अपराध समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 जनवरी 2021

न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बना इंटरनेट मीडिया में अपलोड करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं : हाई कोर्ट


 
चंडीगढ़। जिला अदालत बुढलाडा (मानसा) के एक कर्मचारी हरमीत सिंह की ओर से जजों और न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने के एक मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसी गतिविधि को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं माना जा सकता है। हाई कोर्ट ने कर्मचारी के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। जिस पर कर्मचारी ने कहा कि वह इसके लिए दोषी नहीं है और ट्रायल के लिए तैयार है।

जस्टिस जसवंत सिंह एवं जस्टिस संत प्रकाश की खंडपीठ ने कहा कि आरोपित को अपना बचाव करने और अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही आरोप लगाने वालों को भी आरोप साबित करने का अवसर दिया जाएगा। लिहाजा हाई कोर्ट ने इस केस की फाइल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) को भेजते हुए एविडेंस रिकॉर्ड करने के आदेश दिए हैं। वहीं, आरोपित कर्मचारी हरमीत सिंह पर आरोप लगाने वाले पक्ष को चार मार्च को रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के समक्ष पेश होने के आदेश देते हुए मामले की सुनवाई छह जुलाई तक स्थगित कर दी है।

बता दें कि जजों और न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने वाले हरमीत सिंह के खिलाफ मानसा की एक कोर्ट की ओर से हाई कोर्ट को पत्र लिखा गया था जिसके बाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर केस शुरू किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट को सहयोग देने के लिए नियुक्त कोर्ट मित्र ने भी कहा है कि प्रथम दृष्टया आरोपित कर्मचारी ने इस तरह के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर सीधे तौर पर न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को आहत करने का प्रयास किया है।

उधर, आरोपित कर्मचारी की ओर से एडवोकेट आरएस बैंस ने कहा कि यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड किए जाने को पब्लिक पब्लिकेशन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि इसकी पहुंच कुछ लोगों तक ही है। वैसे भी कर्मचारी के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर उसकी चार इंक्रीमेंट रोकी जा चुकी हैं। इंक्रीमेंट रोके जाने के खिलाफ कर्मचारी की अपील अब भी एडमिनिस्ट्रेटिव जज के समक्ष लंबित है।

मंगलवार, 7 सितंबर 2010

शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज

शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज : बठिंडा। कोतवाली पुलिस को मनोज कुमार महेश्र्वरी वासी वीर कालोनी बठिंडा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी अमरीक सिंह रोड पर अदित्य इलैक्‍ट्रोनिकस की दुकान है। जिसे वह चार सितम्‍बर दिन शनिवार को रात के वक्त कार्य समाप्त करने के बाद बंद करके चला गया था। अगले दिन रविवार होने के कारण दुकान बंद रही लेकिन उससे अगले दिन जब उन्होंने सोमवार को दुकान खोली तो उन्होंने  देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में चोरी छीपे घुसकर दुकान से सात कैमरे पैनासौनिक के जिनकी कुल कीमत 1,50,000 रूपये है और एलसीडी 32 इंची जिसकी कीमत 30 हजार, 18 हजार रूञ्पये नगदी तथा होम थियेटर सिस्टम, डीवीडी, और बलिओ रे डीवीडी की कुञ्ल कीमतत 62 सौ रूपये थी को चोरी करके ले गया।  कुञ्ल सामान की कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये बनती है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई को शुरू कर दिया है।

चोरों ने एक जगह से कार उड़ाई तो दूसरी जगह से सामान, मामला दर्ज : बठिंडा। थर्मल पुलिस को गोबिंद राम वासी मानसा ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि  30 अगस्त को वह जीत पैलेस में विवाह समारोह पर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी कार नंबर पीबी 31 ऐ-0056 को कोई अज्ञात  व्यक्तिञ् बाहर से चोरी कर ले गया। नहिया वाला पुलिस को नवतेज सिंह वासी गोनियाना मंडी ने दी दरखास्त में बताया कि  हरियाली किसान बाजार माल रोड गोनियाना मंडी में बतौर स्टोर मैनेजर का कार्य करता है 5 सितंबर को  सुबह 9 बजे जब शिकायतकर्ता ने स्टोर खोलकर देखा तो स्टोर का पुरा सामान बिखरा पड़ा था। स्टोर केगल्ले से  4 हजार 90 रूपए भी चोरी थे। 

पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट ,केस दर्ज : बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने दर्ज कराई शिकायत तें बताया कि पांच सिंतबर को करीब शाम 6 बजे आरोपी तरसेम सिंह वासी तियोणा पुजारिया के साथ कुञ्छ समय पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसी रंजिश केतहत उक्तञ् आरोपी ने  शिकायतकर्ता को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूञ्प से घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

मोबाईल पर अश्‍लील गीत चलाने से रोका तो की मारपीट, मामला दर्ज : बठिंडा।
सदर पुलिस को मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव रामपुरा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ आरोपी व्यक्ति सतपाल सिंह, जीत सिंह, काका सिंह, जोथनजीत सिंह वासी रामपुरा प्रतिदिन उनके घर के बाहर अपने मोबाईल पर उंची उंची आवाज में अश्‍लील गीतों को चलाकर उन्हें परेशान करते है। इसी बात को लेकर जब शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रौका तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर सदर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार, 28 अगस्त 2010

सिगरट न देने पर की मारपीट ,दो नामजद

बठिंडा। सिगरट नहीं  देने पर दो युवकों ने प्रताप नगर के रहने वाले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और घायल कर घटनास्थल से फरार हो गये। कैनाल पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर फरार दोनोें युवको पर आईपीसी की धारा ब्फ्भ्,ब्भ् के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।जानकारी अनुसार विर्कम  सिंह पुत्र महिंद्र सिंह वासी प्रताप नगर ने बताया कि गत दिवस की रात को जब अपने भाई सुख्रप्रीत सिंह के साथ घर जा रहा था तो आरोपी युवक सोनू पुत्र महिंद्र सिंह व उसका दोस्त लोड़ वासी प्रताप नगर ने  उसे सड़क पर रोककर हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जब उसके भाई ने शोर मचाना शुरु किया तो उक्त आरोपी घटनास्थल से मौके पर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। 
----------
पुलिस कर्मचारी का मोटरसाईकिल चोरी 
बठिंडा। जिले में वाहन चोर गिरोह ने अपना कहर बपरते हुए  विगत दिवस को दो पुलिस कर्मचारियों के वाहनों  को चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर आईपीसी की धारा ब्त्त्९ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में सिंकदर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह वासी सेखपुरा ने बताया कि वह एसएसपी स्पैशल ब्रांच बठिंडा में कार्य करता है। विगत दिवस को  अपने मोटरसाईकिल नंबर एचआर-फ्स्त्रईडी-८त्त्क्म् पर सवार होकर दफ्तर आया था। इस दौरान उसने अपना मोटरसाईकिल दफ्तर के समीप .खड़ा कर दिया। जिसे कोई अज्ञात व्यति चोरी कर फरार हो गया। चोरी हुए मोटरसाईकिल की कुल कीमत बीस हजार रुपये है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मचारी संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार आबकारी विभाग ने बताया कि गत दिवस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोटरसाईकिल चोरी कर लिया है। जिसकी कुल कीमत ख्८ हजार रुपये है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य घटना में  मौड़ पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में  हरजीत सिंह पुत्र जसमेर सिंह वासी मौड़ मंडी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से उसकी कार नंबर  एसआर-म्ख्डी-त्त्भ्भ्ख् चोरी कर ली है। 
-----------
नशीली दवाईयां सहित दो काबू 
बठिंडा। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरु किए अभियान के तहत थर्मल पुलिस तथा रामा पुलिस ने जिले के विभिन्ना क्षेत्रों  से दो व्यक्तियों को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों पर एनडीपीएस एट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार एसआई नरिंद्र सिंंह ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय रोजगार्डन चौंक में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर रखा था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी रोणकी राम पुत्र गुरतेज राम वासी जीदा जिला बठिंडा को रोककर उसके वाहन की तलाशी ली तो उक्त आरोपी के पास से सौ एमएल की नशीली दवाईयां की शीशियां व ख्त्त्क् के करीब नशीली गोलिया  बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी रोणकी राम को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। वहीं  रामां पुलिस ने आरोपी बाबू सिंह वासी हीरा सिंह वाला को दस बोतल अवैध शराब लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों पर आरोपी व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जेल में बंद कर दिया है। 
----------

मंगलवार, 27 जुलाई 2010

नशा खिलाकर गाडिय़ां लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

-सीआईए स्टाफ ने पांच आरोपियों को काबू कर ७५ लाख की गाडिय़ां बरामद की
बठिंडा। सीआईए स्टाफ ने गाड़ी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ७५ लाख रुपये की गाडि़यां बरामद की है। गिरफ्तार किए लोगों में मेजर सिंह शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र गुरबचन सिंह, अमृतपाल सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र मेजर सिंह निवासी सरावा फरीदकोट, दलजीत सिंह पुत्र मुकंद सिंह, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी खुखराना, सुखविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र मघर सिंह निवासी गुडे़ थाना सदर जगराओ, लखवीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र अमरीक सिंह निवासी जनता जिला लुधियाना, रविंदर सिंह शामिल है। उक्त लोग पंजाब के विभिन्न शहरों से कीमती गाडिय़ां किराये पर करवाकर ड्राइवर को रास्ते में कोई नशीली वस्तु खिलाकर बेहोशी की हालत में गाड़ी से उतार देते थे व गाडिय़ों को खुद ले जाते है। इसमें गाडिय़ों के जाली कागजात तैयार करवाकर आगे बेच देते थे। जिसके आधार पर मुकदमा नंबर ७ के तहत थाना कैनाल कालोनी बठिंडा में दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के कब्जे में से लूटी व चोरी की सात गाडिय़ां तीन मोटरसाइकिल जिनकी कुल कीमत ५७,००००० रुपये बनती है बरामद करवाई थी। अमृतपाल सिंह व दलजीत सिंह जो पहले विभिन्न जिलों में पुलिस रिमांड में रह चुके हैं को उक्त मुकदमा में प्रोडक्शन वारंट हासिल करके होशियारपुर जेल में से लाकर रिमांड हासिल करके पूछताछ की जिन्होंने पूछताछ में माना कि उन्होंने एक नोवा व स्वीफ्ट डिजाइर जो गिदड़बाहा व नकोदर से छीनी थी। आरोपियों ने गिदड़बाहा से लूटी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी का ड्राइवर बलकरण सिंह जो केवल प्रधान की गाड़ी पर लगा हुआ था को नशा खिलाकर राजपुरा से जिरकपुर के रास्ते में नशे की हालत में रास्ते में फेंक दिया था जो कि अब तक लापता है। इसके अलावा इस गैंग के पकडे़ जाने से जीआरपी लुधियाना में एक साल पहले हुए कत्ल का मुकदमा भी ट्रेस हो गया है। सीआई स्टाफ बठिंडा ने इस अंतराज्य गैंग को गिरफ्तार करके उनके पास से ७५ लाख कीमत की छीनी गई गाडिय़ां बरामद की हैं।
-------------



रुपयों से भरा थैला छीनकर भागता युवक काबू

बठिंडा। स्थानीय बस स्टैंड में एक व्यक्ति के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार होने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने दबोच लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा ३८२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में तेजा सिंह निवासी भगवानगढ़ भुखियां वाली ने बताया कि उसने संगत मंडी के पीएनबी बैंक से ४० हजार रुपये निकलवाये। इस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ था। २० हजार रुपये उसके पास व २० हजार रुपये उसके बेटे के पास थे। बस में सवार होकर जैसे ही वह बठिंडा के बस स्टैंड पहुंचे तो एक युवक उसके हाथ में रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने धर दबोचा, पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की शिनाख्त गागी पुत्र फरेज निवासी हररायपुर के तौर पर हुई।



विशाल मैगा मार्ट के आगे से मोटरसाइकिल चोरी

बठिंडा। स्थानीय हाजीरतन चौंक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नितिन कुमार निवासी नई बस्ती ने बताया कि गत दिवस उसका मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर पीबी०३ एल३०८२ हाजीरतन चौक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के पास खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


केंद्रीय जेल में हवालाती से मोबाइल फोन बरामद


बठिंडा। केंद्रीय जेल में एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर
पुलिस दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस हवालाती आशा सिंह की चैकिंग की गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व चार्जर बरामद हुआ। आरोपी ने जेल के आदेशों की उल्लंघना की है। आरोपी के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


हवालाती ने माथे में गिलास मारकर की आत्महत्या की कोशिश 
बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती ने अपने माथे में कांच का गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ धारा ३०९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह निवासी मानसा कला केंद्रीय जेल में मुकदमा नंबर ११९,०९ अ/ध ३०७,३२४,३२३ के तहत थाना मौड़ में बंद है। गत दिवस आरोपी अपने माथे में गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


घर से सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चोरी


बठिंडा। मौड़ मंडी में स्थित एक घर में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार मौड़ मंडी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि  जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोडक़र अलमारी से दो सोने की चैन व सोने की अंगुठी,  दो तोले कांटे,एक सोने का टोपस, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल सहित एक मोटरसाइकिल चुरा ले गया। चोरी हुए माल की कीमत १,५०००० रुपये है। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तिञ् के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


