बठिडा: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस सरकार पर घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए फायर ब्रिगेड चौक में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला शहरी प्रधान नवदीप सिंह जीदा व देहाती प्रधान गुरजंट सिंह सिवियां की अगुआई में उम्मीदवारों ने नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है। उसने 14 फरवरी को हुए चुनावों के दौरान गुंडागर्दी, धक्केशाही, बूथ कैप्चरिग करने के अलावा पार्टी के उम्मीदवारों व पोलिग एजेंटों को धमकियां भी दी।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने धक्का ही करना है तो चुनाव करवाने का क्या फायदा था। यहां तक कि प्रशासन व पुलिस पर भी दबाव बनाया गया कि वह चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सके। पंजाब में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से ही बठिडा में गुंडागर्दी सरेआम हो रही है। अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले लोगों पर जुर्म किए जा रहे हैं। अगर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने पिछले चार साल के कार्यकाल में बठिडा में कोई काम किया होता तो आज उनको बूथ कैप्चरिग करने की जरूरत नहीं पड़ती।
इस मौके पर जिला महासचिव राकेश पूरी, सीनियर नेता अनिल ठाकुर, अमरदीप राजन, बलजिदर सिंह बराड़, बलजीत सिंह, गोबिदर सिंह, प्रदीप कालिया, प्रदीप मित्तल, महिदर सिंह, किदरपाल शर्मा, जतिदर सिंह भला, मनजीत मौड़, गुलाब चंद, डा. सुखचरन सिंह बराड़, मनदीप कौर, रणजीत रब्बी, संजीव गुप्ता, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, लाल चंद, नरिदर सिंह बुटर, बिक्रम सिंह, दीपक बैहनीवाल, रिकू भादुरी, जनक राज शर्मा, भूषण अरोड़ा, भूपिदर सिंह, भुपिदर बांसल, अमरपाल कौर, रणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सोमदत, बलदेव देबी, रामू, सोनी भट्टी, राधा अरोड़ा, वरिदर शर्मा, संतोष, परमजीत कौर, रघवीर सिंह, इंद्रेश, सुरेश कुमार, रामचंद्र, रीना रानी, हरप्रीत सिंह, जसविदर सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस ने निकाय चुनाव जीता नहीं, लूटा है: जनक राज वार्ड नंबर 32 से चुनाव लड़ने वाले जनक राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव को जीता नहीं बल्कि लूटा गया है। वार्ड नंबर 33 से चुनाव लड़ने वाली मनदीप कौर रामगढि़या ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस ने नहीं जीता बल्कि बठिडा पुलिस ने जीता है, क्योंकि पुलिस बल के साथ के साथ गुंडे बूथों के अंदर घुसे और बूथों पर कब्जे करके जाली वोटें डाली गई। यूथ नेता अमरदीप सिंह राजन ने कहा कि अगर यह चुनाव फेयर तरीके से कराए जाते तो बठिडा में मेयर आम आदमी पार्टी का बनना था। उन्होंने मांग की कि निकाय चुनाव दोबारा से कराए जाएं।
No comments:
Post a Comment