मोहाली। सूबे के जो युवा विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या वहां पर प्लेसमेंट के लिए जाना चाहते हैं। वे अब इमीग्रेशन कंपनियों की ठगी का शिकार नहीं होंगे। युवाओं को वीजा व अन्य जानकारियों के लिए इमीग्रेशन कंपनियों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।
मोहाली का जिला रोजगार ब्यूरो विदेश में स्टडी और प्लेसमेंट के लिए काउंसिलिंग करवाने जा रहा है। काउंसलिंग का पहला सेशन एक मार्च से शुरू होगा, जोकि 31 मार्च तक चलेगा। जो युवा इस काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं वे 21 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब के सैकड़ों युवा विदेश जाने के चक्कर में ठगी का शिकार होते हैं। जिला मोहाली की ही बात करें तो एक महीने में करीब 10 से ज्यादा मामले इमीग्रेशन फ्रॉड के सामने आते हैं। लेकिन अब युवाओं को विदेश जाने के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा।
प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक विदेश में स्टडी और प्लेसमेंट सेल (एफएम और पीसी) शुरू किया जा रहा है। उक्त सेल विदेशों में पढ़ाई और विदेशों में रोजगार की रूचि रखने वालों को सही गाइडेंस देगा। मोहाली डीसी गिरिश दयालन ने बताया कि युवा https://tinyurl.com/foreignstudy और https://tinyurl.com/foreignplacement पर आवदेन कर सकते हैं। इसके अलावा निजी तौर पर प्रशासनिक कांप्लेक्स में आकर आवेदन जमा करवा सकते हैं। युवाओं की सुविधा के लिए 7814259210 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
इसके अलावा dbeemohalihelp@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं। डीसी गिरिश दयालन ने कहा कि ये युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इच्छुक युवा जिस भी देश में जाकर पढ़ना चाहते हैं उस देश की जानकारी उन्हें मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी। इससे युवाओं के पैसे और समय की बचत होगी, क्योंकि उन्हें सही जानकारी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment