शहर के विकास और राज्य के हित में अकाली सरकार समय की जरूरत
बठिंडा, 6 फरवरी। विधान सभा हलका बठिंडा शहरी सीट से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा विधान सभा चुनावों के लिए प्रचार दिन प्रतिदिन तेज किया जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ मीटिंगें की गई, जिनमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़ कर शहर के सीनियर नेता शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए, जिनको पूर्व विधायक ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके पूर्व विधायक ने विरोधी उम्मीदवारों पर जमकर निशाने लगाए। प्रैस बयान जारी करते हुए सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, उसका साला जोजो, आप उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल और भाजपा उम्मीदवार राज नंबरदार सब मिलकर उनके मुकाबले चुनाव मैदान में हैं, क्योंकि पहले मिलकर लोगों को लूटा, धक्केशाहियां की, निजी लाभ लिए, अब चुनावों में अलग होने का नाटक कर रहे हैं, जिससे शिरोमणी अकाली दल को टक्कर दी जा सके, परंतु शहर निवासी इनकी राजनैतिक खेल से पूरी तरह जानकार हैं और अकाली-बसपा सरकार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए अकाली-बसपा सरकार समय की जरूरत है। उन्होंने विकास और साफ सुथरी राजनीति के नाम पर वोटों की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेसियों की टीम, दूसरी तरफ आपका अपना सिंगला परिवार है, विकास को मुख्य रखकर वोट का इस्तेमाल हो। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप और शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।