मेहता ने कहा कि व्यापारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग के एकत्र होकर लड़े जा रहे संघर्ष से कैप्टन सरकार की जड़ें हिल जाएंगी। इस बार वित्मंत्री को विधानसभा की सीढि़यां नहीं चढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले पैदल यात्रा के समाप्ति दौरान व्यापारी और कर्मचारी वर्ग द्वारा संगत के रूप में दरबार साहिब में परिक्रमा करते हुए अरदास की गई कि वह कैप्टन साहिब और मनप्रीत बादल को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि वह अपनी गलतियां सुधारते हुए छठे वेतन आयोग को कर्मचारियों की मांग के अनुसार 3.01 के फैक्टर के साथ बढ़ाकर लागू करे। साथ ही महंगाई भत्तों का बकाया, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पूरा वेतन और भर्ती करने, डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत प्रशासकीय भत्ता देने आदि मांगों को जल्द से जल्द मानें। उन्होंने कहा कि वह साथ ही सरकार से बठिडा थर्मल प्लांट की जमीन में से 100 से 200 एकड़ जगह बठिडा निवासियों व व्यापारियों के नाम रिजर्व करने की मांग कर रहे हैं ताकि बठिडा निवासी अपना रोजगार कर सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल व दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए मनप्रीत बादल के विधानसभा हलका बठिडा में शुक्रवार को साझे तौर पर बड़ी महारैली की गई। इसमें हजारों की तादाद में लोग हाजिर रहे व उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरा नहीं किया जाता तो वह आंदोलन को इससे भी तेज करेंगे व राज्य भर में मंत्रियों को घरों व दफ्तरों में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वही आंदोलन में समर्थन देने के लिए सभी संगठनों का अभार जताया।
Friday, July 16, 2021
व्यापारी नेता अमरजीत मेहता की अगुवाई में हजारों समर्थकों ने वित्तमंत्री दफ्तर के बाहर दिया धरना, मांगे नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ) ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ
ਬਠਿੰਡਾ. ਪੰਜਾਬੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪਟਿਆਲਾ ਵੱਲੋਂ ਐਲਾਨੇ ਗਏ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ) ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਅਕਾਦਮਿਕ ਨਤੀਜਿਆਂ ਵਿੱਚ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਪਰੰਪਰਾ ਨੂੰ ਕਾਇਮ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜੇ ਹਾਸਲ ਕਰ ਕੇ ਸੰਸਥਾ ਦਾ ਨਾਂ ਰੌਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ) ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਅਨੁਸਾਰ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਮਾਨਿਕ ਗਰੋਵਰ, ਹਾਰਦਿਕ ਗਰਗ ਅਤੇ ਸੰਗਮ ਨੇ 9.67 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਗਗਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਤੇ ਸਿਮਰਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ 9.53 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਦੂਜਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਹੈ ਜਦੋਂ ਕਿ ਕੁਮਾਰੀ ਹਿਨਾ 9.13 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਤੀਜੇ ਸਥਾਨ 'ਤੇ ਰਹੀ । ਇਹਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜੈਸਮੀਨ ਕੌਰ ਤੇ ਗਗਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ 8.8 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਚੌਥਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਨਵਰੋਜ਼ ਕੌਰ, ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਤੇ ਤੁਸ਼ਾਰ ਗਰਗ ਨੇ 8.67 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਪੰਜਵਾਂ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਇਸ ਨਤੀਜੇ ਅਨੁਸਾਰ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ 5 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 9.5 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ, 6 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 9 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਅਤੇ 11 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 8.5 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਅਤੇ 14 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 8 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਹਾਸਲ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਦਾ ਮਾਣ ਵਧਾਇਆ ਹੈ।ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਇਹਨਾਂ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜਿਆਂ 'ਤੇ ਆਪਣੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਜ਼ਾਹਿਰ ਕਰਦਿਆਂ ਹੋਣਹਾਰ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਮਿਹਨਤੀ ਅਤੇ ਤਜਰਬੇਕਾਰ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਸਖ਼ਤ ਮਿਹਨਤ ਕਰ ਕੇ ਅਜਿਹੇ ਚੰਗੇ ਨਤੀਜੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਏ ਹਨ।
शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाना प्रदेश सरकार की नई पहल कदमी: डिप्टी कमिश्नर,जिले के 72 नव-नियुक्त अध्यापकों को दिए नियुक्ति पत्र
बठिंडा. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए की पिछले लंबे समय से की जा पहल-कदमी से मौजूदा शिक्षा संस्थाओं में अहम तबदलियां की गई है। बेहतर इमारतों के साथ हर तरह के आधुनिक साधन सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने शिक्षा विभाग की तरफ से नए नियुक्त किये गए जिले के 72 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने उपरांत सांझी की।
प्रदेश स्तरीय वर्चुअल समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नव-नियुक्त अध्यापकों को बधाई देते अपनी सेवाओं को पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को समय का सार्थी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में अहम प्राप्तियां हासिल करने के लिए तैयार किया जा सके। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह ने बताया कि जिले के साथ सम्बन्धित 72 नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इन अध्यापकों में 10 गणित, 8 विज्ञान और 54 अध्यापक अंग्रेज़ी विषय के साथ सम्बन्धित थे। इससे पहले वर्चुअल समागम के दौरान माझा, मालवा और दोआबा से अलग -अलग नव-नियुक्त अध्यापकों की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग के साथ की गई भर्ती की प्रशंसा की। इस मौके उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी और तनदेही के साथ निभाने का वायदा किया।वर्चुअल समागम के दौरान इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (आई.एस.बी.) की तरफ से अध्यापकों के लिए शुरू किये गए सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम बारे विस्तारपूर्वक जानकारी सांझी की गई। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल, उप जिला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह के इलावा नए नियुक्ति पत्र लेने वाले अध्यापक उपस्थित थे।
फोटो -नवनियुक्त अध्यापकों को पत्र जारी करते डीसी बठिंडा व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी।
बठिंडा में वैक्सीन कैंप को लेकर संस्था को सहयोग नहीं देने के मामले में सीएमओ दफ्तर ने लिया संज्ञान, व्यवस्था को दुरुस्त करने की दी सेहत विभाग को हिदायत
मुख्यमंत्री व सेहत मंत्री को शिकायत भेज लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही करने की रखी थी मांग: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा. कोरोना वैक्सीन कैंपों को लेकर प्रशासन की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के साथ किए जा रहे भेजभाव को लेकर ऊारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री , सेहत मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, व डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को ईमेल के जरिये शिकायत भेज कर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की गई थी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री आफिस की तरफ से सेहत सचिव, सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को मामले में जरूरी एक्शन लेने व सरकारी तंत्र को दुरुस्त करने की हिदायत दी है।
वही भाजयुमों के जिला प्रधान संदीप अग्रवाल ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीन कैम्पों में भेदभाव के चलते बठिंडा जिले की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने सिविल कोविड टीकाकरण कैम्पों का बायकाट करने का फैसला लिया है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से सरकारी तंत्र व सरकारी अस्पताल के अधिकारी जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे आफत बनी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जहां संस्थाए अपनी जान की परवाह न करते हुए युद्ध स्तर तक सेवा कर रही है वहीं सिविल अस्पताल प्रबंधन की तरफ से संस्थाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सबंधी मुख्यमंत्री पंजाब, सेहत मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, व डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को ईमेल के जरिये शिकायत भेजकर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की गई है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि जहां सिविल अस्पताल व जिला प्रसाशन लोगों में कोविड टीकाकरण को ले जाने व प्रचार करने में फेल साबित हुआ था, वहीं शहर की प्रसिद्ध संस्थाओं की तरफ से दिन रात एक कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया, व खुद के वाहनों से लोगो को कैंपों में ले जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस टीकाकरण मुहिम को जन जन तक ले जाने के लिए संस्थाओं ने लोगों के लिए ईनामी स्कीम, जूस वितरण व अनेक तरह के माध्यम से कोविड से बचाने के लिए टीकाकरण से जोड़ा। लेकिन व्यवस्था में फेल रहा जिला प्रसाशन व सिविल अस्पताल प्रबंधन को टीकाकरण के लिए वेक्सिन में असमर्थता दिखाकर जान बूझ कर परेशान करके संस्थाओं का मनोबल गिराया जा रहा है। वही दूसरी तरफ कांग्रेसी पार्षदों व वित्त मंत्री के ऑफिस से आने वाली सिफारिशों वाले कैम्प देकर संस्थाओं के साथ किया जा रहा भेदभाव वाला व्यवहार बेहद निंदनीय है। इससे जहां संस्थायों में निराशा होगी, वहीं कोविड टीकाकरण अभियान भी प्रभावित होगा।
बठिंडा में लगातार दूसरे दिन एनपीए के विरोध में डाक्टरों ने सरकारी ओपीडी का बायकाट कर बाहर टैंट लगा मरीजों का इलाज किया
बठिंडा. एनपीए के विरोध में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीएसएमएसए) के आह्वान पर चार दिनों से पूर्ण रूप से हड़ताल पर चल रहे जिले भर के सरकारी डाक्टरों ने शुक्रवार को दूसरे दिन सिविल अस्पताल की सरकारी ओपीडी का बायकाट कर अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर मरीजों का निशुल्क चेकअप कर इलाज किया। वहीं डाक्टरों की तरफ से आए मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां दे लोगों से अपील की कि वह सरकारी अस्पतालों को बचाने के लिए उनके आंदोलन का समर्थन करे। सरकार की सरकारी संस्थानों के प्रति यही निति रही तो आने वाले दिनों में सरकारी अस्पतालों को बंद करने की स्थिति पैदा हो सकती है। इतना ही नहीं सरकारी पर्ची की वजह डाकटरों की तरफ से पीएसएमएएस की तरफ से छपवाई गई निशुल्क पर्ची काटकर ही मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर स्टेट प्रधान डा. संजीव पाठक, जिला प्रधान डा. जगरूप सिंह गिल ने कहा कि ओेपीडी की बजाएं अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजों का इलाज करने का मकसद यह है कि उनकी वजह से आम जनता परेशान ना हो और कोई भी मरीज बिना इलाज करवाएं वापस ना लौटे। चूकिं उन्हें इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप का नाम दिया गया है, इसलिए उनका नैतिक फर्ज है कि बीमार मरीज का इलाज कर उसकी कीमती जान बचाए, इसलिए उन्होंने सरकारी ओपीडी करने की वजह अपनी ओपीडी बनाकर मरीजों का चेकअप कर रहे है, ताकि पिछले कई दिनों से बिना इलाज करवा बैंरग लौट रहे मरीजों को सेहत सेवाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने सरकारी पर्ची की वजह अपनी तरफ से छपवाई गई पर्चियां बनाकर ही मरीजों का इलाज किया। वहीं मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक दी है, ताकि अस्पताल में हररोज मरीजों से होने वाली आमदनी सरकारी खजाने में जमा ना हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 17 जुलाई शनिवार तक जारी रहेगा। इस बीच भी सरकार की उनकी की मांगों को पूरा नहीं करती है और 25 से 20 फीसदी किए गए एनपीए के फैसले को वापस नहीं करते और डा. गुरमेल सिंह की बदली रद्द नहीं करती है, तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। वहीं 19 जुलाई को अन्य सेहत सेवाएं भी बंद की जाएगी। इस मौके पर सतीश जिंदल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. हार्षित गोयल, डा. अरूण बांसल, डा. खुशदीप सिद्धू, डा विशेषवर चावला, डा. आहूलवालिया, डा. विजय मित्तल, डा. धीरज गोयल आदि मौजूद थे।
फोटो -बठिंडा सिविल अस्पताल में सरकारी ओपीडी का बायकाट कर मरीजों की जांच कर दवाईयां वितरित करते।
बठिंडा के परसराम नगर में लगा रखी थी देशी घी बनाने की फैक्ट्री, ब्राडेंड नेसले व एवरि-डे कंपनी की पैकिंग कर लगाते थे लोगों को चूना , अब तक पांच लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. पुलिस स्पेशल स्टाफ की तरफ से थर्मल कालोनी के पास से एक होंडा सिटी कार से एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किया गया नकली देसी घी बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए लोगों मे कृष्ण कुमार वासी मिनी सचिवालय रोड बठिंडा, दीपक शर्मा वासी सिरसा, कुलदीप कुमार वासी परसराम नगर बठिंडा, जिपन सिंह वासी भांगीबादर व विकास गोयल वासी परसराम नगर बठिंडा शामिल है। पुलिस टीम ने मौके पर जिला सेहत अधिकारी डा. ऊषा गोयल व उनकी टीम को बुलाकर गाड़ी से बरामद करीब 256 लीटर देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए है, जबकि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गत दिवस मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआइ हरजीवन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा में कुछ लोगों द्वारा एक नामी कंपनी के नाम पर नकली देसी घी पैक कर उन्हें जिले में सप्लाई किया जा रहा है।
उक्त लोग गाड़ी के जरिए उक्त देसी घी सप्लाई होता है। वीरवार को उक्त देसी घी सप्लाई करने के लिए भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर वीरवार को पुलिस टीम ने थर्मल कालोनी के पास नाकाबंदी कर दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो कार से 16 डिब्बे बरामद हुए है, जिसमें 500 ग्राम के पैकेट जिनका कुल 256 लीटर देसी घी बरामद हुआ, जोकि नामी कंपनी नेस्ले व एवरीडे कंपनी के नाम पर पैक किए हुए थे। पुलिस ने मौके पर कार में सवार गांव माहीनंगल निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू व पुराना थाना रोड निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि परसराम नगर निवासी विकास गोयल व दीपक गोयल ने परसराम नगर में देसी घी बनाने की फैक्टरी लगाई है, जोकि अपनी फैक्टरी में तैयार किया देसी घी उक्त नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचते है। उन्होंने बताया कि उक्त देसी घी जिले व आसपास के ग्रामीण एरिया में सप्लाई करने का काम दीपक गोयल उर्फ दीपू के अलावा गांव भागीवांदर निवासी विपन सिंह भी करता है। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर थाना थर्मल में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए है, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं डीएचओ डा. ऊषा गोयल ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही विभगीय कार्रवाई की जाएगी।
तलवंडी साबो में जमीन के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू गगनदीप कौर व उसकी महिला साथी धन कौर को तलवंडी साबो पुलिस ने किया गिरफ्तार
बठिंडा. तलवंडी साबो में जमीन के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू गगनदीप कौर व उसकी महिला साथी धन कौर को तलवंडी साबो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई दोनों महिलाओं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। हत्या किस प्रकार की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, लेकिन आरोपित बहू की गिरफ्तारी के बाद हत्या करने के सही कारणों का पता चल जाएगा। गौर होकि आरोपित बहू ने हत्या के बाद घटना को कुदरती मौत दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन जब मृतक का संस्कार करने से पहले शव को नहलाया जाने लगा तो शरीर पर चोटों के निशानों ने घटना की पोल खुल गई। इसके बाद मृतक के बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक की बहू गगनदीप कौर, धन कौर समेत अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना तलवंडी साबो के इंचार्ज एसआई अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे जगवीर सिंह ने कहा कि वह कुछ समय से अपने भाई और भाभी से अलग रह रहा था। उसके पिता सुखदेव सिंह (68 साल) भी उसके भाई के साथ रह रहे थे। उसकी भाभी गगनदीप कौर का फोन आया कि पिता सुखदेव सिंह को अचानक उल्टी आई और उनकी मौत हो गई। जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो परिवार के लोग पिता की अंतिम क्रिया करने के लिए घर पहुंच गए। जब वो पिता के शरीर को नहलाने लगे तो उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले। जिस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी थी
आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भुक्की, लाहन और हरियाणा मार्का शराब बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो क्विंटल 30 किलोग्राम भुक्की, 310 लीटर लाहन और 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार वह पुलिस टीम के साथ गांव चक रूलदू सिंह वाला में नाकाबंदी कर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी नंबर पीबी-10सीएफ-1112 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से दो क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने माैके पर गाड़ी चालक कुलदीप सिंह निवासी माडल टाउन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ जरनैल सिंह ने भी गांव बुर्ज काहन सिंह वाला के पास की नाकाबंदी दौरान एचआर 29एसी-1300 को स्विफ्ट कार को रोककर उनकी तलाशी ली, तो कार से 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार सवार गुरचरण सिंह निवासी भुच्चो मंडी, गुरतेज सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा व गुरचरण सिंह निवासी गांव तुंगवाली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के हवलदार बिकर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव त्योणा में छापेमारी कर आरोपित दर्शन सिंह को 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गांव भाईरूपा से आरोपित सोहन सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ अर्जुन सिंह ने गांव बुर्ज गिल से आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव भाईरूपा को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव संदोहा से आरोपित गग्ग सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर को 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-