बठिंडा. बठिंडा में कोरोना की दूसरी लहर में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हुई। सोमवार को कोरोना पोजटिन होने के बाद सात लोगों ने दम तोड़ा जबकि 106 नए पोजटिव मामले सामने आए है। यह केस वह है जिनके सैंपल जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे गए थे जबकि रैपिड टेस्ट को जोड़कर संक्रमितों की तादाद फिर से 150 के पार पहुंचने की संभावना है। कोरोना से मरने वाले लोगों में 42 साल से 80 साल तक के व्यक्ति शामिल है। जानकारी अनुसार महिंदर सिंह वासी नजदीक सीपीआई दफ्तर नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा बठिंडा उम्र 75 साल की अरुणा अस्पताल बठिंडा में सोमवार को मौत हो गई। चार दिन पहले कोरोना पोजटिव मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही हाजीरत्न बठिंडा में रहने वाले 47 साल की वरिंदा रानी की डीएमसी लुधियाना में मौत हुई है। तीसरी मौत बचित्तर सिंह वासी बुरिज मनसहिया कौरवाला उम्र 59 साल की इंद्राणी अस्पताल बठिंडा में हुई। चौथी मौत सुखपाल कौर वासी रामसरा गांव जिला बठिंडा उम्र 50 साल की प्रैगमा अस्पताल में हुई है। पांचवी मौत गुरमेल सिंह वासी कोटसमीर बठिंडा उम्र 65 साल की मेडिकल कालेज फरीदकोट में सोमवार को मौत हो गई। छेवी मौत जसप्रीत कौर वासी जग्गाराम तीर्थ बठिंडा उम्र 42 साल की पीडीआई चंडीगढ़ में कोविड पोजजिव होने के बाद मौत हुई। वही सांतवीं मौत रमेश चंद्र वासी आर्य समाज चौक बठिंडा उम्र 80 साल की सोमवार सुबह मौत हो गई। सभी मृतकों का समाज सेवी संस्थाओं ने सूचना मिलने के बाद पीपीई कीट पहनकर रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस तरह से जिले में अब तक 290 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वही सोमवार को विभिन्न स्थानों से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल में भेजे गए सैंपलों में 106 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। इसमें माडल टाउन में पांच, मतिदास नगर में चार, सिल्वर आक्स कालोनी में चार, तुंगवाली बूटर में पांच, रामसर गांव में 8, कमला नेहरू कालोनी में तीन कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसके अलावा फूला गांव में दो, कर्मचंद पट्टी में दो, बबिहा में दो, नरुआना दो, हरपाल नगर में दो, रंजीत प्रेस में दो केस तो कमालू गांव, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, रामा मंडी, बावियावाली, अमरपुरा बस्ती, थर्मल कालोनी, संगुआना बस्ती, गुरु तेग बहादुर नगर, दियोण, वाल्मीकि नगर, एसएएस नगर, तुंगवाली, हजूरा कपूरा, जुझार सिंह नगर, बल्ला राम नगर, एसटीएफ कालोनी, ग्रीनसिटी, नछत्तर सिंह नगर, एनडीआरएफ, अमरपुरा बस्ती, कोठा अमरपुरा, गोपाल नगर, भांगी बांदर, संजय नर, डीसी कोठी, अग्रवाल कालोनी, मिनी सेक्रेट्रेट , जीजीएस माडल टाउन, गांव बख्तू व पावर हाउस रोड में एक-एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।
Monday, April 19, 2021
Bathinda/कोरोना संक्रमण का कहर जारी-सात लोगों की एक ही दिन में मौत तो 106 नए पोजटिव केस मिले
बठिंडा. बठिंडा में कोरोना की दूसरी लहर में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हुई। सोमवार को कोरोना पोजटिन होने के बाद सात लोगों ने दम तोड़ा जबकि 106 नए पोजटिव मामले सामने आए है। यह केस वह है जिनके सैंपल जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे गए थे जबकि रैपिड टेस्ट को जोड़कर संक्रमितों की तादाद फिर से 150 के पार पहुंचने की संभावना है। कोरोना से मरने वाले लोगों में 42 साल से 80 साल तक के व्यक्ति शामिल है। जानकारी अनुसार महिंदर सिंह वासी नजदीक सीपीआई दफ्तर नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा बठिंडा उम्र 75 साल की अरुणा अस्पताल बठिंडा में सोमवार को मौत हो गई। चार दिन पहले कोरोना पोजटिव मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही हाजीरत्न बठिंडा में रहने वाले 47 साल की वरिंदा रानी की डीएमसी लुधियाना में मौत हुई है। तीसरी मौत बचित्तर सिंह वासी बुरिज मनसहिया कौरवाला उम्र 59 साल की इंद्राणी अस्पताल बठिंडा में हुई। चौथी मौत सुखपाल कौर वासी रामसरा गांव जिला बठिंडा उम्र 50 साल की प्रैगमा अस्पताल में हुई है। पांचवी मौत गुरमेल सिंह वासी कोटसमीर बठिंडा उम्र 65 साल की मेडिकल कालेज फरीदकोट में सोमवार को मौत हो गई। छेवी मौत जसप्रीत कौर वासी जग्गाराम तीर्थ बठिंडा उम्र 42 साल की पीडीआई चंडीगढ़ में कोविड पोजजिव होने के बाद मौत हुई। वही सांतवीं मौत रमेश चंद्र वासी आर्य समाज चौक बठिंडा उम्र 80 साल की सोमवार सुबह मौत हो गई। सभी मृतकों का समाज सेवी संस्थाओं ने सूचना मिलने के बाद पीपीई कीट पहनकर रिती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। इस तरह से जिले में अब तक 290 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वही सोमवार को विभिन्न स्थानों से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल में भेजे गए सैंपलों में 106 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। इसमें माडल टाउन में पांच, मतिदास नगर में चार, सिल्वर आक्स कालोनी में चार, तुंगवाली बूटर में पांच, रामसर गांव में 8, कमला नेहरू कालोनी में तीन कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसके अलावा फूला गांव में दो, कर्मचंद पट्टी में दो, बबिहा में दो, नरुआना दो, हरपाल नगर में दो, रंजीत प्रेस में दो केस तो कमालू गांव, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, रामा मंडी, बावियावाली, अमरपुरा बस्ती, थर्मल कालोनी, संगुआना बस्ती, गुरु तेग बहादुर नगर, दियोण, वाल्मीकि नगर, एसएएस नगर, तुंगवाली, हजूरा कपूरा, जुझार सिंह नगर, बल्ला राम नगर, एसटीएफ कालोनी, ग्रीनसिटी, नछत्तर सिंह नगर, एनडीआरएफ, अमरपुरा बस्ती, कोठा अमरपुरा, गोपाल नगर, भांगी बांदर, संजय नर, डीसी कोठी, अग्रवाल कालोनी, मिनी सेक्रेट्रेट , जीजीएस माडल टाउन, गांव बख्तू व पावर हाउस रोड में एक-एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।
अजीत के जिला इंचार्ज कवलजीत सिंह सिद्धू नहीं रहे, एनएफएल के सामने झीलों से मिला शव
बठिंडा. अजीत अखबार के जिला इंचार्ज कवलजीत सिंह सिद्धू नहीं रहे। उनका शव एनएफएल के सामने स्थित झीलों से दोपहर चार बजे बरामद कर लिया गया। शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे के करीब लापता हुए कवलजीत सिंह का शव मिलने से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। इसमें रविवार की देर सांय थर्मल पुलिस थाना ने पत्रकार को अगवा करने का मामला दर्ज किया था। इसमें अजीत अखबार के ही फोटो जर्नलिस्ट अमृतपाल सिंह लवली वासी शांत नगर ने शिकायत दी थी है कि वह पत्रकार कवलजीत सिंह सिद्धू के साथ दफ्तर में काम कर रहे थे।
इसी दौरान कवलजीत सिंह ने उन्हें कहा कि वह गोनियाना रोड पर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं। इसके बाद वह दफ्तर से मोटरसाइकिल लेकर चले गए। कुछ समय बाद एक व्यक्ति दफ्तर आया व बताया कि कवजीत सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। जब अमृतपाल सिंह लवली व्यक्ति की तरफ से बताई जगह पर गया तो वहां मोटरसाइकिल सावारिस हालत में पड़ा था व कवलजीत सिंह सिद्धू वहां हीं मिले। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई लेकिन घटना के दो दिन बाद भी उनके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।
उन्होंने आशंका जताई कि कवलजीत सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने किडनैप कर रखा है व उन्हें जानी नुकसान पहुंचा सकते हैं। मामले में थर्मल पुलिस ने केस दर्ज कर कवलजीत सिंह की तलाश शुरू की लेकिन इसमें 50 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस किसी तरह की जानकारी जुटाने में असफल रही । मामले में पत्रकारों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर जहां आक्रोश है वही समूह पत्रकारों ने सोमवार को आईजी बठिंडा पुलिस जसकरण सिंह से मिलकर मामले में पुख्ता कारर्वाई की मांग रखी है जबकि रविवार को पत्रकारों ने एसएसपी बठिंडा भुपिंदर सिंह विर्क से मुलाकात की थी ।
प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडा. कैंट पुलिस थाना ने मार्बल भुच्चो कैचियों के पास स्थित एक प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले तीन ज्ञात व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास भूषण कुमार गर्ग वासी भुच्चो मंडी ने शिकायत दी कि फौजी मार्बल भुच्चो कैंचिय़ों के पास एक प्लाट को लेकर उनका वरिंदर कुमार वासी भुच्चो मंडी, हैरी अरोड़ा, प्रदीप दीपा नागपाल वासी भुच्चों के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन आरोपियों ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोककर गालीगलौच की व मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने घायल भूषण को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया
बठिंडा. अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पाल सिंह वासी खाना पत्ती बल्लों को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गांव बल्लों से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस होलदार रणधीर सिं ने बताया जगसीर सिंह वासी मट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव रामसर से गिरफ्तार किया गया। वही तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि लाभ दास वासी जग्गाराम तीर्थ को एक बोतल अवैध शराब, 60 लीटर लाहन व चालू भट्टी के साथ जग्गाराम तीर्थ के पास गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के हवलदार रणधीर सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी मट्ट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के गांव रामसरा से गिरफ्तार किया वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने बताया कि लक्षमण सिंह, लक्षमी कौर वासी गुरुसर सैनेवाला को 35 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गुरुसर सैनेवाला के पास नामजद किया गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक मौत दो घायल
बठिंडा. लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में नथाना पुलिस के पास सुखवीर कौर वासी कोठे रबडिया महिराज ने शिकायत दी कि उसका घरवाला गुरप्रीत सिंह वासी कोठे रबड़िया महिराज उम्र करीब 40 साल गांव पुहला में अपनी मौसी के घर मिलने के लिए गया था। अगली दिन जब वह सुबह के समय पुहला रोड पर सैर कर रहा था कि एक तेज रफ्तार मोचरसाइकिल सवार जिसे आत्मदीप सिंह वासी नथाना चला रहा थे ने जोर से टक्कर मारी जिस हादसे में गुरप्रीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दियालपुरा पुलिस के पास सतनाम सिंह वासी सुरजीत नगर भगता भाईका ने शिकायत दी कि गत दिनों सुबह के समय वह अपने लड़के गुरजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर गुरु गोबिंद सिंह कालेज के पास से जा रहे थे। इस दौरान वह वाहन चला रहे थे व उनकी लड़का पीछे बैठा था। कालेज के पास शमशेर सिंह वासी मडीरा वाला नया जिला मोगा तेज रफ्तार कार लेकर आया व उन्हें पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इसमें दोनों के गंभीर चोट लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल किया
बठिंडा. परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल कर दिया। मामले में बेगा सिंह वासी बंगी दीपा ने रामा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि काका सिंह ने अपनी पत्नी अंग्रेज कौर को कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद अंग्रेज कौर उसके साथ रहने लगी थी। इसी बात को लेकर काका सिंह उससे रंजिश रखता था। इसमें गत दिवस जब वह गली में जा था तो काका सिंह पहले से तेज हथियार लेकर घर के बाहर खड़ा था व उसे देखते ही उसने पहले झगड़ा किया व बाद में तेज हथियार से उस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बंगी दीपा गांव में घटित घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बठिंडा में कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू में दुकानें खोलकर बैठे 12 लोगों को किया गिरफ्तार, जमानत पर छोड़ा
बठिंडा. जिला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले 12 लोगों को विभिन्न स्थानों में नामजद कर गिरफ्तार किया है। वही उक्त सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार परमिंदर सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर बठिंडा, हरपाल सिंह, संदीप सिंह, हरमेल सिंह वासी रोमाणा नगर ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कालेज बठिंडा, गुरप्यार सिंह वासी अनूप नगर बठिंडा, परमिंदर सिंह वासी नरुआना रोड बठिंडा डीसी बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदी के बावजूद 100 फुटी रोड पुड़ा मार्किट बठिंडा में इकट्ठे होकर पार्टी कर रहे थे। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर चेतावनी के बाद जमानत पर छोड़ दिया।
वही सिविल लाइन पुलिस के होलदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार वासी बसंत बिहार बठिंडा, सूर्या देव वासी 100 फुटी रोड अपने रेस्टोरेंट ग्रील मास्टर 100 फुटी रोड को खोलकर रात को 9 बजे के बाद ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इसमें भी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। वही सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार सोहन सिंह ने बताया कि रोहित कुमार वासी भागू रोड बठिंडा अपनी दुकान अरोड़ा डेयरी स्वीट्स भागू रोड को रात 9 बजे के बाद खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। वही कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार विष्णु दास ने बताया कि लखविंदर शर्मा वासी सुरखपीर रोड 10 बजे बर्गर की रेहड़ी लगाकर ग्राहकों को वितरित कर रह था। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत दे दी गई। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार अक्षय कुमार ने बताया कि राकेश कुमार राजू वासी दीप सिंह नगर बठिंडा, अर्जुन चौपालू वासी प्रताप नगर बठिंडा रात को 10 बजे के करीब डीसी आदेश की अवहेलना कर दुकानें खोलकर बैठे थे व उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया व बाद में जमानत पर छोड़ा गया।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-