बठिडा: शहर के जुझार सिंह नगर की गली नंबर आठ निवासी रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर पिछली दीवार फांदकर दाखिल हुए चोर सात तोले सोने के गहने, 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा 700 ड्रालर चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला की जांच शुरू कर दी है।
थाना कैंट पुलिस को दी
जानकारी में सेना से बतौर कैप्टन रिटायर हुए बचितर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी
के साथ जुझार सिंह नगर गली नंबर आठ में रहते हैं। गत दिनों वह किसी काम से अपनी पत्नी
के साथ चंडीगढ़ गए हुए थे। बीती वीरवार शाम करीब सात बजे जब वह वापस अपने घर बठिडा
पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों के दरवाजे खुले पड़े हुए थे और अलमारी में पड़ा सारा
सामान बैड पर बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी होने की आशंका पर उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी
पुलिस को दी। सूचना मिलन के बाद थाना कैंट पुलिस के अलावा फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम
मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जब उन्होंने घर के सामान की जांच की, तो सात
तोले सोने के गहने, 30 हजार रुपये की नकदी के अलावा
700 ड्रालर गायब थे, जोकि चोर चोरी कर ले गए। रिटायर्ड
कैप्टन बचितर सिंह ने बताया कि चोर घर की पिछली दीवार के जरिए अंदर दाखिल हुए है। थाना
कैंट पुलिस ने रिटायर्ड कैप्टन बचितर सिंह के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी
है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश सुखपाल सरां
की जमानत खारिज
बठिडा: केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए तीन कृषि कानून की तुलना दशमेश पिता दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह जी के साथ करने के मामले में भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां की जमानत बठिडा की अदालत ने रद कर दी है। शुक्रवार को एडिशनल सेशन जज अमित थिद की अदालत में जमानत पर सुनवाई के दौरान सिख जत्थेबंदियों के वकील हरपाल सिंह खारा पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि सुखपाल सरां ने एक निजी टीवी चैनल पर बहस में हिस्सा लेते हुए जो शब्दावली इस्तेमाल की उससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां की जमानत को रद कर दिया।
No comments:
Post a Comment