१६० ग्राम अफीम सहित मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी फरार


बठिंडा। थाना नहियांवाला पुलिस ने १६० ग्राम अफीम पकड़ी है। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा १८,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना नहियांवाला पुलिस ने गांव खायालीवाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल व अफीम से भरा लिफाफा ड्डेंञ्क कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दो बसों की टक्कऱ में आधा दर्जन घायल

सहारा जनसेवा ने घायलों को पहुचांया अस्पताल
बठिंडा। बठिंडा-मानसा रोड़ पर स्थित गांव जस्सीपौवाली के पास एक रोडवेज की  बस को पीछे से एक निजी बस ने टक्कऱ मार दी। हादसे में सरकारी बस में सवार आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गये। जिन्हें सहारा जनसेवा की ओर से सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार मंगलवार को बठिंडा-मानसा रोड़ जा रही एक रोडवेज की बस को पीछे से एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज की बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा के वर्कर मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की पहचान देवानंद, राकेश कुमार, हरदीप कौर, अमरजीत कौर, अकाश, मुकेश कुमार से हुई। संस्था के प्रधान विजय गोयल अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2010

वाहन चोर गिरोह का कहर अभी भी जारी, एक ओर कार चोरी

-छह के करीब गिरोह पकड़ने के बावजूद धंधे में विराम नहीं लगा
-लोगों को चकमा देने में माहिर है गिरोह के सरगना 
बठिंडा। कार चोर गिरोह का कहर आज भी जारी रहा। पिछले तीन साल से लोगों की नाक में दम करने वाले इस गिरोह के कई सदस्यो को पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर चुकी ह लेकिन इसके बावजूद महानगर में कारे व बडे़ वाहन चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में माल रोड़ पर स्थित अस्पताल के आगे खड़ी एक कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। कोतवाली पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर पहले की तरह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुरिंद्र सिंह ने बताया कि वह नागपाल अस्पताल में दवाई लेने के लिये आया था। उसकी मारूति कार डीएल सी-६९२५ जो अस्पताल के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यहां बताना जरूरी है कि पिछले तीन साल में जिले भर में दो सौ के करीब ऐसे वाहनों की चोरी हो चुकी है। सामान्य तौर पर चोर दिन के समय सार्वजनिक स्थानों में अपना शिकार ढूढ़ने के इलावा रात के समय घरों के बाहर खडे़ वाहनों पर अपना हाथ साफ करने का काम करते हैं। इसमें गिरोह के सदस्य कार खड़ी करने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखते है जिससे वह पकड़ में नहीं आते हैं। पुलिस पिछले चार माह में पांच चोर गिरोहों को पकड़ चुकी है, इसमें सभी नौजवान वर्ग से संबंधित लोग थे। जो कारों व कीमती वाहनों को चोरी कर उनके नंबर व कागजात बदल कर दूसरे राज्यों में कम दाम में बेचने का धंधा करते थे। इसमें ज्यादातर लोग ऐसे है जो रातों-रात अमीर होना चाहते हैं और नशे की पूर्ति करना चाहते हैं। एक गिरोह में छह से १५ लोग शामिल होते हैं, जो बठिंडा के इलावा दूसरे राज्यों से संबंधित लोगों का गुट होता है। फिलहाल गिरोह के गुर्गे तो पुलिस पकड़ लेती है लेकिन इनके सरगना अभी भी उनकी गिरफ्त से बाहर है जो एक गिरोह के पकडे़ जाने के तत्काल बाद दूसरा गिरोह तैयार कर लेते हैं। इसमें लोगों पर भी मनोविज्ञानिक ढंग से प्रहार किया जाता है। गिरोह के पकडे़ जाने पर लोग निश्चिंत हो जाते हैं व लापरवाही करने लगते हैं जिसका फायदा गिरोह के सदस्य आसानी से उठाते हैं।       
------------
फिर की असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थान की बेअदबी
-पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केञ्स दायर कर जांच शुरू की  
बठिंडा। अभी हाल में गुरुद्वारा साहिब में रुमाला की अपमान करने की घटना घटी थी कि बुधवार को  जिले के गांव जय सिंह वाला में दो व्यक्तियों ने पथराव करके गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब के शीशे तोड़ दिये। आरोपियों ने ऐसा करके गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया व धार्मिक जगह का अपमान किया। संगत पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धारा २९५ए,४२७ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरजंट सिंह ने बताया कि आरोपियों गुरबाज सिंह व बख्तौर सिंह निवासी जय सिंह वाला ने अपने घर से ईंट-पत्थर मारकर गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब का शीशा तोड़ कर दिया। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देकर गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
----------------------------
नशे के लिए ले जा रही दवाई सहित गिरफ्तार
बठिंडा। सिटी रामपुरा पुलिस की ओर से नशीली दवाइयों सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ धारा २२,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव महराज में आरोपी जगतार सिंह नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी को काबू कर उसके पास से २० शीशियां रैसकफ, ३०० गोलियां मेमोलिट बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नशे की दवाईयां आगे नौजवानों को मोटे दाम में बेचने का धंधा करता था। वह इसके लिए शिक्षा संस्थानों के नौजवानों के इलावा गली मुहल्ले में घूमने वाले लोगों तक उकत्त नशे की सप्लाई करने का धंधा कर रहा था। 
---------
पुलिस ने बरामद की २४ बोरी भुक्की, एक काबू
-दो लोग मौके से फरार होने में रहे सफल, जांच शुरू  
बठिंडा। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव सुरजीतपुरा में विभिन्न स्थानों में बेचने के लिए ले जा रही भुक्की की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। ५० किलोग्राम की लगभग २४ बोरियों में १२ क्विंटल भुक्की व चूरा पोस्त रखा गया था जो आगे तस्करी किया जा रहा है।  पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है जब कि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ १५,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल के गुरदीप सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर गांव सुरजीतपुरा में रेड कर एक ट्रक से २४ बोरियां भुक्की बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपी सुरिंद्ररपाल को काबू कर लिया जब कि उसके दो अन्य साथी रंजीत सिंह व निक्का सिंह फरार बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी उक्त भुक्की राजस्थान से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दयालपुरा पुलिस ने ही गांव की झुगियों के पास रेड के दौरान ४ बोरियां भुक्की सहित एक आरोपी जसवंत सिंह को काबू किया है। उसका साथी काला सिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उक्त गिरोह के साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जिसमें जांच पड़ताल के बाद ही भुक्की तस्करी का नेटवर्क चला रहे गिरोह के बारे में पुख्ता जानकारी हासिल हो सकेगी। 
-------------
धर्मशाला के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडाः मौड़ मंडी की एक धर्मशाला के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेतिंदर सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि उसका मोटरसाइकिल यामा आर-१५ पीबी०३ एफ-००७३ रंग काला स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के नजदीक धर्मशाला के आगे खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
--------------------------
स्वयं को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर दे रहा था दवाईयां
-सेहत विभाग के साथ पुलिस ने धर दबोचा, केस दायर  
बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस ने खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक झोलाछाप डाक्टर को काबू किया है। उक्त झोलाछाप डाक्टर दवाईयों के नाम पर लोगों को नशे की दवाईयां बेचने का धंधा भी कर रहा था। आरोपी लोगों को जोडे़ के दर्द व अन्य गंभीर बीमारियों के सफल इलाज का दावा भी करता था। पुलिस ने आरोपी से भारी तादाद में नशीली दवाइयां भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४२०,१५ आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव सिगो के बस स्टैंड पर आरोपी राजविंदर सिंह निवासी सिरसा खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करता है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी से ३०७० विभिन्न किस्म की नशीली दवाइयां, सिरिंज, एक स्टैथोस्कोप, एक थर्मामीटर, दो पट्टियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सोमवार, 19 जुलाई 2010

मोबाईल फोन की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,२५ मोबाईल फोन बरामद 
बठिंडा। पुलिस ने आज एक मोबाईल फोन की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों से लूटे गए २५ के करीब मोबाईल फोन बरामद किये है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह दूसरे शहरों से आने वाले लोगों से मोबाईल फोन छींनते थे,और कुछ दिन पहले ही इस गिरोह ने एक मोबाईल फोन की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये के मोबाईल फोन चोरी किए थे। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार डीएसपी सिटी जसविंद्र सिंह ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कैनाल पुलिस रविवार को स्थानीय रेलवे रोड़ पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोबाईल फोन लूटने वाले गिरोह के सदस्य रछपाल सिंह,  ज्योती पुत्र राजा सिंह वासी महिमा भगवान, मंगल सिंह पुत्र जगसीर सिंह महिमा सरजा व भगवान सिंह पुत्र भोला सिंह वासी रतनगढ़ स्थानीय पानी वाली टैंकी के समीप खड़े होकर लूट पाट करने की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। १६ जुलाई को कैनाल पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में सीटू पुत्र जोगिंद्र सिंह ने बताया कि गत दिवस की रात को वह अपने पूरे परिवार के साथ किसी कार्य के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान आरोपी सलीम खान पुत्र विजय खान, राजू  पुत्र मालग्राम वासी हाजीरतन ने उसके घर का ताला तोडक़र घर से १६ हजार रुपये के करीब का कीमती सामान चोरी कर लिया था। 

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान

तीन आरोपी पुलिस हिरासत में 
बठिंडा : सिविल लाईन पुलिस ने स्थानीय बीवी वाला रोड़ स्थित एक म्यूजिक साउंड की दुकान से कुछ दिन पहले चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया है और इस घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी जसविंदर सिंह व बूटा सिंह ने बताया कि गत 14-15 जुलाई की रात को बीवी वाला रोड़ स्थित अशोक कुमार की साउंड की दुकान से कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि इस वारदात में दुकान पर काम करने वाले भोला सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी जींदा, संदीप सिंह व काम से हटा दिए गए सुखदीप सिंह का हाथ है। पुलिस ने जब इन तीनों से पुछताछ की तो मामला बिल्कुल साफ हो गया। इन्होंने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को गांव चक्क बख्तू में रहते अपने रिश्तेदार के घर से चोरी किया पूरा सामान बरामद करवाया, जिसकी कीमत करीबन पांच लाख रुपए आंकी जा रही है।  

गुरुवार, 15 जुलाई 2010

गर्मी से एक की मौत

बठिंडा : मालवा के कुछ क्षेत्रों में जहां पानी कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में गर्मी इंसानों को निगल रहा है। इस गर्मी के कहर के कारण स्थानीय गोल डिग्गी के समीप स्थित एक टैक्सी स्टेंड पर एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। सूत्र बताते हैं कि जगजीत सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी रोमाना अचानक उक्त टैक्सी स्टेंड पर चक्कर खाकर गिर गया। जिसे सूचना मिलने पर उक्त संस्था के कार्यकर्ता उठाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार्यवाई के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया, ज्ञात रहे कि मृतक पेशे से पेंटर था। इससे पहले भी शहर में गर्मी के कारण कई मौतें हो चुकी हैं।

आटा चक्की पर सोए व्यक्ति की हत्या
अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, जांच शुरू
बठिंडा : संगत मंडी पुलिस थाने के अधीन पड़ते गांव चक्क रूलदू सिंह वाला में गत रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क पर सो रहे एक व्यक्ति पर हमला बोल उसको मौत के घाट उतार दिया। उधर, संगत पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि मृतक गुरलाल सिंह उर्फ बिल्लू (58) गांव के बीच स्थित अपनी आटा चक्की की रखवाली करने हेतु रोजमर्रा की तरह गली में सोने के लिए गए, लेकिन जब गांव वालों की निगाह चार पाई पर घायल अवस्था में पड़े गुरलाल पर पड़ी तो गांव वासी सकते में आ गया। इस घटना के बारे में संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी सूत्र बताते हैं कि मृतक के सिर पर लगी चोट बताती है कि उस पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से हत्या का मामला लगता है। उधर, संगत मंडी पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार, 14 जुलाई 2010

घर में घुसकर की मारपीट, दो गंभीर घायल

बठिंडा : स्थानीय अमरपुरा बस्ती में गत रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक घर में कुछ व्यक्तियों ने घूसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय संस्था सहारा जन सेवा ने समय रहते स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। सिविल अस्पताल में भर्ती घायल हरदेव सिंह ने बताया कि गत दिवस उसका पुत्र टोनी स्थानीय राशन डिपो पर तेल लेने के लिए गया। डिपो मालकों ने तेल देने से मना कर दिया, जिसके बाद वहां कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया था, मगर आधी रात के करीब डिपो मालक अपने कुछ साथियों के साथ हमारे घर में आ धमका, जिन्होंने हमारे साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इस बाद वो मेरे बेटे टोनी को उठाकर ले गए, और उसके साथ खूब मारपीट गई। किसी ने संस्था को सूचना की, और संस्था के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घायल परिवार के सदस्यों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल लोगों के बयान लेने के बाद शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि हरदेव सिंह व उसके पुत्र टोनी सिंह को काफी चोटें लगी हैं, जबकि अन्य सदस्य को मालूमी चोटें लगी।

मंगलवार, 13 जुलाई 2010

एमपी ड्राइवर के बेटों पर लगाया परेशान करने का आरोप

-एसएसपी ने दिए मामले की जांच करने के आदेश  
बठिंडा। परसराम नगर वासी तरसेम सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने एसएसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि फरीदकोट के सांसद के एक ड्राइवर का बेटा करमजीत सिंह और अवतार सिंह उन्हें बिना कारण परेशान करते हैं। इसमें सांसद का ड्राइवर सोहन सिंह पंजाब पुलिस में कर्मी है। उक्त लोग बिना कारण उन्हें परेशान करने के लिए पुलिस के पास झूठी शिकायते दर्ज करवा देते हैं जिसमें पुलिस भी उन्हें परेशान करती है। तरसेम सिंह का कहना है कि वह मार्किंटिग करता है, इस दौरान उक्त लोग उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हैं जब भी वह उनका विरोध करता है तो उसे झूठे मामले में फंसाकर थाने में अवैध तौर पर बंद करवा देते हैं। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है लेकिन पुलिस उन्हें इंसाफ नहीं दे रही है। पिछले चार साल से उक्त लोग उसे व उसके परिजनों को परेशान कर रहा है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व उन्हें इंसाफ दिलवाने की मांग की है। शिकायत पर एसएसपी सुखचैन सिंह ने थाना कनाल चौकी को जांच के अदेश दिए है।      

दो कार चालकों ने दो बच्चियों को कुचला, एक की मौत

-कार चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार 
बठिंडा। बाबा दीप सिंह नगर में एक कार चालक ने छह साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। जानकारी अनुसार बाबा दीप सिंह नगर में दैनिक मजदूरी करने वाले छोटू लाल अपनी पत्नी उर्मिला और छह साल के बेटे जसवीर सिंह को लेकर राशन कार्ड की फोटो बनाने के लिए जा रहे थे। इसमें बच्चा साइकिल पर सवार था जबकि अभिभावक पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति कार चालक ने बच्चे को टक्करमार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के इकट्ठे होने के बाद कार चालक बच्चे को उसके परिजनों के साथ सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी स्थानीय वर्धमान चौकी को दी गई। इसमें जांच पड़ताल की जा रही है। सामाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। मृतक बच्चे के पिता छोटू लाल ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में समझौता करने के दबाब डाल रही है जबकि आरोपी की पहचान होने के बावजूद उसके खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। 
एक अन्य मामले में बीबी वाला चौक पर एक १२ साल की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दौरान वह सड़क के किनारे बने फटुपाथ पर बैठी थी। घायल लड़की की एक लात टूट गई। उसकी पहचान मोना रानी वासी टीचर कालोनी केञ् तौर पर हुई है। उसके पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहा था। सहारा जन सेवा के कार्यकर्ताओं ने लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार शुरू करवाया।  

नशा तस्करी का भांडाफोड़ होने के भय में कर दी हत्या

 -कंडक्टर को जहरीली चीज खिलाकर नहर में फैका
-दो माह बाद हत्या के केस से उठा पूरा रहस्य, आरोपी फरार 
बठिंडा। दो माह पहले जस्सी बागवाली में मिले शव का रहस्य आखिरकार खुलकर सामने आ गया। इस मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्राइवर ने अपने कंडक्टर की मात्र इसलिए हत्या कर दी कि उसका राज वह पुलिस को बताने जा रहा था। फिलहाल दो माह तक केस की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दायर कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार गुरचरण सिंह वासी भुच्चो कलां ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वह पंजाब से व्यापारियों का सामान लेकर गुजरात व राजस्थान  ले जाता था। इसी दौरान उसने राजस्थान से अफीम व भु्‌की ट्रक में सामान के साथ लादकर लाने का काम शुरू कर दिया। ड्राइवर गुरचरण के साथ देश सिंह वासी तुंगवाली कंडक्टर का काम करता था। पहले तो देश सिंह को उसके धंधे के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन दो माह पहले उसे इसकी भनक लग गई। इसमें उसने गुरचरण सिंह से उक्त धंधा बंद करने को कहा, जब वह नहीं माना तो उसने इसकी जानकारी ट्रक मालिक व पुलिस को देने की चेतावनी दे दी। इसी बात से रंजिश में आए गुरचरण सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए १४ मई को गुरचरण सिंह ने देश सिंह को अपने साथ गुजरात जाने के लिए कहा। रास्ते में १५ मई २०१० को देश सिंह को जहरीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया व उसे जस्सी बागवाली नहर में फैक दिया। एक दिन बाद उसका शव नहर से सहारा जन सेवा ने बरामद किया था। मामले में पुलिस शक के आधार पर केस की जांच में जुट गई लेकिन उसकी हत्या का खुलासा नहीं हो पा रहा था जबकि ड्राइवर गुरचरण सिंह भी पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने कंडक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली चीज खिलाने की पुष्टी के बाद ड्राइवर के खिलाफ पुख्ता सबूत हासिल कर लिए। इस केस में ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पुलिस की एक टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।      

शनिवार, 10 जुलाई 2010

घर में सेंधमारी कर सोने के गहने व नकदी चोरी की

बठिंडाः गत दिवस को कुछ अज्ञात चोरों ने बठिंडा जिले के गांव सिवियां में स्थित एक घर में सेंधमारी कर घर से सोने के गहने व कुछ नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना नहियांवाला पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुखवीर सिंह ने बताया कि 8 व 9 जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर सोने केगहने व नकदी चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जान से मारने की कोशिश, आठ नामजद
बठिंडाः तलवंडी साबो पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर फायरिंग कर उसे धमकाने के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी व्यक्तिञ्यों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी अनुसार तलवंडी साबो पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सेवा सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। वह खेत में पानी लगाने की तैयारी में था। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर उसे धमकियां दी। पुलिस ने सभी आरोपियो पर मामला दर्ज कर लिया है।



सरकारी बंदूक से किए हवाई फायर
बठिंडाः नथाना केगांव गंगा में स्टेट बैंक आफ पटियाला में तैनात वाचमैन कम चपरासी ने बैंक की सरकारी बंदूक से दो हवाई फायर किये, फरार हो गया। पुलिस ने बैंक के एजीएम के बयानों के आधार पर आरोपी केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नथाना पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में स्टेट बैंक आफ पटियाला के सहायक जनरल मैनेजर ने बताया कि जसवंत सिंह वाचमैन कम पीयुन बैंक की नथाना ब्रांच में तैनात है, ने गत दिवस गांव गंगा में बैंक की बंदूक से दो हवाई फायर किये गये, जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 336, 25,54,59ए असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


महिला के गले से उड़ाई चेन 
बठिंडाः शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह ने अपना आंतक जारी रखते हुए विगत दिवस को स्थानीय बिरला मिल कालोनी में एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात युवकों ने अपने घर के आगे झाडू़ लगा रही एक महिला के गले से सोने की चैन झपट कर घटनास्थल से फरार हो गये। कोतवाली पुलिस ने महिला के बयान के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 356,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरसेवक सिंह ने बताया कि भ् जुलाई को सुबह साढ़े छह बजे उसकी पत्नी अपने मकान के गेट के आगे झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आकर रुके, उसकी पत्नी के गले में पहनी सोने की चैन झपट कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गर्मी से एक की मौत, दो बीमार

