Wednesday, July 7, 2021

व्यापारी नेता अमरजीत मेहता ने बठिंडा से श्री हरिमंदिर साहब के लिए शुरू की पद यात्रा, उमड़ा जनसैलाब, किसान, व्यापारियों व कर्मचारियों को हक दिलाने को पांच दिन में पूरा करेंगे बठिंडा से श्री अमृतसर साहब 190 किलोमीटर तक करेंगे पैदल मार्च


बठिंडा.
आज बुधवार  व्यापारी नेता अमरजीत मेहता ने बठिंडा से श्री हरिमंदिर साहब के लिए पद यात्रा शुरू की। इसमें बड़े पैमाने पर जनसैलाब उमड़ा। सैंकड़ों लोगों के काफिले को देख कर दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने दांतों तले अंगुलियों को दबा लिया। श्री मेहता ने कहा कि किसानों, 

व्यापारियों, कर्मचारियों व मजदूरों को हक दिलाने को वह  बठिंडा से श्री अमृतसर साहब 190 किलोमीटर तक  पैदल मार्च पांच दिन में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई पे कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब के कर्मचारी वर्ग में रोष की लहर देखने को मिल रही है। इसके अलावा किसानों पर काले कानून व मजदूरों पर इंडस्ट्री बंद होने के कारण पड़ी मार तथा अब कर्मचारियों के वेतन में कटौती के कारण पंजाब की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। उक्त बातें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सीनियर उप प्रधान अमरजीत मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार की लोकविरोधी नीतियों के कारण ऐसे हालात बने हैं। मेहता ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा, सेहत व सुरक्षा अहम ढांचे होते हैं, पर इस सरकार ने तीनों मूलभूत सुविधाओं को समाप्त करने का प्रयास पे-कमीशन रिपोर्ट में किया है, जिसमें अध्यापकों, पुलिस कर्मियों और डाक्टरों को कुछ खास नहीं दिया गया व उनके वेतनमान में कटौती कर दी गई। मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान लोगों की सेवा करते समय जान गंवाने वाले कोरोना पीड़ित कर्मचारियों का पिछले 2 वर्षों के दौरान एक रुपए का भी बिल सरकार द्वारा पास नहीं किया गया और यह रकम करीब 90 करोड़ रुपए बनती है, जो सरकार के पास इन कोविड पीड़ित कर्मचारियों की बकाया पड़ी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर रोष के तौर पर पैदल यात्रा शुरू की जा रही है, जो आज सात जुलाई को भाई घन्हैया चौक से शुरू होकर श्री हरिमंदिर साहब, श्री अमृतसर साहब में 12 जुलाई को समाप्त होगी। इस पैदल यात्रा का मुख्य मकसद किसान, मजदूर, कर्मचारी व व्यापारियों को आ रही समस्याओं और आर्थिक तंगी तथा सरकार की गलत नीतियों के प्रति लोगों को लामबंद करना है, क्योंकि जहां काले कानूनों के कारण किसानों पर मार पड़ रही है, फसलों के पूरे भाव नहीं आ रहे, मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल रही, उसी तरह यदि कर्मचारियों को उनके हक नहीं मिलेंगे तो फिर व्यापारी कहां जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों ही वर्गों के पास पैसा होगा तो ही पंजाब का व्यापार चलेगा, क्योंकि किसी भी स्टेट के आर्थिक खुशहाली के लिए यही चार स्तम्भ अहम स्थान रखते हैं और आज पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण चारों स्तम्भ किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी आर्थिक तंगियों का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव मैनीफैस्टो में जो वादे किए वह सिर्फ चुनावी वादे बनकर रह गए। व्यापारियों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा भी कागजों तक सीमित होकर रह गया। सरकार के मंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जिनको जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व सभी जत्थेबंदियों के नुमाइंदे इस यात्रा में शामिल हुए उनका वह शुक्रिया अदा करते हैं। 

 कैप्टन सरकार से बनते हक लेने के लिए संघर्ष करना वक्त की मांग 

अमरजीत मेहता ने कहा कि कैप्टन सरकार से बनते हक लेने के लिए संघर्ष करना वक्त की मांग है। अमरजीत मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई पे-कमीशन रिपोर्ट सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी के अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने बताया कि नई पे-कमीशन रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को पिछले डीए की किश्तें व उनका एरियर नहीं दिया जा रहा, जबकि 22 प्रतिशत डीए की किश्तें बकाया हैं, परंतु सरकार द्वारा इसको समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा हाऊस रेंट अलाऊंस 20 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत, रूरल अलाऊंस 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह मैडीकल अलाऊंस 500 ही रहने दिया गया, जबकि कमिशन द्वारा 1000 की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल अलाऊंस 250 ही रखा गया है, हालांकि कमिशन द्वारा 400 की सिफारिश की गई थी। इसी तरह कोरोना वारियर्स डाक्टरों को मिलने वाला एनपीए अलाऊंस पहले बेसिक में 25 प्रतिशत जुड़कर मिलता था, को घटा कर 20 प्रतिशत करते हुए बेसिक से बाहर कर दिया गया। मेहता ने कहा कि इस तरह सरकार ने पे-कमिशन में कर्मचारियों के साथ धोखा किया है और सिर्फ 285 रुपए ही बढ़ाया गया है। अमरजीत मेहता के साथ पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कपूर बल्ली खास तौर पर उपस्थित थे।

फोटो- बठिंडा से किसान व व्यापारियों के हक में पैदल मार्च निकालते अमरजीत मेहता व अन्य व्यापारी। 


बठिंडा में शादी के नाम पर जालसाजी कर ब्लैकमेल करने वाले चार लोग नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. शादी के नाम पर जालसाजी कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में एक सप्ताह में पुलिस ने दूसरा मामला पकड़ा है जिसमें कुवारे लोगों की शादी करवाने के बाद कुछ दिन बाद ही नगदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो जाती थी व बाद में रेप का मामला दर्ज करवाने के नाम पर लड़के वालों से मोटी राशि वसूल की जाती थी। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास भीम सिंह वासी नंगला जिला संगरूर ने शिकायत दर्ज करवाई कि जिले में हरप्रीत सिंह वासी कोटकपूरा, ज्योति, जरनैल कौर वासी मौड़ मंडी, जसप्रीत कौर वासी पक्का शहीदा सिरसा, सुखविंदर कौर वासी हंस नगर बठिंडा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गैंग बना रखा है। उक्त लोग शादी का झांसा देकर लोगों से जालसाजी का धंधा करते हैं। उसके परिजन उसकी शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहे थे इसी बीच उक्त लोगों ने उसके साथ पिछले दिनों संपर्क किया व बताया कि एक पढ़ी लिखी सभ्य परिवार की लड़की ज्योति है जिसके साथ वह शादी की बात कर सकते हैं। बातचीत के बाद भीम सिंह का उक्त लोगों ने बठिंडा  के गुरुद्वारा हाजीरत्न साहिब बठिंडा में विवाह करवा दिया। इस शादी में बिचौला बने हरप्रीत सिंह ने उससे 70 हजार रुपए नगद लिए। शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति घर से चली गई व बाद में उसे उक्त लोग फोन कर बलात्कार करने व जबरन शादी करने की धमकी दे केस दर्ज करवाने की बात करने लगे। वही उन्होंने मामले को दबाने के लिए पैसों की मांग करना शुरू कर दी। यही नहीं इसी दौरान गत 28 जून 2021 को उक्त लोगों ने ज्योति की शादी एक अन्य व्यक्ति हरमेश सिंह वासी सेखों जिला बठिंडा के साथ दोबारा करवा दी व उससे 45 हजार रुपए की वसूली की गई। इसके बाद उक्त लोगों ने हरमेश सिंह को भी ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी जसप्रीत कौर व सुखविंदर कौर को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 

एक रात की दुल्हन बन लूटने वाली महिला साथियों सहित गिरफ्तार 

बठिंडा. एक रात की दुल्हन को उसके बाकी साथियों के साथ बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। यहां से इनका पुलिस रिमांड मिल गया है। बता दें कि तीन महिलाओं व एक पुरुष का गिरोह भोले-भाले युवाओं से गिरोह में शामिल युवतियों की शादी करवाता है। शादी के बाद दुल्हनें एक रात काटने के बाद अगले दिन सारा सोना, नकदी व कीमती सामान चुराकर फरार हो जाती हैं। गिरोह ने जिले में चार के करीब युवाओं को ठगा है। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं व एक युवक पर केस दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लुटेरी दुल्हन सुखबीर कौर और उसकी साथी वीरपाल कौर और अमनदीप कौर वासी भदौड़ जिला बरनाला को बस स्टैंड पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है

गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तार 

बठिंडा. रामपुरा के गांव गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने के मामले में सिटी रामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर पंचायत समिति फूल ने पुलिस के पास शिकायत दी कि बहादर सिंह व हरजिंदर सिंह वासी महिराज ने रंजिशन गत दिवस गांव गुरुसर महिराज की पंचायती धर्मशाला में दाखिल होकर बाथरुम की सीटें, बिजली के स्वीच, पक्खे तोड दिए वही धर्मशाला में लगे कौमरे , शोलर लाइटे व बैटरी निकालकर ले गए। वही जाते समय धर्मशाला की दीवार में पंचायत व पंजाब सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, घायल 

बठिंडा. बस स्टेंड नरुआना के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास लवदीप सिंह वासी जय सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गुरसेवक सिंह, हरभगवान सिंह वासी जय सिंह वाला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस स्टेंड नरुआना के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक जिसे मेजर सिंह वासी बीड़ तलाब चला रहा था उनकी तरफ आया व मोटरसाइल में टक्कर मारी जिससे तीनों को चोटे लगी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

गली में गालियां देने से रोका तो मारपीट कर किया घायल 

बठिंडा. घर के आगे खड़े होकर गालियां देने वाले व्यक्ति को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास शंकर सिंह वासी बीड़ तलाब ने शिकायत दी कि सुखदेव सिंह वासी बीड़ तलाब रंजिशन उनके घर के सामने आकर गालियां निकालता था। इसमें आरोपी व्यक्ति को जब रोका तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। वही आसपास के लोगों ने आकर उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जुआ खेलते एक व्यक्ति को 3150 की नगदी के साथ किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने नथाना में जुआ खेलते एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बूटा सिंह वासी भुच्चो मंडी लोगों को जुआ की लत लगा रहा है व भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाता है। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को भुच्चो मंडी से 3150 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया। 

25 लीटर लाहन की तस्करी करते एक गिरफ्तार 

बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार गुरदित सिंह ने बताया कि घुक्का सिंह वासी कराड़वाला अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 25 लीटर लाहन की तस्करी कर रहा था। उसे कराड़वाला के पास से लाहन सहित गिरफ्तार किया गया 


माइसरखाना में अवैध माइनिंग में थाना कोटफत्ता एसएचओ सस्पेंड, छह लोगों पर केस एक गिरफ्तार


बठिंडा.
थाना मौड़ पुलिस ने गांव माइसरखाना में की जा रही अवैध माइनिंग मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मामले में एसएचओ कोटफत्ता गुरविंदर सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके से एक पोक लाइन मशीन को भी जब्त किया था, जिसे किसान यूनियन व ग्रामीणों ने पुलिस के कब्जे से छुडवा ली। थाना मौड़ के एसआइ धरविंदरपाल सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें गांव माइसरखाना में अवैध तरीके से अवैध खनन करने के बारे बताया गया। वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपित गुरजंट सिंह गांव माइसरखाना स्थित अपनी जमीन पर अपने बेटे जगमीत सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ लीला, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ गोनी व जगजीत सिंह निवासी माइसरखाना के साथ मिलकर गैर कानूनी तरीके से  अपने खेतों में अवैध माइनिंग कर रहा है और रेत निकालकर उसे ट्रालियों में भरकर उसे आगे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपित जगमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।


बठिंडा में पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की उसके ही साथियों ने गोलियां मारकर की गई हत्या


अपना खास ही बन गया दुश्मन:10 से ज्यादा मामलों में नामजद गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, एक साथी को कुचलकर मार डाला

बठिंडा। जिले के गांव नरूआना में रहने वाले गैंगस्टर कुलबीर नरूआना को उसी के साथ मन्ना निवासी तलवंडी साबो ने बुधवार सुबह उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस के अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कूचल कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिस में आरोपी को एक गोली लगी लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हलांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। 


जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। जिस के बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाडी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाडी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां गैंगस्टर कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दी। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाडी से कूचल कर मार दिया। 


घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। जिस में एक गोली आरोपी को लगी लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। लेकिन घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया।


बठिंडा में बुधवार के दोहरी हत्या का मामला सामने आया है, वजह गैंगवार मानी जा रही है, जिसके चलते एक को गोली मार दी गई तो उसके दूसरे साथी को गाड़ी से कुचल दिया गया। इस वारदात में खास बात यह भी है कि गैंगस्टर का बेहद खास माना जाता एक युवक दूसरी फरीक से जा मिला। दोनों हत्याएं उसी ने अंजाम दी हैं और इसके बाद जवाब में चलाई गई गोली लगने से घायल होकर वह भाग निकला। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 15 के लगभग आपराधिक मामलों में नामजद जिले के गांव नरूआना निवासी गैंगस्टर कुलबीर नरूआना पर 10-15 दिन पहले भी कुछ विरोधियों ने फायरिंग की थी। उस वक्त गाड़ी के बुलेटप्रूफ होने के चलते वह बाल-बाल बच गया था। बुधवार सुबह को उसी के साथ रहे तलवंडी साबो के मन्ना ने उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कुचलकर मार दिया। घटना बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी को एक गोली लगी, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाड़ी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दीं। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाड़ी से कुचल कर मार दिया।

घटना के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। इसमें एक गोली आरोपी को लगी, लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है कि मन्ना नरूआना का खास आदमी है और हमेशा साथ रहता था।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE