत सिंह व जगसीर सिंह पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सचखंड सिंह ने बताया कि उसके 28 वर्षीय बेटे चिरागदीन की शादी गांव भलाईआणा निवासी कुलदीप कौर के साथ हुई थी। घरेलू बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इसके चलते उनकी बहू कुलदीप कौर अपने मायके घर जाकर रहने लगी। इसके बाद उसके बेटे के ससुराल वाले उसे तंग परेशान करने लगे और उसे जान से मार देने की धमकियां देने लगे। बीते दिनों उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने अपने भाई रंजीत सिंह व जगसीर सिंह के साथ मिलकर उसे बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसके साथ गाली गलौच तक की। इसके बाद उसका बेटा काफी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते बीती 31 अगस्त को उसके बेटे चिरागदीन ने घर में पड़ी लाइसेंसी 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Popular Posts

हमारे बारे में

Find the latest breaking news and information on the  word top stories, weather, business, entertainment, politics, and more. For in-depth  ...Read Punjab Ka Sach in Google play store App.link......
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach  Click on
पंजाब का सच हिंदी में प्रकाशित होने वाला दैनिक अखबार है जो पंजाब के बठिंडा से प्रकाशित होता है। बेवसाइट में आपकों देश, विदेश, धर्म, राजनीति, संस्कृति, खेल, शिक्षा व रोजगार की तमाम खबरे सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। पंजाब का सच न्यूज बेवसाइट की अपनी गूगल प्ले एप है जिसे आप गूगल प्ले में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। -Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534) contect-9855285033 punjab ka sach registration cr

Followers

Translate

आनलाईन रीडर

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

संस्थापक एवं मुख्य संपादक

Haridutt JOshi
M.d PKs Group
9855285033
mail.punjabkasach@gmail.com
website-www.punjabkasach.com
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नशा छोड़ना चाहते हो या फिर किसी भी बीमारी से राहत तो करे संपर्क ...

नशा छोड़ना चाहते हो या फिर किसी भी बीमारी से राहत तो करे संपर्क ...
वट्सएप नंबर पर मेडिकल रिपोर्ट के साथ घर बैठे संपर्क करे-9855285033

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab ka Sach 02/05/2024