बठिंडा : बारिश न होने के कारण शहर में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस गर्मी के कारण गत रात्रि एक व्यक्ति की गर्मी लगने से मौत हो गई जबकि एक बच्ची समेत दो बीमार लोगों को सहारा जन सेवा ने अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि उक्त संस्था को सूचना मिली कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक वृद्ध गंभीर हालत में पड़ा हुआ है। सूचित मिलते ही संस्था ने उस वृद्ध को स्थानीय सिविल अस्पताल के संकटकालीन वार्ड में दाखिल करवाया, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। संस्था सूत्रों ने बताया कि एक पांच वर्षीय बच्ची गीता को सूचना मिलने पर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है, और उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त बच्ची गर्मी लगने के कारण बुरी तरह बीमार हो गई थी, लेकिन उसकी मां के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपनी बच्ची का इलाज करवा सके। किसी ने उसकी स्थिति के बारे में संस्था को सूचित किया। जिसके बाद उसको इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके अलावा स्थानीय नहर के समीप एक युवक के बेहोश अवस्था में पड़े होने की सूचना संस्था को मिली। संस्था के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे, और बेहोशी की हालत में पड़े युवक को उठाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में ले आए। अब उसकी स्थिति आगे से बेहतर है, जिसकी शिनाख्त अनिल कुमार पुत्र महादेव निवासी थर्मल कालोनी हुई है।

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

महानगरों में तेजी से फैल रहा है चोर गिरोह का आतंक

-वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर पुलसिया शिकंजा भी नहीं दिला सका राहत
-घरों में सेधमारी कर लूट लिया जाता है नगदी व सोना  
बठिंडा। पिछले दो माह में राज्य भर में वाहन चोर गिरोह के ३६ के करीब लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसमें बठिंडा जिले में ही १६ के करीब गिरोह  सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस बावजूद राज्य में प्रतिदिन एक सौ के करीब विभिन्न स्थानों से चोरी हो रहे हैं। चोरों के निशाने पर सार्वजनिक स्थानों के इलावा लोगों के घर होते हैं। आखिर पुलिस की संतर्कता के बावजूद गिरोह लोगों की नाक में दम कर रहा है। इससे यही साबित होता है कि पुलिस या तो फर्जी गिरोह पकड़ रही है या फिर जो लोग पकडे़ जा रहे हैं वह मात्र गिरोह के गुर्गे है व इनके आका अभी भी पीछे से गिरोह का संचालन कर रहे हैं। वर्तमान में चोरी रूपी रावण के जितने सिर पुलिस काटने का दावा कर रही है उसके मुकाबले उतने ही सिर फिर से निकल आते हैं। कुल मिलाकर राज्य में व्यापारियों के साथ आम लोगों की नाक में चोर गिरोह ने दम कर रखा है। इसमें लोग स्वंय को किसी भी स्थान पर सुरक्षित महूसस नहीं कर रहे हैं। 
पुलिस के आला अधिकारियों व राज्य के गृह विभाग को इस गंभीर मसले पर सोचने की जरूरत है। अगर पुलिस रिकार्ड पर ही गौर करे तो राज्य में  जितने भी अपराधिक मामले दर्ज हुए है उसमें चोरी के सर्वाधिक मामले हैं। कोई भी व्यक्ति अपना वाहन लेकर घर से बाहर निकलता है तो उसकी सबसे बड़ी चिंता उसे सुरक्षित स्थान में खड़ा करने की रहती है। कार, जीप, मोटरसाइकिल से लेकर सामान्य साइकिल मालिक के आंख झपकते ही चोरी हो जाती है। देखने वाला देखता रह जाता है। गिरोह के शातीर सदस्य इतने एक्सपर्ट है कि वह पलक झपकते ही किसी भी गाड़ी का ताला खोलने के साथ उसे स्टार्ट कर भागने में कुछ मिनट से भी कम का समय लगाते हैं। यही नहीं वाहनों को पलक झपकते ही शहर की सीमाओं से बाहर धकेल दिया जाता है व कुछ घंटों में ही गाडि़यों के नंबर व रंग तबदील कर गुप्त स्टोरों में भेज दिया जाता है। इसके बाद इन वाहनों को उसका मालिक भी नहीं पहचान सकता है। इसके बाद इन वाहनों को औने पौने दाम में खरीदने वाले लोगों की तलाश शुरू होती है। जिसमें दिल्ली, फरीदाबाद जैसे महानगरों में इनके खरीदार भी मिल जाते हैं।
पंजाब में पिछले दिनों पुलिस ने पांच स्थानों पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा। इस गिरोह में शामिल ज्यादातर लोग नौजवान वर्ग से संबंधित थे। उक्त लोग अपने शौक पूरे करने के लिए इस तरह के गिरोह बनाते हैं। इसमें गिरोह का एक सरगना बनाया जाता है जो वाहन चोरी का पूरा हिसाब रखने के साथ इन्हे बेचने के लिए बाजार की तलाश करता है। बाजार में मंहगे वाहनों को ५० प्रतिशत से भी कम मूल्य में बेचकर मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लिया जाता है।  गिरोह के सदस्यों के बारे में पुलिस के पास किसी तरह की पुख्ता जानकारी न होने व प्रमुख बाजारों में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के पास इस बाबत किसी तरह का रिकार्ड न होने के कारण उक्त लोग सुगमता से अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हैं। 
यही नहीं अगर वाहन चोरी होने वाले व्यक्ति की तरफ से पुलिस थानों में तत्काल रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी जाए तो पुलिस एक्शन लेने में ही कई घंटे लगा देती है जिससे चोरी का वाहन आसानी से शहर की सीमा से बाहर निकल जाता है। बाजारों में सरेआम घूमने वाले इन गिरोह के सदस्यों का पहरावा किसी जेंटलमैन से कम नहीं होता है चोरी करने वाली जगह पर ग्रुप में घूमते हैं। इसमें एक व्यक्ति वाहन के मालिक पर पूरी नजर रखता है तो दूसरा वाहन का ताला खोलने का काम करता है। इस दौरान थोड़ा से संदेह होने पर उक्त लोग सुगमता से गायब हो जाते हैं। फिलहाल राज्य में वाहन चोर गिरोह के साथ दुकानों व घरों में सेधमारी कर सामान चोरी करने वाले गिरोह ने भी लोगों को बेचैन कर रखा है। सूने घरों की जानकारी हासिल होते ही गिरोह के सदस्य वहां सेधमारी कर लेते हैं। उक्त लोगों के पास इससे पहले घर में रखे सामान न नगदी की भी पूरी जानकारी पहुंच जाती है। 
इस काम में घर के किसी नजदीकी व जानकार के साथ गिरोह के सदस्य दोस्ती करने के साथ पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं व मौका मिलते ही घर में रखी नगदी, गहने व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया जाता है। घरों व दुकानों में चोरी की घटनाओं के पीछे अकेला गिरोह काम नहीं करता है बल्कि कई मामले तो ऐसे भी है जो इंश्योरेंस हासिल करने या फिर घर के किसी सदस्य की तरफ से सहयोगी से पैसे एठने के लिए अंजाम तक पहुंचाए गए है। पुलिस के आला अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि नशे की लत पूरी करने के साथ आलीशान गाडि़यों में घूमने व मंहगे शौक पूरा करने की लालसा नौजवानों को आपराधिक घटनाओं की तरफ खीच रही है।

चोर गिरोह ने साफ किया चार स्थानों से हाथ 

बठिंडा। जिले में चोर गिरोह ने अपना आतंक जारी रखते हुए चार स्थानों में हाथ साफ कर दिया। इसमें  घर के बाहर खड़ी एक महिंदरा गाड़ी के साथ एक मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया। इसी तरह खेत में खड़ी मोटरों में से ताबा चोरी करने का मामला भी सामने आया है, इसमें पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले में भगता गांव में एक दुकान की दीवार तोड़कर ही साढे़ तीन लाख रुपये का सामान व नगदी उड़ा दी गई। इन मामलों में पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
जानकारी अनुसार मान पैट्रोल पंप के पास स्थित घुमियारा वाली गली में प्रमोद कुमार ने अपनी महिंदरा पिकअप गाड़ी रात के समय खड़ी की जिसकी कीमत ढांई लाख रुपये के करीब थी। सुबह जब उन्होंने देखा तो गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो चुकी थी। होटल बाहिया फोर्ट के पास स्थित माता रानी वाली गली के पास अनील कुमार ने अपना मोटरसाइकिल बजाज-१०० खड़ा किया, कुछ समय बाद उक्त वाहन को कोई चोरी करके ले गया। भगता गांव की निर्मला देवी की कोठा गुरुका रोड पर जरनल स्टोर खोल रखा था। इस दुकान की दीवार को रात के समय चोरों ने तोड़ दिया व दुकान के अंदर रखे एक लाख ५७ हजार रुपये के सामान के साथ गुलक में रखे  एक लाख ८० रुपये की नगदी चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह उक्त लोगों को इस चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

लाठियों से पीटकर लूटा

बठिंडा। भगताभाईका गांव में रहने वाले जसविंदर सिंह अपने साथियों के साथ जब दुकान की तरफ जा रहा था तो दाना मंडी गांव गिदड़ के पास १६ के करीब लोगों ने लाठियों से लेस होकर जानलेवा हमला कर दिया। लूट की नियत से किए हमले में जसविंदर सिंह के साथ उसके साथी हरजिंदर सिंह व कमलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त लोगों को घायल कर दो मोबाइल, एक सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। उक्त सामान की कीमत  ३६ हजार ५०० रुपये के करीब है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर नूरदीप, जसविंदर सिंह, सिकंदर सिंह, अमनदीप सिंह, कुञ्लदीप सिंह, जगतार सिंह, हरवंश सिंह, भिंदर सिंह, हैपी, हरजीत सिंह वीरा व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोटरों से ताबा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार 

बठिंडा। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत में लगी मोटरों से ताबा चोरी कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों के पास से २४ किलो ताबा मौके से बरामद किया गया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोठा गुरु वासी  हरप्रीत सिंह व बल्लू सिंह गांव में किसानों की मोटर में लगे ताबा चोरी करने का धंधा कर रहे हैं। इसमें अब तक उक्त लोग सौ के करीब किसानों को निशाना बना चुके थे। पुलिस के एसआई अजैब सिंह ने सूचना के आधार पर  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घर में रखे २४ किलोग्राम ताबा बरामद किया है।  

बुधवार, 7 जुलाई 2010

पुलिस कांस्टेबल को लगी दो गोलियां, मामला संदिग्ध

कांस्टेबल की हालत गंभीर, जांच जारी
बठिंडा। दाना मंडी के पास स्थित पुरानी कोतवाली वाली जगह पर बने माल खाने में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस मुलाजिम गंभीर हालत में मिला है। उसके शरीर में दो गोलियां लगी हुई है जिससे उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरंभिक जांच में जहां मामला आत्महत्या की कोशिश का जान पड़ता है वही पुलिस उस पर किसी तरह के हमले की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है। घायल पुलिस कमर्चारी कोर्ट परिसर में संमन लेकर जाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर सकते में है और इस बाबत किसी तरह का खुलासा करने से कतरा रही है। अभी तक पुलिस तय नहीं कर पाई कि उक्त  मामला इरादन हत्या का है या आत्महत्या की कोशिश का है। फिलहाल घायल कांस्टेबल अजायब सिंह की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उधर, सिविल अस्पताल में अजायब सिंह को शुरुआती दौर में संभालने वाले डॉक्टरों का कहना है कि व्यकत्ति की हालत काफी गंभीर है जिससे उसका बचना मुश्किल है, क्योंकि एक गोली उसके सिर पर लगी है। 
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह लगभग सात सात बजे के करीब आसपास के लोगों ने सूचना दी कि मालखाने में कांस्टेबल अजायब सिंह निवासी लाल सिंह बस्ती खून से लथपथ पड़ा है। उसके सिर व पेट के पास दो गोलियां लगी है। सहारा जन सेवा केञ् कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से पडे़ कांस्टेबल को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पर एक घंटे तक प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसको आदेश अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
इस मामले पुलिस का कहना है कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है और अजायब सिंह की स्थिति सुधरने का इंतजार कर रहे है। उसकी तरफ से किसी तरह का बयान देने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सूत्रों की माने तो मामला हत्या करने की साजिश का भी हो सकता है, क्योंकि उसके  एक गोली पेट के  समीप लगी है, और दूसरी गोली उसके  सिर में लगी है। सूत्र बताते हैं कि व्यक्ति  खुद को दो बार गोली नहीं मार सकता जबकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। दफ्तर में तैनात अन्य कर्मचारियों का कहना है कि अजायब सिंह सुबह अपनी ड्यूटी पर रोजमर्रा की तरह आया था, लेकिन उसके  बाद क्या हुआ इस बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं। 

मंगलवार, 6 जुलाई 2010

भैसों के साथ वाहन चोरी का भी करने लगे थे धंधा

-पुलिस ने आठ लोगों के साथ वाहन पकडे़, तीन मौके से फरार 
बठिंडा। पिछले कुछ साल से दूध की कीमतों में हो रही बेहताश बढ़ोतरी ने भैसों के दाम में भी उछाल ला दिया। मात्र दस हजार रुपये में मिलने वाले भैस का मूल्य २५ हजार क्या पहुंचा, चोरों ने घरों में सेध मारने की बजाय भैसों को चोरी करना शुरू कर दिया। इसमें भी तसल्ली नहीं हुई तो उक्त लोगों ने वाहनों को चोरी कर बेचने का धंधा भी शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार उक्त लोग पंजाब सहित आसपास के क्षेत्र से कई वाहन चोरी कर आगे बेच चुके हैं।  चोरों ने जिले में एक नहीं बल्कि दर्जनों भैसे व वाहन चोरी कर आगे बेचकर मोटी कमाई की लेकिन हो रही भैसे व वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। इसके चलते अब तक सो रही पुलिस ने गिरोह की तलाश शुरू कर दी व गत दिवस इस गिरोह के कई  सदस्यों को धर दबोचा। इन लोगों के पास कई वाहन व हथियार भी बरामद किए गए है। गिरोह का पर्दाफाश करने में नथाना पुलिस ने सफलता हासिल की। नथाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है,जबकि तीन सदस्य मौके पर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने गिरोह के ११ सदस्यों पर मामला दर्ज कर फरार तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उक्त गिरोह किसी घर में डाका मारने की योजना तैयार कर रहा था। इस गिरोह के सदस्य बठिंडा के अलावा जिले के समीप क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने उक्त गिरोह से चार मोटरसाईकिल, एक कार व दो १२ बोर देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद किए है। जानकारी अनुसार नथाना थाना के एसआई हरजीत सिंह ने बताया कि महानगर में पिछले लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी होने की घटनाएं घटित हो रही थी। इन घटनाएं घटित होने से जिला पुलिस काफी समय से इस वाहन चोर गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी। जिला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दायर कर कार्रवाई शुरु की हुई थी। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में खुलासा हुआ कि कुछ  लोगों ने एक गिरोह बना रखा है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे  हैं। एसआई हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रेमश सिंह पुत्र बहादुर सिंह, हरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र बचितर सिंह, सुखेदव सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह, बलविंद्र सिंह पुत्र सीता सिंह, तेजू सिंह पुत्र  जंगीर सिंह, जसवंत सिंह पुत्र  ताना सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्र नछतर सिंह, कुलविंद्र सिंह पुत्र रेमश सिंह व सलीम खां पुत्र नवाब खां ने मिलकर एक गिरोह का गठन कर रखा था, जोकि पिछले लंबे समय से महानगर में  वाहन चोरी घटनाओ को अंजाम दे रहा है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच पड़ताल में  यह भी पता चला है कि उक्त गिरोह सबसे पहले जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से भैसे चोरी करता था और उन्हें आगे बेच देता था, अब तक उक्त गिरोह सैकड़ो भैसें चोरी कर चुके हैं। उन्होने बताया कि भैसे चोरी करते हुए इस गिरोह के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्हें ने शहर से वाहन चोरी करना शुरु कर दिये। उन्होने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त गिरोह विगत दिवस हथियारों से लेंस होकर किसी घर में डाका मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के आठ सदस्यों को मौके पर काबू कर लिया, जबकि तीन सदस्य मौके पर फरार होने में सफल रहे। गिरोह सदस्यों से पूछताछ करने पर  एक कार, चार मोटरसाईकिल व दो देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद किए है। नथाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सभी सदस्यों पर आईपीसी की धारा ३९९,४०२,४११ केञ् तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बुधवार, 30 जून 2010

मौज मस्ती के शौक ने बना दिया लूटपाट गिरोह का सरगना

-इंजीनियरिंग के दो छात्रों सहित पांच सदस्य पुलिस की हिरासत में 
- पुलिस ने बरामद किया तीन लाख रुपए का सामान 
बठिंडा। बचपने में एक कपडे़ की दुकान में खरीदे सामान की कीमत अदा करने के लिए की गई चोरी ने दो नौजवानों को लूटपाट गिरोह का सरगना बना दिया। इसके बाद उक्त नौजवान इस कदर बेखौफ हो गए कि उन्होंने सड़क पर जाने वाले लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया। वर्तमान में इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे दोनों छात्रों को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि उक्त लोग महानगर में हुई दर्जनों बड़ी लूटपाट की घटनाओं में शामिल है। महानगर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का कैञ्नाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो युवक बठिंडा के एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र है। पुलिस ने उक्त गिरोह के सदस्यों से तीन लाख के करीब सामान बरामद किया है। एसएसपी डा. सुखचैन सिंह ने बताया कि महानगर में पिछले लंबे समय से सड़क में जाती महिलाओं के गहने व मोबाइल छीनने की घटनाएं घटित हो रही थी। इसमें पुलिस पुलिस ने छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि कुछ नौजवानों ने एक गिरोह बना रखा है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज के दो छात्र कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने एक गिरोह बना रखा है जो आगे चार अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह की लूटपाट अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए करते हैं। उक्त लोग नशा करने के साथ मंहगे कपडे़ पहनने व बडे़ शहरों में घूमने के शौकिन है। इसी शोक के लिए वह आए दिन लूटपाट कर रहे हैं। गिरोह में कुलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह  वासी आर्दश नगर, लखवीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी गिलपत्ती, मिथेलेश कुमार पुत्र कांशी राम वासी सुखपीर रोड, संदीप कुमार पुत्र विजय कुञ्मार वासी हंसनगर, गौरवदीप सिंह पुत्र प्रवीण कुमार के साथ मिलकर एक गिरोह का गठन कर रखा था। गिरोह के सरगना कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने बताया कि बचपन में पहले बार उन्होंने एक दुकान से कपडे़ खरीदे व इन कपड़ों के लिए उनके पास पैसे कम हो गए। इसके लिए उन्होंने सड़क पर जा रही एक महिला का पर्स छीना व फरार हो गए। इसके बाद उनके हौसले बुलंद हो गए व उन्होंने आए दिन इस तरह की लूटपाट करनी शुरू कर दी। इसकी भनक उनके अभिभावकों को भी नहीं लग सकी। इसकेञ् बाद उन्होंने बकायदा अपने साथ चार अन्य लोगों को जोड़ लिया व लूटपाट केञ् सामान को आपस में बांट मौज मस्ती करते थे। यह गिरोह बठिंडा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त गिरोह विगत दिवस हथियारों से लेंस होकर बहिमण दीवाना रोड़ पर किसी घर में डाका मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों से पूछताछ करने पर 114 ग्राम 330 मिलीग्राम सोना, 18 मोबाईल फोन व 18 हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त गिरोह से बरामद किए गए लूटपाट के सामान की कुल कीमत तीन लाख के करीब हैं। कैनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सभी सदस्यों पर आईपीसी की धारा 399,402 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE