बठिंडा. जिले के गांव जस्सी पौ वाली में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की आग लगाकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती पांच जुलाई को देर रात को मौत हो गई। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे के बयानों पर आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस को बयान देकर हरविंदर सिंह निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसके पिता संतोख सिंह के आरोपी जगदीप सिंह की मां सतपाल कौर के साथ पहले अवैध संबंध थे। जिसके चलते आरोपी जगदीप सिंह उसके पिता को पसंद नहीं करता था और हमेशा से ही उनके साथ रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते बीती चार जुलाई को आरोपी जगदीप सिंह ने उसके पिता संतोख सिंह पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी और खुद मौके से फरार हो गया। आग में गंभीर रूप से झुलसे उसके पिता संतोख सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर बीती पांच जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी जगदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
चार युवकों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर मारपीट कर मोबाइल फोन व पर्स छीना
बठिंडा. मुल्तानिया ओवरब्रिज के नीचे चार युवकों ने एक युवक को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में करीब 2700 रुपये की नकदी थी। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक के बयानों पर तीन अज्ञात समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर जतिन कुमार निवासी सिरकी बाजार बठिंडा ने बताया कि उसका विकटर काणिया निवासी खटीका वाला मोहल्ला के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती चार जुलाई को आरोपी विकटर काणिया ने तीन अज्ञात युवकों को अपने साथ लेकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं उसका मोबाइल फोन व पर्स भी छीन लिया, जिसमें करीब 2700 रुपये की नकदी के अलावा उसके कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों ने मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर दुकानदार को मारी गोली
बठिंडा. जिले के गांव फूल में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों ने दुकान में दाखिल होकर गोली चला दी। गोली मेडिकल स्टोर के मालिक के पैर में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रामपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना फूल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपी भाइयों समेत तीन पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को बयान देकर देस दीपक कुमार निवासी गांव फूल ने बताया कि उसका गांव में एक मेडिकल स्टोर है। बीती चार जुलाई को वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी विश्करन बावा, उसका भाइ जसकरण बावा व परमानंद निवासी फूल उसके मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने अपनी पिस्टल निकालकर उसपर तान ली और उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली उसके पैर में लग गई। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के दुकानदार व लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में उपचाार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा में दाखिल करवाया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया गोली चलाने की वजह आरोपी भाइयों के साथ पुरानी रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जेल में बंद कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिेंडा के भीतर बनाई गई स्पेशल जेल में बंद एक विचारधीन कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी विचारधीन कैदी पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को भेजी शिकायत में स्पेशल जेल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बीती पांच जुलाई को जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल में बंद आरोपी संदीप सिंह निवासी बीड़ तलाब बठिंडा पर शक होने पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बैटरी के अलावा सिम कार्ड बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने उक्त मोबाइल व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी आरोपी संदीप सिंह पर मामला दर्ज कर उसे पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उसके पास जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे और किसने पहुंचाया।
मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल
बठिंडा. मंगलवार की सुबह बरनाला-बाईपास रोड़ पर थाना कैंट के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, नरिंदर बांसल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सियाराम कुमार (40 वर्ष) पुत्र सूरजभान निवासी भुच्चो मंडी, पप्पू (52 वर्ष) पुत्र पूरन चंद निवासी भुच्चो मंडी, सर्वजीत सिंह (28 वर्ष) पुत्र हाकम सिंह निवासी चक्क राम सिंह वाला के तौर पर हुई।