बठिंडा. बठिंडा में रोज गार्डन के समीप गत दिनों से शुरू हुए मनोरंजन मेले में युवाओं ने जम कर लुत्फ उठाया। 7 मार्च तक चलने वाले उक्त मेले तकरीबन 100 से ज्यादा विभिन्न साजो सामान व खाने पीने की स्टालें लगी है जिस को देखने के लिए युवाओं, बच्चों की भीड़ उमड़ी।
मेले के आयोजक रणधीर बांसल ने बताया कि मेले में हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल, जम्मू तक से कारीगर आए है जो अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। इसके इलावा दिल्ली, यूपी से स्पैशल झूले वालों को बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन से तालमेल करके लगे उक्त मेले में कोरोना वायरस के चलते फ्री मास्क का भी प्रबंध किया गया है। पिछले एक साल से कोरोना वायरस के कारण निरसता के माहौल में रह रहे लोगों के लिए उक्त मेला काफी मनोरंजक साबित हो रहा है। मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक बन रहा है।
No comments:
Post a Comment