Tuesday, April 13, 2021

एम्स बठिंडा ने ओपीडी में आने वाले रोगियों की संख्या प्रति दिन लगभग 300 पर सीमित करने का निर्णय लिया


बठिंडा।
संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले स्वस्थ रोगियों को कोविड -19 संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए,  अगले आदेशों तक, ओपीडी में आने वाले  रोगियों की संख्या प्रति दिन लगभग 300 पर सीमित करने का निर्णय लिया है। ये उपाय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अधिक भीड़ में मरीजों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने की दृष्टि से किए गए है।

ओपीडी केवल अपरिहार्य और जरूरतमंद मरीजों के लिए कार्यात्मक रहेगी। पुरानी बीमारी और मामूली लक्षणों वाले रोगियों से अनुरोध किया जाता है कि वे पहले की तरह टेली मेडिसिन की सेवाएं लें और अस्पताल में जाने से बचें।

टेली मेडिसिन के लिए संपर्क नंबर हैं –

0164-286-7250

0164-286-7251

0164-286-7253

0164-286-7254


बठिंडा के प्रताप नगर की गली नंबर 7 में बंद कमरे में युवक की गली सड़ी लाश मिली, पुलिस कर रही जांच


बठिंडा
. प्रताप नगर की गली नंबर 7 में स्थित एक घर के बंद कमरे से मंगलवार को 20 वर्षीय एक युवक की गली सड़ी लाश बरामद हुई है। जिसकी पहचान हैरी पुत्र बबली के तौर पर हुई है। मृतक युवक अपने पिता के साथ हलवाई का काम करता था। युवक की मौत को हुए तीन दिन का समय हो गया, चूकिं कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लाश पूरी तरह से गलने के कारण काफी बदबू आनी शुरू हो गई। आसपास के लोगों को को शक होने पर मामले की सूचना समाजसेवी संस्था श्री हनुमान सेवा समिति को दी गई। समिति के सदस्य तरसेम गर्ग व सुभाष अरोड़ा एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और समिति द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। थाना कैनाल कालोनी के एसएचओ गणेश्वर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदबू आ रहे कमरे के दरवाजे को तोड़ा। जिसमें एक युवक की गली सड़ी लाश पड़ी थी। पुलिस ने कार्यवाही करके लाश को समिति की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। गली के लोगों ने बताया कि कमरे में बाप बेटा रहते थे। दोनों हलवाई का काम करते थे। लड़के का पिता कुछ दिन पहले अबोहर काम करने गया है। कमरा तीन-चार दिन से बंद था। आज गली में आने जाने वालों को कमरे से बहुत बदबू आ रही थी। जिसके बाद ही मामले का पता चल सका। उधर, थाना कैनाल कालोनी के एसएचओ गणेश्वर कुमार ने बताया कि डाक्टरों का बोर्ड बनाकर लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल उसके पिता के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।


नशा तस्करी के आरोप में 11 नामजद, सात गिरफ्तार व चार फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती सोमवार को विभिन्न जगहों से हेरोइन, नशीली गोलिया, शराब व लाहन बरामद कर 11 नशा तस्करों को नामजद किया है। जिसमें सात को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चार पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती 12 अप्रैल को पुलिस टीम ने गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर हरियाणा की तरफ से आई कार नंबर पीबी-03एटी-4338 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में सवार आरोपित गिंदा सिंह निवासी डूमवाली, भिंदा निवासी चुन्नू व सतवीर सिंह निवासी विर्क खेड़ा के पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ सुखजंट सिंह ने भी नाकाबंदी के दौरान गांव जस्सी बागवाली से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल सवार घन्हैया व अजय निवासी इंदरानगर डबवाली जिला सिरसा को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 20 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गोबिंद सिंह ने गांव नथेहा से बिना नंबर प्लेट वाले मोटरसाइकिल चालक संदीप सिंह निवासी गांव जग्गा राम तीर्थ को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 390 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना दयालपुरा के हवलदार जसविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जलाल में छापेमारी कर आरोपित हरबंस सिंह को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ अमृतपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कांगड में छापेमारी कर 300 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित गुरचेत सिंह, हरदीप सिंह, हरमन सिंह व मक्खन सिंह निवासी कांगड़ पहले ही फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित शराब बनाकर उसकी तस्करी करते है। पुलिस ने फरार सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


रिफाइनरी के ठेकेदारों पर जानलेवा हमला करने वाले दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. बीती 9 अप्रैल को रामा रिफाइनरी के ठेकेदारों पर जानलेवा हमला करने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोेगों पर थाना रामा पुलिस ने इरादा ए हत्या, असला एकट के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर कोई ओर नहीं बल्कि पीड़ित ठेकेदारों के पास काम करने वाली लेबर के लोग थे। जिनका पैसे के लेन-देन को लेकर ठेकेदार के साथ विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में उन्होंने हमलाकर उन्हें मारने की कोशिश की। पुलिस को बयान देकर सुरिंदर शर्मा निवासी झंडा खुर्द जिला मानसा ने बताया कि वह रामा रिफाइनरी में ठेके पर लेकर मेटीनेस का काम करता है। उनके पास आरोपित अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह निवासी चक हीरा सिंह वाला, मन्ना सिंह, गगनदीप सिंह निवासी तरखाणवाला उनके पास लेबर का काम करते थे। जोकि पिछले कुछ समय से सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने उक्त लेबर के कर्मियों को किसी ओर ठेकेदार के पास काम करने के लिए बोला दिया था। जिसके बाद वह उनके साथ रंजिश रखने लगे और उन्हें मौके पर उनके बनते लेबर की पेमेंट के पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। जबकि उन्होंने उनका पूरा हिसाब-किताब करने के बाद उनकी पूरी पेमेंट करने की बात कहीं थी, लेकिन लेबर के कुछ लोगों ने उनके साथ काम करने वाले दो लोगों के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत उन्होंने रिफाइनरी पुलिस चौकी को दी।इसके बाद उक्त लोग उसकी कोठी में जबरदस्ती घुसे और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। इसके बाद बीती 9 अप्रैल को बलजिंदर सिंह, संदीप कुमार व सुरजीत कुमार सभी लोग गांव रामसरां रोड पर खड़े होकर जूस पी रहे थे। इस दौरान उक्त आरोपित दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों को साथ लेकर आएं। सभी के पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने उन्हें जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गोली सुरिंदर कुमार को लगी। हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए, जबकि उन्होंने उपचार के लिए पहले रामा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया गया। मामले के जांच अधिकारी एसआई गुरजंट सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही सभी काबू कर लिया जाएगा।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE