-पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने लीडरशिप के साथ गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में टेका माथा
बठिंडा. विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला आज गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में नतमस्तक हो विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से सरूप चंद सिंगला को बठिंडा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद श्री सिंगला धार्मिक स्थानों नतमस्तक हुए। सिंगला ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन की सोच हर वर्ग की खुशहाली और पंजाब की तरक्की है, जिसके लिए पूरी तनदेही से काम किया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछली शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान हर वर्ग को बुनियादी सहूलियतें मुहैया हुई, लोकहित के लिए स्कीमें चलाईं परंतु अफसोस कैप्टन सरकार ने आते सार ही लोकहित में चलाईं स्कीमों को बंद किया, जिस करके आज हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार और खासकर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग में रोष है, वह शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार चाहता है। उन्होंने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही कैप्टन सरकार की तरफ से बंद की गई लोकभलाई स्कीमें शुरू की जाएंगी, काटे गए नीले कार्ड, पैनशनें, शगुन स्कीमें बहाल की जाएंगी, हर जरूरतमंद परिवार तक सरकार की सुविधा पहुंचनी यकीनी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हर धर्म का सत्कार करता है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हर धर्म की यादगार बनाकर आज की नौजवान पिढ़ी को पंजाब के सभ्याचार प्रति जानकार करवाने के लिए बड़े यत्न किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पिछली सरकार के समय पर किए कार्यों के आधार पर वोटों की मांग की जाएगी। इस मौके उनके साथ राजविंदर सिंह, अशोक कांसल, राजू परिंदा, राकेश सिंगला, प्रेम गर्ग, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, लाभ सिंह, अमरजीत सिंह विर्दी, बलविंदर कौर, मनप्रीत शर्मा, राकेश कुमार काका, निर्मल सिंह संधू, बसपा नेता डा जोगिन्द्र सिंह, सुखमंदर सिंह, नवनीत कटारिया, सुरेश राही, जगजीत सिंह जौहल, दीपक वैद्य, भूषण कुमार, दौलत राम समेत दोनों पार्टियों के वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -बठिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार बनाने के बाद धार्मिक स्थानों में समर्थकों के साथ शीश नवाने पहुंचे सरुपचंद सिंगला। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment