लुधियाना।18 दिसंबर के बाद शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 80 से ज्यादा पाॅजिटिव केस सामने आए। शुक्रवार को 83 नए केस रिपोर्ट किए गए। इनमें से 65 लुधियाना और 18 दूसरे राज्यों और जिलों से रहे। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई, जो जालंधर निवासी है। वहीं जिले में पॉजिटिव आने वालों में गोपालपुर का एक बीएएमएस डॉक्टर है। इसके अलावा दसवीं क्लास के दो छात्र हैं, जिसमें से एक चौंता स्कूल का है और दूसरा समराला स्कूल का है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर पॉजिटिव आए केसों की गिनती 22 रही।ओपीडी केसों की गिनती 24 रही।
आईएलआई केस 6 रहे, जबकि ट्रेसिंग इन प्रोसेस में 12 और प्री ओपरेटिव केस 1 रहा। अब तक जिले में कोरोना से 1021 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 26553 कुल पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 25138 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.67 फीसदी है। शुक्रवार को 34 मरीजों को छुट्टी मिली। एक्टिव केस भी बढ़कर 394 हो गए हैं। 285 एक्टिव केस होम आइसोलेशन, 9
केस सरकारी अस्पताल और 37 केस प्राइवेट अस्पताल में हैं। अन्य जिलों और राज्यों से संबंधित कुल केस 4096 हैं, जिसमें से 43 केस एक्टिव हैं। अब तक कुल 492 मौतें हो चुकी हैं। वेंटिलेटर पर दो मरीज हैं, जिसमें एक लुधियाना और एक दूसरे जिले का है। सेहत विभाग की ओर से शुक्रवार को 2579 सैंपल जांच को लिए गए। अब तक 644151 सैंपल लिए जा चुके हैं। 642342 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 611693 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 26533 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
1346 हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्करों की हुई वैक्सीनेशन - सेहत विभाग ने शुक्रवार को 1346 हेल्थ केयर वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई। 265 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 994 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही 87 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगी।
No comments:
Post a Comment