Thursday, June 3, 2021

बठिंडा में कोरोना मरीजों की पिछले सात दिनों से कम हो रही तादाद, रिकवरी के केस भी बढ़े वही 12 की मौत


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हुई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार 250 से कम कोरोना पाजिटिव केस मिल रहे है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जून माह के पहले दिन 129,दूसरे दिन 198 कोरोना संक्रमित मिले, तो वीरवार तीसरे दिन 178 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 431 मरीज स्वस्थ हुए। कुल मिलाकर अब संक्रमण दर और रिकवरी दर के मामले में बठिंडा जिला फरवरी-मार्च माह की स्थिति में पहुंच रहा है। हालांकि यह वक्त और संयम बनाए रखने का है। हालांकि, वीरवार एक बार फिर से कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई, जबकि बीती बुधवार काे 5 संक्रमितों की मौत हुई थी। ऐसे में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 927 पर पहुंच गई है। वहीं वीरवार को 431 मरीज ठीक होने के साथ ही जिले में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 36395 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 39494 हो गई है। अब तक जिले 338851 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2172 ही रह गई, जिसमें 1952 मरीज होमआइसोलेट है और 168 मरीज अनट्रेस है, जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है।

जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत

बठिंडा. जिले में बुधवार देर सांय से वीरवार तक कोरोना से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का सहारा जन सेवा के जांबाज कोरोना वारियर्स टीम द्वारा पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया गया। 

मृतकों की सूचि-

1- नसीब कौर पत्नी बिंदर सिंह उम्र 62 वासी सिंघा वाला जो मिलिट्री अस्पताल में दाखिल थी

2- मुकंद सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह उम्र 62 वासी कोटफता जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

3- कमलेश रानी पत्नी सीता राम वासी परस राम नगर जो मेडविन अस्पताल में दाखिल थी

4- हरमीत कौर पत्नी लखविंदर सिंह उम्र 35 वासी वालया वाली जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल की

5- राजविंदर जीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह उम्र 52 वासी हाजीरतन जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी

6- बुद्ध सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 72 वर्ष वासी कैलें बांदर जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

7- दर्शन सिंह पुत्र बुकन सिंह उम्र 64 वासी लहरा संधुआ जो अपैकसअस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल था

8- जरनैल सिंह उम्र 68 वासी लहरी जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

9- गुरजंट सिंह वासी बचन सिंह वासी सेलबरा जो सिद्धू अस्पताल में दाखिल था

10- गुरतेज सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह उम्र 64 वासी नरूआना जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

11- दर्शन सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी कमालू जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

12- धनी राम पुत्र राम प्रसाद उम्र 67 वासी हंस नगर जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था


जिले के 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंपों में 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए

बठिंडा. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से बनाई गई विभिन्न टीमों की तरफ से वीरवार को जिले के विभिन्न 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए गए। जिसमें 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली, जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि वीरवार को गोनियाना खुर्द में 57, अकालियां कलां में 30, अकलियां खुर्द में 12, चक अतर सिंह वाला में 37, कालझरानी 132, कणकवाल में 39, कमालू 56, जलाल 110, बुर्ज गिल 42, मलूका 27, कल्याण सुक्खा में 24, कल्याण मलके 174, रामनिवास 101, हरकृष्ण पुरा 78 व मंडी खुर्द 151 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने लाेगों से अपील कि सरकार की तरफ से समय-समय जारी की जाने वाली सभी हिदायतों का पालना करना यकीनी बनाएं। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठियां अफवाहों से गुरेज करे। मास्क का हमेशा प्रयोग करे और हाथों को साफ पानी और सैनिटाइज के साथ साफ करे। इस महामारी से सिर्फ परहेज करके ही छुटकारा पा जा सकता है।



बठिंडा जिले में कोरोना काल में मिलावटी साजों सामान बेचने वालों पर होगी सख्ती, जिले में बड़ी फर्मों के भरे तेल व दूध के सैंपल


बठिंडा.
शहर में महामारी के दौरान कालाबाजारी व मिलावटखोरी को रोकने के लिए सेहत विभाग विभिन्न दुकानों में खानपान के सैंपल लिए। वीरवार को सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जिला सेहत अफसर डा. उषा गोयल और फूड सेफ्टी अफसर दियों गोस्वामी की निगरानी में टीम का गठन किया। इस टीम ने सरसों के तेल और खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल लिए। जिला सेहत अफसर डा. उषा गोयल ने जानकारी देते बताया कि मौड़ मंडी से सरसों के तेल के 6 सैंपल और बी.सी.एल. बठिंडा से एक सैंपल और बठिंडा से सारस दूध के सैंपल एकत्रित किये गए। उन फर्मों को हिदायत दी गई कि सरसों के तेल को फोरटीफायड करवाना जरूरी है और इस का लाइसेंस लेना भी ज़रूरी है। उन्होंने हिदायत दी कि खाने पीने वाली वस्तुएँ की लूज़ बिक्री न की जाए वही हर वस्तु की लेबलिंग व बैच नंबर, उत्पादन व एक्सपार्य तिथि लिखा होना भी जरूरी है। उन्होंने तेल व दूध फर्म को हिदायत की कि जो भी फर्म खाने पीने वाली वस्तुओं की मैनुफ़ेक्चरिंग करती है या बेचती है उस हर फर्म के लिए फूड सेफ्टी लाइसेंस लेना ज़रूरी है। जिस भी फर्म ने आज तक लाइसेंस नहीं बनवां वह जल्दी से जल्दी अपने लाइसेंस बनवा लें। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कारर्वई होगी। उन्होंने यह भी अपील की कि खाने पीने वाली मानक वस्तुएं ही बेते। यदि कोई मिलावटी वस्तु चैकिंग दौरान पाई जाती तो उस दुकानदार के विरुद्ध बनती विभागीय व कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने फलों और सब्ज़ी वालों से अपील की कि गर्मी को ध्यान में रखते कोई भी खाने वाली वस्तु काटकर न रखी जाए। रेहड़ियों व दुकानों आदि पर बेचें जाने वाली खाने वाली वस्तुएं को ढक कर रखा जाए। इसके इलावा आईसक्रीम वाली फर्मों के मकान मालिकों के साथ आज एक मीटिंग भी की गई और उन्हें सरकार की गायडलाइन के संबंध में जानकारी दे हिदायत की गई कि जिन फर्मों की तरफ से फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं बनवाएं गए वह फर्म समय पर अपने लाइसेंस अप्लाई कर दे जिससे आने वाले समय में किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने हिदायत दी कि मैनूंफैकचरिंग करते समय कोविड ऐप्रोप्रीएट बीहेवियर का ख़ास ध्यान रखा जाए। इन नियमों की सख्ती के साथ पालना की जाए। सभी कर्मचारियों की समय पर कोविड-10 सैंपलिंग यकीनी बनाई जाए।


बठिंडा में सांझा मोर्चा ने अध्यापकों की लंबित मांगों को लेकर निकाला रोष मार्च, फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला


बठिंडा.
सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर गुरुवार को बड़ी संख्या में अध्यापक सड़कों पर निकल आए। अध्यापकों ने महानगर में रोष मार्च किया जिसके बाद शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। मोर्चा के जिला कन्वीनर जगपाल बंगी व लक्ष्मण मलूका ने कहा कि शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है व इसी के तहत ऑनलाइन शिक्षा थोपी जा रही है। गर्मियों की छुट्टियों में भी अध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने , बैठकें करने, टे्रनिंग लेने व अन्य कार्यों में उलझाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को भी जान बूझकर लटकाया जा रहा है जिससे अध्यापकों में रोष है। सरकार ने समझौते के अनुसार विकटेमाइजेशनों को भी रद्द नहीं किया बल्कि बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को पक्के तौर पर बंद करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। बेरोजगारों को पक्का रोजगार देने तथा ठेके पर कार्यरत अध्यापकों को रैगूलर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। इस अवसर पर विभिन्न अध्यापक संगठनों के सुखर्दशन सिंह, प्रितपाल सिंह, दविंद्र सिंह, सिकंदर सिंह धालीवाल, राजेश मोंगा, बेअंत सिंह फूलेवाला, बूटा सिंह रोमाणा, जतिंद्र शर्मा, नवनीत सिंह, गुरमेल सिंह मलकाणा, अंग्रेज सिंह मौड़, अमरदीप सिह , हरजिद्र सेमा आदि उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा में सांझा मोर्चा की तरफ से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते अध्यापक। फोटो-सुनील


विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने रामा मंडी में दौरा कर कौंसिल कार्यवाहक अधिकारी को पानी की निकासी करने का दिया आदेश


रामा मंडी.
हल्का विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने  स्थानीय वार्ड नंबर एक का दौरा किया और नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर लोगों से उनकी मुश्किलों के बारे में जानकारी ली।इस दौरान मोहल्ला वासियों ने विधायक को बताया कि गली से सीवरेज़ के पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने के कारण घरों की नींव में पानी घुस रहा है, जिसके चलते उनके घर गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की बदबू के कारण सड़क पार करना मुश्किल है वहीं घरों के अंदर रहना बीमारियों को सीधा न्योता है लेकिन सरकार सिर्फ विकास का ढोल पीट रही है जबकि सच्चाई भयानक और डरावनी है।  विधायक ने मौके पर ही कार्यसाधक अधिकारी को फोन करके लोगों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।.इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर जल निकासी का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो वे 2022 में होने वाले चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे।  इस मौके पर मोहल्ला वासियों के इलावा विधायक के निजी सहायक केवल सिंह, मुरारी लाल पेशियां, जगतार सिंह, गुरप्रीत कौर, राज रानी, ​​रवि चौहान, गुरविंदर कौर, चरणजीत राम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

फोटो - .लोगों की समस्याएं सुनतीं हल्का विधायक प्रो.बलजिंदर कौर।


बठिंडा में वनवासी कल्याण आश्रम की जिला संयोजक विणु गोयल के नेतृत्व में कोरोना प्रभावित मरीजों को देगा निशुल्क दवा


बठिंडा.
कोरोना महामारी के दौरान बठिंडा की सभी संस्थाएं व समाज सेवक अपने अपने तरीके से सेवाएं निभा रहे हैं। वहीं वनवासी कल्याण आश्रम की महिला विंग की जिला संयोजक समाजसेवी वीनू गोयल व उनकी टीम की तरफ से जरूरतमंदों तक निशुल्क  दवाइयां उपलब्ध  करवाने की सेवा निभाई जा रही है। वीनू गोयल ने बताया कि अगर किसी भी परिवार को दवाइयां प्राप्त करने में दिक्कत आ रही हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह दवाइयां उपलब्ध करवाएंगें। इस मौके पर  इस कार्य के लिए प्रांत अध्यक्ष कैलाश, पीएन गर्ग,  सर्वेश बेरी ने टोली के इस कार्य की सराहना की है और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

फोटो - कोविड मरीजों के लिए दवाईयों के पैकेट बनाते वनवासी कल्याण आश्रम की महिला विंग की जिला संयोजक। फोटो-सुनील


बठिंडा में पोषण वाटिका अभियान की जिम्मेवारी देने से खफा आगनवाड़ी वर्करों ने डीसी को सौंपा मांगपत्र, प्रदर्शन कर की नारेबाजी


बठिंडा.
केंद्र सरकार की तरफ से शुरू किए गए पोषण वाटिका अभियान की जिम्मेवारी आंगनवाड़ी वर्करों की लगाने का आगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब ने विरोध जताया है। इस बाबत समूह वर्करों ने वीरवार को डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन क पत्र लिखकर इस बाबत योजना में समूह पंचायतों व मनरेगा वर्करों को शामिल करने की मांग की है। मुलाजिम यूनियन की जिला प्रधान मक्खन कौर, प्रेस सचिव प्रतिभा शर्मा, ब्लाक प्रधान मौड़ अमरजीत कौर, उप सचिव परमिंदर कौर, किरण बाला ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत आगनवाड़ी केंद्र व पंचायती जमीन में पोषण वाटिका लगाने के लिए कहा है। इसे मनरेगा कर्मियों के सहयोग से संचालित करते के लिए भी कहा है। वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देश पर पोषण वाटिका गांव की सांझी जगह व आगनवाडी केंद्र में बननी है लेकिन इन स्थानों में राशन, खाना बनाने के साजों सामान की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। इसमें 24 घंटे निगरानी की जरूरत है लेकिन वर्तमान में सांझी जगह व आगनवाड़ी केंद्रों में हैल्पर व आगनवाड़ी वर्कर की तरफ से निगरानी रखना संभव नहीं है। वर्तमान में आगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर केंद्र की कुपोषण समाप्त करने की स्कीम का भी हिस्सा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि उन्हें बार-बार पोषम वाटिका चलाने के लिए जबाव न बनाए जाए बल्कि इस योजना को सफल बनाने के लिए मनरेगा व पंचायतों की मदद ली जाए इसमें आगनवाड़ी वर्कर हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार है। इस मौके पर परमिंदर कौर, परमजीत कौर, अविंदर कौर, भुपिंदर कौर, गुरजीत कौर, लाभ कौर, रिंपल भी हाजिर रहे। 

फोटो सहित-बीटीडी-1-डीसी बठिंडा को मांग पत्र देने के बाद मांगों को लेकर नारेबाजी करती आगनवाड़ी वर्कर। फोटो-सुनील   


कोविड की मौत दर में चाहे कमी आई पर अभी भी सावधानियां रखने की जरूरत: डिप्टी कमिश्नर, -15 जून तक बठिंडा के 315 गांवों में कोरोना टेस्टिंग पूरी करने के लिए अभियान तेज करने की हिदायत

बठिंडा: कोरोना महामारी के चलते चाहे पिछले कुछ दिनों से लगातार घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है परन्तु फिर भी सावधानियां बरतने की सख्त जरूरत है तो ही हम कोरोना के कहर से छुटकारा पा सकते हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ प्रबंधों को ले कर की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते दी।

डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान आधिकारियों से घरेलू एकांतवास, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, आक्सीजन गैस, स्तर 2-3 के बैंडों की स्थिति के इलावा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए जा रहे कोरोना टेस्टिंग कैंपों की स्थिति को जानकारी ले इस बाबत जरुरी निर्देश जारी किए। बी.श्रीनिवासन ने प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की कोरोना मुक्त गांव मुहिम के अंतर्गत कोरोना टेस्टिंग की समीक्षा करते जिला विकास पर पंचायत अफसर को हिदायत की कि जिले के 315 गांवों में 15 जून तक पहले चरण की कोरोना टेस्टिंग मुकम्मल कर दूसरे पड़ाव की कोरोना टेस्टिंग शुरू की जाए।

उन्होंने सेहत विभाग के आधिकारियों को कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाए ओर टीमों का गठन किया जाए। जिले को मुकम्मल तौर पर कोरोना मुक्त करने के लिए धार्मिक स्थानों से भी सहयोग ले कर अधिक से अधिक कैंप लगाकर कोरोना टेस्टिंग की जाए।

इस मौके पर प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस. निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल राजदीप सिंह, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, डा. यादविन्दर सिंह, कोरोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, ज़िला विकास व पंचायत अफसर नीरू गर्ग, ब्लाक विकास व पंचायत अफसर अभिनव आदि अधिकारी उपस्थित थे।


बठिंडा के गांव पथराला के पास अज्ञात वाहन ने मारी कार से टक्कर, तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत, चालक तड़फता छोड़ हुआ फरार

बठिंडा. गांव पथराला के पास एक कार में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व उसमें सवार तीन नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें संगत पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास जसवीर सिंह वासी चक्क रुलदू सिंह वाला ने शिकायत दी कि उसका लड़का अमनदीप सिंह उम्र 32 साल, चन्न सिंह उम्र 32 साल, गुरप्रीत सिंह उम्र 31 साल वासी चक्क रुलदू सिंह वाला आपस में दोस्त थे। गत दिवस वह मारुति कार में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे कि पथराला गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। रात की घटना होने के कारण सड़क पर आवागमन नहीं था जिसका फायदा उठा अज्ञात वाहन चालक तीनों को सड़क पर तड़फता छोड़ फरार हो गया। जब तक मामले की आसपास के लोगों को जानकारी मिलती तीनों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल संगत पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। 


Bathinda Crime-लड़की को परेशान करने से रोका तो 10 लोगों ने मिलकर दो की कर दी पिटाई, केस दर्ज


बठिंडा.
लड़की को परेशान करने से रोका तो 10 लोगों ने मिलकर दो लोगों पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास पंकज शर्मा वासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एक लड़की के साथ जान पहचान है जिसे जगमीत सिंह वासी बहिमण दिवाना, हरमन सिंह वासी जस्सी पौ वाली आते-जाते परेशान करते थे। इस बात का पंकज शर्मा ने विरोध जताया। इसी रंजिश में आरोपियों ने करीब 8 अन्य साथियों को साथ लेकर उसे व उसके दोस्त जज सिंह वासी माडल टाउन को रास्ते में रोक लिया व मारने की नियत से हमला कर दिया। वही आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। वही घायल लोगों को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।    

लाहन, शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार 

बठिंडा. नशीली गोलियां, अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में जिला पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया हैष इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि सन्नी वासी बंगी नगर बठिंडा को बादल रोड स्थित टी प्वाइंट पर 500 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। संगत पुलिस के एसआई जसवीर सिंह ने बताया कि डेविड कुमार, रामपाल, सुरेश कुमार वासी रामपुरा मंडी को स्वीफ्ट कार में सवार होकर पथराला के पास 50 विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि सुरिंदर सिंह वासी राइके खुर्द को 20 लीटर लाहन व अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले साजों सामान के साथ रायके खुर्द से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस के होलदार जगजीत सिंह ने बताया कि हैप्पी सिंह वासी गिलकला को गांव में अवैध शराब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

अमरपुरा बस्ती में जुआ खेलते दो गिरफ्तार 

बठिंडा. बठिंडा के अमरपुरा बस्ती में जुआ खेलते दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोगों के पास से 1170 रुपए की नगदी भी बरामद की गई। कनाल कालोनी के सहायक थानेदार सुखराम ने बताया कि अमरपुरा बस्ती में गुरदेव सिंह वासी अमरपुरा बस्ती, गुरमीत सिंह वासी आवा बस्ती जुआ खेलते थे व साथ में दूसरे लोगों को भी इस लत में डाल रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी कर दोनों आरोपियों को 1170 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि दोनों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE