अपना खास ही बन गया दुश्मन:10 से ज्यादा मामलों में नामजद गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, एक साथी को कुचलकर मार डाला
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। जिस के बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाडी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाडी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां गैंगस्टर कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दी। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाडी से कूचल कर मार दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। जिस में एक गोली आरोपी को लगी लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। लेकिन घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया।
बठिंडा में बुधवार के दोहरी हत्या का मामला सामने आया है, वजह गैंगवार मानी जा रही है, जिसके चलते एक को गोली मार दी गई तो उसके दूसरे साथी को गाड़ी से कुचल दिया गया। इस वारदात में खास बात यह भी है कि गैंगस्टर का बेहद खास माना जाता एक युवक दूसरी फरीक से जा मिला। दोनों हत्याएं उसी ने अंजाम दी हैं और इसके बाद जवाब में चलाई गई गोली लगने से घायल होकर वह भाग निकला। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 15 के लगभग आपराधिक मामलों में नामजद जिले के गांव नरूआना निवासी गैंगस्टर कुलबीर नरूआना पर 10-15 दिन पहले भी कुछ विरोधियों ने फायरिंग की थी। उस वक्त गाड़ी के बुलेटप्रूफ होने के चलते वह बाल-बाल बच गया था। बुधवार सुबह को उसी के साथ रहे तलवंडी साबो के मन्ना ने उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कुचलकर मार दिया। घटना बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी को एक गोली लगी, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाड़ी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दीं। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाड़ी से कुचल कर मार दिया।
घटना के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। इसमें एक गोली आरोपी को लगी, लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है कि मन्ना नरूआना का खास आदमी है और हमेशा साथ रहता था।
No comments:
Post a Comment