Wednesday, June 30, 2021

बठिंडा में टी पी सी कालोनी में बने 10 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर को पीले पंजे से तोडा, नगर निगम के खिलाफ लोगो मे रोष की लहर


बठिंडा।
नगर निगम की और से कांग्रेस की शह पर टी पी सी कालोनी में बने 10 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर को पीले पंजे से तोड़ दिया।जिसके खिलाफ लोगो मे रोष की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,  शिव सेना बाल ठाकरे के संगठन मंत्री ओमकरण ने नगर निगम की इस कार्यवाही को बेहद निंदनीय बताया और कहा कि निगम में हिन्दू मेयर होने के चलते ऐसे मंदिरों को गिराया जाना कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है।

वहां पर पिछले 10 वर्षों से पूजा कर रहे सेवादार प्रमोद यादव ने बताया कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग उन्हें धमकियां अक्सर देते रहते है व प्रवासियों को पंजाब से निकालने की बाते कहते है।

जिसके खिलाफ डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को शिकायत दी गई है। वही गुस्से में लोगो ने नारेबाजी करते हुए मांग रखी कि मंदिर तोड़ने वाले लोगो पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए व पुनः मंदिर निर्माण करवाया जाए,अन्यथा कालोनी वासी शहर की धार्मिक संस्थाओ के साथ मिलकर संघर्ष  को तेज करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अकाली दल के नेता निर्मल संधू, शिव सेना बल ठाकरे के ओमकर्ण , भूपिंदर बंसल व अन्य लोगो के इस घटिया हरकत पर रोष व्यक्त किया।

जम्मू कश्मीर से डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त लाकर पंजाब में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार -नशे की सप्लाई मंगवाने वाला रामा मंडी का ढांबा संचालक भी बठिंडा से किया गिरफ्तार

 


बठिंडा: जिला पुलिस ने जम्मू कश्मीर से भुक्की व चूरा पोस्त लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले दो लोगों व नशा मंगवाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने प्रैस को जानकारी देते बताया कि पंजाब स्तर पर नशे के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई गई है। इसके लिए बलविन्दर सिंह रंधावा, एस.पी.डी बठिंडा और परमजीत सिंह डोड, पीपीएस बठिंडा की निगरानी में टीमे बनाकर नशा तस्करों पर लगाम कसी जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिन्दर कुमार की अगुवाई में एक टीम गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। 

ए.एस.आई जगजीत सिंह टीम के साथ रिंग रोड बठिंडा से होते हुए मैन मलोट रोड की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस पार्टी को चौंक बहिमण दीवाना के पास एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक की पिछली तरफ दो व्यक्ति बैठे थे व प्लास्टिक के गट्टो के उठा रहे थे। शक की बिनाह पर गाड़ी रुकवा कर ट्रक के पास जा कर देखा तो गट्टों में भुक्की चूरा पोस्त दिखाई दे रहा था। ए.एस.आई जगजीत सिंह की तरफ से मौके पर मुहम्मद अलताफ निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरा और मुहम्मद इकबाल निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरी ज़िला रजौरी जम्मू कश्मीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ट्रक में एक क्विंटल 50 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बरामद किया।

 पूछताछ में आरोपी लोगों ने बताया कि वह भुक्की चुरा पोस्त बलाल निवासी पुलगामा स्टेट श्रीनगर से ले कर आए हैं। जिन्होंने भुक्की चुरा पोस्त की ढुलाई के लिए ट्रक में स्पैशल एक केबिन तैयार किया है। जिसके बारे में आसानी से किसी को पता नहीं चलता था। उन्होंने यह भुक्की चूरा पोस्त बलजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 07 नज़दीक लाभ सिंह निवासी गली मानसा हाल में आबाद प्रीत ढाबा नजदीक रिफायनरी गैस प्लांट गांव रामा जिला बठिंडा को देनी थी। जो अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों को नशा बेचता है। आरोपी 8 महीने पहले गैस वाला ट्रैक चलाते थे। जो रिफायनरी बठिंडा से गैस लेकर जम्मू आदि को सप्लाई करते थे।

 जिस कारण उनकी जान पहचान बलजीत सिंह प्रीत ढाबे वाले के साथ हो गई थी। जो अक्सर उनको कहता था कि वह जम्मू से भुक्की चुरा पोस्त लेकर आया करे और मुझे बेच दे। मै उन्हें इसमें लाभ कमाकर दूंगा। इसी लालच में आकर उन्होंने नशा बेचने का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने उक्त लोगों के बयान के बाद बलजीत सिंह प्रीत ढाबा रिफायनरी रोड रामा को भी सब्जी मंडी बठिंडा से गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया और इनसे अगली पूछताछ की जा रही है। 

फोटो -जिला पुलिस की तरफ से जम्मू से नशा लाकर पंजाब में बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश करती टीम। फोटो-अशोक 


मुख्यमंत्री दफ्तर ने लिया पूर्व विधायक की शिकायत का नोटिस, सैक्ट्री लोकल गवर्नमैंट को दिए थर्मल प्लाट की राख वाली जमीन में अवैैध माइनिंग की जांच के आदेश

पुडा विभाग और बिजली विभाग की तरफ से नहीं दिए गए थे राख की ढुलाई के आदेश, लोगों से धोखा करने वाले लोगों को शहरी नहीं करेंगे माफ -सरुपचंद सिंगला

बठिंडा. पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से राख के डम्प में नाजायज माइनिंग के आरोपों की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सचिव अजय कुमार सिन्हा लोकल गवर्नमैंट को जांच के आदेश के दिए हैं। इन आदेशों की कापी पूर्व विधायक सरुप चंद सिंगला को भी भेजी गई है। पूर्व विधायक सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से उनकी शिकायत पर नोटिस लेते जांच के आदेश दिए है जिसका वह स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि यदि इस मसले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच हुई तो नाजायज माइनिंग करने, विकास के नाम पर बड़े घपले करने का खुलासा होगा। 

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की कि इस मामले की तह तक जांच करवाकर सत्य सामने लाया जाये । पूर्व विधायक की तरफ से किए गए खुलासे और कुछ कांग्रेसियों की तरफ से घपलो की हिमायत करने के बयान पर तंज कसते पूर्व विधायक ने कहा कि अब कांग्रेस के दावों की भी फूँक निकाल गई है क्योंकि पुड्डा विभाग या बिजली विभाग की तरफ से राख के डम्प में से राख की ढुलाई या किसी भी तरह की माइनिंग करने के लिए कोई टैंडर या आदेश नहीं दिए गए है। पूर्व विधायक ने उन कांग्रेसियों को सवाल किया कि अब बताओ झूठा कौन सच्चा कौन है। 

पूर्व विधायक सिंगला ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को शहर निवासियों ने भारी वोटों के साथ जीत दिलाई और उम्मीद की थी कि शहर का भला होगा, परन्तु इसके उलट शहर में विकास के नाम पर घपले हो रहे हैं और शहरी को धोखा दिया जा रहा है। इस धोखे के लिए शहर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि इस मसले में सही जांच न हुई तो वह लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं  वही मुख्यमंत्री निवास के आगे अर्ध नग्न हो कर धरना देंगे । 

बठिंडा में सरकार व वित्त मंत्री का पुतला जलाने के बाद फूल चुगकर जताया पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध


बठिडा: छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डाक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ बुधवार को भी मोर्चा जारी रखा। पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवा केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद रखी गई। मंगलवार को जहां डाक्टरों ने पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। वही इसके बाद सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर पुतले की अर्थी फूंकी। साथ ही बुधवार को अर्थी के फूल चुगें और इन्हें लेकर डीसी दफ्तर तक पैदल रोष मार्च कर रोष किया गया।

पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं। कोविड व अन्य आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में पांच फीसद कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डीलिक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिदरपाल सिंह, डा. गुरिदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रियका सिगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे। 

तीसरे दिन भी ठप रहीं सेहत सेवाएं, मरीज हुए परेशान

बुधवार को डाक्टरों की हड़ताल में सिविल सर्जन आफिसर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्य, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, पीसीएएस, वैटरनरी, डेंटल, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, रूरल मेडिकल अफसर और मेडिकल और वैटरनरी कालेजों के टीचर भी शामिल हुए। इस कारण तीसरे दिन भी जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। पिछले आठ दिन से डाक्टरों की हड़ताल चल रही है।

फोटो-सिविल अस्पताल में मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते डाक्टर वही सड़कों में ट्रैफिक जाम कर मांगे जल्द पूरी करवाने की गुहार लगाते। 

बठिंडा में भाजपा नेता श्वेत मलिक का किसानों ने किया एम्स में घेराव, पुलिस के साथ धक्कामुक्की


बठिंडा.
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों ने नेताओं का विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को बठिंडा एम्स जा रहे भाजपा के राज्यसभा सदस्य का किसानों ने जमकर विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के साथ-साथ अन्य किसान यूनियनों ने उनका विरोध किया। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मोदी सरकार किसानों के तीन काले कानूनों को जबरन थोपना चाहती है व आंदोलन पर बैठे किसानों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों किसान कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता भाजपा के नेताओं का विरोध जारी रहेगा।  

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में (एम्स) में मीटिंग करने के लिए पहुंचे राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। मलिक के आने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, वे एम्स को जाने वाले रास्ते पर धरना लगाकर बैठ गए। इस बीच किसानों को रोकने के लिए एसएसपी भूपिंद्रजीत सिंह विर्क की अगुआई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।


जैसे ही श्वेत मलिक एम्स में जाने लगे तो किसान उनका घेराव करने के लिए आगे बढ़े। मगर पुलिस फोर्स ने किसानों को रोककर मलिक के लिए एम्स जाने का रास्ता साफ किया। उनके साथ अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला भी थे। इस दौरान किसानों व पुलिस के बीच काफी धक्कामुक्की भी हुई। इसके चलते बठिंडा डबवाली रोड से गुजरने वाले ट्रैफिक भी काफी प्रभावित हुआ। जबकि किसानों को रोकने के लिए तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ के अलावा एक एसपी व 4 डीएसपी को भी तैनात किए गए थे। किसानों का आरोप था कि भाजपा ने खेती कानून लागू कर किसानों को मरने के लिए मजबूर कर दिया है। जिस कारण अब वे भाजपा नेताओं का घेराव कर रहे हैं। उनका संघर्ष कृषि कानून के निरस्त किए जाने तक जारी रहेगा। दूसरी तरफ, पंजाब में भाजपा नेताओं पर किसानों की तरफ से किए जा रहे हमले को देखते हुए पुलिस ने सख्त सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।


फोटो-बठिंडा में एम्स में बैठक करने पहुंचे सांसद श्वेत मलिक का विरोध करते किसानों को रोकने के लिए लगाई गई भारी पुलिस बल वही भाजपा सांसद विरोध के बीच एम्स में जाते हुए व किसान विरोध जताते। 

Bathinda Crime/नशा व ड्रग मनी के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार वही 20 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला काबू

बठिंडा. जिला पुलिस ने 150 ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लोगों के पास से मौके पर आई फोन व मोचरसाइकिल भी जब्त किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजीवर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन की तस्करी बड़े स्तर पर कर रहे हैं। इसमें आरोपी लोगों के रामपुरा फूल में नशा सप्लाई करने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर नौजवान रविंदर सिंह वासी रामपुरा मंडी को आते देख रोका गया तो उक्त व्यक्ति फरार होने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने उसे दबोच कर जांच की तो उसके पास 150 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए की ड्रग मनी व एक आईफोन बरामद किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए सिटी रामपुरा थाना लाया गया जहां उसने बताया कि उक्त नशा उसने विशाल कुमार वासी मानसा से खरीदा था व आगे नौजवानों को सप्लाई करना था। इससे पहले वह करीब एक लाख रुपए का नशा सप्लाई कर चुका था। इस मामले में विशाल कुमार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है व अभी जेल में बंद है जबकि दूसरे आरोपी रविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि एक महिला नितू कौर वासी बंगी दीपा को गांव जीवन सिंह वाला के पास से 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अवतार सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी चाउंके को गांव में 9 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।

घरेलु विवाद में महिला को गोली मारने वाले पति व सास नामजद

बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने एक महिला को गोली लगने के मामले में पति व सास को नामजद किया है। इसमें आरोपी व्यक्ति ने पुलिस के पास बयान दिया कि वह पिस्टल साफ कर रहा था व अचानक से एक गोली उसकी पत्नी को लगी है जबकि लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास दिए बयान में गोली जानबूझकर मारने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला के पति व सास को जान से मारने की कोशिश की धाराओं के तहत नामजद किया है। कोटफत्ता पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी माइसरखाना ने शिकायत दी कि उसकी लड़की किरणप्रीत का विवाह करीब सात माह पहले लखविंदर सिंह वासी बुर्ज सेमा के साथ हुआ था।इस दौरान लखविंदर सिंह व उसकी माता सिमरजीत कौर मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती तौर पर राजीनामा भी हुआ लेकिन इसके बावजूद उक्त आरोपियों ने किरणप्रीत को परेशान करना बंद नहीं किया। इसी दौरान उन्हें लखविंदर सिंह ने सूचना दी कि घर में पिस्टल साफ करते गोली चल गई जो किरणप्रीत कौर के लगी है व उसकी हालत गंभीर है। जब वह मौके पर पहुंच तो आरोपी ने पुलिस के पास इस बाबत दिए बयान में घटना को अचानक घटित होने की बात कही लेकिन मामले में उन्हें शक है कि गोली जानबूझकर घरेलु विवाद में चलाई गई व लड़की को मारने की साजिश रची गई। इसमें घायल लड़की के बयान पर पुलिस ने लखविंदर सिंह व सिमरजीत कौर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

दो हादसों में तेज रफ्तार वाहन चालकों ने चार लोगों को किया घायल, केस दर्ज 

बठिंडा. जिले में दो हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों ने चार लोगों को घायल कर दिया। पहले मामले में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कार सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास तूषार बिहानी वासी पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा ने शिकायत दी कि वह अपनी कार में श्री हनुमान चौक बठिंडा के पास से जा रहा था कि केवल सिंह वासी गोनियाना मंडी तेज रफ्तार कैंटर लापरवाही से चलाते हुए उसकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई व तूषार बिहानी को गंभीर चोट लगी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस ने जगसीर सिंह वासी चाउके के बयान पर मोचरसाइकिल में टक्कर मारकर तीन लोगों को घायल करने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। सदर रामपुरा पुलिस के पास जगसीर सिंह वासी चाउं ने शिकायत दी कि वह अपनी पत्नी व छोटी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चाउंके के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दर्शन सिंह वासी रड जिला मानसा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर आया व टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

गैंगस्टर काला सेखों पर असला एक्ट के तहत दर्ज किया केस 

बठिंडा. गत दिवस 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार करने के बाद असला एक्ट के तहत नामजद किया है। संगत पुलिस के इंस्पेक्टर व सीआईए स्टाफ जैतो के इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह उर्फ काला सेखों फरीदकोट में गोली चलाने के मामले में एक व्यक्ति के मौत के मामले में हथियार सप्लाई करने में आरोपी थी व थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस उसकी तलाश में बठिंडा आई थी व जस्सी बागवाली में उसे गिरफ्तार करने गई तो उसने पिस्तौल से फायर कर दिए व एक गोली अपने पैर में मार ली। वर्तमान में उसे पहले सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया व बाद में उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया। फिलहाल संगत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ असला एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE