शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगेंगे वोट- सरूप सिंगला
खाली खजाना मंत्री की लोक विरोधी नीतियां और 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों को किया जा रहा लामबंद
बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2022 के विधान सभा चुनावों हेतु सरगर्मियां तेज करते हुए आज यूथ वर्करों के साथ बैठक की गई और अपने गृह निवास पर ब्रेकफास्ट करने के बाद विचार-विमर्श किया गया। इस मौके वर्करों के प्रभावशाली प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वर्करों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों के लिए खाली खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की लोक विरोधी नीतियां, जोजो ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे गुंडाराज और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनने पर लोक हित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों को लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त चुनावों में वह शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान 10 साल लोगों की की गई सेवा और शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर वोटों की मांग करेंगे, जबकि खाली खजान मंत्री समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास लोगों में जाने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि शहर में एम्स अस्पताल, सैंट्रल यूनिवर्सिटी, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, स्पोर्टस स्कूल, आदर्श स्कूल समेत बठिंडा, चंडीगढ़, फिरोजपुर समेत सड़कों को फोरलाईन के साथ करवाए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण लोग शिरोमणी अकाली दल की सरकार चाहते हैं। इस मौके पूर्व विधायक द्वारा शिरोमणी अकाली दल की मोगा में 14 दिसंबर को हो रही रैली के लिए भी ड्यूटियां लगाईं गई। इस मौके वर्करों ने पूर्व विधायक सरूप सिंगला को विश्वास दिलाया कि युवा वर्ग चुनावों में अहम रोल अदा करेगा। इस मौके शिरोमणी अकाली दल, यूथ अकाली दल, व्यापार विंग के समूह पदाधिकारी साहिबान समेत शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।