बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों और जिला टीबी अफसर डा. रोजी अग्रवाल की मौजूदगी में टीबी रोग को जड़ से खत्म करन के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत की जा रही है। सिविल सर्जन डा. ढिल्लों ने बताया कि यह मुहिम दो सितंबर से लेकर एक नवंबर 2021 तक चलेगी। मुहिम दौरान सेहत कर्मचारी और आशा वर्कर घर-घर जाकर टीबी रोग के लिए सर्वे करेंगे और टीबी के संदिग्ध मरीजों को ढूंढकर मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आएगी। सिविल सर्जन बठिंडा ने बताया कि दो सप्ताह से पुरानी खांसी, बुखार, बलगम आदि की शिकायत होने और बलबम की जांच और छाती के एक्सरे से इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह और रेगुलर इलाज के साथ इस बीमारी से पूरी तरा छुटकारा मिल सकता है। जिला टीबी अधिकारी डा रोजी अग्रवाल ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सेहत विभाग प्रतिबद्ध है। टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीबी के संदिग्ध मरीजों की खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सीएचओ, एएनएम व आशा वर्कर टीबी के मुख्य लक्षणों की घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और बलगम के नमूने इकट्ठा करेंगे। डा. रोजी अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रालय ने द्वि-दिशात्मक टीबी- कोविड स्क्रीनिंग की सिफारिश की है। इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम इन्फेक्शन के मामलों में स्क्रीनिंग तेज करना है। सेहत विभाग के रिकॉर्ड में वर्तमान वर्ष के दौरान जिले में सरकारी स्तर पर 1243 और प्राइवेट अस्पतालों में 285 नए टीबी मरीजों की पहचान हुई है, जिसका इलाज जारी है। उन्होंने लोगों को सेहत कर्मचारियों और आशा वर्करों को अपना पूरा सहयोग देने और इस बीमारी बारे सही जानकारी देने की अपील भी की गई, जिससे टीबी जैसी बीमारी पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कि इस मुहिम दौरान लोगों को टीबी के बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में स्कूलों और आंगनबाड़ी वर्करों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे हर घर तक टीबी की बीमारी संबंधित लोगों को जानकारी दी जा सके। इस मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर हरीश कुमार भी उपस्थित थे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
10 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें