मौड़ मंडी, 15 अप्रैल. ( हरमिंदर अविनाश) .हलका मौड़ के सेवादार मनिंदर सिंह सेखों ने पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ।
मनिंदर सिंह सेखों ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक सुलझे हुए नेता व उन्हें संगठन में काम करने व वर्करों को साथ लेकर चलने का लंबा अनुभव है। इसके चलते चुनावी रणनीति से लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव कांग्रेस को फायदा देंगे व कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी व आने वाले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के अंदर राजा बडिंग को लेकर भारी उत्साह है। आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर संगठन तौर पर बदल होगा जिसमें नौजवानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के प्रधान बनने के बाद विरोधियों में बेचैनी पनपने लगी है। विधानसभा में बेबाक व जोर शोर से लोगों की आवाज उठाने वाले राजा वडिंग पंजाब के हकों की लड़ाई को तेज करेंगे व विरोधी दल खासकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर जीत हासिल करने का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।