पटियाला। Ayodhya Ram Mandir Donation: अयाेध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पंजाब के रामभक्त दिल खाेलकर दान दे रहे हैं। अब तक राज्य में करीब 33 करोड़ रुपये एकत्रित किए जा चुके है, जिसमें पटियाला जिले में ही 1.65 करोड़ रुपये इकट्ठा हो चुके हैं।
आरएसएस के जिला प्रमुख डा. राजिंदर कुमार ने कहा कि पंजाब में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अब धन संग्रह करने का अभियान सात मार्च तक चलाया जाएगा। समिति सदस्य प्रत्येक गांव तक नहीं पहुंच पाए हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से राशि एकत्रित नहीं हुई है।
पटियाला के 370 गांवों में पहुंचे स्वयंसेवक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नजर से जिले में चार नगर जिनमें पटियाला, राजपुरा, समाना, नाभा के अलावा सात खंड बहादुरगढ़, नलास, घनौर, सनौर, भूबनरहेड़ी, ककराला, भादसों का इलाका शामिल है। उनके अधीन 916 गांव हैं और अब तक निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्य 370 गांवों में पहुंच कर पाए हैं। साफ है कि 446 गांव अभी बाकी है जहां पर निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्यों ने जाना है। इसी तरह की पोजीशन पंजाब के अन्य जिलों की समितियों की है। इसके मद्देनजर अब पंजाब में अभियान की तारीख 27 फरवरी से बढ़ाकर सात मार्च कर दी गई है।
रेलवे से रिटायर सुरिंदर भारद्वाज ने दिए 21 हजार रुपये
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिले में काम कर रही निधि संग्रह समर्पण समिति के सदस्य रेलवे से सेवानिवृत सुरिंदर कुमार भारद्वाज (डीएमडब्लयु) के पास गए तो उन्होंने 21 हजार रुपये की राशि का सहयोग समर्पण किया। इस टोली में डा. राजिंदर कुमार, एसके देव, गिरीश चंद शर्मा, सुशील कुमार, राकेश शर्मा मौजूद रहे। इसी कड़ी में दूसरी टोली सदस्य गाे सेवा प्रमुख चंद्रकांत, जवाहर भूषण के परिवार के पास अयोध्या में बनने वाले श्री भव्य राम मंदिर के लिए सहयोग लेने गई तो उनके परिवार ने 5100 रुपये की राशि समिति को सौंपी। उस वक्त राशि लेने के वालों में अमन शर्मा, गगन शर्मा, जसवीर सिंह, राजिंदर राज पुरोहित, पूर्ण ढींगरा, आशुतोष गौतम, लोकेश व राधेश्याम तिवारी आदि मौजूद थे।