बठिंडा. तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी। इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें