-कार चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार
बठिंडा। बाबा दीप सिंह नगर में एक कार चालक ने छह साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। जानकारी अनुसार बाबा दीप सिंह नगर में दैनिक मजदूरी करने वाले छोटू लाल अपनी पत्नी उर्मिला और छह साल के बेटे जसवीर सिंह को लेकर राशन कार्ड की फोटो बनाने के लिए जा रहे थे। इसमें बच्चा साइकिल पर सवार था जबकि अभिभावक पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति कार चालक ने बच्चे को टक्करमार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के इकट्ठे होने के बाद कार चालक बच्चे को उसके परिजनों के साथ सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी स्थानीय वर्धमान चौकी को दी गई। इसमें जांच पड़ताल की जा रही है। सामाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। मृतक बच्चे के पिता छोटू लाल ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में समझौता करने के दबाब डाल रही है जबकि आरोपी की पहचान होने के बावजूद उसके खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एक अन्य मामले में बीबी वाला चौक पर एक १२ साल की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दौरान वह सड़क के किनारे बने फटुपाथ पर बैठी थी। घायल लड़की की एक लात टूट गई। उसकी पहचान मोना रानी वासी टीचर कालोनी केञ् तौर पर हुई है। उसके पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहा था। सहारा जन सेवा के कार्यकर्ताओं ने लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार शुरू करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें