Saturday, February 20, 2021

जिंदगी से हारी 10वीं की छात्रा:लुधियाना में सरहिंद नहर में लगा दी छलांग; सुसाइड नोट में लिखा- मैं जीना नहीं चाहती थी, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना


लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना जिले के श्री माछीवाड़ा साहिब कस्बे में बेट क्षेत्र के एक गांव की 10वीं कक्षा की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। वह जिंदगी से इतनी हार चुकी थी कि उसने जान देना ही मुनासिब समझा। शुक्रवार देर शाम को वह सरहिंद नहर में कूद गई। पुलिस शनिवार सुबह तक भी उसका शव तलाशने में जुटी है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस बीच लोगों ने गुढ़ी पुल पर एक स्कूटी पड़ी देखी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो एक टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान स्कूटी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। स्कूटी उसी लड़की की थी, जिसके लापता होने की शिकायत दर्ज थी।

पुलिस ने मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस लड़की का शव तलाशने में जुट गई। छात्रा माछीवाड़ा के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह सुबह स्कूल गई थी। उसके बाद शाम को ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटी। जबकि हर रोज शाम पांच बजे वह घर पहुंच जाती थी।

रात को परिजनों ने माछीवाड़ा थाने की पुलिस को सूचित कर दिया। सरहिंद नहर पर बने गढ़ी पुल के आसपास दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला है कि लड़की को यहां देखा था, लेकिन नहर में छलांग लगाते हुए उसे किसी ने नहीं देखा है। सुसाइड नोट में लिखी बातों के आधार पर अब परिवार के सदस्यों के पूछताछ की जा रही है।


सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहती थी। हो सके तो माफ कर दो, लेकिन मुझे कभी किसी ने नहीं समझा। अगर किसी को यह सुसाइड नोट वाली कॉपी मिलती है तो इस मोबाइल नंबर पर कॉल करके बता दो कि मैं मर गई हूं, नहर में छलांग मारकर। गुड बाय। बेटी के नहर में कूदने की बात सुनकर परिवार सदमे में है।


पंजाब में राज्य चुनाव आयोग पर उठे सवाल, 2305 वार्डों पर किया था चुनाव कराने का एलान, परिणाम 2215 का ही घोषित


चंडीगढ़।
राजनीतिक दलों की तरफ से निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठाना तो लाजिमी है। पंजाब में हुए नगर निकाय चुनाव में विपक्षी दलों ने यह चिंता जाहिर भी की। अब नगर निकाय के चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई। वार्डों की संख्या को लेकर राज्य चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल उठ रहा है। आयोग ने 2305 वार्डों पर चुनाव कराने का एलान किया था लेकिन परिणाम आया तो 90 के करीब वार्ड गायब हो गए। 2215 सीटों पर ही चुनाव परिणाम आया है। परिणाम आने के बाद पता चला कि यह वार्ड तो थे ही नहीं। आयोग बूथों को भी वार्ड मान बैठा, जिस कारण यह गड़बड़ी हुई।

यह पहली बार नहीं है। राज्य चुनाव आयोग ने 2019 में पंचायत चुनाव भी सीटों को लेकर इस तरह की गड़बड़ी की थी। 17 फरवरी को नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों का मिलान ही नहीं हो पा रहा है। राज्य चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों के आंकड़ों में 90 सीटों का अंतर आ रहा है। हालांकि चुनाव के शुरुआत से ही आयोग की गतिविधियों पर सवाल उठ रहे थे। राजनीतिक पार्टियों ने तो राज्यपाल तक आयोग की शिकायत की। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अर्धसैनिक बल को लगाने की भी जमकर मांग की, लेकिन आयोग ने कभी इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

इस बार सबसे बड़ी गड़बड़ी वार्डों की संख्या को लेकर सामने आई। वार्डों की संख्या को लेकर आयोग द्वारा वार्डों में चुनाव करवाने के आंकड़े, चुनाव परिणाम और राजनीतिक पार्टियों के आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर है। आयोग ने शुरुआत में कहा कि 2305 सीटों पर चुनाव होने हैंं। बुधवार को 2141 सीटों का आंकड़ा जारी किया गया, क्योंकि मोहाली नगर निगम की 50 सीटों पर मतगणना वीरवार को हुई। इन आंकड़ों को जोड़ भी दिया जाए तो 2191 सीटें ही बनती है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह 2215 सीटें बनती है। यानी पंजाब में 2215 सीटों पर चुनाव हुए।

आयोग ने दी सफाई

राज्य चुनाव आयोग की सचिव इंदू मल्होत्रा ने कहा कि फाजिल्का में बूथों को वार्ड में शामिल करने की वजह से आंकड़ों में अंतर आया। यह एक क्लेरिकल गलती थी। चुनाव सभी वार्डों में ही हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बूथ को वार्ड में शामिल करने की वजह से आंकड़े गड़बड़ा गए।

अमृतसर में ​​​​​विधायक सुनील दत्ती सहित पारिवार के बीस सदस्य कोरोना पाजिटिव


अमृतसर।
शनिवार को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील दत्ती का पूरा परिवार, उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुल 20 लोग हैैं। संक्रमितों में सुनील दत्ती की पत्नी राधिका दत्ती, भाई दीपक दत्ती, बेटा यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान आदित्य दत्ती, बेटी शफाक दत्ता, दामाद रत्ताक्ष सिक्का व सुनील दत्ती की भाभी खादी बोर्ड की चेयरमैन ममता दत्ता भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि के साथ उसके परिवार के इतने सदस्य पाजिटिव रिपोर्ट हुए हों। सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, सुनील दत्ती की बेटी शफाक दत्ता का विवाह अमृतसर से पार्षद अनुज सिक्का के भतीजे रत्ताक्ष सिक्का के साथ तय हुआ था।

12 जनवरी को अमृतसर के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी थी। इस समारोह में शहर की सभी प्रमुख राजनेता, शख्सियतों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद 15 और 16 फरवरी को दिल्ली में विवाह की रस्में पूरी की गईं। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दत्ती व सिक्का परिवार अमृतसर लौट आया। इसी बीच शुक्रवार को दत्ती की एक महिला पारिवारिक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद दत्ती व सिक्का परिवार के कुल 35 सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमें 20 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

जो भी संपर्क में आए, वह लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं

विधायक सुनील दत्ती ने लोगों से अपील की है कि पिछले दस दिन में उनके संपर्क में जो भी आया, वह सावधानी बरते। यदि संदिग्ध बुखार या खांसी जुकाम की शिकायत है तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाए। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि दत्ती परिवार बिल्कुल ठीक है। दत्ती सहित सभी होम आइसोलेट हैं। इन्हें फतेह किट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनके संपर्क में आए लोगों तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर रहा है।

701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वारियर्स को लगा टीका

शनिवार को जिले के 14 स्वास्थ्य केंद्रों में 701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वारियर्स को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 77 हेल्थ वर्कर शामिल हैं, जबकि 624 फ्रंटलाइन वारियर्स।

NITI Aayog Governing Council Meeting: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- किसानों की सुने सरकार, रखी ये प्रमुख मांगें

 


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच पैदा हुई स्थिति पर नीति आयोग की बैठक में चर्चा की। कैप्टन ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह जल्द से जल्द किसानों को सुनें और आंदोलन को खत्म करवाएं। 

पंजाब के सीएम ने कहा कि नीति आयोग की वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कृषि राज्यों का विषय है। इस संबंधी कोई भी कानून बनाने का अधिकार संविधान में दर्ज सहकारी संघवाद की सच्ची भावना के अनुसार राज्यों पर छोड़ देना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब विधानसभा में अक्टूबर 2020 में केंद्रीय कानूनों में किए गए संशोधन पास किए जाने की तरफ ध्यान दिलाया। 

उन्होंने कहा कि यह कानून कृषि क्षेत्र में लागू किया जाना है। जिसका संबंध कामगारों के 60 प्रतिशत हिस्से के साथ हो उसको सभी संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत बातचीत की प्रक्रिया के द्वारा ही पूरा किया जाना चाहिए। पंजाब इसमें एक बेहद अहम संबंधित पक्ष है और देश की खाद्य सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।

ये मांगें भी रखी

  • धान की पराली का प्रबंधन मुआवज़ा के तौर पर खरीद किए गए धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस दिया जाए। इसका इस्तेमाल नए उपकरणों की खरीद या किराये पर लेने, इनके इस्तेमाल के लिए कौशल सीखने और चालू करने और रखरखाव की कीमत या लागत घटाने में किया जा सकता है।
  • वायबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) के तौर पर राज्य को बायो मास बिजली प्रोजेक्टों के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर प्रति मेगावाट 5 करोड़ रुपये और बायो मास सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्टों के लिए प्रति मेगावाट 3.5 करोड़ रुपये दिए जाएं। 
  • पंजाब के एक अहम प्रोजेेक्ट-‘पानी बचाओ पैसा कमाओ’ को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट समझा जाए जिसके लिए 433 करोड़ रुपये की व्यवहार्यता रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय जल आयोग को भेजी जा चुकी है।
  • वैकल्पिक फसलों जैसे कि मक्का के लिए कम कीमत समर्थन (डैफीशैंसी प्राइस सपोर्ट) का ऐलान किया जाए,  जिससे किसानों को अधिक पानी की लागत वाली धान की फसलों के चक्र में से निकलने में मदद मिल सके।


चंडीगढ़ में महापंचायत में बोले किसान नेता, दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस के सामने नहीं होंगे पेश

 


चंडीगढ़। दिल्ली में लाल किले की घटना के बाद जिन किसानों को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा गया है। किसान नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि वह पुलिस के सामने पेश नहीं होंगे। आज पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हुई किसान महापंचायत में किसान नेताओं के तेवर काफी तीखे नजर आए।

किसान नेता रूल्दू सिंह मानसा जिनके खिलाफ नोटिस जारी हुआ है के पक्ष में आते हुए भाकियू उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने स्टेज से ही चंडीगढ़ पुलिस से कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने भी सभी किसानों से कहा कि अगर उनके गांव में पुलिस किसी किसान नेता को गिरफ्तार करने आए तो उसे पकड़कर बैैठा लें। उसके साथ मारपीट न करें। उन्हें पूरा सम्मान दें, लेकिन तभी छोड़ें जब जिला प्रशासन यह आश्वासन दे कि वे फिर गांव में नहीं आएंगे।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ही नहीं, अन्य किसान नेताओं ने भी इस पर ही जोर दिया कि पुलिस की ओर से दिए जा रहे नोटिसों को गंभीरता से न लें। जिन पर भी केस दर्ज हुए हैं उनके केस संयुक्त किसान मोर्चा लड़ेगा। किसान पंचायत के मुख्य वक्ताओं में रूल्दू सिंह मानसा ने तो भावुक होते हुए कहा कि वह किसी के सामने पेश नहीं होंगे, जिसे गिरफ्तार करना है कर ले।

उन्होंने कहा कि वह पिछले 40 साल से किसान संघर्ष में भाग ले रहे हैं, लेकिन पुलिस या केस के डर से कभी छिपकर नहीं बैठे। गुरनाम सिंह चढ़ूनी सभी किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने तक संघर्ष को जारी रखने का आह्वान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने काे कहा।

उन्होंने कहा कि ये लोग किसानों की बात करने के बजाय कार्पोरेट की बातें कर रहे हैं। उनकी आमदन कैसे बढ़े, उसके लिए कानून बना रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हो या कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सभी इस बात पर राजी हैं कि खेती कानूनों में बदलाव जितने मर्जी करवा लें, पर रद करवाने की बात न करें, क्योंकि इससे सरकार की बदनामी होती है।

पंजाब यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख रहे प्रो. मनजीत सिंह ने कहा कि तीनों खेती कानून कृषि पर हमला नहीं हैं, बल्कि पूरे फूड सेक्टर को कार्पोरेट को सौंपने की साजिश है। बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ प्यारा लाल गर्ग ने कहा कि ये तीनों कानून बनाने का केंद्र सरकार कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भी किसान नेताओं को नोटिस से न घबराने को कहा।

चुनाव:पार्टी टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं गृहणियां, 700 का मार्जिन पार कर बनाया रिकार्ड

 


  • निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी महिलाएं, बड़े मार्जिन से की जीत हासिल
  • बठिंडा। नगर निगम चुनाव-2021 में अगर महिला शक्ति की बात नहीं हो तो बात बेमानी होगी। निगम चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने के बाद पहले पहले राजनीतिक दलों को महिला उम्मीदवारों को ढूंढने में परेशानी होने के बाद जैसे-तैसे महिलाओं को कांग्रेस सहित दूसरे दलों ने टिकट दिया, लेकिन सत्ता में होने का लाभ कांग्रेस उम्मीदवारों को मिला और समर्थन इस कदर रहा कि पहली बार चुनाव में उतरी गृहणियों ने

    बड़े मार्जिन से जीत हासिल की जिसकी शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की धर्मपत्नियों व परिवारों की अन्य महिलाओं के चुनाव में खड़े होने के बाद बेहद दिलचस्प बने चुनाव में कांग्रेस की 25 महिलाओं में 22 महिलाएं चुनाव जीतीं, लेकिन इनमें भी 6 महिलाएं ऐसी हैं, जो गृहणियां हैं, लेकिन उन्होंने 800 से अधिक मार्जिन से जीत हासिल की है जिससे काफी लोगों को अचरज है। इसमें सबसे अधिक वोट वार्ड 23 से किरण रानी को 1193, वार्ड 35 रमन गोयल 1134, वार्ड 11 से गुरिवंदर कौर भंगू 1121 वोट तथा वार्ड 38 से स्वर्गीय राम हलवाई जी की बहू ममता सैनी को 1115 वोट मिले।


बरनाला चोर का हृदयपरिवर्तन:मंदिर में घुसकर दान पेटी तोड़ी; गलती का एहसास हुआ तो पैसे वापस रखे और माथा टेककर चला गया


बरनाला।
पंजाब के बरनाला जिले में एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। साईं मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज कुमार नीटू ने बताया कि जिले में करीब 16 एकड़ में साईं बाबा का मंदिर बना है। शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर में आए तो उन्होंने दान पेटी के ताले टूटे देखे। उन्होंने तुरंत जानकारी ट्रस्ट के अधिकारियों को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे CCTV चेक किए। फुटेज देखकर सभी हैरान रह गए। मंदिर के पीछे की दीवार फांदकर एक शख्स मंदिर प्रांगण में घुसा। उसने पिछले दरवाजे का ताला तोड़ा और वहां रखे दो गोलक तोड़ने की कोशिश की। बड़ा गोलक वह तोड़ नहीं पाया, लेकिन छोटा टूट गया था।

उसने छोटे गोलक से पैसे निकाले। इसके बाद वह मंदिर में करीब 15 मिनट घूमता रहा। अचानक उसने गोलक से निकाले पैसे बड़े गोलक में डाल दिए। फिर उसने माथा टेका और वापस उसी रास्ते से चला गया। पुलिस वाले भी यह देखकर चौंक गए और मामला वहीं खत्म कर दिया।

कोविड-19:बीएएमएस डॉक्टर, 10वीं के दो छात्रों समेत 83 नए पाॅजिटिव केस, एक मौत


लुधियाना।
18 दिसंबर के बाद शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 80 से ज्यादा पाॅजिटिव केस सामने आए। शुक्रवार को 83 नए केस रिपोर्ट किए गए। इनमें से 65 लुधियाना और 18 दूसरे राज्यों और जिलों से रहे। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, जो जालंधर निवासी है। वहीं जिले में पॉजिटिव आने वालों में गोपालपुर का एक बीएएमएस डॉक्टर है। इसके अलावा दसवीं क्लास के दो छात्र हैं, जिसमें से एक चौंता स्कूल का है और दूसरा समराला स्कूल का है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर पॉजिटिव आए केसों की गिनती 22 रही।ओपीडी केसों की गिनती 24 रही।

आईएलआई केस 6 रहे, जबकि ट्रेसिंग इन प्रोसेस में 12 और प्री ओपरेटिव केस 1 रहा। अब तक जिले में कोरोना से 1021 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 26553 कुल पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 25138 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.67 फीसदी है। शुक्रवार को 34 मरीजों को छुट्‌टी मिली। एक्टिव केस भी बढ़कर 394 हो गए हैं। 285 एक्टिव केस होम आइसोलेशन, 9

केस सरकारी अस्पताल और 37 केस प्राइवेट अस्पताल में हैं। अन्य जिलों और राज्यों से संबंधित कुल केस 4096 हैं, जिसमें से 43 केस एक्टिव हैं। अब तक कुल 492 मौतें हो चुकी हैं। वेंटिलेटर पर दो मरीज हैं, जिसमें एक लुधियाना और एक दूसरे जिले का है। सेहत विभाग की ओर से शुक्रवार को 2579 सैंपल जांच को लिए गए। अब तक 644151 सैंपल लिए जा चुके हैं। 642342 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 611693 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 26533 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

1346 हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्करों की हुई वैक्सीनेशन - सेहत विभाग ने शुक्रवार को 1346 हेल्थ केयर वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई। 265 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 994 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही 87 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगी।


लुधियाना नगर निगम का क्वालिटी मैनेजमेंट:मेयर-कमिश्नर ने ठेकेदार तो ब्लैकलिस्ट किए नहीं पर्दाफाश करने वाली टीम को ही कर डाला फारिग


लुधियाना।
जगराओं पुल के निर्माण से पहले ही 45 लाख के होने वाले घोटाले समेत करीब 7 करोड़ की बनी 15 नई सड़कों के सैंपल फेल होने का खुलासा निगम की नई क्वालिटी कंट्रोल टीम ने किया। हैरानीजनक है कि सड़कों के सैंपल के मामलों में मेयर बलकार संधू, निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार ने अब तक एक भी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट नहीं किया और न जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की। वहीं, खुलासे करने वाली टीम को जरूर फारिग कर दिया गया। अब सवाल उठता है कि हाल ही में 100 करोड़ से ज्यादा के जारी हुए कामों की जांच कैसे होगी। टीम की जांच के बाद लगातार सड़कों के फेल पाए जा रहे सैंपलों के चलते निगम में घमासान भी मचा। इसके चलते टीम ही खत्म कर दी गई। अब सिर्फ कागजों में ब्रांच का नाम और एडिशनल कमिश्नर इंचार्ज के तौर पर बैठे हैं, जो टीम के न होने पर कुछ नहीं कर सकते।

एफएंडसीसी में टीम के लिए 2 लाख का एमरजेंसी कोटा रखा, हकीकत में टीम है ही नहीं- हाल ही में हुई एफएंडसीसी मीटिंग में प्रस्ताव लाकर ठेकेदारों को अलॉट होने वाले कामों की जांच के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम बनाई है। इसमें एडिशनल कमिश्नर रिशीपाल इंचार्ज और 2 एसडीओ शामिल किए गए। इसके बाद 15 कामों की जांच के बाद क्वालिटी से हो रहे समझौते का खुलासा हुआ। टीम के काम करने पर नए कार्यों में सुधार आया और निगम को फायदा पहुंचा। इसके लिए अलग से फंड नहीं रखा गया। ऐसे में प्रस्ताव आया कि सैंपलिंग के लिए 2 लाख एमरजेंसी कोटा रहेगा। इसे सैंपलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे मंजूर भी कर लिया गया। ये भी बताया कि 9 नई सड़कों के सैंपल लेने हैं। परंतु हकीकत ये है कि प्रस्ताव मंजूर तो कर लिया, लेकिन जांच को टीम ही खत्म हो चुकी है।

इन कामों में पकड़ा घोटाला, कार्रवाई जीरो

जगराओं पुल निर्माण में 45 लाख के घोटालेे का खुलासा। थर्ड पार्टी से ऑडिट में भी सामने आया कि ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए ओवर एस्टीमेट बनाया गया है। नतीजा: ठेकेदार को न ब्लैकलिस्ट किया, न अफसरों पर भी एक्शन हुआ। केंद्रीय हलके में विधायक डावर की फैक्ट्री के सामने दरेसी की पिछली तरफ एसएएन जैन स्कूल रोड से वेद मंदिर तक 56.19 लाख की लागत से आरएमसी सड़क बनी। ठेकेदार ने 6 इंच की जगह 3-4 इंच की ही सड़क बना दी थी। जांच में मैटीरियल कम पाया गया। नतीजा: ठेकेदार को दोबारा सड़क बनाने को कहा, अफसरों पर एक्शन नहीं हुआ। टेक्सटाइल कॉॅलोनी में 12 इंच की सड़क बननी थी। जांच में खुलासा हुआ कि सड़क 6 इंच की बनी। जांच में मिला कि ठेकेदार को अफसरों ने पेमेंट भी करवा दी। वाॅर्ड-79 बलबीर इन्क्लेव में ठेकेदार ने बिना सूचना दिए सीमेंट वाली सड़क का निर्माण करवा दिया। टीम ने 8 सैंपल लिए, जिनमें से 7 फेल थे। काम 38 लाख में अलॉट हुआ। मुकंद सिंह नगर में आरएमसी सीमेंट वाली सड़क के सैंपल लिए थे। यहां काम ताे 7 गलियों का अलॉट हुआ था, जबकि बिल 10 गलियों का पास कराया गया। वहीं, 4 इंच वाली सड़क को 3 इंच में ही समेटा गया। प्रोजेक्ट की लागत 81.85 लाख थी। सर्कुलर रोड पर भी आरएमसी सीमेंट सड़क के सैंपल भरे। जांच में सामने आया कि ठेकेदार ने 6 इंच की जगह 3 से 4 इंच तक की ही सड़क बनाई। ये काम ठेकेदार को 55 लाख रुपए में अलॉट किया गया था। वाॅर्ड-49 में इंटरलॉकिंग टाइलों के सैंपल लिए। ठेकेदार को 55 लाख में वर्कऑर्डर जारी हुआ था। जांच में गटका ही आधे इंच का निकला था, रोड जालियां भी नहीं बनाई गई। सभी में एक ही नतीजा: ठेकेदार को न ब्लैकलिस्ट किया, न अफसरों पर भी एक्शन हुआ।

40% कम लुक डालने का भी किया खुलासा- वाॅर्ड-91 चंद्र नगर में बिटुमन मकैडम-बीएम लुक वाली 34 लाख में सड़क का वर्क ऑर्डर जारी हुआ। बीएम का कोड 3.4% तय है, लेकिन सैंपलिंग में क्वालिटी 2.2% आई है। टीम ने जांच रिपोर्ट में खुलासा किया कि 35% कम लुक का इस्तेमाल हुई।

वाॅर्ड-6 के गुरु विहार में भी बिटुमन मकैडम-बीएम लुक वाली सड़क बनी। 3.4% की जगह सिर्फ 2% ही लुक डाली। टीम ने खुलासा किया कि 40% तक कम लुक डाली है।

वाॅर्ड-5 की आमंत्रण कॉलोनी समेत दूसरी सड़कों का वर्कऑर्डर 74 लाख में जारी हुआ। बिटुमन मकैडम-बीएम लुक वाली सड़क बनी। सैंपल क्वालिटी 3.4% की जगह 3% पाई गई।

बाल सिंह नगर में पीसी-प्रीमिक्स कारपेट लुक वाली सड़क बनी। सैंपल क्वालिटी 3.5% की जगह 2.6% पाई गई। यानी 25% कम लुक डाली गई, 63 लाख का वर्कऑर्डर जारी हुआ।

वाॅर्ड-26 अशोक नगर की सड़क एसडीबीसी कैटेगरी की बनी है। इसकी गुणवत्ता का कोड 5% है, जबकि जांच रिपोर्ट में 4% पाया गया, यानि यहां 20% कम लुक का इस्तेमाल किया गया है। जबकि सड़क बनाने में करीब 22 लाख की लागत आई है।

वाॅर्ड-43 में करीब 54 लाख में अलग-अलग सड़कों का वर्कऑर्डर जारी हुआ। इनमें से हिम्मत सिंह नगर वाली सड़क का सैंपल लिया गया। बिटुमिन मकैडम-बीएम केटेगरी की सड़क की 2.6% ही गुणवत्ता पाई गई है, यानी 25% कम लुक का इस्तेमाल हुआ है।

वाॅर्ड नंबर-37 में करतार चौक रोड का सैंपल लिया गया था, इसमें ग्रेडेशन टेस्ट फेल पाया गया है, यानि बिटुमन मकैडम-बीएम केटेगरी की लुक वाली सड़क को सही क्वालिटी में नहीं बनाया है। सभी में एक ही नतीजा: ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट नहीं किया, सिर्फ पैसों की कटौती हुई।


90 साल बाद इंडियन पार्टनरशिप एक्ट में संशोधन, पंजाब में अब ₹ 3 के जगह ₹ 5000 लगेगी फीस


चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने इंडियन पार्टनरशिप एक्ट, 1932 में 90 साल पुराने फीस ढांचे में संशोधन करके फर्म के पार्टनरशिप आवेदन की तीन रुपयेे ली जाने वाली फीस को बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी दे दी गई है। एक्ट की धारा 71 अधीन अनुसूची-1 में फर्मों का रजिस्ट्रेशन, रिकार्ड का अपडेशन, निरीक्षण और कॉपी करने संबंधी अलग-अलग सेवाओं के लिए फीस में संशोधन करने केे लिए ‘इंडियन पार्टनरशिप (पंजाब संशोधन) बिल, 2021’ को मंजूरी दे दी गई है।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें संशोधन करने की जरूरत है, क्योंकि 1932 में एक्ट के लागू होने के बाद से मौजूदा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब आवेदन के रजिस्ट्रेशन के लिए 5000 रुपये वसूल किए जाएंगे। इसके लिए पहले 3 रुपये वसूले जाते थे। प्रवक्ता ने बताया कि धारा 60 के तहत कारोबार के मुख्य स्थान और फर्म के नाम को बदलने , धारा 61 के अंतर्गत शाखाओं को बंद करने और खोलने की सूचना देने, धारा 62 के अंतर्गत भागीदारों के नाम और पते में तबदीली संबंधी सूचित करने के लिए, धारा 63 (1) और 63 (2) के अंतर्गत किसी फर्म में तबदीलियां और भंग करने, किसी नाबालिग का नाम वापस लेने के अलावा धारा 64 के अंतर्गत गलतियों के सुधार के लिए आवेदन देने जैसी सेवाओं के लिए मौजूदा समय में ली जाती फीस 1 रुपये की जगह हर स्टेटमेंट के लिए 500 रुपये अदा करने होंगे।

इसके अलावा, धारा 66 की उप-धारा (1) अधीन फर्मों के रजिस्टर के एक भाग की जांच करने के लिए और धारा 66 की उप-धारा (2) अधीन रजिस्टर और दायर किए गए दस्तावेजों की जांच संबंधी एक फर्म के साथ संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच के लिए अब पुरानी फीस 50 पैसे की जगह 100 रुपये लिए जाएंगे।पंजाब और हरियाणा को छोड़कर महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य बड़े राज्यों ने इंडियन पार्टनरशिप एक्ट, 1932 अधीन दी जाती विभिन्न सेवाओं के लिए फीस में पहले ही बदलाव कर दिया। 

निकाय चुनावों में घपलेबाजी का आरोप, आम आदमी पार्टी ने किया बठिंडा फायर ब्रिग्रेड चौक में प्रदर्शन


बठिडा:
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस सरकार पर घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए फायर ब्रिगेड चौक में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला शहरी प्रधान नवदीप सिंह जीदा व देहाती प्रधान गुरजंट सिंह सिवियां की अगुआई में उम्मीदवारों ने नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है। उसने 14 फरवरी को हुए चुनावों के दौरान गुंडागर्दी, धक्केशाही, बूथ कैप्चरिग करने के अलावा पार्टी के उम्मीदवारों व पोलिग एजेंटों को धमकियां भी दी।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने धक्का ही करना है तो चुनाव करवाने का क्या फायदा था। यहां तक कि प्रशासन व पुलिस पर भी दबाव बनाया गया कि वह चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सके। पंजाब में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से ही बठिडा में गुंडागर्दी सरेआम हो रही है। अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले लोगों पर जुर्म किए जा रहे हैं। अगर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने पिछले चार साल के कार्यकाल में बठिडा में कोई काम किया होता तो आज उनको बूथ कैप्चरिग करने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस मौके पर जिला महासचिव राकेश पूरी, सीनियर नेता अनिल ठाकुर, अमरदीप राजन, बलजिदर सिंह बराड़, बलजीत सिंह, गोबिदर सिंह, प्रदीप कालिया, प्रदीप मित्तल, महिदर सिंह, किदरपाल शर्मा, जतिदर सिंह भला, मनजीत मौड़, गुलाब चंद, डा. सुखचरन सिंह बराड़, मनदीप कौर, रणजीत रब्बी, संजीव गुप्ता, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, लाल चंद, नरिदर सिंह बुटर, बिक्रम सिंह, दीपक बैहनीवाल, रिकू भादुरी, जनक राज शर्मा, भूषण अरोड़ा, भूपिदर सिंह, भुपिदर बांसल, अमरपाल कौर, रणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सोमदत, बलदेव देबी, रामू, सोनी भट्टी, राधा अरोड़ा, वरिदर शर्मा, संतोष, परमजीत कौर, रघवीर सिंह, इंद्रेश, सुरेश कुमार, रामचंद्र, रीना रानी, हरप्रीत सिंह, जसविदर सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस ने निकाय चुनाव जीता नहीं, लूटा है: जनक राज वार्ड नंबर 32 से चुनाव लड़ने वाले जनक राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव को जीता नहीं बल्कि लूटा गया है। वार्ड नंबर 33 से चुनाव लड़ने वाली मनदीप कौर रामगढि़या ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस ने नहीं जीता बल्कि बठिडा पुलिस ने जीता है, क्योंकि पुलिस बल के साथ के साथ गुंडे बूथों के अंदर घुसे और बूथों पर कब्जे करके जाली वोटें डाली गई। यूथ नेता अमरदीप सिंह राजन ने कहा कि अगर यह चुनाव फेयर तरीके से कराए जाते तो बठिडा में मेयर आम आदमी पार्टी का बनना था। उन्होंने मांग की कि निकाय चुनाव दोबारा से कराए जाएं।

ਬਠਿੰਡਾ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਨੇ ਸਰਬੱਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਵੈਨ ਨੂੰ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਦੇ ਕੇ ਕੀਤਾ ਰਾਵਾਨਾ


ਵੈਨ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਮੁਹੱਲਿਆਂ ਤੇ ਪਿੰਡਾਂ ’ਚ ਜਾ ਕੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕਰੇਗੀ ਜਾਗਰੂਕ

ਬਠਿੰਡਾ: ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਸਰਬੱਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਵੈਨ ਨੂੰ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਦੇ ਕੇ ਰਾਵਾਨਾ ਕੀਤਾ। ਇਹ ਵੈਨ 21 ਮਾਰਚ 2021 ਤੱਕ ਬਠਿੰਡਾ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਮੁਹੱਲਿਆਂ ਤੇ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਲਾਭ ਸਬੰਧੀ ਜਾਗਰੂਕ ਤੇ ਸਰਬਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਕਾਰਡ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਕੰਮ ਵੀ ਕਰੇਗੀ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ 2 ਲੱਖ 24 ਹਜ਼ਾਰ ਲਾਭਪਤਾਰੀਆਂ ਵਿੱਚੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ ਲਗਭਗ 1 ਲੱਖ 24 ਹਜ਼ਾਰ ਕਾਰਡ ਬਣ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਵੈਨ ਦਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਵ ਬਾਕੀ ਰਹਿੰਦੇ ਲਾਭਪਤਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਲਾਭ ਸਬੰਧੀ ਜਾਗਰੂਕਤ ਕਰਨਾ ਅਤੇ ਕਾਰਡ ਬਣਾਉਣਾ ਹੈ, ਸੋ ਜਿਨਾਂ ਵੀ ਲਾਭਪਾਤਰੀਆਂ ਨੇ ਹੁਣ ਤੱਕ ਆਪਣੇ ਤੇ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਬੀਮਾ ਕਾਰਡ ਨਹੀਂ ਬਣਵਾਏ ਉਹ ਇਸ ਮੁਹਿੰਮ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਲਾਭ ਲੈਣ।

ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਹਰ ਸਾਲ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲਗਭਗ 40 ਲੱਖ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ 5 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਾਲਾਨਾ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਅਧੀਨ ਇਲਾਜ ਸੇਵਾਵਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਬੀਪੀਐਲ ਪਰਿਵਾਰ, ਸਮਾਰਟ ਰਾਸ਼ਨ ਕਾਰਡ ਧਾਰਕ, ਕਿਸਾਨ, ਵਪਾਰੀ ਆਦਿ ਸਾਮਲ ਹਨ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਡਾ. ਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਯੋਗ ਲਾਭਪਤਾਰੀ ਇਸ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਆਪਣੇ ਈ-ਕਾਰਡ ਪਿੰਡਾਂ ਤੇ ਸਹਿਰਾਂ ਦੇ ਮੁਹੱਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਬਣੇ ਕੌਮਨ ਸਰਵਿਸ ਸੈਂਟਰਾਂ (ਸੀ ਐਸ ਸੀ) ਤੋਂ ਵੀ ਬਣਵਾ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਬੀਮਾ ਕਾਰਡ ਦੀ ਫੀਸ ਸਿਰਫ 30 ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਵਿਅਕਤੀ ਨਿਰਧਾਰਿਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੁਣ ਇਹ ਕਾਰਡ ਇੱਕ ਵਾਰ ਹੀ ਬਣੇਗਾ, ਪਹਿਲਾਂ ਦੀ ਤਰ ਹਰ ਸਾਲ ਰੀਨਿਊ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਲੋੜ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗੀ।

          ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਜ਼ਿਲਾ ਮਾਸ ਮੀਡੀਆ ਅਫਸਰ ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਸਡਿਊਲ ਅਨੁਸਾਰ ਬਠਿੰਡਾ ਸਹਿਰ ਵਿੱਚ ਇਹ ਵੈਨ 20 ਫ਼ਰਵਰੀ ਨੂੰ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਲਾਲ ਸਿੰਘ ਬਸਤੀ, ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਰਾਮ ਬਾਗ ਰੋਡ, ਦੀਪ ਨਗਰ ਅਤੇ 21 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ, ਫੋਕਲ ਪੁਆਇੰਟ ਮਾਨਸਾ ਰੋਡ, ਡਿਸਪੈਂਸਰੀ ਪਰਸ ਰਾਮ ਨਗਰ ਅਤੇ 22 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਧਰਮਸ਼ਾਲਾ ਹੰਸ ਨਗਰ, ਚੰਦਸਰ ਬਸਤੀ, ਡਿਸਪੈਂਸਰੀ ਜਨਤਾ ਨਗਰ ਵਿਖੇ ਕਾਰਡ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਕੰਮ ਕਰੇਗੀ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਨਥਾਣਾ ਵਿਖੇ 23 ਤੋਂ 26 ਫਰਵਰੀ, ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਭਗਤਾ ਵਿਖੇ 27 ਫਰਵਰੀ ਤੋਂ 1 ਮਾਰਚ, ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਬਾਲਿਆਂਵਾਲੀ ਵਿਖੇ 2 ਤੋਂ 5 ਮਾਰਚ, ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਗੋਨਿਆਣਾ ਵਿਖੇ 6 ਤੋਂ 10 ਮਾਰਚ, ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਸੰਗਤ ਵਿਖੇ 11 ਤੋਂ 14 ਮਾਰਚ ਤੇ ਸਿਹਤ ਬਲਾਕ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਿਖੇ 15 ਤੋਂ 21 ਮਾਰਚ ਤੱਕ ਕਾਰਡ ਬਣਾਏ ਜਾਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲਾ ਮੈਨੇਜਰ ਕੌਮਨ ਸਰਵਿਸ ਸੈਂਟਰ ਪਰੇਸ਼ ਗੋਇਲ, ਸੀਨੀਅਰ ਸਹਾਇਕ ਰਾਜੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਅਤੇ ਗੋਪਾਲ ਰਾਏ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

कौन बनेगा नगर निगम बठिंडा का तीसरा मेयर, शहर में चर्चा के साथ मंथन हुआ तेज, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का क्षेत्र होने के कारण रहेगी सबकी नजर


बठिडा। 
बठिडा नगर निगम के तीसरे मेयर को लेकर शहर भर में चर्चाओं का दौर जारी है। कई पार्षद ऐसे हैं जो शुरू से ही कांग्रेस लीडरशिप के पास अपनी दावेदारी जताते आए हैं। अब उन दावेदारों में कई पार्षद जीत गए हैं और मेयर की दौड़ में लग गए हैं। मेयर की दौड़ में सबसे आगे लगातार छठी बार चुनाव जीतने वाले जगरूप सिंह गिल हैं, जबकि मास्टर हरमंदर सिंह व अशोक कुमार भी दौड़ में शामिल हैं। हालांकि अब तक मेयर पद का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि बठिडा मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित हो सकता है। 


मेयर की दौड़ में जगरूप गिल सबसे आगे

जगरूप सिंह गिल

शैक्षणिक योग्यता-बीए, एलएलबी

सियासी तजुर्बा- लगातार छठी बार पार्षद बने

बठिडा नगर निगम के तीसरे मेयर बनने की दौड़ में सबसे आगे जगरूप सिंह गिल हैं। उन्होंने 1979 में पहला चुनाव लड़ा था और अब तक लगातार छह चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार भी पराजित नहीं हुए। वहीं नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा 1992-97 की टर्म में वे आजाद चुनाव जीत कर नगर कौंसिल के प्रधान भी रह चुके हैं। कुछ देर पहले ही उनको कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन भी बनाया गया था, लेकिन अब वह चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर निकाय चुनाव लड़े थे। 


तीसरी बार पार्षद बने हैं मास्टर हरमंदर सिंह

शैक्षणिक योग्यता- एमएसई-बाटनी,एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,बीएड

सियासी तजुर्बा- तीन बार लगातार पार्षद मास्टर हरमंदर सिंह सिंह भी मेयर बनने की दौड़ में हैं। वह पहले शिअद में थे और शिअद की दो बार आई सरकार में दोनों बार ही पार्षद बने। दोनों बार ही एफएंडसीसी कमेटी के सदस्य रहे हैं। अब लगातार तीसरी बार वे चुनाव जीत कर पार्षद बने हैं। पहले वह बठिडा में जिला सांइस सुपरवाइजर थे और शिक्षा विभाग से प्रीमच्योर रिटायरमेंट लेकर समाज सेवा में आए थे। 25 साल उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी की है और इसके बाद वे सियास्त में उतर आए थे। 


सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं शाम लाल जैन

शैक्षणिक योग्यता- दसवीं

सियासी तजुर्बा- लगातार तीन बार बने पार्षद बठिडा के कारोबारी शाम लाल जैन लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। इस बार के चुनाव में उन्होंने रिकार्ड तोड़ जीत प्राप्त की है और बठिडा के 50 वार्डों में से सबसे ज्यादा मार्जन से वह चुनाव जीते हैं। पहले वह भाजपा में रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 


43 साल से कांग्रसे से जुड़े हुए हैं अशोक प्रधान

अशोक प्रधान

शैक्षणिक योग्यता- 10वीं

सियासी तजुर्बा- दो बार निकाय चुनाव लड़े,एक बार जीते कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के महासचिव अशोक कुमार उर्फ अशोक प्रधान जिला बठिडा कांग्रेस कमेटी के प्रधान रह चुके हैं। इससे पहले वह जिले के महासचिव भी रह चुके हैं। दस साल यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान रहे हैं। उनका दावा है कि वह कांग्रेस से पिछले 43 साल से जुड़े हुए हैं और उनके मुकाबले में कोई टकसाली कांग्रेसी नहीं है। 


28 साल से कांग्रसे से जुडा है रमन का परिवार

रमन गोयल

शैक्षणिक योग्यता- बीए बीएड

सियासी तजुर्बा- 28 साल से कांग्रेस में

बठिडा के कारोबारी संदीप गोयल की पत्नी रमन गोयल बठिडा से पहली बार चुनाव लड़ी है। हालांकि उनके पति संदीप गोयल पिछले 28 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी पृष्टभूमि भी सियास्त से है। उनके चाचा भी भुच्चो मंडी में पार्षद रह चुके हैं। मेयर पद पर उनकी भी दावेदारी प्रबल है। 

तीन बार पार्षद रहे राजिंदर की पत्नी भी दौड़ में

शैक्षणिक योग्यता- 10वीं

सियासी तजुर्बा- पति का सियास्त में लंबा तजुर्बा

पार्षद बलजीत कौर सिद्धू कांग्रेस नेता राजिदर सिद्धू की पत्नी हैं। राजिदर सिद्धू तीन बार पार्षद रह चुके हैं। हालांकि वह पहले शिअद में थे, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वह लंबा समय गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान रह चुके हैं। इस बार उनका वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था।


बठिंडा नगर निगम में जीत के बाद अब इनके लिए मेयर के चयन को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची शुरू हो गई है। स्थानीय मंत्नी और विधायक अपनी पसंद का मेयर बनाने की कोशिश में जुटे हैं वही कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरी रणनीति अपने स्तर पर तय कर रहे हैं। संवैधानिक तौर पर मेयर का चयन हाउस में जुड़ने वाले पार्षदों को करना है लेकिन असल में मुहर मुख्यमंत्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से ही लगनी है। ऐसे में कैप्?टन अमरिंदर सोच-समझ कर ऐसे लोगों को मेयर बनाएंगे जिससे भविष्?य में कोई चुनौती न पैदा करे और सारा कुछ उनके नियंत्नण में रहे ताकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस इसका फायदा उठा सके। दरअसल, पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता ने कैप्टन अमरिंदर को और मजबूत कर दिया है। चूंकि अभी नगर निगमों में मेयर के पद महिलाओं और अनुसूचित जाति के लिए आरिक्षत भी होने हैं जिस संबंध में आगामी सप्ताह अधिसूचना जारी होने की संभावना है। इसमें भी सारा खेल कैप्टन अमरिंदर के हाथ में ही रहने वाला है।

बठिंडा नगर निगम में अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह का दबदबा रहता है तो पार्षद जगरूप सिंह गिल मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वह सातवीं बार पार्षद बने हैं और मुख्यमंत्नी के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने जिला योजना बोर्ड की चेयरमैनशिप को भी छोड़ा है। साफ है कि सीएम की ओर से उन्हें ही मेयर बनाए जाने को हरी झंडी मिल सकती है। हालांकि वित्तमंत्नी मनप्रीत बादल भी यहां अपना उम्मीवार खड़ा करना चाहेंगे। इसके लिए सरकार की उस अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है जिसमें बठिंडा नगर निगम को जरनल व रजिर्व कैटागिरी में रखा जाना है। पहले बठिंडा नगर निगम में रजिर्व कैटागिरी का पार्षद मेयर बन सकता है जबकि हर चुनाव के बाद सरकार नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करती रही है इस स्थिति में अगर बठिंडा रजिर्व रहता है तो इसमें पूर्व जिला शहरी प्रधान अशोक कुमार का दावा मजबूत माना जा रहा है। वही सामान्य वर्ग में जगरु प सिंह गिल की दावेदारी पर मोहर लग सकती है। वही महिला आरिक्षत होने की स्थिति में कई टैक्साली कांग्रेसियों की पत्नी दावेदारों में है लेकिन अनुभव के मामले में वार्ड नंबर 21 ले कांग्रेस की संतोष कुमारी महंत प्रबंल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि वित्त मंत्नी मनप्रीत सिंह बादल चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में संतोष महंत को विजयी बनाकर मेयर बनाने की बात भी कह चुके हैं। संतोष महंत तीसरी बार नगर निगम में पार्षद बनकर पहुंची है। महिला आरंक्षति मेयर होने की संभावना इस मायने में भी अहम मानी जा रही है कि निगम हाउस में महिला शिक्त का दबदबा रहा है जिसमें कांग्रेस टिकट पर 22 महिलाएं जीतकर हाउस में पहुंची है वही अकाली दल की विजयी हुई चार महिला पार्षदों को जोड़ दे तो सदन में 50 पार्षदों में 26 महिला पार्षद है। फिलहाल मेयर के चयन में पुरानी टक्साली कांग्रेसियों की आम सहमती के बाद सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के पद भी काफी अहम माने जाते हैं। इसके लिए प्रमुख दावेदारों में प्रवीण गर्ग, नेहा जिंदल, कमलेश मेहरा जैसे नाम प्रमुख है।  

  

फिलहाल नगर निगमों में मेयर का चयन करने के मामले में वित्त मंत्नी मनप्रीत सिंह बादल अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को भी ध्यान में रखना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से साल 2022 के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को फिर से मुख्यमंत्नी बनाने की रणनीति के चलते स्थानीय निकायों में चुनाव प्रक्रि या पर उनका सीधा प्रभाव रहेगा। 


इन मायनों में भी अहम है बठिंडा के निगम चुनावों के परिणाम

बठिडा में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत सबसे बेहतर रहा है इसका पूरा श्रेय वित्त मंत्नी मनप्रीत सिंह बादल को जाता है। इस स्थिति में बठिंडा में मेयर मुख्यमंत्नी और वित्तमंत्नी की पसंद का बनाने की पुरजोर कोशिश रहेगी। मनप्रीत सिंह बादल के एक माह तक लगातार किए प्रचार के चलते शिअद को दूसरे स्थान पर धकेलने में सफलता मिली है। आम आदमी पार्टी तीसरे व भाजपा चौथे स्थान पर रही है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा 46.81 फीसद वोट मिले, जबकि शिअद को कांग्रेस से आधे 23.15 फीसद वोट मिले हैं। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी को 13.12 फीसद वोट मिले हैं तो भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 4.20 फीसद वोट मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी को 0.49 फीसद तो सीपीआई को 0.05 फीसद वोट मिले हैं। वहीं आजाद उम्मीदवारों को 11.04 फीसद वोट मिले हैं। नोटा का बटन 1.10 फीसद लोगों ने दबाया है।



बठिंडा में बडे भाई पर था पत्नी के साथ अवैध संबंधों का शक, नलके की हत्थी से सिर पर वार कर किया कतल


बठिंडा.
गांव सिंगों में अवैध संबंधों के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लोहे की हत्थी मारकर हत्या कर दी। मामले में आरोपी भाई को शक था कि उसके बड़े भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इस मामले में मृतक की पत्नी जसविंदर कौर वासी सिंगो जिला बठिंडा ने तलवंडी साबों पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए कि उसका देवर अंग्रेज सिंह शकी मिजाज का व्यक्ति था। उसे शक था कि उसके बड़े भाई हरबंस सिंह उम्र 47 साल के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसे लेकर दोनों भाईयों में पहले भी कई बार कहासुनी हुई थी लेकिन परिवार में मामला सुलझा लिया गया था। इसमें गत रात अंग्रेज सिंह ने फिर से हरबंस सिंह के साथ झगड़ा किया व घर में रखी नलके की हत्थी से हरबंस सिंह के सिर में वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

ट्रांसपोर्ट नगर में तेजरफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

 बठिंडा. ट्रांसपोर्ट नगर बठिंडा में मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें वाहन चालक की कुछ समय बाद ही मौत हो गई जबकि कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। मामले में मृतक की पत्नी असविंदर कौर वासी आदर्श नगर ने थाना थर्मल पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका पति सतवंत सिंह उम्र करीब 43 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम से घर की तरफ वापिस लौट रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर गोनियाना रोड के पास एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार जिसका नंबर पीबी-03 एवाई0550 था उसे पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। उसके पति के सिर में गंभीर चोट लगी जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थर्मल पुलिस ने केस दर्ज कर कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 घरेलु जमीन के झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर पीटा

बठिंडा. घरेलु जमीन को लेकर हुए झगडे में गांव मानसा कलां में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले में थाना मौड़ मंडी के पास गुरसेवक सिंह वासी मानसा कलां ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह वासी घुमियार व एक अन्य व्यक्ति ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। उक्त लोगों के साथ उनके घरेलु इस्तेमाल के लिए रखी एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में उक्त लोग उससे रंजिश रखते थे। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  


हरियाणा मार्का शराब व लाहन तस्करी में तीन नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. हरियाणा मार्का शराब व लाहन सहित जिला पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन एक व्यक्ति फरार है। तलवंडी साबों पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि बलकौर सिंह वासी कोरेआना से गांव में 6 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई है। आरोपी शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि प्रकाश सिंह वासी संगत कला के घर में छापामारी कर 50 लीटर लाहन मके पर बरामद की गई जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार चरंजी सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह वासी पथराला को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव से गिरफ्तार किया है।

बठिंडा में ज्यादा ई-एपिक डाउनलोग करवाने वाला होगा इलेक्शन हीरो


बठिंडा।
भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार वोटरों की सुविधा के लिए डिजिटल वोटर कार्ड सुविधा का आगाज किया गया है। इसके तहत नए रजिस्टर किए गए वोटर मोबाइल फोन के द्वारा ई-एपिक की सुविधा हासिल कर सकते हैं। जिला चुनाव अफसर-कम-डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि वोटर सूची की लिस्ट 2021 के अनुसार रजिस्टर्ड किए गए सभी नए वोटर ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके प्रति युवाओं को उत्साहित करने के लिए मुख्य चुनाव अफसर की ओर से इलेक्शन हीरोज मुहिम चलाई जा रही है। कालेजों में विद्यार्थियों को ई-एपिक डाउनलोड करने संबंधी उत्साहित करेंगे। वहीं 15 मार्च तक सबसे अधिक ई-एपिक डाउनलोड करने वाले कैंपस आंबेडकर को इलेक्शन हीरो ऐलान किया जाएगा, जिसको स्वीप आइकान सोनू सूद व मुख्य चुनाव अफसर पंजाब डा. एस करुणा राजू के साथ वीडियो काल करने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही मुहिम भी चलाई जाएगी।

 

बठिंडा में जुझार सिंह नगर की गली नंबर आठ निवासी रि. आर्मी अफसर के घर से सोना, नकदी व ड्रालर चोरी


बठिडा: शहर के जुझार सिंह नगर की गली नंबर आठ निवासी रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर पिछली दीवार फांदकर दाखिल हुए चोर सात तोले सोने के गहने, 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा 700 ड्रालर चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला की जांच शुरू कर दी है। 

थाना कैंट पुलिस को दी जानकारी में सेना से बतौर कैप्टन रिटायर हुए बचितर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ जुझार सिंह नगर गली नंबर आठ में रहते हैं। गत दिनों वह किसी काम से अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ गए हुए थे। बीती वीरवार शाम करीब सात बजे जब वह वापस अपने घर बठिडा पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों के दरवाजे खुले पड़े हुए थे और अलमारी में पड़ा सारा सामान बैड पर बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी होने की आशंका पर उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलन के बाद थाना कैंट पुलिस के अलावा फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जब उन्होंने घर के सामान की जांच की, तो सात तोले सोने के गहने, 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा 700 ड्रालर गायब थे, जोकि चोर चोरी कर ले गए। रिटायर्ड कैप्टन बचितर सिंह ने बताया कि चोर घर की पिछली दीवार के जरिए अंदर दाखिल हुए है। थाना कैंट पुलिस ने रिटायर्ड कैप्टन बचितर सिंह के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश सुखपाल सरां की जमानत खारिज

बठिडा: केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए तीन कृषि कानून की तुलना दशमेश पिता दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह जी के साथ करने के मामले में भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां की जमानत बठिडा की अदालत ने रद कर दी है। शुक्रवार को एडिशनल सेशन जज अमित थिद की अदालत में जमानत पर सुनवाई के दौरान सिख जत्थेबंदियों के वकील हरपाल सिंह खारा पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि सुखपाल सरां ने एक निजी टीवी चैनल पर बहस में हिस्सा लेते हुए जो शब्दावली इस्तेमाल की उससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां की जमानत को रद कर दिया।

 

बठिंडा में रोजगार्डन के समीप लगे मनोरंजन मेले में युवाओं ने जमकर लुटाया लुत्फ, उमड़ी भीड़


बठिंडा.
बठिंडा में रोज गार्डन के समीप गत दिनों से शुरू हुए मनोरंजन मेले में युवाओं ने जम कर लुत्फ उठाया। 7 मार्च तक चलने वाले उक्त मेले तकरीबन 100 से ज्यादा विभिन्न साजो सामान व खाने पीने की स्टालें लगी है जिस को देखने के लिए युवाओं, बच्चों की भीड़ उमड़ी। 


मेले के आयोजक रणधीर बांसल ने बताया कि मेले में हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल, जम्मू तक से कारीगर आए है जो अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। इसके इलावा दिल्ली, यूपी से स्पैशल झूले वालों को बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन से तालमेल करके लगे उक्त मेले में कोरोना वायरस के चलते फ्री मास्क का भी प्रबंध किया गया है। पिछले एक साल से कोरोना वायरस के कारण निरसता के माहौल में रह रहे लोगों के लिए उक्त मेला काफी मनोरंजक साबित हो रहा है। मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक बन रहा है। 



विदेश में पढ़ाई के इच्छुक युवाओं के लिए मोहाली रोजगार ब्यूरो की पहल, नहीं काटने पड़ेंगे इमीग्रेशन कंपनियों के चक्कर

 


मोहाली। सूबे के जो युवा विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या वहां पर प्लेसमेंट के लिए जाना चाहते हैं। वे अब इमीग्रेशन कंपनियों की ठगी का शिकार नहीं होंगे। युवाओं को वीजा व अन्य जानकारियों के लिए इमीग्रेशन कंपनियों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। 

मोहाली का जिला रोजगार ब्यूरो विदेश में स्टडी और प्लेसमेंट के लिए काउंसिलिंग करवाने जा रहा है। काउंसलिंग का पहला सेशन एक मार्च से शुरू होगा, जोकि 31 मार्च तक चलेगा। जो युवा इस काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं वे 21 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब के सैकड़ों युवा विदेश जाने के चक्कर में ठगी का शिकार होते हैं। जिला मोहाली की ही बात करें तो एक महीने में करीब 10 से ज्यादा मामले इमीग्रेशन फ्रॉड के सामने आते हैं। लेकिन अब युवाओं को विदेश जाने के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा।

प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक विदेश में स्टडी और प्लेसमेंट सेल (एफएम और पीसी) शुरू किया जा रहा है। उक्त सेल विदेशों में पढ़ाई और विदेशों में रोजगार की रूचि रखने वालों को सही गाइडेंस देगा। मोहाली डीसी गिरिश दयालन ने बताया कि युवा https://tinyurl.com/foreignstudy और  https://tinyurl.com/foreignplacement पर आवदेन कर सकते हैं। इसके अलावा निजी तौर पर प्रशासनिक कांप्लेक्स में आकर आवेदन जमा करवा सकते हैं। युवाओं की सुविधा के लिए 7814259210 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

इसके अलावा dbeemohalihelp@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं। डीसी गिरिश दयालन ने कहा कि ये युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इच्छुक युवा जिस भी देश में जाकर पढ़ना चाहते हैं उस देश की जानकारी उन्हें मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी। इससे युवाओं के पैसे और समय की बचत होगी, क्योंकि उन्हें सही जानकारी मिलेगी।

युवा कांग्रेसी नेता गुरलाल सिंह भलवान हत्याकांड : पुलिस के हाथ खाली भलवान को थी अनहोनी होने की आाशंका,हमलावरों ने रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम, चुनावों में कम सक्रिय था यूथ कांग्रेस जिला प्रधान


फरीदकोट।
 युवा कांग्रेसी नेता गुरलाल सिंह भलवान हत्याकांड के 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। यहां वीरवार की सायं करीब 5 बजे दो अज्ञात लोगों ने ने भलवान की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वह यूथ कांग्रेस का जिला प्रधान व गोलेवाला से जिला परिषद सदस्य था। वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने देर सायं गुरलाल के पिता सुखचैन सिंह (जर्मन कॉलोनी, फरीदकोट) के बयान पर दो अज्ञात युवकों व उनके 5-6 अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाने के लिए पूरे हाथ-पैर मार रही है, लेकिन अभी तक उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा। डीएसपी सतिंदर सिंह विर्क के अनुसार, उन्हें उम्मीद है कि मामले का जल्द कोई ठोस सुराग मिल जाएगा। गुरलाल सिंह भलवान के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, उसे काफी दिनों से ऐसी किसी अप्रिय घटना का शक था। इसी के चलते बीते दिनों संपन्न हुए निकाय चुनावों के दौरान वह चुनाव प्रचार में काफी कम सक्रिय रहा था। वह कभी-कभार ही सही, लेकिन अधिकांश बार अपने साथी युवकों के साथ ही बाहर निकला । कल सायं जिस इमाीग्रेशन सेंटर के बाहर उस पर जानलेवा हमला हुआ, उसमें उसका पहले काफी आना-जाना था। निकाय चुनाव के बाद से वह अकसर यहीं दिखाई देता था। हमलावरों ने भी इसी स्थान की रेकी करने के बाद सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम देकर गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।

मेडिकल कॉलेज के पास श्मशानघाट में मासूम बेटे ने किया दाह संस्कार- मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरलाल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पास में श्मशानघाट में गुरलाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसके चार वर्षीय मासूम बेटे सुमेर सिंह भुल्लर व पिता सुखचैन सिंह ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों, यूथ कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय पाल सिंह संधू और आम आदमी पार्टी के नेता गुरदित सिंह सेखों समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी व क्षेत्रवासियों ने गुरलाल सिंह के शव को अंतिम विदाई दी।

गैंगस्टरों के बीच दुश्मनी - पिछले वर्ष 11 नवंबर को फरीदकोट में तलवंडी रोड पर रहते रजत कुमार उर्फ शैफी व उसके एक मित्र पर कुछ लोगों ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी। गैंगस्टरों के बीच आपसी दुश्मनी से जुड़े इस मामले में पुलिस ने बाठां वाला मोहल्ले के निवासी हरलीन कुमार व जोगियां वाली बस्ती के निवासी जगसीर सिंह उर्फ जग्गा और इनके चार अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कटारिया कांड जांच में अटका-फरीदकोट स्थित नारायण नगर में 6 फरवरी को व्यवसायी करण कटारिया उर्फ आशु ने रिवाल्वर से अपने दो बच्चों की हत्या करने और पत्नी को गोली मारकर घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने इस घटना के लिए विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के साले डंपी विनायक को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने भी डंपी पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और मामला अब भी जांच में अटका हुआ है।

पड़ोस में गैगस्टरों ने की थी कारोबारी की हत्या -पड़ोसी जिले मोगा में पिछले एक साल में 10 हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर घरेलू हत्याएं थीं। ये घरेलू हिंसा से हत्या में बदल गईं। गैंगस्टरों ने 14 जुलाई, 2020 को मोगा के सुपर शाइन जींस शोरूम के मालिक जितेंद्र उर्फ पिंका (45) की गोली मारकर हत्या की थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह लम्मे ने फेसबुक पर ली थी।

भंडाफोड़:एमबीए पास महिला ने बहन की जगह दी अध्यापक भर्ती परीक्षा, तलाकशुदा पति ने किया पर्दाफाश


फाजिल्का।
  शिक्षा विभाग द्वारा ईटीटी अध्यापक भर्ती के लिए ली गई परीक्षा में अपनी बहन की जगह परीक्षा देने वाली युवती पर थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उक्त मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब उक्त महिला के तलाकशुदा पति ने उसको परीक्षा देकर बाहर आते देखा। उक्त मामले की शिकायत उक्त व्यक्ति ने शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी फाजिल्का को की गई किंतु किसी ने भी उक्त आरोपी महिला पर कार्रवाई

नहीं की। बाद में युवक द्वारा अपने स्तर पर उक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी की फुटेज हासिल की। जिसके बाद वहां परीक्षा देते उक्त महिला पाई गई जिसके बाद थाना सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी से ईटीटी की परीक्षा देने वाली महिला पर धारा 417,419 के तहत केस दर्ज किया है।

महिला पर कार्रवाई न होने पर परीक्षा वाले दिन की निकलवाई वीडियोग्राफी

परीक्षा केंद्र से बाहर आते देख तलाकशुदा पति ने दी थी शिकायत- जांच अधिकारी देस सिंह ने बताया कि उनको अमरीक सिंह वासी चक पालीवाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि मनजीत कौर वासी बलेल के कामल उसकी तलाकशुदा पत्नी थी जो पिछले काफी समय से अपने माता-पिता के पास रह रही है। अमरीक सिंह ने बताया कि 29 नवंबर 2020 को पंजाब सरकार द्वारा ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली

गई थी। 29 नवंबर 2020 को लगभग 10 बजे उसे किसी ने आकर जानकारी दी कि मनजीत कौर ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए हो रहे टेस्ट को देने के लिए केंद्र के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) जलालाबाद में आई हुई है जबकि उसकी जानकारी के अनुसार मनजीत कौर ने न तो ईटीटी की है और न ही पीटेट पास किया हुआ है बल्कि यह योग्यता उसकी बहन हरबंस कौर के पास है।

मनजीत कौर ने एमबीए की हुई थी तथा उसकी बहन हरबंस कौर को विश्वास था कि वह उससे अधिक पढ़ी-लिखी है और वह उसका टेस्ट पास कर लेगी। जिस पर शक होने पर वह टेस्ट वाली जगह स्कूल में सुबह 11.45 बजे पहुंच गया जहां उसने आकर देखा कि टेस्ट खत्म होने पर मनजीत कौर बाहर आई। उसका जीजा चरणजीत जो हरबंस कौर का पति है उसे लेने के लिए आया हुआ था।

हरबंस कौर वहां उपस्थित नहीं थी। जांच करने पर उसे पता चला कि हरबंस कौर को रोल नंबर 231275 एलाट हुआ था, का उक्त सेंटर के 9 नंबर कमरे में तीसरी कतार में आखिर में स्थान मिला था जहां हरबंस कौर की जगह मनप्रीत कौर ने परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा दी थी।

मनजीत कौर की बहन, जीजा व चाचा साजिश में शामिल- अमरीक सिंह का कहना है कि इस परीक्षा में मनजीत कौर, हरबंस कौर के अलावा हरबंस कौर के पति चरणजीत सिंह का भी हाथ है। इस साजिश को रचने वाला इनका चाचा लक्ष्मण सिंह है जोकि सरकारी अध्यापक है। परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवार की शिनाख्त के बाद ही उसको परीक्षा में बैठने दिया जाता है। इसकी वीडियोग्राफी भी की जाती है उक्त धांधली का पता चलने पर संबंधित कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई न करने पर मामले की जानकारी ई-मेल व लिखित शिकायत भेजी किंतु विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी को दी शिकायत-अमरीक सिंह ने डायरेक्टर शिक्षा भर्ती पंजाब और डीईओ फाजिल्का से पत्राचार करके 29 नवंबर 2020 को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद में ईटीटी टीचर भर्ती की परीक्षा के दौरान की गई फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की फुटेज हासिल की। वीडियो उसे पता चला कि 29 नवंबर को हरबंस कौर की जगह उसकी छोटी बहन मनजीत कौर ने जाली एडमिट कार्ड और कागजात तैयार करके ईटीटी टीचर की परीक्षा दी थी। एसएसपी को दी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में पायाा कि मनजीत कौर ने धोखाधड़ी कर उक्त परीक्षा दी है।​​​​​​​

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE