कुछ महीनों में ही मकान मुकम्मल करके सम्बन्धित परिवारों को सौंपे जाएंगे - मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल
दो कमरों समेत रसोई और बाथरूम की सुविधा वाले हर एक मकान पर आएगी तीन लाख रुपए की लागत
बठिंडा, 2 जनवरी (जसप्रीत): मित्तल ग्रुप अधीन चलते द्वारका दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बठिंडा शहर की उड़ीया कालोनी में रहते 51 परिवारों के लिए पक्के मकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस का नींव पत्थर रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से रखा गया। इस मौके मित्तल ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल और जुआइंट ऐमडी कुशल मित्तल, सुनीता मित्तल के इलावा सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल, नगर निगम के मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, निगम के कमिशनर बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, प्लैनिंग बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग, इंमपरूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल और कांग्रेस पार्टी के प्रधान अरुण वधावन समेत शहर के काऊंसलर और अन्य नेता भी मौजूद थे। समागम में एकत्रित हुए बड़ी संख्या में लोगों जिस में उड़ीया कालोनी के निवासी भी मौजूद थे को संबोधन करते मैनेजिंग डायरैक्टर राजिन्दर मित्तल ने बताया कि उन की माता वेद कुमारी मित्तल का स्वप्न है कि जब उन के पोते कुशल मित्तल का विवाह हो तो वह जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्की छत का प्रबंध करे। उन के इस सपने को ही पूरा करते हुए पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से मिले पूर्ण सहयोग के बाद उड़ीया कालोनी में 51 जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के मकानों को बिल्कुल मुफ़्त बनाकर दिया जा रहा हैं, हर मकान पर तीन लाख रुपए का खर्चा आयेगा और हर मकान में दो कमरों के इलावा रसोई और बाथरूम भी बनाकर दिया जा रहा है। उनके द्वारा इससे पहले बठिंडा स्थित एम्ज़ अस्पताल में मरीजों के साथ आते वारिसों के लिए एक शेल्टर होम बनाने की योजना भी है। इस मौके बोलते वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने जहाँ इस बड़े समाज सेवीं कार्य के लिए पूरे मित्र परिवार का धन्यवाद किया और वहां ही एकत्रित लोगों को मित्तल परिवार की तरफ से समय समय पर किये जा रहे समाज सेवीं कामों सम्बन्धित भी जानकारी दी। इस मौके कांग्रेस पार्टी के ब्लाक प्रधान बलविन्दर सिंह, ब्लाक प्रधान हरविन्दर सिंह के इलावा बीसीऐल्ल इंडस्ट्री और मित्तल ग्रुप के साथ सम्बन्धित अलग अलग प्रोजेक्टों के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।