मेहता ने कहा कि व्यापारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग के एकत्र होकर लड़े जा रहे संघर्ष से कैप्टन सरकार की जड़ें हिल जाएंगी। इस बार वित्मंत्री को विधानसभा की सीढि़यां नहीं चढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले पैदल यात्रा के समाप्ति दौरान व्यापारी और कर्मचारी वर्ग द्वारा संगत के रूप में दरबार साहिब में परिक्रमा करते हुए अरदास की गई कि वह कैप्टन साहिब और मनप्रीत बादल को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि वह अपनी गलतियां सुधारते हुए छठे वेतन आयोग को कर्मचारियों की मांग के अनुसार 3.01 के फैक्टर के साथ बढ़ाकर लागू करे। साथ ही महंगाई भत्तों का बकाया, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पूरा वेतन और भर्ती करने, डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत प्रशासकीय भत्ता देने आदि मांगों को जल्द से जल्द मानें। उन्होंने कहा कि वह साथ ही सरकार से बठिडा थर्मल प्लांट की जमीन में से 100 से 200 एकड़ जगह बठिडा निवासियों व व्यापारियों के नाम रिजर्व करने की मांग कर रहे हैं ताकि बठिडा निवासी अपना रोजगार कर सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल व दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए मनप्रीत बादल के विधानसभा हलका बठिडा में शुक्रवार को साझे तौर पर बड़ी महारैली की गई। इसमें हजारों की तादाद में लोग हाजिर रहे व उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरा नहीं किया जाता तो वह आंदोलन को इससे भी तेज करेंगे व राज्य भर में मंत्रियों को घरों व दफ्तरों में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वही आंदोलन में समर्थन देने के लिए सभी संगठनों का अभार जताया।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें