शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
रविवार, 24 जनवरी 2021
न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बना इंटरनेट मीडिया में अपलोड करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं : हाई कोर्ट
चंडीगढ़। जिला अदालत बुढलाडा (मानसा) के एक कर्मचारी हरमीत सिंह की ओर से जजों और न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने के एक मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसी गतिविधि को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं माना जा सकता है। हाई कोर्ट ने कर्मचारी के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। जिस पर कर्मचारी ने कहा कि वह इसके लिए दोषी नहीं है और ट्रायल के लिए तैयार है।
जस्टिस जसवंत सिंह एवं जस्टिस संत प्रकाश की खंडपीठ ने कहा कि आरोपित को अपना बचाव करने और अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही आरोप लगाने वालों को भी आरोप साबित करने का अवसर दिया जाएगा। लिहाजा हाई कोर्ट ने इस केस की फाइल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) को भेजते हुए एविडेंस रिकॉर्ड करने के आदेश दिए हैं। वहीं, आरोपित कर्मचारी हरमीत सिंह पर आरोप लगाने वाले पक्ष को चार मार्च को रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के समक्ष पेश होने के आदेश देते हुए मामले की सुनवाई छह जुलाई तक स्थगित कर दी है।
बता दें कि जजों और न्यायपालिका के खिलाफ वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने वाले हरमीत सिंह के खिलाफ मानसा की एक कोर्ट की ओर से हाई कोर्ट को पत्र लिखा गया था जिसके बाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर केस शुरू किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट को सहयोग देने के लिए नियुक्त कोर्ट मित्र ने भी कहा है कि प्रथम दृष्टया आरोपित कर्मचारी ने इस तरह के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर सीधे तौर पर न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को आहत करने का प्रयास किया है।
उधर, आरोपित कर्मचारी की ओर से एडवोकेट आरएस बैंस ने कहा कि यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड किए जाने को पब्लिक पब्लिकेशन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि इसकी पहुंच कुछ लोगों तक ही है। वैसे भी कर्मचारी के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर उसकी चार इंक्रीमेंट रोकी जा चुकी हैं। इंक्रीमेंट रोके जाने के खिलाफ कर्मचारी की अपील अब भी एडमिनिस्ट्रेटिव जज के समक्ष लंबित है।
मंगलवार, 7 सितंबर 2010
शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज
चोरों ने एक जगह से कार उड़ाई तो दूसरी जगह से सामान, मामला दर्ज : बठिंडा। थर्मल पुलिस को गोबिंद राम वासी मानसा ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि 30 अगस्त को वह जीत पैलेस में विवाह समारोह पर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी कार नंबर पीबी 31 ऐ-0056 को कोई अज्ञात व्यक्तिञ् बाहर से चोरी कर ले गया। नहिया वाला पुलिस को नवतेज सिंह वासी गोनियाना मंडी ने दी दरखास्त में बताया कि हरियाली किसान बाजार माल रोड गोनियाना मंडी में बतौर स्टोर मैनेजर का कार्य करता है 5 सितंबर को सुबह 9 बजे जब शिकायतकर्ता ने स्टोर खोलकर देखा तो स्टोर का पुरा सामान बिखरा पड़ा था। स्टोर केगल्ले से 4 हजार 90 रूपए भी चोरी थे।
पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट ,केस दर्ज : बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने दर्ज कराई शिकायत तें बताया कि पांच सिंतबर को करीब शाम 6 बजे आरोपी तरसेम सिंह वासी तियोणा पुजारिया के साथ कुञ्छ समय पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसी रंजिश केतहत उक्तञ् आरोपी ने शिकायतकर्ता को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूञ्प से घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
मोबाईल पर अश्लील गीत चलाने से रोका तो की मारपीट, मामला दर्ज : बठिंडा।सदर पुलिस को मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव रामपुरा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ आरोपी व्यक्ति सतपाल सिंह, जीत सिंह, काका सिंह, जोथनजीत सिंह वासी रामपुरा प्रतिदिन उनके घर के बाहर अपने मोबाईल पर उंची उंची आवाज में अश्लील गीतों को चलाकर उन्हें परेशान करते है। इसी बात को लेकर जब शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रौका तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर सदर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार, 28 अगस्त 2010
सिगरट न देने पर की मारपीट ,दो नामजद
मंगलवार, 27 जुलाई 2010
नशा खिलाकर गाडिय़ां लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
रुपयों से भरा थैला छीनकर भागता युवक काबू
विशाल मैगा मार्ट के आगे से मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडा। स्थानीय हाजीरतन चौंक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नितिन कुमार निवासी नई बस्ती ने बताया कि गत दिवस उसका मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर पीबी०३ एल३०८२ हाजीरतन चौक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के पास खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
केंद्रीय जेल में हवालाती से मोबाइल फोन बरामद
बठिंडा। केंद्रीय जेल में एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर
पुलिस दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस हवालाती आशा सिंह की चैकिंग की गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व चार्जर बरामद हुआ। आरोपी ने जेल के आदेशों की उल्लंघना की है। आरोपी के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हवालाती ने माथे में गिलास मारकर की आत्महत्या की कोशिश
बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती ने अपने माथे में कांच का गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ धारा ३०९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह निवासी मानसा कला केंद्रीय जेल में मुकदमा नंबर ११९,०९ अ/ध ३०७,३२४,३२३ के तहत थाना मौड़ में बंद है। गत दिवस आरोपी अपने माथे में गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर से सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडा। मौड़ मंडी में स्थित एक घर में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार मौड़ मंडी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोडक़र अलमारी से दो सोने की चैन व सोने की अंगुठी, दो तोले कांटे,एक सोने का टोपस, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल सहित एक मोटरसाइकिल चुरा ले गया। चोरी हुए माल की कीमत १,५०००० रुपये है। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तिञ् के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
१६० ग्राम अफीम सहित मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी फरार
बठिंडा। थाना नहियांवाला पुलिस ने १६० ग्राम अफीम पकड़ी है। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा १८,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना नहियांवाला पुलिस ने गांव खायालीवाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल व अफीम से भरा लिफाफा ड्डेंञ्क कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दो बसों की टक्कऱ में आधा दर्जन घायल
शुक्रवार, 23 जुलाई 2010
वाहन चोर गिरोह का कहर अभी भी जारी, एक ओर कार चोरी
सोमवार, 19 जुलाई 2010
मोबाईल फोन की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
गुरुवार, 15 जुलाई 2010
गर्मी से एक की मौत
बुधवार, 14 जुलाई 2010
घर में घुसकर की मारपीट, दो गंभीर घायल
मंगलवार, 13 जुलाई 2010
एमपी ड्राइवर के बेटों पर लगाया परेशान करने का आरोप
दो कार चालकों ने दो बच्चियों को कुचला, एक की मौत
नशा तस्करी का भांडाफोड़ होने के भय में कर दी हत्या
शनिवार, 10 जुलाई 2010
घर में सेंधमारी कर सोने के गहने व नकदी चोरी की
जान से मारने की कोशिश, आठ नामजद
बठिंडाः तलवंडी साबो पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता पर फायरिंग कर उसे धमकाने के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी व्यक्तिञ्यों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जानकारी अनुसार तलवंडी साबो पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सेवा सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। वह खेत में पानी लगाने की तैयारी में था। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर उसे धमकियां दी। पुलिस ने सभी आरोपियो पर मामला दर्ज कर लिया है।
सरकारी बंदूक से किए हवाई फायर
बठिंडाः नथाना केगांव गंगा में स्टेट बैंक आफ पटियाला में तैनात वाचमैन कम चपरासी ने बैंक की सरकारी बंदूक से दो हवाई फायर किये, फरार हो गया। पुलिस ने बैंक के एजीएम के बयानों के आधार पर आरोपी केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नथाना पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में स्टेट बैंक आफ पटियाला के सहायक जनरल मैनेजर ने बताया कि जसवंत सिंह वाचमैन कम पीयुन बैंक की नथाना ब्रांच में तैनात है, ने गत दिवस गांव गंगा में बैंक की बंदूक से दो हवाई फायर किये गये, जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 336, 25,54,59ए असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महिला के गले से उड़ाई चेन
बठिंडाः शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह ने अपना आंतक जारी रखते हुए विगत दिवस को स्थानीय बिरला मिल कालोनी में एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात युवकों ने अपने घर के आगे झाडू़ लगा रही एक महिला के गले से सोने की चैन झपट कर घटनास्थल से फरार हो गये। कोतवाली पुलिस ने महिला के बयान के आधार अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 356,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरसेवक सिंह ने बताया कि भ् जुलाई को सुबह साढ़े छह बजे उसकी पत्नी अपने मकान के गेट के आगे झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आकर रुके, उसकी पत्नी के गले में पहनी सोने की चैन झपट कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गर्मी से एक की मौत, दो बीमार
शुक्रवार, 9 जुलाई 2010
महानगरों में तेजी से फैल रहा है चोर गिरोह का आतंक
बुधवार, 7 जुलाई 2010
पुलिस कांस्टेबल को लगी दो गोलियां, मामला संदिग्ध
मंगलवार, 6 जुलाई 2010
भैसों के साथ वाहन चोरी का भी करने लगे थे धंधा
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- @Punjabkasachepaper* #Bathinda News* *punjab News*
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर ली सबसे बड़ी आर्म्स डील - कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से अलग-थल...10 घंटे पहले
-
-
उत्तरांचल की महान लोक कला - पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं द्वारा विविध अवसरों पर नित्य प्रति के साज-सामान से विभन्न अलंकरणों को गैरिक पष्टभूमि पर इस प्रकार से उकेरा जाता है कि अच्छा भला...15 वर्ष पहले
-
देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-








