अमृतसर। शनिवार को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील दत्ती का पूरा परिवार, उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुल 20 लोग हैैं। संक्रमितों में सुनील दत्ती की पत्नी राधिका दत्ती, भाई दीपक दत्ती, बेटा यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान आदित्य दत्ती, बेटी शफाक दत्ता, दामाद रत्ताक्ष सिक्का व सुनील दत्ती की भाभी खादी बोर्ड की चेयरमैन ममता दत्ता भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि के साथ उसके परिवार के इतने सदस्य पाजिटिव रिपोर्ट हुए हों। सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, सुनील दत्ती की बेटी शफाक दत्ता का विवाह अमृतसर से पार्षद अनुज सिक्का के भतीजे रत्ताक्ष सिक्का के साथ तय हुआ था।
12 जनवरी को अमृतसर के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी थी। इस समारोह में शहर की सभी प्रमुख राजनेता, शख्सियतों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद 15 और 16 फरवरी को दिल्ली में विवाह की रस्में पूरी की गईं। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दत्ती व सिक्का परिवार अमृतसर लौट आया। इसी बीच शुक्रवार को दत्ती की एक महिला पारिवारिक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद दत्ती व सिक्का परिवार के कुल 35 सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमें 20 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।
जो भी संपर्क में आए, वह लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं
विधायक सुनील दत्ती ने लोगों से अपील की है कि पिछले दस दिन में उनके संपर्क में जो भी आया, वह सावधानी बरते। यदि संदिग्ध बुखार या खांसी जुकाम की शिकायत है तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाए। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि दत्ती परिवार बिल्कुल ठीक है। दत्ती सहित सभी होम आइसोलेट हैं। इन्हें फतेह किट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनके संपर्क में आए लोगों तक स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर रहा है।
701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वारियर्स को लगा टीका
शनिवार को जिले के 14 स्वास्थ्य केंद्रों में 701 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वारियर्स को कोरोना टीका लगाया गया। इसमें 77 हेल्थ वर्कर शामिल हैं, जबकि 624 फ्रंटलाइन वारियर्स।
No comments:
Post a Comment