बठिंडा. तलवंडी साबो में जमीन के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू गगनदीप कौर व उसकी महिला साथी धन कौर को तलवंडी साबो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई दोनों महिलाओं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। हत्या किस प्रकार की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, लेकिन आरोपित बहू की गिरफ्तारी के बाद हत्या करने के सही कारणों का पता चल जाएगा। गौर होकि आरोपित बहू ने हत्या के बाद घटना को कुदरती मौत दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन जब मृतक का संस्कार करने से पहले शव को नहलाया जाने लगा तो शरीर पर चोटों के निशानों ने घटना की पोल खुल गई। इसके बाद मृतक के बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक की बहू गगनदीप कौर, धन कौर समेत अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना तलवंडी साबो के इंचार्ज एसआई अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे जगवीर सिंह ने कहा कि वह कुछ समय से अपने भाई और भाभी से अलग रह रहा था। उसके पिता सुखदेव सिंह (68 साल) भी उसके भाई के साथ रह रहे थे। उसकी भाभी गगनदीप कौर का फोन आया कि पिता सुखदेव सिंह को अचानक उल्टी आई और उनकी मौत हो गई। जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो परिवार के लोग पिता की अंतिम क्रिया करने के लिए घर पहुंच गए। जब वो पिता के शरीर को नहलाने लगे तो उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले। जिस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी थी
आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भुक्की, लाहन और हरियाणा मार्का शराब बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो क्विंटल 30 किलोग्राम भुक्की, 310 लीटर लाहन और 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार वह पुलिस टीम के साथ गांव चक रूलदू सिंह वाला में नाकाबंदी कर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी नंबर पीबी-10सीएफ-1112 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से दो क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने माैके पर गाड़ी चालक कुलदीप सिंह निवासी माडल टाउन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ जरनैल सिंह ने भी गांव बुर्ज काहन सिंह वाला के पास की नाकाबंदी दौरान एचआर 29एसी-1300 को स्विफ्ट कार को रोककर उनकी तलाशी ली, तो कार से 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार सवार गुरचरण सिंह निवासी भुच्चो मंडी, गुरतेज सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा व गुरचरण सिंह निवासी गांव तुंगवाली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के हवलदार बिकर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव त्योणा में छापेमारी कर आरोपित दर्शन सिंह को 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गांव भाईरूपा से आरोपित सोहन सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ अर्जुन सिंह ने गांव बुर्ज गिल से आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव भाईरूपा को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव संदोहा से आरोपित गग्ग सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर को 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment