बठिंडा: जिला पुलिस ने जम्मू कश्मीर से भुक्की व चूरा पोस्त लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले दो लोगों व नशा मंगवाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने प्रैस को जानकारी देते बताया कि पंजाब स्तर पर नशे के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई गई है। इसके लिए बलविन्दर सिंह रंधावा, एस.पी.डी बठिंडा और परमजीत सिंह डोड, पीपीएस बठिंडा की निगरानी में टीमे बनाकर नशा तस्करों पर लगाम कसी जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिन्दर कुमार की अगुवाई में एक टीम गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी।
ए.एस.आई जगजीत सिंह टीम के साथ रिंग रोड बठिंडा से होते हुए मैन मलोट रोड की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस पार्टी को चौंक बहिमण दीवाना के पास एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक की पिछली तरफ दो व्यक्ति बैठे थे व प्लास्टिक के गट्टो के उठा रहे थे। शक की बिनाह पर गाड़ी रुकवा कर ट्रक के पास जा कर देखा तो गट्टों में भुक्की चूरा पोस्त दिखाई दे रहा था। ए.एस.आई जगजीत सिंह की तरफ से मौके पर मुहम्मद अलताफ निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरा और मुहम्मद इकबाल निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरी ज़िला रजौरी जम्मू कश्मीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ट्रक में एक क्विंटल 50 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी लोगों ने बताया कि वह भुक्की चुरा पोस्त बलाल निवासी पुलगामा स्टेट श्रीनगर से ले कर आए हैं। जिन्होंने भुक्की चुरा पोस्त की ढुलाई के लिए ट्रक में स्पैशल एक केबिन तैयार किया है। जिसके बारे में आसानी से किसी को पता नहीं चलता था। उन्होंने यह भुक्की चूरा पोस्त बलजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 07 नज़दीक लाभ सिंह निवासी गली मानसा हाल में आबाद प्रीत ढाबा नजदीक रिफायनरी गैस प्लांट गांव रामा जिला बठिंडा को देनी थी। जो अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों को नशा बेचता है। आरोपी 8 महीने पहले गैस वाला ट्रैक चलाते थे। जो रिफायनरी बठिंडा से गैस लेकर जम्मू आदि को सप्लाई करते थे।
जिस कारण उनकी जान पहचान बलजीत सिंह प्रीत ढाबे वाले के साथ हो गई थी। जो अक्सर उनको कहता था कि वह जम्मू से भुक्की चुरा पोस्त लेकर आया करे और मुझे बेच दे। मै उन्हें इसमें लाभ कमाकर दूंगा। इसी लालच में आकर उन्होंने नशा बेचने का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने उक्त लोगों के बयान के बाद बलजीत सिंह प्रीत ढाबा रिफायनरी रोड रामा को भी सब्जी मंडी बठिंडा से गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया और इनसे अगली पूछताछ की जा रही है।
फोटो -जिला पुलिस की तरफ से जम्मू से नशा लाकर पंजाब में बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश करती टीम। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment