बठिडा : बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्स पर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मामले में सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरुप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में बठिंडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बायपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के साथ इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके।
भाजपा स्पोक्स पर्सन एडवोकेट अशोक भारती ने कहा कि वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा। यहां तक की बरनाला बायपास रोड के दूसरी तरफ विभिन्न कालोनियों में 50 हजार के करीब लोग भी रहते हैं। जिनको आने जाने में काफी दिक्कत होगी। इसके अलावा बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी इस इलाके में पुल का समर्थन करते हैं, लेकिन यहां पर एलिवेटेड पिलरों वाला पुल बनाया जाना चाहिए व इसका डिजाइन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भारत माला व एनएचडीपी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च कर बठिंडा में सड़कों, हाईवे व पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थिति में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अशोक भारती ने इस बाहत मनिस्ट्री आफ स्टेट मार्थ जर्नल वीके सिंह, यूनियन मनिस्ट्र आफ स्टेट फार कामर्स एंड इंडस्ट्री सोम प्रकाश, राज्य सभा मैंबर स्वेत मलिक. एमपी सन्नी दियोल, आल इंडिया भाजपा के सचिव तरुण चुघ व पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रधान अश्वनी कुमार को भी उक्त पत्र मेल के माध्यम से भेजा है।
फोटो -एडवोकेट अशोक भारती
No comments:
Post a Comment