केंद्रीय मंत्री ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को चेक करवाने का दिया भरोसा जल्द होगा आदेश जारी
बठिंडा: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने केंद्रीय रोड परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा के सीनियर नेता अविनाश राय खन्ना की अगुवाई में मुलाकात की। बठिंडा-डबवाली रोड पर नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के गलत अवार्ड पास होने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बठिंडा जिले के प्रभावित 10 गांव के किसानों को रेवेन्यू रिकॉर्ड के अनुसार इंसाफ दिलाने की बात कही।
भाजपा नेता ढिल्लों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बठिंडा-डबवाली रोड नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए 10 गांव की जमीन एक्वायर हुई, जिसके लिए पंजाब सरकार के अधिकारियों की तरफ से गलत अवार्ड पास किए गए, जिसमें व्यापारिक जमीन जैसे मैरिज पैलेस, शैलर, पेट्रोल पंप आदि को कृषि क्षेत्र में दिखाकर अवार्ड पास करके केंद्र को भेज दिए गए।
ढिल्लों ने गडकरी से निवेदन किया कि वह पास किए गए अवार्ड की रेवेन्यू रिकॉर्ड के मुताबिक जांच करवाने के बाद नए सिरे से अवार्ड पास करवाएं, ताकि प्रभावित गांवों के किसानों को बनता मुआवजा दिया जा सके। इसके बाद उन्होंने रिकार्ड की फिर से जांच करवाने व लोगों को इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिलाया।
जिक्रयोग्य है कि नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की 10 गांवों की जमीन के मालिक पिछले दो महीनों से संघर्ष कर रहे हैं और पिछले महीने किसानों का एक गुट भाजपा नेता स. गुरतेज ढिल्लों से मिला था और अपील की थी कि उनकी एक्वायर की जमीनों का बनता मुआवजा दिलाया जाए। इसी कड़ी के तहत बीते दिन भाजपा नेता स. ढिल्लों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की।
फोटो -केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात करते भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों।
No comments:
Post a Comment