Tuesday, July 20, 2021

आईआईटियन क्लासेज के संस्थापक प्रभंजन पाण्डेय को दी छात्रों व स्टाफ ने श्रद्धांजलि -आईआईटियन क्लासेज का नाम पाण्डेय सर आईआईटियन क्लासेस रखा गया


बठिंडा.
मालवा के प्रसिद्ध संस्थान आईआईटियन क्लासेज ने आज संस्थान के संस्थापक प्रभंजन कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि देने  लिए श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के नाम में पाण्डेय सर का नाम जोड़ने का फैसला लिया गया। अब संस्थान का नाम पाण्डेय सर आईआईटियन क्लासेज के नाम से जाना जाएगा। गौरततब है कि अभी पिछले 17 जनू को प्रभंजन पाण्डेय का अकस्मात निधन हो गया था। पाण्डेय आईआईटियन क्लासेज के संस्थापक व मालवा क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट मैथमेटिशियन में से एक थे। इस असवर पर संस्थान द्वारा एक आनलाईन प्रोग्राम आर्गोनाइज किया गया। इसमें लगभग 500 छात्रो ने भाग लेकर संस्थान के संस्थापक प्रभंजन पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोग्राम के मुख्य वक्ता हेरम्ब पाण्डेय ने कहा कि पाण्डेय सर हर हाल में विध्यार्थियों को खुश रखना चाहते थे और उनके सबसे बेहतर रिजल्टस के लिए नए नए कारगर तरीके अपनाते रहते थे। इस अवसर पर पाण्डेय की पत्नी रीमा सिंह ने सभी छात्रों व अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

फोटो - आईआईटियन क्लासेज ने आज संस्थान के संस्थापक प्रभंजन कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि देने लिए श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया। 


एम्स बठिंडा ने आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी और लिगामेंट इंजरी के लिए सर्जरी शुरू की, माहिर टीम अब तक करीब 10 खिलाड़ियों का गंभीर चोटों का सफल ऑपरेशन कर चुके


बठिंडा.
एम्स बठिंडा ने न्यूनतम इनवेसिव की-होल सर्जरी के साथ घुटने, कंधे और अन्य जोड़ों के लिगामेंट की चोटों के लिए सर्जरी की सुविधा शुरू की है | इन चोटों के लिए हड्डी रोग विभाग ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मुख्य सर्जन डॉ तरुण गोयल, जो कि हड्डी रोग विभाग के प्रमुख भी हैं, को इस क्षेत्र में एक विशाल अनुभव है और भारत और ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और इटली जैसे विदेशों में कई देशों में इन प्रक्रियाओं में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। टीम में हड्डी रोग विभाग से डॉ गगनप्रीत सिंह और डॉ लक्ष्मण दास और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग से डॉ नवनेह समाघ और डॉ निमिश सिंह शामिल थे। विभाग के पास फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम भी है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो सतीश गुप्ता ने बताया कि करीब 6 महीने से इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं और अब तक करीब 10 खिलाड़ियों का इस तरह की चोटों का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं | इनमें से अधिकतर खिलाड़ी पेशेवर एथलीट थे, जो राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच एक समर्पित स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक चलाया जाएगा । 

डायरेक्टर, प्रो डी के सिंह ने कहा कि यह सुविधा पंजाब के उस हिस्से में एक वरदान साबित होने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा खेल में भाग ले रहे हैं । बठिंडा, पटियाला और हरियाणा के आसपास के शहर राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में प्रशिक्षण का केंद्र हैं। पंजाब और हरियाणा और राजस्थान के आसपास के हिस्सों में सरकारी क्षेत्र में आर्थोस्कोपिक सर्जरी के लिए कोई सेवाएं नहीं थीं। एम्स बठिंडा सस्ती कीमत पर बेहतरीन इलाज मुहैया कराएगा | लिगामेंट इंजरी उन आम लोगों में भी हो सकती है जो खेल में शामिल नहीं हैं और वह की-होल सर्जरी से लाभान्वित हो सकते हैं।

फोटो - एम्स बठिंडा ने न्यूनतम इनवेसिव की-होल सर्जरी के साथ घुटने, कंधे की सर्जरी करने के बाद डाक्टरों की टीम। 

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत पंजाब में बठिंडा ने 203 फीसदी लक्ष्य हासिल कर पहला स्थान हासिल किया

 रोजगार के मौके पैदा करने के लिए केंद्रीय योजना में 707.75 लाख मार्जन मनी का लक्ष्य किया हासिल: परमवीर सिंह

बठिंडा: प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत नए रोजगार के साधन पैदा करने वाले प्रोग्राम अधीन साल 2020 -21 के दौरान 348.00 लाख मार्जन मनी के साथ बठिंडा जिला राज्य भर में पहले स्थान पर रहा है। डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन की रहनुमाई और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह के आदेश पर जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र की तरफ से 707.75 लाख मार्जन मनी का लक्ष्य हासिल किया गया है जो कि प्राप्त हुए लक्ष्य का 203 प्रतिशत बनता है। इस मौके एडीसी परमवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन करने की योजना के अंतर्गत पूरे पंजाब में से बठिंडा पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि 203 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना जिला बठिंडा के लिए मान वाली बात है। इस मौके जैशंकर शर्मा, एल.डी.एम. (स्टेट बैंक आफ इंडिया), प्रीत महिंद्र सिंह बराड़, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र और समूह ज़िला कोआर्डिनेटरों का धन्यवाद भी किया।

स्कीम सम्बन्धित जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर प्रीत महेन्दर सिंह बराड़ ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से रोजगार के ज्यादा मौके उपलब्ध करवाने के लिए 15 अगस्त 2008 को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन करने के प्रोग्राम को अमल में लाया गया। यह योजना पंजाब राज्य में 3 एजेंसियों के.वी.आई.सी, पंजाब खादी बोर्ड और उद्योग विभाग की तरफ से लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मैनूंफैक्चरिंग इकाईयों के लिए 25 लाख और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए के कर्ज़े अलग-अलग नैशनललाईजड बैंकों के द्वारा दिलाने के साथ सरकार की तरफ से मार्जन मनी सब्सिडी के रूप में देने का उपबंध किया गया है।

इस प्रोग्राम के अधीन जनरल कैटागिरी के इंडस्ट्री को प्रोजेक्ट लागत की शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत और रुरल क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। स्पैशल /रिज़र्व कैटागिरी के उधमियों को प्रोजेक्ट लागत की शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और रुरल क्षेत्र में 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। साल 2016 से इस प्रोगराम को आन-लाइन कर दिया गया है, जिसकी साइट www.kviconline.gov.in है पर इच्छुक उधमियों की आन-लाइन अर्जियां प्राप्त करके आन-लाइन ही बैंकों को भेजी जातीं हैं। इस स्कीम सम्बन्धित आर सैटी के दफ्तर की तरफ से सबंधित पेशो के साथ ई.डी.पी. की प्रशिक्षण दी जाती है।


बठिंडा में नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के रिकार्ड की होगी जांच -नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की जमीनों के मामले में भाजपा नेता ढिल्लों ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

 


केंद्रीय मंत्री ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को चेक करवाने का दिया भरोसा जल्द होगा आदेश जारी 

बठिंडा: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने केंद्रीय रोड परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा के सीनियर नेता अविनाश राय खन्ना की अगुवाई में मुलाकात की। बठिंडा-डबवाली रोड पर नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के गलत अवार्ड पास होने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बठिंडा जिले के प्रभावित 10 गांव के किसानों को रेवेन्यू रिकॉर्ड के अनुसार इंसाफ दिलाने की बात कही।

भाजपा नेता ढिल्लों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बठिंडा-डबवाली रोड नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए 10 गांव की जमीन एक्वायर हुई,  जिसके लिए पंजाब सरकार के अधिकारियों की तरफ से गलत अवार्ड पास किए गए, जिसमें व्यापारिक जमीन जैसे मैरिज पैलेस, शैलर, पेट्रोल पंप आदि को कृषि क्षेत्र में दिखाकर अवार्ड पास करके केंद्र को भेज दिए गए।

ढिल्लों ने गडकरी से निवेदन किया कि वह पास किए गए अवार्ड की रेवेन्यू रिकॉर्ड के मुताबिक जांच करवाने के बाद नए सिरे से अवार्ड पास करवाएं, ताकि प्रभावित गांवों के किसानों को बनता मुआवजा दिया जा सके। इसके बाद उन्होंने रिकार्ड की फिर से जांच करवाने व लोगों को इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिलाया।

जिक्रयोग्य है कि नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की 10 गांवों की जमीन के मालिक पिछले दो महीनों से संघर्ष कर रहे हैं और पिछले महीने किसानों का एक गुट भाजपा नेता स. गुरतेज ढिल्लों से मिला था और अपील की थी कि उनकी एक्वायर की जमीनों का बनता मुआवजा दिलाया जाए। इसी कड़ी के तहत बीते दिन भाजपा नेता स. ढिल्लों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की।

फोटो -केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात करते भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों।


 



पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती होने के इच्छुक लड़के पर लड़कियों को दी जाएगी मुफ्त ट्रेनिग: हरजीत सिंह संधू / मुफ्त प्रशिक्षण के लिए 26 जुलाई से 20 अगस्त 2021 तक होगी रजिस्ट्रेशन


बठिंडा:
पंजाब सरकार के रोजगार जन्म और प्रशिक्षण विभाग के संस्थान टी-पॉइट कैंप गांव कालझरानी जिला बठिंडा की तरफ से बठिंडा, श्री मुक्तसर साहब और फाजिल्का जिले के पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती होने के इच्छुक लड़के-लड़कियों को पंजाब सरकार की हिदायत अनुसार मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए 26 जुलाई से 20 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह जानकारी कैंप इंचार्ज हरजीत सिंह ने दी।

कैंप इंचार्ज हरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लड़के और लड़कियों द्वारा पंजाब पुलिस की बेवसाइट पर आन-लाइन अप्लाई करना जरूरी है। सिपाही भर्ती की प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लड़के और लड़कियां उक्त तारीख के दरमियान किसी सरकारी काम वाले दिन प्रातःकाल 9 से 11 बजे तक अपने साथ आन-लाइन फार्म की फोटो कापी, दसवीं, बारहवीं के सर्टिफिकेट की फोटो कापियां, आधार कार्ड, जाति सर्टिफिकेट की फोटो कापियां, 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सेहत विभाग पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड -19 सम्बन्धित हिदायतों की पालना करते हुए निजी तौर पर कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लड़के और लड़कियों के पंजाब सरकार की हिदायतें अनुसार कोविड -19 वैक्सीन की एक डोज़ लगी होनी ज़रूरी है। वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटो कापी भी साथ लेकर आना यकीनी बनाया जाए। वही ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98148 -50214, 93167 -13000, 94641 -52013 पर दफ्तरी कामकाज के समय संपर्क किया जा सकता है।


बठिंडा में सेहत विभाग के कर्मचारियों को लंबे समय से तनख़्वाह न मिलने के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना


बठिंडा.
तालमेल कमेटी पैरा मैडीकल स्टाफ और सेहत कर्मचारी बठिंडा की तरफ से कर्मचारियों को लगातार पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना दिया गया। जत्थेबंदी के जिला प्रधान गगनदीप सिंह और जनरल सचिव जगदीप सिंह विर्क ने कहा कि सेहत कर्मचारी जिसमें रेडियो ग्राफर, स्टाफ नर्सें, मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर, लैबारटरी टैक्नीशियन, फार्मेसी अफ़सर और क्लैरीकल कर्मचारी मौजूद है को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्धित जत्थेबंदी की तरफ से बार-बार सिविल सर्जन बठिंडा को जुबानी और लिखित रूप में मांग पत्र देकर अवगत करवाया गया परन्तु हर बार हफ्ते के अंदर तनख्वाह देने का वायदा करते रहे। इन मुलाजिमों में अधिकतर कंट्रैक्ट और प्रोबोशन पीरियड में हैं जिसके चलते उनका वेतन काफी कम है। इससे उन्हें महंगाई के दौर में घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऊपर से तनख्वाह लंबे समय से नहीं मिल रही, जिस कारण मुलाजिमों को अपने बैंक लोन की किश्ते, बच्चों की फ़ीसे भरनीं, माँ-बाप की दवा आदि का प्रबंध करने में परेशानी हो रही है। जत्थेबंदी की जिला इकाई की तरफ से सिविल सर्जन दफ्तर के गेट पर धरना दिया गया। इस मौके पहुंचे डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई ने संगठन को भरोसा दिया था कि एक हफ्ते में तनख्वाह जारी कर दीं जाएंगी। जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि यदि एक हफ्ते तक तनख्वाह जारी नहीं होती तो इससे भी कड़ा संघर्ष शुरु किया जाएगा। आज के धरने में जसविन्दर शर्मा जनरल सचिव मल्टीपर्पज़ हैल्थ इप्लाईज़, कुलविन्दर सिंह कैशियर पंजाब राज फार्मेसी अफ़सर एसोसिएशन बठिंडा, संजीव कुमार रेडीयोग्राफर, प्रितपाल कौर क्लैरीकल, दीपक कुमार, सिमरजीत कौर, कमलरूप कौर ,रविन्दरपाल कौर, कुलजीत कौर स्टाफ नर्स एसोसिएशन, प्रियंका रेडीयोग्रफर, कर्मजीत सिंह, मुहम्मद रिजवान आदि शामिल थे।



बठिंडा के गांव चाउंके में शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमलाकर जब्त किया सामान उठाया

बठिंडा. सदर बठिंडा पुलिस पर गांव चाउंके में शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमलाकर जब्त किया सामान उठा लिया। मामले में पुलिस ने हमला कर सामान उठाने वाले करीब 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि भोला सिंह, तोती सिंह, गोसा सिंह वासी चाउंके गांव में अवैध शराब की तस्करी का धंधा करते थे। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापामारी कर भोला सिंह के घर से शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली भट्ठी, लाहन को जब्त कर सरकारी गाड़ी में रखवा दिया। वही इसी दौरान आरोपी लोगों ने करीब 20 अन्य लोगों को साथ लेकर पुलिस टीम पर हमला कर साजों सामान उठा लिया व उसे खुर्दबुर्द कर दिया। इस तरह से उक्त लोगों ने पुलिस को सरकारी ड्यूटी करने से रोका। पुलिस आरोपी लोंगो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है। 

लोन की गारंटी को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल किया

बठिंडा. पटेल नगर बठिंडा में लोन की गारंटी को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। कैंट पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कैंट पुलिस के पास मनसुखजीत सिंह वासी फरीद नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका जगसीर सिंह, राजविंदर कौर, जगसीर का बेटा एक बैंक गरंटी को लेकर उसके साथ झगडा कर रहे थे। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है। 

दो स्थानों में हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई गुरिंदर सिंह ने बताया कि करणवीर सिंह वासी तियोणा पुजारिया को एक मोटरसाइकिल में संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ के लिए रोका गया। जांच के दौरान उनके पास 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबो के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि गुरकरण सिंह वासी सेखपुरा को गांव में 220 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

बठिंडा. पथराला के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें कुछ समय बाद मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। संगत पुलिस के पास सुरजीत कौर वासी नरुआना ने बयान दिया कि उसका लड़का इकबाल सिंह उम्र 27 साल मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति चार पहिया वाहन तेज गति से लेकर आया व उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। मोटरसाइकिल सवार की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

गर्मी में बिना किसी रुकावट के बिजली की सप्लाई व डिपू में क्वालिटी वाला अनाज देने की हिदायत वित्त मंत्री ने निगम पार्षदों की फूड सप्लाई और बिजली निगम के आधिकारियों के साथ करवाई बैठक


-जरुरतमंद लोगों तक सरकारी स्कीमों का सही तरह से लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य-मनप्रीत सिंह बादल 

बठिंडा. लोगों को जवाबदेह प्रसाशन मुहैया करवाने की सरकार की योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री और बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने मंगलवार को बठिंडा नगर निगम के पार्षदों की फूड और सिविल सप्लाई और पंजाब राज्य बिजली निगम के आधिकारियों के साथ बैठक करवाई। इसमें लोगों के साथ जुड़े मसलों को पहल के आधार पर हल करवाने की हिदायते दी गई। बैठक में चुनाव से पहले शहर में राशन वितरण, नीले कार्ड बनाने के साथ बिजली की सप्लाई बिना किसी रुकावट के लोगों तक जारी करने के संबंध में विचार किया गया। 

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन वाली जगह पर बिजली निगम का एक बड़ा ग्रीड स्थापित होने जा रहा है। इसके साथ बठिंडा शहर को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नंवबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। बादल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज के पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को प्रथमिकता दी जा रही है। इसलिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई से बुढ़ापा पैंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीना कर दी है और इसी तरह आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के मौके मिलने वाली आर्थिक सहायता भी 21 से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। मनप्रीत सिंह बादल ने आधिकारियों को कहा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार सामाजिक भलाई की किसी भी स्कीम से वंचित न रहे और इस सम्बन्धित पार्षद भी ऐसे जरूरदमंद परिवारों की पहचान करना यकीनी बनाए और इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दे जिससे ऐसे परिवारों को सरकारी स्कीमों का लाभ बिना देरी के दिया जा सके।


उन्हों ने फूड सप्लाई विभाग के आधिकारियों को कहा कि स्मार्ट राशन कार्डों के वितरण के बाद अब यह यकीनी बनाया जाए कि डिपू से बेहतर क्वालिटी की गेहूं ही लोगों को मिले और किसी किस्म की दिक्कत आम लोगों को पेश न आए। बिजली निगम के एक्सीयन हरदीप सिंह, समूह एस.डी.ओ और जेई ने मीटिंग में हिस्सा लिया। फूड सप्लाई विभाग की तरफ से डीएफओ जसप्रीत सिंह और समूह टीम मौजूद रही। इस मौके अरुण वधावन, मेयर रमन‌गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजन गर्ग, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, गुरइकबाल सिंह चहल और समूह काऊंसलर मौजूद थे।

फोटो -नगर निगम दफ्तर में पार्षदों व अधिकारियों से बैठक करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल। 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE